मंगलवार, 31 अगस्त 2021

भाजपा जिलाध्यक्ष ने की नई मंडी में चोरी का शिकार हुए व्यापारी से मुलाकात

 



मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला तथा भाजपा नेता विकास अग्रवाल नई मंडी में राधिका ज्वेलर्स पर पहुँचे। जहां उन्होंने पीड़ित दुकानदार को बताया कि उनकी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से वार्ता हुई, जिसमें उन्होंने कहां कि चोरी का जल्दी खुलासा किया जायेगा।

पालिका से सेवानिवृत कर्मचारियों को दी विदाई


मुजफ्फरनगर। स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ पंजीकृत उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में आज नगर पालिका परिषद में पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के सामने सेवानिवृत्त हुए श्री पूरन चंद पाल प्रभारी कार्यालय अधीक्षक, श्री संजय गुप्ता, श्री संजीव कुमार गुप्ता एवं श्री राजेंद्र कुमार योगी लिपिकगण का पालिका सभागार में बड़े धूमधाम से ढोल नगाड़ों के साथ विदाई समारोह आयोजित किया गया l सेवानिवृत्त कर्मियों को माल्यार्पण,बुके,सम्मान पत्र, घड़ी और छतरी तथा रामायण व शॉल भेंट किए गए l कार्यक्रम में  श्रीमती अंजू अग्रवाल पालिका अध्यक् मुख्य अतिथि रही तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में हेमराज सिंह अधिशासी अधिकारी

रहे lअधिशासी अधिकारी एवं पालिका अध्यक्ष द्वारा सेवानिवृत्त कर्मियों के कार्यों की प्रशंसा की गई तथा इनके दीर्घायु तथा यशस्वी होने की कामना की गई l विदाई कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री अशोक ढींगरा, श्री मेनपाल सिंह, श्री अशोक पाल, प्रवीण कुमार, श्री मनोज बालियान, श्रीमती प्रीति रानी लेखाकार,श्री मनोज पाल, श्री आकाशदीप, श्री मोहन कुमार, श्री संजय कुमार, श्री संदीप यादव ,श्री राजेश्वर शर्मा, श्री गोपीचंद वर्मा, श्री कैलाश नारायण, श्री गगन महिंद्रा, श्री फिरोज खान सुनील गर्ग, विवेक कुमार , निपुण कनौजिया नितिन कुमार, श्री सुनील वर्मा श्री प्रियेश कुमार एवं एसके बिट्टू आदि समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहेl कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रुप से स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष गोपाल त्यागी एवं महामंत्री श्री तनवीर आलम के द्वारा किया गया l 


राजस्व लेखपाल के लिए कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया


लखनउ।  उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर होने वाली लेखपाल भर्ती को लेकर छात्रों को इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया के शुरू किए जाने का इंतजार है।  

उत्तर प्रदेश में जल्द ही राजस्व लेखपाल के पदों पर हजारों भर्तियां आयोजित की जानी हैं। यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अनुसार अभी राजस्व लेखपाल के 7,882 पदों को भरा जाना है, अनुमान है कि जल्द ही चकबंदी लेखपाल के पदों की प्रक्रिया को भी अमलीजामा पहनाया जा सकता है। इसलिए आज हम इस आर्टिकल में राजस्व लेखपाल की भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने जा रहे हैं। बीते करीब 2 सालों से यूपी में राजस्व और चकबंदी लेखपाल के हजारों पद खाली चल रहे हैं, जिसके बाद हाल ही में सरकार की मंजूरी मिलते ही राजस्व लेखपाल पदों को भरे जाने की प्रक्रिया में तेजी लाई जा चुकी है। 

उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाने वाली राजस्व लेखपाल भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं को बता दें कि जल्द ही इस भर्ती के लिए आयोग की ओर से ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है, जिसके बाद लेखपाल भर्ती में आवेदन की शुरुआत की जा सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस भर्ती के लिए सितंबर माह के पहले या दूसरे सप्ताह तक आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की जा सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि सितंबर महीने में के अंत तक इस भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत कर दी जाएगी। लेकिन भर्ती से पहले इन दिनों लेखपाल भर्ती की लिखित परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के मन में कई तरह के सवाल भी देखने को मिल रहे हैं। इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में उन्हीं सवालों को लेकर कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करने जा रहे हैं जो प्रतियोगी युवाओं के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है। ऐसे में उम्मीदवारों के बीच इस भर्ती की तैयारियां जोरों पर है। लेकिन अभ्यर्थियों के मन में सवाल यह भी देखा जा रहा है कि क्या लेखपाल भर्ती के साक्षात्कार समाप्त क्या जाने के बाद परीक्षा में इंग्लिश विषय को जोड़ा जाएगा। इस बात को लेकर संशय तब और बढ़ गया जब आयोग द्वारा लागू की गई पात्रता परीक्षा में अंग्रेजी को शामिल कर दिया गया। ऐसे में युवाओं के बीच इस बात को लेकर काफी लंबे समय से ऊहापोह मचा हुआ है। लेकिन इस संबंध में अभी तक आयोग की ओर से कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इस बारे में आयोग के जरिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही जानकारी सत्य होने की पुष्टि की जा सकती है।  

जिला पंचायत अध्यक्ष के औचक निरीक्षण से जिला पंचायत में हड़कंप


 मुजफ्फरनगर । डा0 वीरपाल निर्वाल,  अध्यक्ष जिला पंचायत,मुजफफरनगर द्वारा कार्यालय जिला पंचायत का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। कार्यालय जिला पंचायत में विभिन्न पटलो पर जाकर पत्रावलियो का अवलोकन किया गया। सभी कर्मचारी अपने-अपने पटल पर उपस्थित होकर कार्य करते पाये गये। कर्मचारियो/अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि कार्यालय समय में कोई भी कर्मचारी बिना किसी अपरिहार्य कारण के कार्यालय से अनुपस्थित न रहे तथा अपने-अपने पटलो के कार्यो का निर्धारित समय कें भीतर निष्पादन करें। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया गया कि जिला पंचायत की आय को बढाने हेतु भरसक प्रयास किये जाये तथा अपर प्रमुख सचिव महोदय उ0प्र0शासन,पंचायती राज,लखनऊ द्वारा वी0सी0 के माध्यम से दिये गये निर्देशो का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करायें। 

             निरीक्षण के समय कार्यालय सफाई सुचारू पायी गयी तथा निर्देश दिये गये कि कार्यालय सफाई में कोई भी लापरवाही न बरती जाये। जिला पंचायत प्रागंण में जिला सूचना अधिकारी कार्यालय का भी अध्यक्ष जी द्वारा निरीक्षण किया गया । वहॅा पर भी सभी व्यवस्थायें सुचारू पायी गयी।

संजीव बालियान ने दी कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि


अलीगढ़। केंद्रीय राज्यमंत्री व लोकप्रिय सांसद डॉक्टर संजीव बालियान के स्वास्थ्य में सुधार के बाद आज उन्होंने यहां स्व कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दी।

आज स्वास्थ्य में सुधार होने के उपरांत, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एवं अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम  के साथ स्वर्गीय श्री कल्याण सिंह बाबू जी के अलीगढ़ आवास पर उनके पुत्र एटा से सांसद राजू भैया से मिलकर मंत्री संजीव बालियान ने सांत्वना प्रकट की।

लक्ष्मी नारायण मंदिर में अशोक बाठला का ओढ़ाकर सम्मान किया



मुजफ्फरनगर। जन्माष्टमी के उपलक्ष में लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा अर्चना एवं केक काटकर अपने इष्ट कृष्ण भगवान का जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर वरिष्ठ व्यापारी नेेेेेेेेेेेेेेेेेेेता तथा भाजपा प्रबुद्ध प्रकोेेेेेेेेेेेेेेेेष्ठ के प्रांत संयोजक अशोक बाठला व उनकी अर्धांगिनी श्रीमती अंजू बाठला मुख्य अतिथि रहे। मंदिर के पदाधिकारीगण ने उनका सम्मान किया। अशोक बाठला ने कहा कि भगवान कृष्ण का जीवन हम सबके लिए प्रेरणा का विषय है। इस मौके पर सभी कार्यकर्ता व भक्त उपस्थित थे। लक्ष्मी नारायण मंदिर में मंदिर के पदाधिकारियों ने शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। प्रधान राकेश हुडिया, महामंत्री विनोद छाबड़ा, संरक्षक चुन्नीलाल सुनेजा, अमर बजाज, राज बाठला तथा विकास आहूजा आदि उपस्थित थे।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व पर श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर को सजाया गया आकर्षक भव्य रूप में



मुजफ्फरनगर l


श्री सालासर बालाजी धाम सेवा समिति रजि० मुजफ्फरनगर के कोषाध्यक्ष राजीव बंसल ने जानकारी देते हुए बताया की श्री कृष्ण जन्माष्टमी के महापर्व पर पचेंडा रोड स्थित (एकमात्र धाम जिसमें श्री बालाजी महाराज के 31 विग्रह स्वरूप अलग-अलग रूपों में एक ही धाम में प्रतिष्ठापित है जो अन्यत्र कहीं नहीं ) मनोकामना पूर्ण करने वाले श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर को भव्य आकर्षक व मनोहारी रूप से सुसज्जित किया गया।

   राजीव बंसल ने यह भी बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व पर मनोकामना पूर्ण श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर में प्रतिष्ठित श्री बालाजी महाराज के सभी विग्रह स्वरूपों को नए वस्त्रों व आभूषणों से श्रृंगारित किया गया तथा समस्त श्री सालासर धाम को आकर्षक लाइटों व और गुब्बारों से सजाया गया।

श्री कृष्ण कन्हैया लाल के सुनहरे पालने को आकर्षक रूप  से सजाकर लड्डू गोपाल जी को विराजमान कर श्रद्धालुओं द्वारा झूलाया गया तथा उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जयघोष के साथ मंदिर परिसर को गुंजायमान किया गया।

श्री सालासर धाम में मुख्य आकर्षण का केन्द्र श्री बालाजी महाराज का श्री कृष्ण रूप में अलौकिक श्रृंगार दर्शन रहा। वहीं धाम में प्रतिष्ठापित नर्मदेश्वर बारह ज्योतिर्लिंग को श्री नीलकंठ महादेव के रूप में श्रृंगार दर्शन कर उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा हर महादेव के जयकारे लगाए गए।

  श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर में आगंतुक श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु स्थानीय पुलिस प्रशासन का सराहनीय सहयोग रहा।

 सभी व्यवस्थाएं समिति परिवार के अध्यक्ष नीरज बंसल, मंत्री आशुतोष गर्ग, कोषाध्यक्ष राजीव बंसल ,हिमांशु गर्ग के संचालन में रही ।व्यवस्था बनवाने में बृजमोहन वर्मा डॉ कमल गुप्ता, पवन गोयल ,विपुल गर्ग, दिनेश कुमार ,अजय मित्तल, नितिन तायल व युवा सेवादार तुषार शर्मा, कार्तिक गोयल, वरुण गर्ग, अक्षत बंसल, दीपांशु शर्मा, मयूर जैन,संचित गर्ग,विपिन शर्मा, अभिषेक जी, राहुल शर्मा, शिवम शर्मा आदि सहित सभी सेवादारों का योगदान रहा।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक का आयोजन

 


मुज़फ्फरनगर। जिलाधिकारी सीबी सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया एवं अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। डीएम ने सभी स्कूल वाहनों की जांच कराकर उनके फिटनेस सर्टीफिकेट बनवाने के साथ हाईवे की टूटी सडकों की मरम्मत के आदेश दिए।

कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकवाणी सभागार में जिला अधिकारी चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक आहूत की गई। जिसमें जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि जनपद में संचालित सभी स्कूलों के वाहनों का फिटनेस प्रमाण पत्र बनवाए जाएं एवं उनकी जांच भी आवश्यक रूप से करा ली जाए। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया मेरठ को निर्देश दिए किस शाहपुर, जानसठ के हाईवे की टूटी हुई रोड की मरम्मत की जाए एवं रम्बल स्ट्रिप का निर्माण कराया जाए  साथ ही साथ खतौली भैंसी मोड़ पर डायवर्जन को सही करते हुए रंबल स्ट्रिप बनाई जाए। गन्ना  अधिकारी को निर्देश दिए कि शुगर मिल में चलने वाली समस्त ट्रक, ट्रैक्टर, ट्रॉली की फिटनेस जांच एवं लाइट रिफ्लेक्टर भी लगाई जाए जिससे रात में चलने पर किसी प्रकार की समस्या ना हो। पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देशित किया कि जनपद में अवैध रूप से  तेज़ आवाज वाले साइलेंसर  चलाने वाले वाहनों की चेकिंग की जाए तथा चालान रिपोर्ट कार्यालय में उपलब्ध कराई जाए। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री अभिषेक सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्री विनीत मिश्र एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।मुजफ्फरनगर 31 अगस्त, 2021 डा0 वीरपाल निर्वाल, मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत,मुजफफरनगर द्वारा कार्यालय जिला पंचायत का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। कार्यालय जिला पंचायत में विभिन्न पटलो पर जाकर पत्रावलियो का अवलोकन किया गया। सभी कर्मचारी अपने-अपने पटल पर उपस्थित होकर कार्य करते पाये गये। कर्मचारियो/अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि कार्यालय समय में कोई भी कर्मचारी बिना किसी अपरिहार्य कारण के कार्यालय से अनुपस्थित न रहे तथा अपने-अपने पटलो के कार्यो का निर्धारित समय कें भीतर निष्पादन करें। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया गया कि जिला पंचायत की आय को बढाने हेतु भरसक प्रयास किये जाये तथा अपर प्रमुख सचिव महोदय उ0प्र0शासन,पंचायती राज,लखनऊ द्वारा वी0सी0 के माध्यम से दिये गये निर्देशो का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करायें। 

             निरीक्षण के समय कार्यालय सफाई सुचारू पायी गयी तथा निर्देश दिये गये कि कार्यालय सफाई में कोई भी लापरवाही न बरती जाये। जिला पंचायत प्रागंण में जिला सूचना अधिकारी कार्यालय का भी अध्यक्ष जी द्वारा निरीक्षण किया गया । वहॅा पर भी सभी व्यवस्थायें सुचारू पायी गयी।

श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा में अब नहीं बिकेंगे शराब और मांस, लगी रोक

 


मथुरा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संतों की इच्छा के अनुरूप ब्रज की पावन धरा पर मांस-मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने का एलान किया। उन्होंने कहा कि इससे प्रभावित लोगों का व्यवस्थित पुनर्वास किया जाए। इसके निर्देश अफसरों को दिए गए हैं। इस दौरान सीएम ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचकर भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए। 

 भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव में शामिल होने मथुरा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी ने महाविद्या रामलीला मैदान पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग अब तक हिंदू त्योहार को नजरअंदाज करते थे। मंदिर जाने से कतराते थे, वो भी अब कहने लगे हैं कि राम हमारे भी हैं और कृष्ण भी हमारे हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि मथुरा की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महिमा को पुनर्जीवित करने के लिए शराब और मांस के व्यापार में लगे। इससे प्रभावित लोग दूध बेचना शुरू कर सकते हैं। द्वापर युग का स्मरण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दुग्ध उत्पादन और दूध की बिक्री के क्षेत्र में लोगों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ब्रज के विकास में किसी प्रकार का अवरोध नहीं आएगा। धन की कोई कमी नहीं होगी। सप्तपुरियों में शामिल मथुरा को भौतिक और तकनीकी रूप से परिपूर्ण करते हुए आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत के रूप में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मानचित्र के मुताबिक तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री का पहला आगमन अयोध्या में हुआ है। यह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बदलते भारत की तस्वीर है। मुख्यमंत्री ने वृंदावन वैष्णव कुंभ की भव्यता पर चर्चा की। इसे प्रयागराज के बाद बड़ा धार्मिक आयोजन बताया।

मथुरा में जन्माष्टमी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर में कान्हा के दर्शन किए। वह काफी देर तक श्रीराधाकृष्ण की अद्भुत छवि को निहारते रहे। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल से इस मौके का इंतजार कर रहा था, लेकिन हर बार कोई न कोई बाधा उन्हें रोक देती थी। अब उनकी इच्छा पूरी हुई है।

आज से प्रदेश में और सख्ती के साथ पालन कराया जाएगा रात्रिकालीन कर्फ्यू

 


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के 23 जिले कोरोना से मुक्त हो चुके हैं और कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण भी बना हुआ है लेकिन केरल और महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ते कोरोना के नए मामलों को देखते हुए प्रदेश में भी सतर्कता-सावधानी बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रात्रिकालीन कर्फ्यू को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं। 

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद रात 10 बजे तक बाजार बंद कराए जा रहे हैं। सड़कों पर अनावश्यक घूमते लोगों के साथ सख्ती भी की जा सकती है। रात नौ बजे से ही पुलिस टीम हूटर बजाकर अथवा लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को 10 बजे तक घर जाने की अपील करेगी। इसके साथ ही अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में इलाज व्यवस्था को बेहतर करने का काम भी तेजी से जारी है। 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अमेठी, बागपत, बांदा, बस्ती, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, एटा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गोण्डा, हमीरपुर, हरदोई, जौनपुर, कानपुर देहात, महोबा, मऊ, मुजफ्फनगर, पीलीभीत, रामपुर, संतकबीरनगर, सीतापुर और उन्नाव में अब कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है।

मुजफ्फरनगर में किस बात का डर, जो राज्य सरकार से माँगा अतिरिक्त पुलिस बल

 


कुमार अभिषेक अहलूवालिया 

मुजफ्फरनगर । आगामी 5 सितंबर को होने वाली संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत को देखते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा शासन से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गई है। बताया जा रहा है कि महापंचायत के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए शासन से आईपीएस, आईएएस, पीपीएस, और पीसीएस स्तर के अधिकारियों के साथ साथ भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के लिए मांग की गई। पुलिस एवं प्रशासनिक अमला सत्ताधारी विधायकों के साथ हो रही बदतमीजी के बाद करनाल में हुए किसानों पर हुए लाठीचार्ज को देखते हुए जिले में अधिक सतर्कता बरतने की जुगत में लगा हुआ है। जिले के कप्तान अभिषेक यादव और जिलाधिकारी सीबी सिंह ने शासन से जिले में 5 सितंबर को होने वाली संयुक्त मोर्चा की किसान महापंचायत के लिए अधिक पुलिस बल एवं अधिकारियों की तैनाती की मांग की है। जिसको देखते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन को शासन द्वारा पीएसी की बटालियन के साथ कई आईपीएस एवं पीपीएस स्तर के अधिकारियों की तैनाती 5 सितंबर के लिए जिले में कर दी गई है । उत्तर प्रदेश सरकार के साथ-साथ जिला एवं पुलिस प्रशासन जिले में किसी भी तरह की अप्रिय घटना को घटित होने नहीं देना चाहता। जिसको लेकर अभी से ही जिला एवं पुलिस प्रशासन सतर्कता बरत रहा है। 

आपको बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत द्वारा संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत का आयोजन किया है। शहर के महावीर चौक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में आगामी 5 सितंबर को होने वाली किसान महापंचायत की बागडोर खुद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने संभाले हुई है। कुछ दिनों पूर्व गठवाला खाप के चौधरियों की नाराजगी को देखते हुए किसान महापंचायत में भीड़ के कम होने की उम्मीद लगाई जा रही थी, परंतु भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के के द्वारा खाप चौधरियों की नाराजगी दूर करने के बाद अब जिले भर के किसानों के साथ-साथ हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली उत्तराखंड एवं पंजाब के किसानों एवं किसान संगठनों के नेताओं के आने की जानकारी भी मिल रही है। वहीं दूसरी ओर कई राजनीतिक संगठन इस महापंचायत को अपना संपूर्ण समर्थन दे रहे हैं। जिसमें सर्वप्रथम राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी द्वारा अपना समर्थन दिया गया है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस समाजवादी पार्टी बहुजन समाज पार्टी भी अपना संपूर्ण समर्थन देने की जुगत में लगी हुई है, अब देखते हैं 5 सितंबर को जिला एवं पुलिस प्रशासन कितनी सतर्कता के साथ इस महापंचायत को शांतिपूर्वक कराने में सफल रहता है। जिसको देखते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सिंह, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह एवं सीओ सिटी कुलदीप कुमार द्वारा अपनी टीम के साथ महापंचायत स्थल का दौरा भी किया गया है।

दुष्यंत कुमार की पत्नी का निधन

 


नागल। 

*हो गई है पीर पर्वत सी पिघलनी चाहिए।*

*इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए।।*

*आज ये दीवार परदों की तरह हिलने लगी।*

*शर्त है कि लेकिन यह बुनियाद हिलनी चाहिए।।*

*सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं।*

*मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए।।*

जैसी महान गजलों के गजलकार व हिंदी के महाकवि दुष्यंत कुमार त्यागी की 93 वर्षीया पत्नी राजेश्वरी देवी का रविवार रात 10 बजे भोपाल के अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन से राजेश्वरी देवी के मायका डंघेडा में शोक की लहर है। 

बिजनौर जनपद के राजपुर नवादा निवासी महाकवि दुष्यंत कुमार त्यागी की शादी 30 नवंबर 1949 को डंघेड़ा निवासी किसान सूरजभान की पुत्री राजेश्वरी के साथ हुई थी। दुष्यंत कुमार त्यागी आकाशवाणी में काम करते हुए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बस गये थे। गजलों के माध्यम से देश को नई दिशा देने वाले महाकवि दुष्यंत कुमार त्यागी 13 दिसंबर 1975 को अल्पायु में ही अपने परिजनों तथा प्रशंसकों को रोता बिलखता छोड़कर दुनिया को अलविदा कह गए थे।   

राजेश्वरी देवी के मायके में उनके भतीजे अरुण कुमार त्यागी ने बताया कि फूफा जी तो हम देख नहीं पाए लेकिन बुआ जी को अपने मायके के गांव से बहुत प्यार था जो लगभग हर वर्ष आती थी। बुआ जी के गांव में रहने के दौरान परिवार में त्यौहार जैसा माहौल रहता था।   अरुण ने बताया कि राजेश्वरी के बड़े बेटे आलोक त्यागी बैंक व छोटे बेटे अपूर्व त्यागी सेना से सेवानिवृत्त होकर  अपने परिवार के साथ भोपाल व आगरा में रह रहे हैं।  रविवार देर रात उनकी मौत की सूचना से पूरा परिवार स्तब्ध है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 31 अगस्त 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 31 अगस्त 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास - भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - श्रावण)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - नवमी 31 सितम्बर प्रातः 04:23 तक तत्पश्चात दशमी*

⛅ *नक्षत्र - रोहिणी सुबह 09:44 तक तत्पश्चात मॄगशिरा*

⛅ *योग - हर्षण सुबह 08:49 तक तत्पश्चात वज्र*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:47 से शाम 05:21 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:23* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:54*

जिलेवार अंतर सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे हो सकता है

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - नंद महोत्सव, गोगा नवमी, मंगलागौरी पूजन*

 💥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना मना होता है 🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *बरकत लाने की सरल कुंजियाँ* 🌷

💰 *बाजार भाव अचानक बढ़ने-घटने से, मंदी की वजह से या अन्य कारणों से कईयों का धंधा बढ़ नहीं पाता | ऐसे में आपके काम-धंधे में भी बरकत का खयाल रखते हुए कुछ सरल उपाय प्रस्तुत कर रही है |*

➡ *१] ईशान कोण में तुलसी का पौधा लगाने व पूजा- स्थान पर गंगाजल रखने से बरकत होती है |*

➡ *२] दुकान में बिक्री कम होती हो तो कनेर का फूल घिस के उसका ललाट पर तिलक करके दुकान पर जायें तो ग्राहकी बढ़ेगी |*

➡ *३] रोज भोजन से पूर्व गोग्रास निकालकर गाय को खिलाने से सुख-समृद्धि व मान-सम्मान की वृद्धि होती है |*

➡ *४] ईमानदारी से व्यवहार करें | ईमानदारी से उपार्जित किया हुआ धन स्थायी रहता है |*

🙏🏻 *

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *

👉🏻 *१] कइयों को सिर में दर्द रहता है तो क्या करें ? - देशी गाय के घी में कपूर घिस के माथे पर थोडा लगा लें व जरा सूँघे तो पित्तजन्य सिरदर्द छू !*

👉🏻 *२] जिन बच्चों को सर्दी हो जाती है, नाक बहती रहती है – उन्हें सुबह खाली पेट थोडा गुनगुना पानी पिलाओ दो–पाँच–दस दिन | नाक बहने की तकलीफ, सर्दी, खाँसी भाग जायेगी |*

👉🏻 *दूसरा भी उपाय है – १० ग्राम लहसुन कूट के उसकी चटनी बना लों और उसमें ५० ग्राम शहद मिला दो | इसे सर्दियों में या ऋतू-परिवर्तन के दिनों में जब खाँसी आये या नाक बहे, बच्चों की भूख कम हो जाय तो बालक की उम्र के हिसाब से एक-दो ग्राम से लेकर पाँच – सात – दस ग्राम तक चटायें | इससे भूख खुलकर लगेगी, सर्दी भाग जायेगी, नाक बहना भी ठीक हो जायेगा |*

🙏🏻 *

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *ग्रहदोष व ग्रहबाधा निवारण हेतु* 🌷

卐 *ग्रहदोष और ग्रहबाधा जिनको भी लगी हो, वे अपने घर में ९ अंगुल लम्बा कुमकुम का स्वस्तिक बना दें तो ग्रहबाधा की जो भी समस्याएँ हैं, दूर हो जायेंगी |*

🙏🏻 *-    


📖 **

📒

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏पंचक

: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक

एकादशी


सितंबर 2021: एकादशी व्रत


03 सितंबर: अजा एकादशी


17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी


प्रदोष


सितंबर 2021: प्रदोष व्रत


04 सितंबर: शनि प्रदोष


18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

 20 सितंबर सोमवार भाद्रपद


अमावस्या


07 सितंबर, मंगलवार भाद्रपद अमावस्या


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके कार्यक्षेत्र के लिए उत्तम रहेगा। बिजनेस कर रहे लोगों ने यदि किसी नई डील को फाइनल करने के लिए अपना धन लगाया है, तो वह दोपहर तक आज फाइनल होगी और आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में कामयाब रहेंगे। परिवार में यदि कोई परेशानी चल रही थी, तो वह आज फिर से सिर उठा सकती है, जिसके कारण आपको थोड़ा तनाव होगा, लेकिन आप अपने पिताजी की मदद से इसे समाप्त करने में कामयाब रहेंगे। नौकरी कर रहे जातकों को आज पदोन्नति प्राप्त हो सकती है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

व्यापार कर रहे लोगो के लिए कुछ लाभ के नये लाभ नये अवसर लेकर आएगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों ने अभी तक अपने जीवन साथी को अपने परिवार के सदस्यों से नहीं मिलवाया है, तो वह आज आप उसे मिलवा सकते हैं और उनके रिश्ते को मंजूरी दे सकते हैं। संतान के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट देखने को मिल रही है। यदि ऐसा हो, तो उसमे डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। परिवार के छोटे बच्चे आज आपसे कुछ फरमाइशें कर सकते हैं, जिन्हें पूरा करने के लिए आप पूरी मेहनत करेंगे

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा, जिसके कारण आपको थोड़ी चिंता भी होगी, लेकिन सायंकाल तक आप अपने सभी कार्यों को पूर्ण करने में सफल रहेंगे, लेकिन आज आपको अपने जीवनसथी के स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहना होगा क्योंकि उसमें कुछ गिरावट आ सकती है। सायंकाल का समय आज आप अपने माता-पिता से कुछ जरूरी मुद्दों पर बातचीत करने में व्यतीत करेंगे। आज आपको अपने किसी पुराने मित्र से मिलकर प्रसन्नता होगी। नौकरी कर रहे जातकों को आज थोड़ा तनाव मिल सकता है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए संतान पक्ष की ओर से कोई हर्षवर्धन समाचार लेकर आएगा, जिससे परिवार के सभी सदस्य प्रसन्न नजर आएंगे। आज किसी बड़े अधिकारी की मदद से यदि आपका कोई सरकारी कार्य लटका हुआ था, तो वह पूरा होता दिख रहा है। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद लटका हुआ था, तो वह भी आज पूरा हो सकता है, लेकिन उसमें कुछ करना पड़ेगा। भाई व बहनों का भरपूर सहयोग भी आज आपको मिलता दिख रहा है। आज आप अपने किसी परिजन की मदद के लिए कुछ पैसों का इंतजाम भी कर सकते हैं।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपकी व्यापारिक क्षेत्र में ख्याति में विस्तार का दिन रहेगा। आज आपको अपने सामाजिक क्षेत्र के अनुभवों से मदद मिलेगी। व्यवसाय में यदि आपने किसी परिवर्तन को करने की सोची है, तो इसमें भी आप सफल होंगे, जिससे आपको लाभ भी अवश्य देगा। विद्यार्थियों को आज अपनी पढ़ाई में आ रही बाधा को दूर करने के लिए अपने गुरुजनों व अपने सीनियर्स के साथ की आवश्यकता होगी। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार की सदस्यों की समस्याओं को सुनने में व्यतीत करेंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दैनिक रोजगार की दिशा में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है क्योंकि आपको अपने किसी मित्र की मदद से उत्तम अवसर प्राप्त होंगे। यदि आप के भाई और बहन के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो आज वह भी दूर होगी और परिवार के सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ेगी। नौकरी कर रहे जातकों को आज अपने कार्य व्यवसाय में चुप रहकर कार्य करना होगा। यदि आज किसी से बहसबाजी में पड़ें, तो वह आपका बनता हुआ काम बिगाड़ सकता है। सायंकाल के समय आप अपने व्यवसाय के लिए छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, लेकिन यदि ऐसा हो, तो पूरी सावधानी से जाएं।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपका आनंदमय व्यतीत होगा। सायं काल का समय आज आप किसी धार्मिक सम्मेलन में सम्मिलित हो सकते हैं। विदेश में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को आज कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है। संतान की तरक्की देखकर भी आज मन प्रसन्न होगा। ससुराल पक्ष से आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आज आपको किसी बड़े लाभ के चक्कर में बड़ा जोखिम लेने से बचना होगा। यदि ऐसा किया, तो वह आपके लिए हानि का सौदा सकता है। परिवार में अशांति का माहौल बना रहेगा, जिससे परिवार के सदस्यों में आपसी प्रेम दिखेगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आप के कामकाज में सुधारने में विशेष योगदान दे रहा हैं। आज आपको अपने व्यवसाय की धीमी गति को तेज करने के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह की आवश्यकता होगी, तो आपके लिए कारगर सिद्ध होगी। पारिवारिक बिजनेस में भाई व बहन के सहयोग से आज आपको लाभ मिलेगा। नौकरी कर रहे जातकों को आज अपने सीनियर से तालमेल बिठाकर रखना होगा, नहीं तो वह उनके अधिकारियों से उनकी चुगली कर सकते हैं, जिसके कारण उन्हें अपने अधिकारियों के कोप का भाजन बनना पड़ सकता है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है क्योंकि व्यापार में यदि आप की कुछ पुरानी समस्याएं चल रही थी, तो आज आपको उनसे मुक्ति मिल सकती है, लेकिन आपको अपनी नई योजनाओं पर भी ध्यान देना होगा, नहीं तो वह भी आपके लिए कोई नई परेशानी खड़ी कर सकती है। आज आपके हाथ बड़ी मात्रा में धन लग सकता है, जिससे आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी, लेकिन आपको अपने खर्चों में कटौती करनी होगी, नहीं तो वह आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ कर रख सकते हैं।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज आपको अपने कार्य व व्यवसाय की योजनाओं की ओर ध्यान लगाना होगा व उन्हें दूसरों के भरोसे छोड़ने से बचना होगा। यदि अपने साझेदारी में कीसी व्यापार को चलाया हुआ है, तो आज आपको अपने आलस्य त्यागकर अपने पार्टनर के साथ मेहनत करनी होगी, नहीं तो वह आपसे कोई धोखेबाजी कर सकता है। पुरानी संपत्ति को बेचने की सोच रहे हैं, तो उससे भी आज आपको लाभ होगा। पिताजी की सलाह व सहयोग से किए गए कार्य आज आपको अवश्य लाभ देंगे।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके कार्यक्षेत्र में सकारात्मक बदलाव होने से आपका विस्तार होगा और यदि आपके कुछ शत्रु है, तो वह भी आज आपस में लड़कर ही समाप्त हो जाएंगे, लेकिन आज आपको शान शौकत दिखाने से बचना होगा। आज आपको अपने ससुराल पक्ष के लोगों से लेनदेन करने से बचना होगा, नहीं तो यह आपके परिवारिक रिश्तों को खराब कर सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यो को लेकर देव दर्शन की यात्रा पर जा सकते हैं, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का आपके घरेलू स्तर पर किसी मांगलिक कार्यक्रम के लिए रहेगा, जिसमें परिवार के सभी सदस्य बढ चढ़कर हिस्सा लेंगे। ससुराल पक्ष से रिश्ते में यदि कोई कड़वाहट थी, तो वह भी आज दूर होगी। आज आपको कोई पारिवारिक संपत्ति मिलने के योग बनते दिख रहे हैं, जिससे आपकी संपत्ति में भी इजाफा होगा। धार्मिक कार्य में भी आज आपकी रुचि बढ़ी दिखेगी। आज आपको जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य हर मात्रा में मिलता दिख रहा है और उनको स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है।



दिनांक 31 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,



 

शुभ वर्ष : 2031, 2040 2060,

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा,

 

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :

परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...