मंगलवार, 31 अगस्त 2021

मुजफ्फरनगर में किस बात का डर, जो राज्य सरकार से माँगा अतिरिक्त पुलिस बल

 


कुमार अभिषेक अहलूवालिया 

मुजफ्फरनगर । आगामी 5 सितंबर को होने वाली संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत को देखते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा शासन से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गई है। बताया जा रहा है कि महापंचायत के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए शासन से आईपीएस, आईएएस, पीपीएस, और पीसीएस स्तर के अधिकारियों के साथ साथ भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के लिए मांग की गई। पुलिस एवं प्रशासनिक अमला सत्ताधारी विधायकों के साथ हो रही बदतमीजी के बाद करनाल में हुए किसानों पर हुए लाठीचार्ज को देखते हुए जिले में अधिक सतर्कता बरतने की जुगत में लगा हुआ है। जिले के कप्तान अभिषेक यादव और जिलाधिकारी सीबी सिंह ने शासन से जिले में 5 सितंबर को होने वाली संयुक्त मोर्चा की किसान महापंचायत के लिए अधिक पुलिस बल एवं अधिकारियों की तैनाती की मांग की है। जिसको देखते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन को शासन द्वारा पीएसी की बटालियन के साथ कई आईपीएस एवं पीपीएस स्तर के अधिकारियों की तैनाती 5 सितंबर के लिए जिले में कर दी गई है । उत्तर प्रदेश सरकार के साथ-साथ जिला एवं पुलिस प्रशासन जिले में किसी भी तरह की अप्रिय घटना को घटित होने नहीं देना चाहता। जिसको लेकर अभी से ही जिला एवं पुलिस प्रशासन सतर्कता बरत रहा है। 

आपको बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत द्वारा संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत का आयोजन किया है। शहर के महावीर चौक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में आगामी 5 सितंबर को होने वाली किसान महापंचायत की बागडोर खुद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने संभाले हुई है। कुछ दिनों पूर्व गठवाला खाप के चौधरियों की नाराजगी को देखते हुए किसान महापंचायत में भीड़ के कम होने की उम्मीद लगाई जा रही थी, परंतु भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के के द्वारा खाप चौधरियों की नाराजगी दूर करने के बाद अब जिले भर के किसानों के साथ-साथ हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली उत्तराखंड एवं पंजाब के किसानों एवं किसान संगठनों के नेताओं के आने की जानकारी भी मिल रही है। वहीं दूसरी ओर कई राजनीतिक संगठन इस महापंचायत को अपना संपूर्ण समर्थन दे रहे हैं। जिसमें सर्वप्रथम राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी द्वारा अपना समर्थन दिया गया है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस समाजवादी पार्टी बहुजन समाज पार्टी भी अपना संपूर्ण समर्थन देने की जुगत में लगी हुई है, अब देखते हैं 5 सितंबर को जिला एवं पुलिस प्रशासन कितनी सतर्कता के साथ इस महापंचायत को शांतिपूर्वक कराने में सफल रहता है। जिसको देखते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सिंह, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह एवं सीओ सिटी कुलदीप कुमार द्वारा अपनी टीम के साथ महापंचायत स्थल का दौरा भी किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...