मंगलवार, 31 अगस्त 2021

किसान महापंचायत पर ड्रोन के साथ तीसरी आँख की भी होगी पैनी नजर


 मुजफ्फरनगर । संयुक्त किसान मोर्चा की 5 सितंबर की प्रस्तावित महापंचायत की सफलता को जहां टिकैत परिवार ने पूरी ताकत झोंक रखी है, वहीं पुलिस अधिकारी भी महापंचायत के दिन फुलप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए जुट गए हैं। रैली स्थल के ईदगिर्द ही पांच कंपनी पीएसी और मेरठ जोन के कई जनपदों से आया पुलिस बल तैनात किया जाएगा। बाहर से कई अपर पुलिस अधीक्षक व डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी भी बुलाए जा रहे हैं। बाहरी इलाकों से नगर में प्रवेश के प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। प्रशासन की व्यवस्था है कि जो भी वाहन रैली स्थल तक पहुंचे, उसे कहीं न कहीं सीसीटीवी कैमरा जरूर कैद कर लें। 

सोमवार, 30 अगस्त 2021

श्रीनगर के लालचौक पर जन्माष्टमी की धूम



श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से वहां आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कश्मीर के प्रसिद्ध लाल चौक पर दो साल के अंतराल के बाद कश्मीरी पंडितों ने सोमवार को यहां भगवान कृष्ण का जन्मदिन मनाने के लिए जन्माष्टमी जुलूस निकाला गया। इससे पहले यही लाल चौक स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगे की रंग-बिरंगी रोशनियों से नहाया हुआ था। 

अधिकारियों ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुलूस शहर के हब्बा कदल इलाके के गणपतियार मंदिर से शुरू हुआ और बरबरशाह के क्रालखुद से होते हुए ऐतिहासिक लाल चौक स्थित घंटाघर तक पहुंचा। उन्होंने कहा कि जुलूस अमीरकदल पुल को पार कर जहांगीर चौक से गुजरा और मंदिर लौट आया। पुरुषों, महिलाओं और बच्चों सहित भक्तों ने रथ के साथ नृत्य किया और लोगों के बीच मिठाई बांटी।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की जिलेभर में धूम, कृष्ण जन्म के साथ गूंजे जयकारे

 














मुजफ्फरनगर । जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम और परंपरागत उल्लास के साथ मनाया गया। वर्षो बाद एक ही दिन जन्माष्टमी पर्व का योग होने के कारण मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। कई बड़े मंदिरों में आकर्षक सजावट देखने को मिली। आधी रात के समय मंदिरों में शंख घंटे बजाकर प्रभु के अवतार लेने की घोषणा हुई और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के साथ ही नंदोत्सव भी मनाया गया।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर नगर के मंदिरों में आकर्षक सजावट देखने को मिली। पिछले वर्ष कोरोना काल के चलते जन्माष्टमी पर्व को बहुत सीमित करते हुए मनाया गया था। इस बार लोग कोरोना से उबरकर बड़ी संख्या में मंदिरों में दर्शन करने को निकले। श्रीगणपति धाम मंदिर और श्रीबालाजी मंदिर में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ दिखाई दी। कोरोना काल शुरू होने के बाद पिछले करीब डेढ साल में ऐसी भीड़ पहली बार देखने को मिली। यहां पर मंदिर समिति की ओर से लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाने और गाइड लाइन का पालन करने के लिए कहा जाता रहा लेकिन यहां पर उमडी भीड पर इसका कोई प्रभाव देखने को नही मिला। यहां पर राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने आरती की। इसके अलावा मंदिर के संस्थापक भीमसैन कंसल, सत्यप्रकाश रेशु, अशोक गर्ग, अनिल गोयल, जेपी गोयल, अंबरीश सिंघल, रजत राठी, विनोद राठी, सोमप्रकाश कुच्छल व्यवस्था बनाने में रहे। श्रीबालाजी धाम मंदिर में भी श्रद्धालुओं की अपार भीड़ रही। लोगों ने देव दर्शन किए। यहां पर मंदिर के प्रधान हरिशंकर तायल, विजय कुमार, अशोक शर्मा, लक्की आदि व्यवस्था बनाने में रहे। नदी घाट स्थित आत्मबोध आश्रम महाकाली मंदिर में आकर्षक सजावट देखने को मिली। यहां भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने विशेष रूप से सजाए श्रीकृष्ण राधा के दर्शन किए। इसके अलावा माता वैष्णोदेवी मंदिर गांधी कालोनी, गोलोकधाम, श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर गांधी कालोनी, संकीर्तन भवन, राधाकृष्ण धाम मंदिर नईमंडी, श्रीसालासर बालाजी मंदिर पचैंडा रोड पर भी भव्य सजावट की गई थी।



हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी पर सिपाही लाइन हाजिर


मुजफ्फरनगर । शहर कोतवाली में तैनात पुलिस कांस्टेबल के द्वारा हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के मामले पर शहर कोतवाल संतोष त्यागी ने लिया संज्ञान आला अधिकारियों ने दिए विभागीय जांच के आदेश कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है ।

भोपा थाना प्रभारी दीपक चतुर्वेदी लाइन में, अत्रि नये इंचार्ज


मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा दो इंस्पेक्टर बदले गए हैं। 

भोपा थाना इंचार्ज दीपक चतुर्वेदी को पुलिस लाइन भेज दिया गया है। डीसीआरबी से सुभाष बाबू अत्रि को भोपा थाने का इंचार्ज बनाया गया है। 

लोहिया वाहिनी को मजबूत किया जाएगा

 मुजफ्फरनगर । समाजवादी लोहिया वाहिनी की एक अति आवश्यक बैठक समाजवादी पार्टी जिला मुख्यालय महावीर चौक पर संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती व संचालन जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी संदीप धनगर ने किया बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व प्रत्याशी विधान परिषद गौरव जैन व नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी रोहन त्यागी भी उपस्थित रहे बैठक का मुख्य मुद्दा लोहिया वाहिनी जिला संगठन का जिले से लेकर ब्लॉक तक संगठन शीघ्र अति शीघ्र तैयार करना  व 2 सितंबर को लोहिया वाहिनी के समीक्षा कार्यक्रम का रहा। 

बैठक में तय किया गया की प्रदेश सचिव व जनपद प्रभारी लोहिया वाहिनी श्री मोनू पवार  मीरापुर सीमा पर स्वागत पश्चात सीधे जिला मुख्यालय पहुचेंगे  जहां पर वह संगठन की समीक्षा करेंगे व सभी लोहिया वाहिनी पदाधिकारी गण को भी निर्देशित किया गया कि समीक्षा हेतु  सभी साथियों सहित समय से जिला मुख्यालय पहुंचे। 

बैठक को संबोधित करते हुए संदीप पाल ने कहा कि लोहिया वाहिनी का अधिकतर संगठन तैयार हो गया है व इसे सम्पूर्ण कर हाईकमान व जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी जी से अनुमति प्राप्त कर शीघ्र ही इसकी घोषणा भी यथावत कर दी जाएगी

बैठक में मुख्य रूप से मुरसलीन चौधरी नईम मलिक डॉक्टर मोइन खान अनुपम शर्मा अर्पित शर्मा पंकज कुमार मोहम्मद मुर्तुजा प्रदीप कुमार मोहम्मद इरशाद सलमान त्यागी राकिब आशीष त्यागी राजू कश्यप प्रदीप कश्यप नीरज कुमार मनोज कश्यप मोहम्मद फुरकान दर्शन सैनी डॉक्टर सत्यम राहुल कुमार विपिन कुमार विकास कुमार आशिफ़ राईन शाहिद कुरेशी अमित कश्यप मोनू राजोरिया तुषार जैन साथी गण उपस्थित रहे।

व्यापारियों से बदसलूकी पर कार्रवाई की मांग


मुजफ्फरनगर । व्यापारियों ने राज्यमंत्री के सामने ही व्यापारियों से बदतमीजी करने वाले अधिकारी पर कार्यवाही करने को डीएम को ज्ञापन दिया। 

जनपद मुजफ्फरनगर में पिछले काफी समय से जनपद के अंदर व्यापार बंधुओं की बैठक का आयोजन नहीं हुआ है जिसकी वजह से व्यापारियों की समस्या पिछले काफी समय से जो की त्यों बनी हुई है इसलिए जिन बैठकों में प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए उनकी भी कोई बहुत अधिक गंभीरता से विचार नहीं किया गया जिससे व्यापारियों में अविश्वास की भावना पैदा हो गई है अभी हाल ही में सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने उद्यमियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में अभद्र व्यवहार किया जिसमें राज्य मंत्री स्वयं भी मौजूद थे सिंचाई विभाग के अधिकारी ने अपनी हठधर्मिता दिखाते हुए उद्योगपतियों से बदतमीजी की व अनैतिकपूर्ण व्यवहार करते हुए अपनी पूरी गुंडागर्दी दिखाई जो न्याय संगत नहीं है अपनी नाकामियों को छुपाते हुए हाथों पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन कर आमजन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं पिछले काफी समय से जनपद में कई ऐसे सरकारी कर्मचारी ड्यूटी के दौरान सरकारी नियमों की अवहेलना करते हैं व आम आदमी व्यापारी किसानों का उत्पीड़न करते हैं इन्ही मांगों को लेकर व्यापारियों ने एकजुट होकर डीएम चंद्रभूषण सिंह  को एक ज्ञापन अधिकारी पर कार्यवाही को उनके आवास पर दिया और व्यापारियों ने डीएम से मांग कि ,कीआप अपने स्तर से जांच कराकर अधिकारियों/ कर्मचारियों के खिलाफ  अनुशासनहीनता की कार्रवाई करे वही डीएम को ज्ञापन देने वरिष्ठ व्यापारी नेता रेवती नंदन सिंगल,  प्रमोद मित्तल,  अशोक कंसल (पूर्व विधायक) संजय मित्तल,  श्याम सिंह सैनी, राहुल वर्मा अशोक बाटला, नीरज गुप्ता, अजय सिंघल,  विश्वदीप गोयल आदि मोजूद रहे ।

डेंगू और मौसमी बीमारियों के प्रति चेताया


 मुज़फ्फरनगर । मौसमी बीमारियों व डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, साफ-सफाई की हिदायत स्वास्थ्य विभाग ने दी है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर काफी हद तक थम गई है, लेकिन कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। इसी बीच डेंगू को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मौसमी  बीमारियों से सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। चिकित्सक लोगों को साफ-सफाई की हिदायत दे रहे हैं। सफाई की आदत बीमारियों से काफी हद तक सुरक्षित रख सकती है। चिकित्सकों का कहना है कि हाथों को साफ रख कर अथवा सैनिटाइज करने से कोरोना सहित कई बीमारियों से बचा जा सकता है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया- मौसमी बीमारी व डेंगू प्रत्येक वर्ष सितंबर के अंतिम सप्ताह और अक्टूबर के महीने में चरम पर होता है। अक्टूबर में ही कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेज होने की आशंका जतायी जा रही है, हालांकि इसका अभी कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। फिर भी हम सबको इससे बचने की तैयारी तो करनी ही चाहिए। इसके लिए चिकित्सक भी साफ-सफाई रखने की सलाह देते हैं।

जिला वेक्टर जनित रोग (परामर्शदाता) अहतिशाम खान ने बताया- जिले में अभी तक एक भी डेंगू का मरीज नहीं है। जबकि मलेरिया के दो मामले हैं। उन्होंने कहा पूरी सतर्कता बरती जा रही है।  उन्होंने बताया वैसे तो पूरे साल एंटी लार्वा का छिड़काव होता रहता है लेकिन जुलाई के बाद इसमें तेजी आ जाती है। जुलाई से निरंतर कई टीमें शहर से लेकर देहात तक एंटी लार्वा का छिड़काव कर रही हैं। उन्होंने बताया -गांव में बीडीओ की देखरेख में छिड़काव करवाया जा रहा है, जबकि शहरी क्षेत्र में निगम द्वारा यह काम करवाया जा रहा है।

ऐसे करें बचाव

मलेरिया अधिकारी अलका सिंह ने बताया- मौसमी बीमारियां दूषित खानपान से होती हैं। डेंगू भी कई दिन तक एक ही स्थान पर ठहरे पानी में मच्छरों के लार्वा पनपने से होता है। दो तीन दिन में कूलर का पानी बदला जाना चाहिये, गमले में पानी जरूरत से ज्यादा न भरा जाए और किसी पुराने बर्तन, टायर या अन्य पात्र में पानी न भरने दिया जाए, तो मच्छरों के लार्वा को पनपने से रोका जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग अपने शरीर, घर को साफ रखें, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए पौष्टिक खानपान पर ध्यान दें।

हिंदू महासंघ ने किया भाजपा नेता संजय अग्रवाल का पगडी पहनाकर जोरदार स्वागत


मुजफ्फरनगर। हिंदू महासंघ के संरक्षक व प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने वरिष्ठ भाजपा नेता संजय अग्रवाल को भाजपा हाईकमान द्वारा मेरठ दक्षिण विधानसभा प्रभारी नियुक्त किए जाने पर पगडी व माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मनीष चौधरी ने कहा कि संजय अग्रवाल ने लगातार पार्टी व समाज की सेवा करते हुए हिंदू हितों की लड़ाई लड़ने का कार्य किया है। भाजपा ने संजय अग्रवाल को सम्मान देकर सराहनीय काम किया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजय अग्रवाल ने सम्मानित करने पर हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी व उनकी टीम का आभार प्रकट किया है। इस अवसर पर मुजफ्फरनगर शहर विधानसभा में चुनाव संपर्क विभाग के प्रभारी राजकुमार कालरा को भी पगडी व माला पहनाकर सम्मानित किया गया है। भोपा रोड पर स्थित राम भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक मनीष चौधरी, केपी चौधरी, राजकुमार कालरा, सुरेंद्र मित्तल, सचिन शर्मा, अशोक गुप्ता, पंडित बृजबिहारी अत्री, दीपक शर्मा, संजय दीक्षित, कुणाल चौधरी लक्की, मनीष चौधरी उर्फ गोलू आदि मौजूद रहे।

दलित समाज की बैठक में पहुंचे मंत्री कपिल देव अग्रवाल


मुजफ्फरनगर । ग्राम तिगरी में आयोजित बैठक में दलित समाज के लोगों ने मोदी-योगी सरकार की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि आगामी चुनाव में दलित समाज भाजपा के पक्ष में मतदान करेगा।

नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपनी विधानसभा के ग्राम तिगरी में रविदास मंदिर में आयोजित दलित समाज की बैठक को संबोधित किया। मंत्री कपिल देव ने बैठक में उपस्थित लोगों से उनका हाल जाना और उनकी समस्याएं सुनकर निस्तारण किया।

बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री कपिल देव ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार व गुंडई पर अंकुश लगा है तथा देश व प्रदेश में कानून व शांति व्यवस्था दुरुस्त हुई है। उन्होंने प्रधानमंत्री जन-धन खाता, आयुष्मान भारत योजना, उज्जवला गैस योजना, हर-घर शौचालय आदि पर विस्तार से चर्चा की।

कपिल देव ने कहा कि कोरोना से उत्पन्न संकट की घडी में सरकार द्वारा निःशुल्क राशन की घोषणा से निर्धन परिवारों को राहत मिली है। साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी व्यक्तिगत प्रयासों से हर गरीब की सहायता की गई है और निरंतर की जा रही है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र व क्षेत्रवासियों का सर्वांगीण विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में सम्मिलित है।

समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली व सरकार की जनहितैषी योजनाओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और कहा कि भाजपा सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पाल, भोपाल सैनी, गुलाब कुमार, रविन्द्र सैनी, पूजा सैनी, रोहताश, बंटी आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...