सोमवार, 30 अगस्त 2021

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की जिलेभर में धूम, कृष्ण जन्म के साथ गूंजे जयकारे

 














मुजफ्फरनगर । जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम और परंपरागत उल्लास के साथ मनाया गया। वर्षो बाद एक ही दिन जन्माष्टमी पर्व का योग होने के कारण मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। कई बड़े मंदिरों में आकर्षक सजावट देखने को मिली। आधी रात के समय मंदिरों में शंख घंटे बजाकर प्रभु के अवतार लेने की घोषणा हुई और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के साथ ही नंदोत्सव भी मनाया गया।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर नगर के मंदिरों में आकर्षक सजावट देखने को मिली। पिछले वर्ष कोरोना काल के चलते जन्माष्टमी पर्व को बहुत सीमित करते हुए मनाया गया था। इस बार लोग कोरोना से उबरकर बड़ी संख्या में मंदिरों में दर्शन करने को निकले। श्रीगणपति धाम मंदिर और श्रीबालाजी मंदिर में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ दिखाई दी। कोरोना काल शुरू होने के बाद पिछले करीब डेढ साल में ऐसी भीड़ पहली बार देखने को मिली। यहां पर मंदिर समिति की ओर से लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाने और गाइड लाइन का पालन करने के लिए कहा जाता रहा लेकिन यहां पर उमडी भीड पर इसका कोई प्रभाव देखने को नही मिला। यहां पर राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने आरती की। इसके अलावा मंदिर के संस्थापक भीमसैन कंसल, सत्यप्रकाश रेशु, अशोक गर्ग, अनिल गोयल, जेपी गोयल, अंबरीश सिंघल, रजत राठी, विनोद राठी, सोमप्रकाश कुच्छल व्यवस्था बनाने में रहे। श्रीबालाजी धाम मंदिर में भी श्रद्धालुओं की अपार भीड़ रही। लोगों ने देव दर्शन किए। यहां पर मंदिर के प्रधान हरिशंकर तायल, विजय कुमार, अशोक शर्मा, लक्की आदि व्यवस्था बनाने में रहे। नदी घाट स्थित आत्मबोध आश्रम महाकाली मंदिर में आकर्षक सजावट देखने को मिली। यहां भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने विशेष रूप से सजाए श्रीकृष्ण राधा के दर्शन किए। इसके अलावा माता वैष्णोदेवी मंदिर गांधी कालोनी, गोलोकधाम, श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर गांधी कालोनी, संकीर्तन भवन, राधाकृष्ण धाम मंदिर नईमंडी, श्रीसालासर बालाजी मंदिर पचैंडा रोड पर भी भव्य सजावट की गई थी।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...