सोमवार, 30 अगस्त 2021

व्यापारियों से बदसलूकी पर कार्रवाई की मांग


मुजफ्फरनगर । व्यापारियों ने राज्यमंत्री के सामने ही व्यापारियों से बदतमीजी करने वाले अधिकारी पर कार्यवाही करने को डीएम को ज्ञापन दिया। 

जनपद मुजफ्फरनगर में पिछले काफी समय से जनपद के अंदर व्यापार बंधुओं की बैठक का आयोजन नहीं हुआ है जिसकी वजह से व्यापारियों की समस्या पिछले काफी समय से जो की त्यों बनी हुई है इसलिए जिन बैठकों में प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए उनकी भी कोई बहुत अधिक गंभीरता से विचार नहीं किया गया जिससे व्यापारियों में अविश्वास की भावना पैदा हो गई है अभी हाल ही में सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने उद्यमियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में अभद्र व्यवहार किया जिसमें राज्य मंत्री स्वयं भी मौजूद थे सिंचाई विभाग के अधिकारी ने अपनी हठधर्मिता दिखाते हुए उद्योगपतियों से बदतमीजी की व अनैतिकपूर्ण व्यवहार करते हुए अपनी पूरी गुंडागर्दी दिखाई जो न्याय संगत नहीं है अपनी नाकामियों को छुपाते हुए हाथों पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन कर आमजन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं पिछले काफी समय से जनपद में कई ऐसे सरकारी कर्मचारी ड्यूटी के दौरान सरकारी नियमों की अवहेलना करते हैं व आम आदमी व्यापारी किसानों का उत्पीड़न करते हैं इन्ही मांगों को लेकर व्यापारियों ने एकजुट होकर डीएम चंद्रभूषण सिंह  को एक ज्ञापन अधिकारी पर कार्यवाही को उनके आवास पर दिया और व्यापारियों ने डीएम से मांग कि ,कीआप अपने स्तर से जांच कराकर अधिकारियों/ कर्मचारियों के खिलाफ  अनुशासनहीनता की कार्रवाई करे वही डीएम को ज्ञापन देने वरिष्ठ व्यापारी नेता रेवती नंदन सिंगल,  प्रमोद मित्तल,  अशोक कंसल (पूर्व विधायक) संजय मित्तल,  श्याम सिंह सैनी, राहुल वर्मा अशोक बाटला, नीरज गुप्ता, अजय सिंघल,  विश्वदीप गोयल आदि मोजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...