गुरुवार, 29 जुलाई 2021

उर्दू को बढ़ावा देने की मांग


मुजफ्फरनगर । उर्दू डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन के जिलाध्यक्ष कलीम त्यागी की अध्यक्षता में एक मीटिंग मॉडल टाउन में आयोजित हुई, जिसका संचालन सचिव शमीम कससार ने किया।

बैठक में सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने लखनऊ विकास प्राधिकरण की इस बात को लेकर कड़ी आलोचना की कि शहीद स्मारक पार्क में विभाग द्वारा लगाए गए साइन बोर्ड में उर्दू की इमला बहुत ही गलत है। उन्होंने कहा कि अगर विभाग में उर्दू अनुवादक की नियुक्ति होती तो यह गलती नहीं होती।

संस्था के संरक्षक डॉ. शमीमुल हसन ने कहा कि इस संबंध में एक ज्ञापन तैयार किया गया है जिसे वीसी प्राधिकरण को भेज दिया गया है। संयोजक तहसीन अली ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लखनऊ जैसी जगह पर गलत उर्दू का इस्तेमाल किया जा रहा है और किसी उर्दू संगठन ने आवाज नहीं उठाई। सचिव शमीम कस्सार ने कहा कि  कोषाध्यक्ष बदरूज़ज़्मा खान ने कहा कि अक्सर सरकारी बोर्डों पर ऐसी गलतियाँ देखी जाती हैं, जिससे पता चलता है कि अधिकारी सरकारी आदेश का पालन तो कर रहे हैं, लेकिन उर्दू लिपि से खिलवाड़ भी कर रहे हैं उन्होंने ने कहा कि इन गलतियों को जल्द से जल्द ठीक किया जाना चाहिए। ओसाफ अहमद अंसारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि उक्त बोर्ड का इंटरनेट से अनुवाद किया गया है। उन्होंने मीडिया को साइन बोर्ड की एक कॉपी मुहैया कराई जिस पर शहीद को <सहदयाद> लिखा हुआ है और स्मारक का भी उर्दू अनुवाद नहीं किया गया है। कारी सलीम मेहरबान कासमी ने कहा कि उर्दू को बढ़ावा देने और सरकारी दफ्तरों में उर्दू के इस्तेमाल के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए।

बैठक में डॉ. शमीमुल हसन, कलीम त्यागी, तहसीन अली, औसाफ अहमद, बदरूज़्ज़मा खान, शमीम कस्सार, कारी सलीम, मास्टर रईसुद्दीन, मास्टर शहजाद, इंजीनियर नफीस राणा, गुलफाम अहमद, इस्तिखार त्यागी आदि मौजूद थे। 

सपा युवा संगठनों की सभा में राजनीतिक भागीदारी पर जोर


मुजफ्फरनगर- समाजवादी पार्टी मुज़फ़्फ़रनगर के युवा संगठन में नव मनोनीत पदाधिकारियो लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष संदीप कुमार धनगर, सपा छात्र सभा  जिलाध्यक्ष यूसुफ गौर व मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक द्वारा सपा कार्यालय महावीर चौक पर आयोजित सँयुक्त सभा की गई। सभा की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी व संचालन सपा नगर महासचिव शलभ गुप्ता द्वारा किया गया।

सभा मे भारी संख्या में मौजूद युवाओ को सम्बोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि भाजपा सरकार में युवाओं, छात्रों की दुर्दशा किसी से छुपी नही है, भाजपा की विनाशकारी नीतियों के चलते ही युवाओं को बेरोजगारी की मार झेलनी पड़ रही है। प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि छात्रों व युवाओं की सबसे बड़ी हितेषी सपा है। सपा में ही युवाओ को सबसे बड़ी राजनीतिक भागीदारी व सम्मान दिया जाता है, जिसका प्रमाण सपा में चार प्रकोष्ठ युवाओ के लिए रिजर्व होना है। उन्होंने कार्यकर्ताओ से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए प्रत्येक बूथ पर युवाओं की मजबूत टीम बनाने का आह्वान किया।
समाजवादी लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष संदीप कुमार धनगर ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा उनको महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने पर आभार जताते हुए कहा कि सपा में युवाओं को सम्मान देने के साथ पिछड़े वर्ग को भी सम्मान व अधिकार देने का काम समाजवादी पार्टी में ही है, वह पिछड़ी जातियो को सपा से जोड़ने के लिए मजबूत संगठन के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं।
सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष यूसुफ गौर हनी ने सपा हाईकमान व सपा जिलाध्यक्ष का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह प्रत्येक छात्र को सपा से जोड़ने के लिए उनकी समस्याओं को उठाने व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को 2022 में मुख्यमंत्री बनाने के मिशन को मजबूती से चलाएंगे।
मुलायम सिंह यादव यूथ बिर्गेड के नवमनोनित जिलाध्यक्ष राशिद मलिक ने सपा हाईकमान का आभार जताते हुए कहा कि सबसे ज्यादा समस्याओं को सामना युवाओ को ही करना पड़ता है वंही भाजपा की योगी सरकार युवाओ की समस्याओं का निराकरण करना तो दुर उनकी समस्याओं को महसूस करने में भी विफल रही है। इन्ही सब मुद्दों के लिए सपा सरकार जरूरी है इसके लिए प्रत्येक बूथ पर मजबूत संगठन यूथ ब्रिगेड खड़ा करेगी।

युवाओ की सभा को सपा जिला महासचिव जिया चौधरी,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन,सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री महेश बंसल, सपा जिला उपाध्यक्ष विनय पाल प्रमुख, असद पाशा, फ़िरोज अंसारी, शमशेर मलिक, नासिर राणा, भानू त्यागी, रोहन त्यागी, अभिषेक गोयल, हिमांशु शर्मा, रवि कुमार, मुशर्रफ अंसारी, अरशद राही, डॉ इसरार अल्वी, तरुण शर्मा, वसीम राणा, नवेद रंगरेज, नदीम राणा मुखिया, विनोद कुमार फौजी, अल्तमश राजा, मुर्सलीन चौधरी, सुमित कुमार, अनुज पाल, वीर सिंह, दिनेश गौतम, पॉपिंन पाल, रजनीश धनगर, विनोद कुमार, संजीव धनगर, आदिल सलमानी एडवोकेट, नजर मोहमद गौर, मोईन खान, सावेज नम्बरदार, उस्मान हव्वारी सहित सैकड़ो युवाओ ने भाग लिया। 

जिले में आज मिले तीन कोरोना पॉजिटिव


मुजफ्फरनगर। जिले में आज तीन कोरोना के मरीज मिले हैं, अब जनपद में कुल एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 7 हो गई है।

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि आज जनपद में आज 5241 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया।

 उन्होंने बताया कि आज टीकाकरण केंद्रों पर 3521 लोगों को टीकाकरण किया गया जिनमें से 2774 लोगों को प्रथम डोज लगाई गई तथा 747 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई।

जनपद में आज ऑनलाइन स्लॉट लेकर 18 से 44 आयु वर्ग में 1720 लोगों ने अपना टीकाकरण कराया। 

गीता मनीषी ज्ञानानंद जी के सानिध्य में रक्तदान शिविर शुक्रवार को


मुजफ्फरनगर । महा मंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद  महाराज द्वारा संचालित जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार मुजफ्फरनगर के महामंत्री अतुल कुमार गर्ग ने बताया कि जीओ गीता  श्री कृष्ण कृपा परिवार एवं जीओ गीता युवा चेतना मुजफ्फरनगर की विशेष बैठक 29-07-2021 दिन शुक्रवार को ग्रांड प्लाजा भोपा रोड फस्ट फ्लोर पर  जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार एवं जीओ गीता युवा चेतना मुजफ्फरनगर के सौजन्य से  30-07-2021आज  गुरु देव के सानिध्य में अपने नगर में  विशाल रक्तदान शिविर जिसमें 151 यूनिट रक्त  व  महायज्ञ और  गुरु देव जी का आशीर्वाद करोना-19- के कारण परिवारो में हुई क्षति के सदस्यों की स्मृति में  आयोजित होने जा रहा है  इसी निमित्त आज सभी वयवस्था ओ पर विचार किया गया बैठक को सफल बनाने में एडवोकेट अमरकांत गुप्ता, सुरेन्द्र अग्रवाल , राकेश गर्ग,ठाकुर दिवाकर विक्रम सिंह सोलंकी,  कमल गोयल, अतुल कुमार गर्ग, सुभाष गर्ग, सुनील शर्मा, शैलेंद्र किंग अजय गर्ग, अमित गर्ग,,गोपाल गर्ग, राहुल कुमारसंजीव वर्मा, अमित शर्मा आदि का पूर्ण सह योग रहा।

अफसरों को कलेक्टर ने दिए ये निर्देश


मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंगह ने चार्ज लेते ही सभी प्रशासनिक विभागों के अधिकारियों से सरकार की योजनाओं नीतियों व सरकारी योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी ली। गौशाला में गोबर गैस प्लांट गन्ना भुगतान बिजली व्यवस्था आदि कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए और कहा कि इन योजनाओं में किसी तरह की कोई भी त्रुटि नहीं होनी चाहिए। इन सभी सुचारू व्यवस्थाओं को त्रुटियां दूर कर ली जाएं और सुधार कर दिया जाए  जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद मुजफ्फरनगर के अंदर तहसील दिवस के साथ-साथ ब्लॉक दिवस की शुरुआत की जाएगी। ब्लॉक दिवसों में ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रवासियों की समस्याओं को बड़े स्तर के अधिकारी सुनेंगे और समस्याओं को दूर करेंगे। जनपद मुजफ्फरनगर में प्रधानमंत्री आवास शहरी, ग्रामीण आवास विधवा पेंशन , पारिवारिक लाभ, बाल विकास, पेंशन आदि जितनी भी सरकारी योजना मुख्यमंत्री विवाह योजना प्रधानमंत्री आवास योजना धरातल तक नागरिक तक जरूर पहुंचने चाहिए। कोविड-19 कम हो गया है अब सारी योजनाएं धरातल पर जनता तक पहुंच जानी चाहिए सभी को लाभ मिलना चाहिए। डीएम ने कहा कि स्कूलों में बच्चों के लिए खेल मैदान बने स्कूलों में स्मार्ट क्लास बने व  गांव के तालाबों में स्विमिंग पूल बने और उनका मोडिफिकेशन हो शिक्षा को लेकर बच्चों के लिए पढ़ाई के लिए नए-नए कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। पत्रकारों के साथ जनप्रतिनिधियों के साथ व सामाजिक लोगो के साथ आपसी सवांद बनाना पहली प्राथमिकता होगी वही आज जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रशासन अमित कुमार एमडीए सचिव  महेंद्र कुमार, एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक  कुमार सिंह, सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार सहित सभी एसडीएम सभी तहसीलदार सभी बीडीओ सहित सभी प्रशासनिक विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

अलीगढ़ की तरह मुजफ्फरनगर का दिल जीतेंगे : चंद्र भूषण सिंह


मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने चार्ज ग्रहण करने के बाद कहा कहा कि उन्होंने अलीगढ़ की जनता का दिल जीता है अब मुजफ्फरनगर की जनता का दिल जीतने हेतु संपूर्ण पारदर्शिता के साथ आम नागरिकों के साथ न्याय किया जाएगा एवं उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। जनता से सीधा संवाद एवं जनता का सम्मान से ही जनमानस की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। 

जिला कोषागार में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव से कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने  चौधरी चरण सिंह सभागार में आयोजित अपनी प्रथम प्रेस कॉन्फ्रेंस में अलीगढ़ में अपने लगभग साढ़े 3 वर्ष के कार्यकाल के दौरान के संस्मरण भी विस्तार से सुनाते हुए कहा कि जनपद अलीगढ़ अंतरराष्ट्रीय पहचान वाला जनपद है क्योंकि वहां पर एएमयू है और पूरी दुनिया की दृष्टि अलीगढ़ की गतिविधियों पर रहती है अलीगढ़ में भी उन्होंने जनता से सीधा संवाद करते हुए एवं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज की प्राथमिकताओं के आधार पर जन समस्याओं का उचित समय में निराकरण किया है और जनता से भी उन्हें भरपूर प्यार मिला है। उन्होंने कहा कि काफी अफसर छिपाने में विश्वास रखते होंगे, लेकिन मेरी आचरण ऐसा नहीं है। मैं पारदर्शी, निष्पक्ष और स्पष्ट कार्यप्रणाली वाला व्यक्ति हूं, कुछ भी छिपाने में विश्वास नहीं रखता हूं। उन्होंने कहा कि संवाद प्रशासन के लिए जरूरी होना चाहिए। यह संवाद जनता से, मीडिया से, जनप्रतिनिधियों से किसी से भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास है कि संवाद के जरिये हम गंभीर से गंभीर समस्या को भी एक सुखद समाधान तक ले जाने में सफल हो सकते हैं। ऐसा अनुभव मैंने अलीगढ़ में तैनाती के दौरान किया है।

उन्होंने बताया कि अलीगढ़ में 3 साल 4 महीने और 10 दिन के कार्यकाल में कई बड़ी चुनौतियां मेरे सामने आई। सीएए एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन और एएमयू से चलाया गया आंदोलन काफी संवेदनशील रहा। इसके साथ ही राजा महेन्द्र प्रताप यूनिवर्सिटी के लिए भूमि अधिग्रहण भी बड़ी चुनौती थी, क्योंकि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया था कि यूनिवर्सिटी अलीगढ़ को तभी मिलेगी, जब प्रशासन भूमि का प्रबंध कर लें। आज हम जनसहयोग से इस यूनिवर्सिटी के लिए 100 एकड़ भूमि का प्रबंध करके आये हैं, जो भविष्य में इसके लिए किसी भी रूप में कम नहीं होगा। उन्होंने डिफेंस कारिडोर, ट्रांसपोर्ट नगर और निजी बस अडडे को शहर से बाहर करने के फैसले को भी बड़ा काम बताया।

उन्होंने तत्कालीन मुजफ्फरनगर के शामली क्षेत्र में एवं सहारनपुर और मेरठ एवं नोएडा मैं अपने कार्यकाल के कुछ संस्करण भी सुनाए। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि वारिसान एवं भूमि विवाद तालाबों पर हो रहे अतिक्रमण आदि पर भी प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाएगा एवं जनता के सहयोग से जनपद का चहुमुखी विकास किया जाएगा उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के मंतव्य के अनुरूप सभी योजनाओं को क्रियान्वित कराने में पारदर्शिता रखी जाएगी एवं तहसील दिवस और थाना दिवस एवं संपूर्ण समाधान दिवस के माध्यम से नागरिकों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा एवं नियमित रूप से नागरिकों से जन संपर्क करके उनकी समस्याओं का निराकरण उनकी प्राथमिकता होगी। जिला अधिकारी ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं का निराकरण जनसंपर्क के दौरान हो जाए एवं जनता को किसी भी कठिनाई का सामना ना करना पड़े।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव एवं अपर जिलाधिकारी वित्त आलोक कुमार और अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार सहित जनपद स्तरीय कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

पंगा न लिए भाई, योगी बैठ्या बक्कल तार दिया करे

 


लखनऊ । कृषि कानूनों की वापसी को लेकर लखनऊ घेरने के एलान पर यूपी भाजपा के ट्विटर अकाउंट पर पलटवार किया गया है।

ट्वीट किए गए कार्टून में बाहुबली लिखा एक व्यक्ति राकेश टिकैत से कहता है, श्सुना है लखनऊ जा रहे तुम... किमें पंगा न लिए भाई... योगी बैठ्या है बक्कल तार दिया करे और पोस्टर भी लगवा दिया करे। ओ भाई जरा संभल कर जइयो लखनऊ में...

बता दें कि किसान नेता राकेश टिकैत ने एलान किया था कि तीनों कृषि कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए किसान अब दिल्ली की तरह लखनऊ का भी घेराव करेंगे और यूपी चुनाव में जनता से भाजपा को हराने की अपील करेंगे। इस पर भाजपा की तरफ से तीखा पलटवार किया गया है।

राकेश टिकैत ने लखनऊ में प्रेस वार्ता में किसान आंदोलन के आठ माह पूरे होने पर ‘मिशन यूपी व उत्तराखंड’ शुरू करने का एलान किया था। सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले लखनऊ में भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि यदि सरकार ने नहीं सुनी तो इस मिशन के तहत दिल्ली की तर्ज पर लखनऊ के चारों तरफ किसान डेरा डालेंगे और सभी रास्ते सील करेंगे। पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर में महापंचायत से इस मिशन की शुरुआत हो रही है। कैमरा, कलम व किसान के ऊपर से सरकार को पहरा हटाना पड़ेगा। हम अभियान चलाएंगे कि जिन्होंने देश को गिरफ्त में ले रखा है उन्हें हटाओ। इनका व इनके सहयोगियों का गांव-गांव विरोध किया जाएगा। इसी तर्ज पर उत्तराखंड में भी आंदोलन होगा।

चीयर फॉर इंडिया के लिए कपिल देव अग्रवाल व युवा उतरे मैदान में

 


मुजफ्फरनगर । आज सुबह स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल सैकड़ों युवाओं के साथ मेरठ रोड स्थित कंपनी गार्डन में पहुंचे और चीयर फॉर इंडिया के लिए प्रार्थना करते हुए आज दौड़ में हिस्सा लिया आपको बता दे राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजयुमो तेजस्वी सूर्य व प्रदेश अध्यक्ष भाजयुमो प्रांशु दत्त द्विवेदी वह क्षेत्रीय अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश सुखविंदर सोम के निर्देशन में चल रहे चीयर फॉर इंडिया कार्यक्रम के निमित्त आज मुजफ्फरनगर के कंपनी बाग में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल वह जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा कुशवेंद्र तोमर के कुशल नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने चलकर ( walk) टोक्यो ओलंपिक में गए भारत से 127 खिलाड़ियों को उत्साहित करने का काम किया वही मंत्री वे युवाओं ने वंदे मातरम हिंदुस्तान जिंदाबाद भारत माता की जय व्हिच ईयर फॉर इंडिया के जिंदाबाद के नारे लगाए युवाओं में नारेबाजी करते हुए जबरदस्त उत्साह वही चेयर फॉर इंडिया के लिए अपने देश के खिलाड़ियों को जिताने के लिए बीजेपी ने एक अलग ही संदेश दिया है यह कार्यक्रम लगातार जब तक ओलंपिक खेल चलेंगे तब तक रोज अलग-अलग कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी देश भर के समय करती रहेगी भाई आज के इस आयोजन में स्वतंत्र प्रभार मंत्री को कौशल विकास कपिलदेव अग्रवाल वह भारतीय जनता पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष कुसुम तोमर सहित कोच शुभम,नवनीत कुच्छल, सभासद सजंय गोयल हरेंद्र, प्रवीण, मनोज गौतम,नितिन कुच्छल, योगेंद्र, देवेश,कुच्छल, गोरव बजाज,पंकज मेडिकल, रजत त्यागी जिला मंत्री, अमित धीमान मंडल अध्यक्ष, अंकित उप्पल, देवेंद्र पाल, अंकित गर्ग, कशिश गोयल आदि बीजेपी युवा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खतौली में भाजपा नेताओं से हाथापाई के बाद सफाई कर्मचारियों का धरना

 खतौली। आवास विकास कालोनी के पास नाले की सफाई की समस्या को लेकर भाजपा नेताओं के साथ पहुंचे  कालोनी के लोगों का सफाई कर्मचारियों के साथविवाद और हाथापाई की घटना के बाद सफाई कर्मचारी पालिका परिसर में धरने पर बैठ गए। उन्होंने इस मामले में भाजपा ेनेताओें के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की।

खतौली के आवास विकास कालोनी के पास नाले की सफाई ना होने के कारण इलाके में जलभराव की समस्या पैदा हो रही है। आज भाजपा के महामंत्री नीटू उपाध्याय, अमित उपाध्याय, ओमपाल, श्रीश पुंडीर के साथ कालोनी के लोग पालिका पहुंचे और नाले की सफाई की मांग की। बताते हैं कि इसी दौरान उनकी वहां मौजूद सफाई कर्मियों के साथ कहासुनी हो गई। देखते देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया। विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीओ ने हस्तक्षेप कर विवाद को सुलटाने का प्रयास किया। इसके बाद सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुधीर बाल्मीेकि के नेतृत्व में कर्मचारी पालिका में धरने पर बैठ गए। उन्होंने मारपीट करने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने व कार्रवाई की मांग पूरी ना होने पर सफाई कार्य ठप्प करने की चेतावनी दी है।


जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने चार्ज संभाला

मुज़फ्फरनगर। जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने आज सुबह चार्ज संभाल लिया।

सेल्वा कुमारी जे के स्थान पर अलीगढ से यहां भेजे गए चंद्रभूषण सिंह ने आज टेªजरी पहुंच कर कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने कलक्टेªट का निरीक्षण भी किया। सीडीओ, दोनों अपर जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने गुलदस्ते देकर उनका स्वागत  किया। डीएम को गार्ड आफ आनर भी दिया गया। चंद्रभूषण सिंह लगभग साढे तीन साल अलीगढ़ में जिलाधिकारी के रूप में तैनात रहे। वे 18 मार्च 2018 से ही अलीगढ में नियुक्त थे।  2008 बैच के आईएएस अधिकारी सीबी सिंह पूर्व में कई ज़िलों में जिलाधिकारी  समेत अन्य पदों पर रह चुके है। श्री सिंह वर्ष 1999-2000 में मुज़फ्फरनगर में तैनात रह चुके है।  वे उस समय अविभाजित मुज़फ्फरनगर जनपद की शामली तहसील में उपजिलाधिकारी रह चुके है।  श्री सिंह लगभग दो साल तक शामली में एसडीएम रहे थे। वे सहारनपुर की देवबंद तहसील में भी एसडीएम और मंडी समिति में उपनिदेशक के पद पर भी सहारनपुर में तैनात रह चुके है। आज मुजफ्फरनगर आगमन पर नवागंतुक जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह का मुख्य विकास अधिकारी एवं कार्यवाहक जिला अधिकारी आलोक यादव एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह एवं अपर जिलाधिकारी वित्त आलोक कुमार और कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने हार्दिक अभिनंदन किया और पुष्पगुच्छ भी भेंट किए।

 







Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...