मंगलवार, 22 जून 2021

जस्टिस मुनीश्वर नाथ भंडारी होंगे इलाहबाद हाईकोर्ट ने अगले मुख्य न्यायाधीश

प्रयागराज। इलाहबाद हाई कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मुनीश्वर नाथ भंडारी होंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस मुनीश्वर नाथ भंडारी की नियुक्ति की है। जस्टिस संजय यादव के बाद इलाहबाद हाई कोर्ट ने अगले मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मुनीश्वर नाथ भंडारी होंगे।


कचरा माफिया के दो और गोदाम सील




मुजफ्फरनगर। कचरा माफियाओं पर प्रदूषण विभाग की कार्यवाही के चलते आज नियाज और गुलनवाज के कचरे के गोदाम प्रदूषण विभाग ने सील कर दिए।

इस मामले को लेकर समाजसेवी सुमित मलिक की शिकायतों पर प्रदूषण विभाग ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रहा है। इसी के चलते आज मखियाली निवासी नियाज और गुलनवाज के कचरे के गोदाम प्रदूषण विभाग ने सील किए हैं।

कोरोना की जानलेवा तीसरी लहर भारत में नहीं आएगी



नई दिल्ली। दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स के डायरेक्टर डाॅ रणदीप गुलेरिया  ने हाल ही में देश में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चेतावनी दी है। उनका कहना है कि कोविड-उपयुक्त व्यवहार का ठीक से पालन नहीं किया गया और भीड़-भाड़ नहीं रोकी गई तो अगले छह से आठ हफ्ते में ही कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर देश में दस्तक दे सकती है। उनके इस दावे के उलट कुछ शीर्ष  विषाणु वैज्ञानिकों का कहना है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर का डर बेबुनियाद है। उनके अनुसार देश में जल्द कोरोना संक्रमण बढ़ने को लेकर कही भी कोई वैज्ञानिक आधार उपलब्ध नहीं है।

वायरोलाॅजिस्ट डाॅ टी जैकब जाॅन का कहना है कि जब तक देश में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया वेरिएंट सामने नहीं आता, तब तक तीसरी लहर संभव नहीं है। उनका कहना है कि मौजूदा कोरोना वेरिएंट संक्रमण में नई वृद्धि उत्पन्न नहीं कर सकता। उनका यह भी कहना है कि जुलाई के अंत तक यह महामारी लगातार घटने लगेगी। प्रभावी रणनीति के कारण हम कोविड 19 से उबर सकते हैं। वहीं अमेरिका में रह रहे डाॅक्टर डाॅ रवि गोडसे ने भी कोरोना की तीसरी लहर से संबंधित मुद्दों पर बात की है।  डाॅ रवि गोडसे ने कहा  कि कोई भी भारत में संक्रमित होने से नहीं बचा है। मगर जिनमें हुआ वो ठीक भी हुए। टीके अच्छी दर से लोगों को लगे हैं। केस आ सकते हैं मगर लहर नहीं आएगी। 1 जुलाई को अंत हो जाएगा। डर से प्रतिरोधात्मक क्षमता भी प्रभावित होती है। 2 अक्टूबर तक मास्क भी उतर जाएंगे पूरे भारत में। अपने लोग बहुत प्यारे हैं , वो बदलने वाले नहीं है। बच्चों में या युवाओं में जो केस दिख रहे हैं, वो निशानी है कि वैक्सीनेशन चल रहा है। बच्चों की प्रतिरोधात्मक क्षमता ज्यादा बेहतर है। हजार में 10 बच्चों में ही ये दिख रहा है। अल्फा मतलब ब्रिटिश वैरिएंट। ये आरएनए वायरस है जो रूप बदलता है। डाॅ रवि ने कहा कि मैं डेल्टा को इंडियन म्यूटेंट तो कहूंगा ही नहीं। मैं तो चायनीज वायरस ही कहूंगा। स्टडीज लैब में नहीं करने चाहिए। दुनिया के 52 मुल्क साइनोवैक यूज कर रहे हैं, जो चीन दे रहा है। रीयल लाइफ में समाज में वैक्सीनेशन स्टडीज होने चाहिए। लोग थोड़े डरे हुए हैं। मान लीजिए 4 हफ्ते के फासले पर जिसने भी टीका लिया और उसकी असर क्षमता 55 फीसदी है मतलब है कि आपको 45 फीसदी चांस है कोविड होने का। लेकिन सीरियस होने से वो आपको बचाता है। खबर ये चलती है कि वैक्सीन के बाद भी कोविड हो गया लेकिन इसको ऐसे भी सोच सकते हैं कि कोविड के दो डोज लेकर मैं बच गया और अस्पताल नहीं गया ये सोचने की जरूरत है। अगर डोज का गैप बढ़ाया गया है तो यकीनन सबके हित में है।

जैन मंदिर में चोरी का आरोपी पकड़ा, पूरा माल बरामद






मुजफ्फरनगर।  पुलिस ने सोमवार को अंबा विहार स्थित दिगंबर जैन मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार को गिरफ्तार करने के साथ चोरी गया सामान बरामद किया है। आरोपी को सीसीटीवी कैमरे की मदद से गिरफ्तार किया गया है। इस पर जैन समाज के लोगों ने पुलिस का फूलों के गुलदस्ते देकर अभिनंदन किया।

अम्बा विहार जैन मंदिर में हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। शहर कोतवाली में इसे लेकर प्रेसवार्ता में एसपी सीटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि  मंदिर से चोरी किया गया पूरा माल बरामद कर लिया गया। सीसी टीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस शातिर तक पहुंची। पुलिस ने इस मामले में आसिफ पुत्र शमशाद निवासी अन्नू मेम्बर वाली गली खालापार थाना शहर कोतवाली को दबोचकर पूछताछ की तो उसने सब राज उगल दिया। इसके बाद उसके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया। कोतवाली नगर पुलिस द्वारा हड्डी गोदाम के पास खालापार से शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से जैन मन्दिर में हुई चोरी की मूर्ति, मुकुट पीली धातु सहित 100 प्रतिशत बरामदगी की गयी है। बरामद सामान में मूर्ती दिगम्बर जैन भगवान पीली धातु, एक मुकुट पीली धातु और आठ छत्र सफेद धातु के शामिल हैं। पकड़े गए युवक पर जनपद भर में 1 दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। 

ज्ञात रहे कि कल जैन मंदिर में चोरी का पता लगते ही स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल मौके पर पहुंचे थे और एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय से चोरी खुलासा करने को कहा था। मामले का खुलासा होने पर जैन समाज के लोगांे ने पूरी पुलिस टीम को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने जेंन समाज द्वारा सम्मानित करने पर आभार व्यक्त किया।  शहर कोतवाली में प्रेसवार्ता में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के साथ सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह, शहर कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा सहित एसएसआई राकेश शर्मा भी उपस्थित रहे।

ग्रह कलेश के चलते 2 बच्चों के साथ महिला ने किया गंग नहर में आत्महत्या का प्रयास

 


मुजफ्फरनगर l दो बच्चों समेत भोपा गंग नहर में कूदने का प्रयास करती एक महिला को लोगो ने समय रहते पकड़ लिया है l 

बताया जा रहा है कि चौरावला निवासी महिला बच्चों समेत आत्महत्या का प्रयास कर रही थी l उक्त महिला ने कहा है कि घर में चल रहे गृहकलेश के चलते मैंने यह कदम उठाया है l

आज का पंचांग एवँ राशिफल 22 जून 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 22 जून 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - वर्षा* 

⛅ *मास - ज्येष्ठ*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - द्वादशी सुबह 10:22 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

⛅ *नक्षत्र - विशाखा दोपहर 02:23 तक तत्पश्चात अनुराधा*

⛅ *योग - सिद्ध दोपहर 01:52 तक तत्पश्चात साध्य*

⛅ *राहुकाल - शाम 04:02 से शाम 05:43 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 05:59* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:22* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - भौमप्रदोष व्रत*

 💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाना मना होता है (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞मंगल एवं बुधवार को क़र्ज़ का लेनदेन न करें। शास्त्रों में ऐसा कहा जाता है कि मंगलवार को कभी क़र्ज़ नहीं लेना चाहिए। इस दिन क़र्ज़ लेने वाला व्यक्ति हमेशा क़र्ज़ के बोझ तले दबा रहता है। वहीं बुधवार के दिन कभी उधार नहीं देना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस दिन दी गई उधारी के वापस आने के योग कम होते हैं।

11 लौंग, 11 साबुत नमक की डली को नीले कपड़े में बांध दें और उस व्यक्ति का ध्यान करते हुए रात्रि 10 बजे के आस-पास किसी चौराहे पर जाकर चुपचाप इसे रख कर आ जाए। ऐसा करने से दिया हुआ धन वापिस मिलने लगेगा। यह फंसा हुआ धन प्राप्ति का सरल उपाय है।


🌷 *आर्थिक परेशानी या कर्जा हो तो* 🌷

➡ *22 जून 2021 मंगलवार को भौम प्रदोष योग है ।*

🙏🏻 *किसी को आर्थिक परेशानी या कर्जा हो तो भौम प्रदोष योग हो, उस दिन शाम को सूर्य अस्त के समय घर के आसपास कोई शिवजी का मंदिर हो तो जाए और ५ बत्ती वाला दीपक जलाये और थोड़ी देर जप करें :*

👉🏻 *ये मंत्र बोले :–*

🌷 *ॐ भौमाय नमः*

🌷 *ॐ मंगलाय नमः*

🌷 *ॐ भुजाय नमः*

🌷 *ॐ रुन्ह्र्ताय नमः*

🌷 *ॐ भूमिपुत्राय नमः*

🌷 *ॐ अंगारकाय नमः*

👉🏻 *और हर मंगलवार को ये मंगल की स्तुति करें:-*

🌷 *धरणी गर्भ संभूतं विद्युत् कांति समप्रभम |*

*कुमारं शक्ति हस्तं तं मंगलम प्रणमाम्यहम ||*

🙏🏻 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 🌷 *कर्ज-निवारक कुंजी भौम प्रदोष व्रत* 🌷

🙏🏻 *त्रयोदशी को मंगलवार उसे भौम प्रदोष कहते हैं ....इस दिन नमक, मिर्च नहीं खाना चाहिये, इससे जल्दी फायदा होता है | मंगलदेव ऋणहर्ता देव हैं। इस दिन संध्या के समय यदि भगवान भोलेनाथ का पूजन करें तो भोलेनाथ की, गुरु की कृपा से हम जल्दी ही कर्ज से मुक्त हो सकते हैं। इस दैवी सहायता के साथ थोड़ा स्वयं भी पुरुषार्थ करें। पूजा करते समय यह मंत्र बोलें –*

🌷 *मृत्युंजयमहादेव त्राहिमां शरणागतम्।* *जन्ममृत्युजराव्याधिपीड़ितः कर्मबन्धनः।।*     

🙏🏻 **


📖

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏पंचक आरम्भ

जून 28, 2021, सोमवार को 01:00 pm

पंचक अंत

जुलाई 3, 2021, शनिवार को 06:14 am

पंचक आरम्भ

जुलाई 25, 2021, रविवार को 10:48 pm

पंचक अंत

जुलाई 30, 2021, शुक्रवार को 02:03 pm

एकादशी

21 जून- निर्जला एकादशी

 

 5 जुलाई- योगिनी एकादशी

 

 20 जुलाई- देवशयनी, हरिशयनी एकादशी

प्रदोष


22 जून: भौम प्रदोष


जुलाई 2021: प्रदोष व्रत


07 जुलाई: प्रदोष व्रत


21 जुलाई: प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

ज्येष्ठ पूर्णिमा जून 24, बृहस्पतिवार

आषाढ़ पूर्णिमा व्रत जुलाई 23, शुक्रवार

श्रावण पूर्णिमा 22 अगस्त, रविवार


अमावस्या


जुलाई, 2021 में अमावस्या तीथि 09 जुलाई, सुबह 5:16 बजे - 10 जुलाई, 6:46 बजे

अगस्त 2021 में अमावस्या तिथि (हरियाली अमावस्या) 07 अगस्त 7:11 बजे - 08 अगस्त 7:20 बजे


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा। आज आपको आपके कार्यक्षेत्र व नौकरी में कुछ अधिकार दिए जा सकते हैं, जिन्हें आप अच्छे ढंग से निभाएंगे, जिससे खुश होकर आपके अधिकारी आपकी पदोन्नति भी कर सकते हैं। आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपनी सभी जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे। आज आपकी संतान के विवाह मे आ रही बाधा दूर होगी। सायंकाल का समय आज आप अपने माता-पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन कुछ भागदौड़ भरा रह सकता है। आज आप अपने घर व परिवार के सभी कार्यों को निपटाने में व्यस्त रहेंगे। सांयकाल के समय किसी भी अनुभवी व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, लेकिन आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। आज आपका अपने घर परिवार के सदस्यों से कोई वाद-विवाद उत्पन्न हो सकता है, उसमें आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा और बड़ों की बात मानना काफी हद तक अच्छा होता है, इसलिए उनकी बात मानें। आज परिवार के और से भी आपको सहयोग प्राप्त हो सकता है। 

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा। ऑफिस में भी आपको सम्मान प्राप्त हो सकता है। आज आप अपने पुराने कर्ज को चुकाने में सफल रहेंगे, जिसमें परिवार के सदस्य आपकी मदद करेंगे, जिससे पारिवारिक एकता बढ़ेगी। सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र में भी आज आप की गति बढ़ती दिख रही है। आज आप अपनी माताजी को कोई उपहार भेंट कर सकते हैं, जिसमें उन्हें खुशी होगी। ससुराल पक्ष से भी आज आपको धन्यवाद मिलता दिख रहा है। सामाजिक कार्यों में भी आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में भी आज आपको अच्छी सफलता प्राप्त होगी। रात्रि का समय आज आपका कुछ समय परिजनों के साथ व्यतीत करेंगे, इससे आपके हर्षोल्लास में वृद्धि होगी। यदि आप किसी संपत्ति को खरीदने का मन बना रहे थे, तो उसके लिए आज दिन तक रहेगा। आज आपको अपने किसी दोस्त की मदद के लिए भी आगे आना पड़ सकता है। सायंकाल का समय आज अपने परिवार के सदस्यों के साथ कहीं घूमने-फिरने का प्लान बना सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ आश्चर्यचकित करने वाला रहेगा। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे, वह अधिक मेहनत ना किए हुए भी पूर्ण होगा, जिससे आपको हैरानी होगी और आप अपने सभी कार्यों को आसानी से पूरे करेंगे। दुकान का कार्यालय में आज आप टीम वर्क के जरिए किसी समस्या का समाधान निकालने में कामयाब रहेंगे। यदि आज आप अपने नौकरी में किसी दूसरे की बात करेंगे तथा आपको लाभ होगा। यदि आज व्यापार के लिए कोई निर्णय लेना पड़े, तो बहुत ही सोच-विचार कर लें।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन थोड़ा अलग सा भरा रह सकता है। यदि आज आप अपने व्यवसाय में आलस्य दिखाएंगे, तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। आज नौकरी में आपको अपनी महिला सहकर्मी व अधिकारियों का सहयोग मिल सकता है, जिससे आपके अधिकारों के वेतन में वृद्धि होगी। कार्यालय में भी आज कोई नया परिवर्तन होगा, जिससे आपको लाभ भी अवश्य होगा। यदि आज आपकी नौकरी में किसी चीज से हटकर कोई बात होगी तो फायदा होगा, इसलिए आपको सतर्क रहना होगा, नहीं तो वह आपका बना बनाया काम बिगड़ सकता है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा और आज आपकी किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जिससे आपको अपने बिजनेस में फायदा होगा। किसी नए कार्य की शुरूआत करने से पहले संवैधानिक और तकनीकी पहलुओं पर गंभीरता से विचार कर लें, नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। आज आप अपने घर के पुराने लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने की कोशिश करेंगे, जिसमें सफल भी होंगे। व्यापार के लिए आज आपको कुछ यात्रा भी करनी पड़ सकती है, इसका आपको लाभ अवश्य होगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उन्नति के अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। आज आपको हर कार्य में खुशी का अनुभव होगा क्योंकि आज आप जिस कार्य में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी, इसलिए आज उन्ही कार्य को करने की कोशिश करें, जो आपको अधिक प्रिय हो। कार्यक्षेत्र हो या घर आज सभी उत्तरदायित्वों को आप सफलतापूर्वक निभा लेंगे। यदि आपका कोई कानूनी मुकदमा चल रहा है, तो उसमें सफलता प्राप्त हो सकती है। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता के साथ देव दर्शन आदि की यात्रा के लिए लेकर जा सकते हैं।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आप अपने घरेलू सामानों की खरीदारी पर भी कुछ धन व्यय करेंगे, जिसमें आपको अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन बना कर रखना होगा, नहीं तो वह आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ सकता है यदि आज आपकी कोई लंबे समय से पुरानी देनदारी चल रही थी, तो आज आप उससे मुफ्त हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आज आपके सुझावों का स्वागत हो सकता है, जिसके आपको बेहद सुखद परिणाम मिलेंगे, लेकिन यह देख कर आपके कुछ शत्रु भी उत्पन्न हो जाएंगे। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। आपके परिवार में आपके भाई व बहन के विवाह का प्रस्ताव मंजूर हो सकता है, जिससे परिवार के सदस्यों ने खुशी की लहर दौड़ेगी। यदि आज आपका कोई रिश्तेदार आपसे उधार मांगे, तो सोच-विचार करें, क्योंकि वह धन बाद में आपके रिश्ते में दरार डाल सकता है। सायंकाल का समय आज आपको अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित होने का मौका मिल सकता है। यदि आपका लंबे समय से कहीं धन फंसा हुआ था, तो फिर आज आपको प्राप्त हो सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आप धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और उसमें कुछ धन भी व्यय करेंगे। राजनीति से जुड़े जातकों के लिए आज दिन उत्तम सफलता लेकर आएगा। आज नौकरी से जुड़े जातकों के मान-सम्मान में भी आज वृद्धि होगी। संतान पक्ष की ओर से भी आज आपको कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे आज उनके भविष्य की चिंता कम होगी। विद्यार्थियों को आज रणनीति बनाकर पढ़ना होगा, नहीं तो वह परीक्षा में सफलता नहीं पा सकेंगे।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों के कार्यालय में आज उनके सहयोगी उनके अधिकारियों से उनकी चुगली कर सकते हैं, इसलिए उनको सावधान रहना होगा। व्यापारियों की आज कहीं फंसा हुआ धन प्राप्त हो सकता है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। यदि आज किसी संपत्ति की खरीदारी का मन बना रहे थे, तो उसमें भी आज आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी। जीवनसाथी की ओर से आज आपको पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। ननिहाल पक्ष से आज आपको धन लाभ प्राप्त होता दिख रहा है।


दिनांक 22 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 1

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57



 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।

सोमवार, 21 जून 2021

सोनिया लूथरा के साथ योग दिवस पर आनलाईन जुड़े सैंकड़ों लोग


मुजफ्फरनगर। प्रत्येक वर्ष की तरफ इस बार भी योग दिवस पर योग प्रशिक्षिका सोनिया लूथरा ने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सैकड़ों लोगों को अपनी टीम के साथ ऑनलाइन योग कराया।

जनपद मुजफ्फरनगर की आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़ी सोनिया लूथरा का नाम योग कार्यक्षेत्र में अव्वल आता है।गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी द्वारा कोरोना काल में एक अभियान चलाया जा रहा है पूरे विश्व में चलाया जा रहा है इस अभियान में सारे योग शिक्षक मिलकर लोगों को निशुल्क योग्य ध्यान करा रहे हैं।  जिसमें लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कैसे बढ़ाया जाए यह सिखाया जा रहा है लाखों लोग इसका लाभ उठा चुके हैं। इसी कड़ी में आर्ट ऑफ लिविंग मुजफ्फरनगर चैप्टर के योग प्रशिक्षकों द्वारा हजारों लोगों को रोज योग ध्यान सिखाया जा रहा है आर्ट ऑफ लिविंग की प्रशिक्षिका सोनीया लूथरा (उत्तर प्रदेश योग कोऑर्डिनेटर) द्वारा भी योग और ध्यान हजारों लोगों को सिखाया गया इसमें उत्तर प्रदेश व दिल्ली के कई न्यायाधीश पुलिस प्रशासनिक अधिकारी शिक्षक साथियों और आम जनता को भी योग ध्यान दिखाया गया।

 शरीर से रोग कैसे जाता है वर्षों का पढ़ाई में कैसे कंसंट्रेशन बनता है कैसे लंग्सऔर स्वस्थ होते हैं। शरीर की इम्युनिटी  कैसे बढ़ती है मन कैसे शांत रहता है यह सब बातें योग में सिखाई गई है। 21 जून योग अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर आई एम ए मेरठ आई एम ए मुजफ्फरनगर के साथ संयुक्त रूप से सैकड़ों डॉक्टर के साथ योगा दिवस पर ऑनलाइन योग किया। इसमें सोनिया लूथरा के साथ शैलेंद्र सिंह डॉ श्रीकांत जी भी उपस्थित रहे सभी डॉक्टर ने कार्यक्रम को बहुत सराहा इसके बाद श्री श्री रविशंकर जी भी लाइव हुए और सभी को योग की जरूरत और महत्व को बताते हुए सबको ध्यान कराया। 

 पूरा मुजफ्फरनगर आर्ट ऑफ लिविंग चैप्टर जिसमें ललित शर्मा जी संजीव जलोत्रा जी आरुषि शर्मा एवं सभी अन्य टीचर भी उपस्थित रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...