शनिवार, 29 मई 2021

आज फिर घटा कोरोना का ग्राफ, मिले 63 नए मरीज़

 मुजफ्फरनगर l पूरे प्रदेश के साथ-साथ मुजफ्फरनगर में भी कोरोना का कहर अब कम होता नजर आ रहा है, जनपद में आज 63 पॉजिटिव केस मिले हैं, साथ ही 367 संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज भी किए गए हैं, अब मुजफ्फरनगर में कुल एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 1456 है l



योगी ने दिए शिक्षकों को जल्‍द वेतन देने के निर्देश


लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन भुगतान जल्द किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त शिक्षकों के दस्तावेजों का सत्यापन कार्य जल्दी पूरा किए जाए। सत्यापन में देरी होने पर सम्बंधित अधिकारियों पर कार्रवाई किए जाने के निर्देश भी दिए हैं। 

प्रदेश में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए योगी सरकार ने पिछले साल बेसिक शिक्षा विभाग में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती की गई थी। इनको प्रदेश के 1.5 लाख से अधिक परिषदीय विद्यालयों में तैनाती दी गई है। दस्तावेजों के सत्यापन की वजह से शिक्षकों का वेतन निकलने में दिक्कत हो रही है। हालांकि बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से करीब 60 प्रतिशत नवनियुक्त शिक्षकों के दस्तावेजों का सत्यपान कार्य पूरा कर उनको वेतन दिया जा रहा है। शेष शिक्षकों को वेतन दिए जाने की मांग शिक्षक संगठनों ने मुख्यमंत्री से की थी। इस पर कड़ा रूख अपनाते हुए मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त शेष शिक्षकों के दस्तावेजों का सत्यापन जल्द पूरा किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

रालोद ने किसान मसीहा को नमन किया





 मुज़फ्फरनगर। आज 29 मई को किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह जी की 34वीं पुण्यतिथि पर लोकदल कार्यालय मुज़फ्फरनगर पर हवन यज्ञ व श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।  उसके बाद चौधरी साहब की मूर्ति पर  माल्यार्पण के लिए जब ज़िला पंचायत सभागार पहुंचे तो वहाँ चौधरी साहब की मूर्ति पर पेड़ गिरा पाया। जिसपर ज़िला अध्यक्ष अजीत राठी ने डीएम सेल्वा कुमारी जे को फोन करके शिकायत की। इस पर डीएम, एएमए, एडीएम मुज़फ्फरनगर, सिटी मजिस्ट्रेट , ज़िला पंचायत के अधिकारी मौके पर पहूंचे और वहाँ पहुंचकर पेड़ कटवाया और चौधरी साहब की मूर्ति की साफ-सफाई कराई।

इस मौके पर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मोजूद रहे। जिसमें मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष अजीत राठी, युवा ज़िला अध्यक्ष विदित मलिक, योगराज सिंह पुरफ मंत्री, कृष्णपाल राठी पूर्व चेयरमैन, ब्रजबीर सिंह, सुधीर भारतीय, सत्यवीर वर्मा, जगपाल नेता जी, राजू आढ़ती महानगर अध्यक्ष, क़ाज़ी फ़ैज़, अंशुल मलिक, शादाब अली, ओमकार प्रधान जी , ओमकार सिंह ठेकेदार आदि मौजूद रहे। 

कोरोना से खो दिए परिवार के तीन कीमती हीरे


 मुज़फ़्फ़रनगर।  प्रसिद्ध दवा फैक्ट्री के मालिक कार्तिक अग्रवाल ने इस कोरोना काल ने उनके अपने दादाजी, नानाजी व अपने भैया को खो दिया है। 

बरेली के प्रसिद्धसमाजसेवी हरिओम अग्रवाल, अग्रवाल सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष 

आनंद आश्रम ट्रस्ट के उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री दी हिंदू सोशल सर्विस ट्रस्ट बरेली ( शमशान भूमि) के पूर्व अध्यक्ष श्री राधा संकीर्तन मंडल ट्रस्ट ( रेज़ी) बरेली के। अध्यक्ष के रूप विभिन स्वामी व कथावाचकों द्वारा रामायण व भागवत कथा के बड़े बड़े प्रोग्राम कराए। वे आनंद निकेतन ( सरस्वती शिशु मंदिर नकटिया) के अध्यक्ष रहे है।  महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष व स्थापक सदस्य रहने के अलावा वे अपने जीवन के हर महीने वो गिरिराज जी और वृन्दावन समाजसेवा करने जाते थे। उनके धेवते कार्तिक ने बताया की नानाजी कोरोना से काफ़ी हद तक सही हो गए थे पर अपने पोते निखिल अग्रवाल के कोरोना कि मौत से उन्हें गहरा सदमा लगा। उसके बाद उनकी भी हालत बिगड़ी और वो भी चल बसे। 

भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और अपने चरणों में जगह दे।

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने किया रक्तदान

 मुजफ्फरनगर l जिले की आयरन लेडी जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया l उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है l इसके जरिए हम कई अमूल्य जीवन को बचा सकते हैं l





सोमवार से अनलॉक की गाइड लाइन जारी, जानिए दिल्ली में क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा


नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण में मिली राहत के बाद अब दिल्ली को धीरे धीरे अनलाक किया जाएगा। शुक्रवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में दो मामलों में छूट देने का फैसला लिया गया।

बैठक के बाद मुख्यमंत्री अर¨वद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि डीडीएमए ने सोमवार सुबह पांच बजे से औद्योगिक और निर्माण गतिविधियों को एक सप्ताह तक खोलने का निर्णय लिया है। अन्य सभी मामलों में अभी पूर्व की तरह प्रतिबंध जारी रहेगा।  इस संबंध में जारी दिशानिर्देश में कहा गया है कि दिल्ली को चरणबद्ध तरीके से अनलॉक किया जाएगा।

पहले सप्ताह में बाजार आदि नहीं खोला जाएगा।

सोमवार से अनलॉक 1.0 के तहत कंस्ट्रक्शन और फैक्ट्री की गतिविधियों को खोला जाएगा।

हफ्ते दर हफ्ते जनता के सुझाव और एक्सपर्ट के सुझाव पर लॉकडाउन खोलेंगे।

कोरोना वायरस के खतरे और प्रभाव के मद्देनजर इससे संबंधी एहतियात बरतें।

अरविंद केजरीवाल ने चेताया है कि कोरोना बढ़ेगा, तो लॉकडाउन लगाना पड़ेगा। जब तक जरूरत न पड़े, घर से बाहर नहीं निकलें। बड़ा नाजुक समय है।

इन्हें मिलेगी छूट

कोरियर सेवा के लिए अनुमति रहेगी।

इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर वाटर प्यूरीफायर से संबंधित कर्मचारियों को काम करने की अनुमति जारीह रहेगी।

बच्चों की पढ़ाई से संबंधित किताबों की दुकानें खुली रहेंगी।

बिजली के पंखों से संबंधित दुकानें भी खुली रहेंगी।

बीमार लोगों को अस्पताल जाने की छूट मिलेगी।

बीमार लोगों को अस्पताल जाने और अस्पताल से आने की छूट रहेगी। डीटीसी बसें और दिल्ली मेट्रो का संचालन जारी रहेगा।

ऑटो व टैक्सी जैसी सार्वजनिक परिवहन सुविधाएं चलती रहेगी। उसमें बैठने वालों को ई-पास या आईडी कार्ड दिखाना पड़ेगा।

माल की ढुलाई करने वाले वाहनों को नहीं रोका जाएगा। शहर के अंदर और शहर से दूसरे राज्यों के लिए आवागमन, सामान की ढुलाई पर रोक नहीं होगी। इसके लिए अनुमति या ई-पास लेने की जरूरत नहीं होगी।

मीडियाकर्मियों को कार्ड दिखाने पर आने-जाने की छूट रहेगी। इनमें इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट के साथ वेबमीडियाकर्मी भी शामिल हैं।

अस्पताल, सरकारी कर्मचारी, पुलिस, जिलाधिकारी, बिजली, पानी, सफाई से जुड़े लोगों को लॉकडाउन में छूट मिलेगी।

रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को छूट मिलेगी।


इन पर रहेगी पाबंदी

सभी बाजार बंद रहेंगे।

साप्ताहिक बाजार भी बंद रहेंगे।

बिना जरूरत के घर से बाहर निकलने पर रोक है।

सभी मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल, एंटरटेनमेंट पार्क बंद रहेंगे।

रेस्तरां में जाकर खाने पर पाबंदी होगी।

भुखमरी से न मर जाएं लोग, इसलिए संतुलन बनाकर चलना है


मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अस्पतालों के अंदर अब बेड मिलने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। आइसीयू बेड भी काफी खाली हो गए हैं। ऑक्सीजन बेड भी काफी खाली हो गए हैं। सरकार ने जितने कोविड-19 केंद्र खोले थे, उनमें भी काफी बेड उपलब्ध हैं, इसलिए अब अनलॉकिंग का यह समय है। कहीं ऐसा न हो कि लोग कोरोना से तो बच जाएं, लेकिन भुखमरी से मर जाएं। इसलिए हमें संतुलन बनाकर चलना है कि एक तरफ कोरोना को भी नियंत्रण करना है और दूसरी तरफ आर्थिक गतिविधियों को लेकर भी साथ-साथ कोशिश करनी है। जहां-जहां जितना बन सके, उतने की अनुमति दी जाए। 

सांसद आजम खान की हालत नाजुक, आजम के बेटे की हालत अब स्थिर

 


लखनऊ। सपा के वरिष्‍ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान की हालत अब भी क्रिटिकल बनी हुई है। उनका और उनके बेटे अब्‍दुल्‍ला आजम का लखनऊ के मेदांता अस्‍पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि आजम खान तेजी से ठीक हो रहे थे लेकिन बीते दिनों उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई। उन्‍हें आईसीयू में शिफ्ट करना पड़ा। तभी से उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हालांकि डॉक्‍टरों का कहना है कि यह नियंत्रण में है। 

उधर आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम की हालत अब स्थिर है। उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। मिली जानकारी के अनुसार सपा सांसद आजम खान आईसीयू में तीन से पांच लीटर ऑक्‍सीजन सपोर्ट पर रखे गए हैं। उनके फेफड़ों में फाइब्रोसिस और कैविटी मिली थी। इस बीच आजम खान के तेजी से ठीक होने की खबर आई थी। उन्‍हें आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया था लेकिन उनकी हालत फिर से बिगड़ गई। उन्‍हें दोबारा आईसीयू में शिफ्ट करना पड़ा। तभी से उनकी हालत क्रिटिकल बताई जा रही है। 

अन लॉक की प्रक्रिया को शुरू करने की तैयारी हुई और तेज



मेरठ । कोरोना संक्रमण के चलते शासन की ओर से लागू कोरोना कर्फ्यू को अब एक माह होने जा रहा है। कोरोना कर्फ्यू के कारण मेरठ में किरानाए फल.सब्जीए दूध की दुकानों को सुबह में तीन घंटे की छूट दी गई है। दवा की दुकानों को खोलने की इजाजत हैए लेकिन अन्य सभी दुकानेंए प्रतिष्ठान बंद हैं। इसके चलते दुकानों की साफ.सफाई के लिये संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता ने पहल करते हुए डीएम से इस संबंध में बातचीत की।

डीएम की तरफ से एडीएम सिटी अजय तिवारी ने व्यापार संघ अध्यक्ष से वार्ता करते हुए उनसे दुकानों को खोले जाने के संबंध में विचार.विमर्श किया। संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार से गत वर्ष दुकानों को साफ.सफाई के लिये थाना वार कुछ घंटों के लिए खोलने की अनुमति प्रदान की गई थी तो उसी प्रकार से इस बार भी अनुमति प्रदान की जाए। साफ.सफाई की अनुमति नहीं मिलने से व्यापारियों को नुकसान उठाया पड़ सकता है। एडीएम सिटी ने जल्द निर्णय लेने की बात कहीए जिससे व्यापारियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। हफ्ते में एक दिन सफाई को मिले छूट 

कोरोना संक्रमण जैसे.जैसे कम हो रहा हैए व्यापारिक संगठनों की ओर से बाजारों को खुलवाने की मांग उठने लगी है। पिछले एक महीने से कोरोना कफ्र्यू के चलते दूधए दवाए फल और सब्जी की दुकानों को छोड़कर अन्य व्यापार बंद हैं। अब इलेक्ट्रॉनिक्सए स्पेयर पाट्र्सए मोबाइल रिपेर्यंरग और ऑप्टिकल्स की दुकानों को खोलने की अनुमति मांगी है। व्यापारियों का कहना है कि कम से कम दुकानों की साफ.सफाई के लिए हफ्ते में एक दिन की छूट दी जाए। व्यापारी मुख्यमंत्री और डीएम समेत अन्य अधिकारियों को ट्वीट करके इसकी मांग कर रहे हैं।

मुकुल सिंघल संयोजक सयुंक्त बाजार संगठन कहते हैं कि बाजारों को खोलने को लेकर विचार करें। गर्मी में पंखाए कूलर आवश्यक श्रेणी में आता है। वाराणसी की तर्ज पर दुकानेंए अलग.अलग दिन खुलवाई जाएं। सरदार राजवीर सिंहए संयुक्त सचिव आबूलेन व्यापार संघ का कहना है कि मोबाइल रिपेर्यंरग दुकानों के बंद होने से लोग परेशान हैं। मोबाइल रिपेर्यंरग दुकानों को आवश्यक सेवा में शामिल करते हुए दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाए। 

राजकुमार शर्मा, जिलाध्यक्ष लघु उद्योग भारती कहते हैं  कि कुछ औद्योगिक इकाइयों में तकनीकी खराबी आने पर स्पेयर पाट्र्स नहीं मिल रहा। स्पेयर पाट्र्स की दुकानें खोली जाएं। 




योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ हुई रिपोर्ट सशर्त होगी वापस



नई दिल्ली । योग गुरु बाबा रामदेव और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बीच जारी खींचतान के चलते आईएमए के राष्ट्रीय प्रमुख डॉ जेए जयलाल ने  कहा कि एसोसिएशन रामदेव के खिलाफ नहीं है। उन्होंने कहा कि योग गुरु द्वारा आधुनिक चिकित्सा के खिलाफ अपनी टिप्पणी वापस लेने के बाद पुलिस शिकायत वापस ले ली जाएगी।

जयलाल ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहाए ष्योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ हम नहीं है। उनके बयान कोविड .19 के टीकाकरण के खिलाफ हैं। हमें लगता है कि उनके बयान लोगों को भ्रमित कर सकते हैंए उन्हें विचलित कर सकते हैं। यह हमारी बड़ी चिंता है क्योंकि उनके कई अनुयायी हैं।योग गुरु और चिकित्सा संघ के बीच बयानों के आदान.प्रदान बिना किसी कमी के संकेत के लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि रामदेव ने अपने उस वीडियो बयान को वापस ले लेते हैं जिसकों लेकर यह विवाद शुरू हुआ। उस वीडियो में योग गुरु को एलोपैथी चिकित्सा पद्धति को लेकर अपमानजनक टिप्पणी करते देखा गया था। हालांकि बाबा रामदेव ने यह दावा किया गया था कि वह व्हाट्सऐप संदेश पढ़ रहे थे। 

इसके बाद भी विवाद खत्म नहीं हुआ। एक अन्य वीडियो में योग गुरु कह रहे थे कि श्किसी का बाप भी उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकताश्। उन्होंने आईएमए से 25 सवाल भी पूछे और पूछा कि आधुनिक चिकित्सा ने उच्च रक्तचाप का स्थायी इलाज क्यों नहीं खोजा है। जयलाल ने कहा कि अगर रामदेव अपनी टिप्पणी को पूरी तरह वापस लेने के लिए आगे आते हैं तो आईएमए शिकायत और मानहानि नोटिस वापस लेने पर विचार करेगा।

इस बीचए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के उत्तराखंड अध्याक्ष ने रामदेव के 25 सवालों का जवाब दिया और पतंजलि योगपीठ को एलोपैथी पर एक खुलीए टेलीविजन पर बहस के लिए चुनौती दी। श्एलोपैथी बनाम आयुर्वेदश् विवाद ने उस समय एक नया मोड़ ले लिया जब पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण ने आईएमए पर पूरे देश को ईसाई धर्म में बदलने की साजिश का हिस्सा होने का आरोप लगाया। इसका जवाब देते हुएए डॉ जयलाल ने कहाए ष्धर्म का सवाल यहां तक ​​कैसे आता हैघ् यह विशुद्ध रूप से निहित स्वार्थों की एक भटकाव की रणनीति है और कुछ भी नहीं। मैंने जीवन भर लोगों को किसी भी आधार पर भेदभाव किए बिना उनकी सेवा की है और आगे भी जारी रखूंगा।ष्

महामारी के इस दौरान एम्स व सफदरजंग के डॉक्टरों से परामर्श के लिए हेल्पलाइन जारी

 


नई दिल्ली l देश के किसी भी कोने में बैठे-बैठे आप दिल्ली के एम्स व सफदरजंग के डॉक्टरों से कोरोना संक्रमण, ब्लैक फंगस व तीसरी लहर में बच्चों का कैसे बचाव करें, इस बारे में परामर्श ले सकते हैं। देश के गांवों तक कोरोना संक्रमण का सही व समय पर इलाज पहुंचाने, ब्लैक फंगस व तीसरी लहर को मात देने के लिए दिल्ली व सफदरजंग के डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी एकजुट होकर आगे आए हैं।

अपनी इस पहल में उन्होंने एक हेल्पलाइन डेस्क बना नंबर (7827476983) जारी किया है, जिसमें निशुल्क परामर्श की सुविधा दी जा रही है। कोरोना रोगी कहीं भी हों, वह कभी भी हेल्पलाइन नंबर पर अपनी रिपोर्ट की कॉपी पीडीएफ प्रारूप में व्हाट्सएप करें। उनकी समस्या के जवाब में विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह व परामर्श उन्हें दिया जाएगा। पिछले 10 दिन से अधिक समय से यह हेल्पलाइन शुरू है। कोरोना संक्रमित मरीज जिन्हें पहले से शुगर, पेट व दिल संबंधी बीमारियां थी वह उन पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। रोजाना करीब 20 से अधिक लोग संपर्क कर रहे हैं। संपर्क करने वालों में अधिकांश लोग बिहार के हैं। कोरोना के अलावा कैंसर से ग्रसित लोग भी अधिक संख्या में संपर्क कर रहे हैं।

ऐसे काम करती है हेल्पलाइन 

हेल्पलाइन को कोऑर्डिनेट करने वाले एम्स के नर्सिंग ऑफिसर कनिष्क यादव के मुताबिक उन्होंने एम्स व सफदरजंग के डॉक्टरों का एक पैनल बना व्हाट्सएप ग्रुप पर उन्हें जोड़ रखा है। किसी मरीज का व्हाट्सएप मिलने पर वह उसका केस पैनल के समक्ष रखते हैं। संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श मांगते हैं। जरूरत पड़ने पर मरीज से अधिक जानकारी ले जाती है या फोन पर संपर्क भी किया जाता है। इसके बाद विशेषज्ञ की राय उन्हें भेजी जाती है।

कई संगठन जुड़े

कई सामाजिक संगठन राष्ट्रीय चिकित्सक संगठन, राजस्थान मित्र मंडल, अध्यात्म साधना व विप्र फाउंडेशन भी इस हेल्पडेस्क से जुड़े हुए हैं। कोई ऑनलाइन पोस्ट कोविड मरीज की देखरेख, योगा, छाती के व्यायाम करवाकर कोई सोशल मीडिया के माध्यम से गांव तक सही समय पर इलाज पहुंचने में मदद कर रहे हैं। जल्द ही इन संगठनों के सोशल मीडिया अकाउंट से ऑनलाइन सेशन शुरू किए जाएंगे, जिसमें ऐसे कोरोना संक्रमित करीज जिन्हें जरूरत नहीं होने पर भी स्टॉराइड दिए गए और उन्हें ब्लैक फंगस हो गया। संक्रमित मरीज का सही इलाज नहीं किया गया और उसका केस बिगड़ गया आदि संक्रमित होने के साथ अन्य किसी जटिल बीमारी ग्रसित केस लाइव सेशन में चर्चा किए जाएंगे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...