शनिवार, 29 मई 2021

कोरोना से खो दिए परिवार के तीन कीमती हीरे


 मुज़फ़्फ़रनगर।  प्रसिद्ध दवा फैक्ट्री के मालिक कार्तिक अग्रवाल ने इस कोरोना काल ने उनके अपने दादाजी, नानाजी व अपने भैया को खो दिया है। 

बरेली के प्रसिद्धसमाजसेवी हरिओम अग्रवाल, अग्रवाल सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष 

आनंद आश्रम ट्रस्ट के उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री दी हिंदू सोशल सर्विस ट्रस्ट बरेली ( शमशान भूमि) के पूर्व अध्यक्ष श्री राधा संकीर्तन मंडल ट्रस्ट ( रेज़ी) बरेली के। अध्यक्ष के रूप विभिन स्वामी व कथावाचकों द्वारा रामायण व भागवत कथा के बड़े बड़े प्रोग्राम कराए। वे आनंद निकेतन ( सरस्वती शिशु मंदिर नकटिया) के अध्यक्ष रहे है।  महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष व स्थापक सदस्य रहने के अलावा वे अपने जीवन के हर महीने वो गिरिराज जी और वृन्दावन समाजसेवा करने जाते थे। उनके धेवते कार्तिक ने बताया की नानाजी कोरोना से काफ़ी हद तक सही हो गए थे पर अपने पोते निखिल अग्रवाल के कोरोना कि मौत से उन्हें गहरा सदमा लगा। उसके बाद उनकी भी हालत बिगड़ी और वो भी चल बसे। 

भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और अपने चरणों में जगह दे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...