सोमवार, 3 मई 2021

जिले में कोरोना कर्फ्यू को लेकर नई गाइडलाइन जारी


 मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने 04 मई तक की प्रातः 07.00 बजे तक लागू आंशिक कर्फ्यू को दिनांक  छह मई की प्रातः 07ः00 बजे तक जनपद मुजफ्फरनगर में लागू करने को लेकर विस्तृत गाइडलाइन जारी की हैं। इस संबंध में निम्नलिखित दिशा-निर्देशों को अनुपालन सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं - 

1- सरकारी कार्यालयों में 50 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों की उपस्थिति न हो और शेष 50 प्रतिशत भी शिफ्ट में कार्यालय बुलाये जाये एवं यथासम्भव  व्यवस्था लागू की जाय।

2- उ0प्र0 राज्य सडक परिवहन निगम के माध्यम से प्रदेश के बाहर कोई भी बस न भेजी जाये जिससे के संक्रमण पर प्रभावी कार्यवाही की जा सके। बसों में सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन हो व सेनेटाइजर का प्रयोग एवं मास्क का प्रयोग अनिवार्य कर दिया जाये।

3- आवश्यक दवा/सर्जिकल की दुकान खुली रहेंगी। उद्योग पूर्व आदेशों के अन्तर्गत खुले रहेंगे। केवल दैनिक उपयोग की दुकान जैसे सब्जी/फल/दुध/किराना इत्यादि की दुकानों को छोडकर शेष दुकानें बन्द रहेंगी। सब्जी मण्डी/फल मण्डी में भी सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन हो व सेनेटाइजर का प्रयोग एवं मास्क का अनिवार्य कर दिया जाये।

4- 05 मई, 2021 से ग्रामों में कोरोना के लक्षण युक्त व्यक्तियों की पहचान एवं लाइन लिस्टिंग का कार्य किया जायेगा एवं कोविड की दवाई (मेडिकल किट) भी वितरित की जायेगी। इस विशेष अभियान की जिलाधिकारी/मुख्य चिकित्साधिकारी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक प्रतिदिन समीक्षा करेंगे। लक्षण युक्त व्यक्तियों की पहचान के पश्चात उनकी टेस्टिंग की जायेगी।

5- पब्लिक एड्रेस सिस्टम का व्यापक प्रयोग कर कोरोना से बचाव के प्रति जागरूकता के संदेश प्रसारित किये जाय।

6- हाई रिस्क कैटेगरी यथा- 60 वर्ष से ऊपर अथवा 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे अथवा गर्भवती महिलाये एवं एक से अधिक बीमारी से ग्रसित अर्थात कम इम्यूनिटी के लोग बाहर न जायें। सामान्य जन से अपील है कि अनावश्यक बाहर न निकलें एवं यदि निकलें तो मास्क अनिवार्य रूप से पहनकर ही निकलें।

7- टीकाकरण का अभियान जनपदों में यथावत चलता रहेगा परन्तु सोशल डिस्टेन्सिंग व दो गज की दूरी व मास्क की अनिवार्यता टीकाकरण के समय आवश्यक होगी।

8- निगरानी समितियों के माध्यम से ग्राम पंचायतों में क्वारन्टाइन सेन्टर की स्थापना की जाय एवं जो भी व्यक्ति ग्राम के बाहर से आ रहे हैं, यदि होम क्वारन्टाईन की घर में गह नहीं है तो क्वारन्टाइन सेंटर में रखा जाय।

9- कन्टेनमेंट जोन में आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त अन्य सभी कार्य सख्ती से बाधित रखे जाएं।

10- प्रत्येक शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में फाॅंगिंग व सेनेटाइजेशन प्रतिदिन किया जाय।

उपर्युक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

जिले में मिले 379 नए कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर l जिले में आज 379 पॉजिटिव केस मिले हैं, जबकि राहत की खबर है कि 623 संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं और जनपद में कोरोना से आज भी कोई मौत नहीं हुई, अब जनपद में कुल एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 4906 हैं l


बुढ़ाना थाना क्षेत्र में जीत का जुलूस रोकने पर ग्राम प्रधान समर्थकों ने किया पुलिस पर हमला दारोगा और सिपाही घायल

मुजफ्फरनगर । जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के मंदवाड़ा गांव में विजयी हुए प्रधान के समर्थकों ने जुलूस रोकने पर पुलिस पर हमला कर दिया। इसमें एक उपनिरीक्षक व सिपाही की गम्भीर घायल होनें की सुचना मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दर्जनों लोगों को हिरासत में ले लिया है।


पुलिस सुत्रों के अनुसार बुढ़ाना के गांव मन्दवाडा में प्रधान पद जीतने पर उसके समर्थक विजय जुलूस निकाल रहे थे। सूचना पर विजय जुलूस रोकने गई पुलिस पर प्रधान समर्थकों व ग्रामीणों ने हमला कर दिया। हमले में एक उपनिरीक्षर्क व सिपाही घायल हो गए। पुलिस पर हमले की सूचना पर भारी पुलिस बल गांव में पहुंचा। पुलिस ने दर्जनों की सख्या में ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया है।

जिला पंचायत में भाजपा को झटका, पुनर्मतगणना में हारे यशपाल और निर्वाल


 मुजफ्फरनगर । जिला पंचायत चुनाव में भाजपा को उस समय करारा झटका लगा जब भारतीय जनता पार्टी के दो बड़े नेता दोबारा वोटों की गिनती में पराजित हो गए।

खतौली के वार्ड 33 पर भाजपा के वरिष्ठ नेता यशपाल पंवार दोबारा गिनती में 762 मतों से हार गए। यहां रिहान को विजयी घोषित किया गया है।

वार्ड 42 से रालोद प्रत्याशी गुड्डू तोमर की शिकायत पर दोबारा हुई मतगणना में वीरपाल निर्वाल 159 वोटों से हार गए । इस पर रालोद ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मतगणना में धांधली का आरोप लगाया है।

शहर में प्लाजमा बैंक खोलने पर चर्चा की


मुजफ्फरनगर । भाजपा नेता विजय वर्मा एवं राहुल गोयल (समाजसेवी) ने मंत्री संजीव बालियान जी से मुलाकात की जिसमें विजय वर्मा एवं राहुल गोयल ने माननीय मंत्री जी से शहर में प्लाज्मा बैंक खोलने की अपील की।

विजय वर्मा ने बताया यदि मुजफ्फरनगर में प्लाज्मा बैंक खुल जाता है एवं प्लाज्मा चढ़ाने की मशीन भी उपलब्ध हो जाती है तो इससे अनेकों लोगों को लाभ होगा और यह कोरोना को मात देने में काफी बड़ा रोल अदा करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि एक स्वस्थ व्यक्ति जिसको पहले कोरोना हो चुका हो और उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई हो तो वह दो यूनिट प्लाज्मा डोनेट कर सकता है। इसका मतलब एक व्यक्ति दो लोगों की जान बचा सकता है। यदि यह प्लाज्मा बैंक शहर मुजफ्फरनगर में खुल जाता है तो इससे बहुत सारे लोगों की जान बचाई जा सकती है।

जिला चिकित्सालय बदहाल मरीज बेहाल

 


मुजफ्फरनगर । जिला अस्पताल में स्टाफ और मरीजों को बद इंतजामियो से जूझना पड़ रहा है। बिजली जाने पर सीटी स्कैन व्यवस्था ठप होने के कारण मरीज बेहाल हैं। अरबों रुपये खर्च करने के बावजूद सरकारी चिकित्सा व्यवस्था बदहाल है। जेनरेटर तक की सुविधा ना होने से पूरी व्यवस्था लड़खड़ा गई है।     यह व्व्यवस्था सरकार का नाम गंदा कर रही है। जिला अस्पताल में 11 से 4 बजे तक ही सीटी स्कैन की व्यवस्था है। इसमें भी दो तीन घंटे बिजली के कारण काम ठप रहता है। ऐसे में यह व्यवस्था मजाक बनकर रह गई है। 

कोरोना से बचाव के लिए दिल्ली को केंद्र करे सेना के हवाले : केजरीवाल

 


दिल्ली l कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना 20 हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं वहीं, 300 से ज्यादा कोरोना मरीज अपनी जान गवां रहे हैं। इसी बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने सेना से मदद मांगी है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने रविवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को लेटर लिख सेना से मदद की मांग की है। 

शनिवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई, बेड और दवाओं की कमी को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई की जिसमें कोर्ट ने दिल्ली सरकार को जमकर फटकार लगाई थी। कोर्ट ने राज्य सरकार को दिल्ली में अधिक बुनियादी ढांचे की स्थापना के लिए सशस्त्र बलों की मदद लेनी को कहा था। इसके बाद रविवार को दिल्ली सरकार ने सेना से मदद मांगी है।

उत्तर प्रदेश में लाकडाउन दो दिन बढा


लखनऊ । कोरोना महामारी के बीच यूपी में 2 दिन के लिए लॉकडाउन  बढ़ाया गया है। बृहस्पतिवार सुबह 7:00 बजे तक लॉकडाउन बढा दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

श्रीभगवान शर्मा और सतीश बालियान विजयी

 मुजफ्फरनगर । सबसे हाट मानी जा रही जिला पंचायत सदस्य वार्ड दस पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पंडित श्रीभगवान शर्मा को विजयी बढत मिल गई है। हालांकि सरवट प्रधान पद पर सतीश बालियान और इंतजार त्यागी के बीच कडा मुकाबले में सतीश बालियान भारी रहे। अभी औपचारिक घोषणा बाकी है। 


जिला पंचायत में भाजपा, रालोद, बसपा और सपा के समर्थित प्रत्याशी कई सीटों पर मुकाबले में बने थे। अधिकतम सीटों पर भाजपा और रालोद में सीधा मुकाबला देखने को मिला। मतगणना के दौरान मिले रुझान में किसी भी राजनीतिक दल को दस सीट मिलने के आसार नहीं नहीं है। भाजपा सबसे ज्यादा सीटों पर मुकाबले में है। उसके कई दिग्गज चुनाव में फंसे है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 03 मई 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 03 मई 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - वैशाख (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - चैत्र)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - सप्तमी दोपहर 01:39 तक तत्पश्चात अष्टमी*

⛅ *नक्षत्र - उत्तराषाढा सुबह 08:22 तक तत्पश्चात श्रवण*

⛅ *योग - शुभ रात्रि 09:37 तक तत्पश्चात शुक्ल*

⛅ *राहुकाल - सुबह 07:44 से सुबह 09:21तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:08* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:03* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है था शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞यह हनुमान जी कृपा पाने का श्रेष्ठ साधन 

 यदि आप हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो आपने भी जीवन में इसके सकारात्मक प्रभाव को महसूस किया होगा। हनुमान जी को संकटमोचक कहा गया है। इसलिए हनुमान चालीसा का पाठ करने से जीवन के सभी संकट तो मिटते ही हैं, साथ ही अन्य कई लाभ भी होते हैं।

हनुमान जी के प्रिय भोग-


 हनुमान जी को बूंदी और बूंदी के लड्डू अति प्रिय हैं। ऐसी मान्यता है की बजरंगबली को बूंदी के लड्डू चढ़ाने से समस्त ग्रह बाधाओं का नाश होता है। बजरंगबली को बेसन के लड्डू भी पसंद हैं

ऐसी मान्यता है कि बजरंग बली यानी कि हनुमान जी को लाल और पीला रंग बहुत पसंद हैं। ऐसे में उन्हें लाल या पीले रंग के फूल ही अर्पित करने की सलाह दी जाती है। इसके लिए आप गुड़हल, गेंदा, गुलाब या कमल के फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं

🌷 *गर्मियों में स्वास्थ्य-सुरक्षा हेतु* 🌷

✅ *क्या करें ?*

👉🏻 *१] गर्मी के कारण जिनको सिरदर्द व कमजोरी होती है वे लोग सूखा धनियां पानी में भिगा दें और घिसके माथे पर लगायें | इससे सिरदर्द और कमजोरी दूर होगी |*

👉🏻 *२] नाक से खून गिरता हो तो हरे धनिये अथवा ताजी कोमल दूब (दूर्वा) का २ – २ बूँद रस नाक में डालें | इससे नकसीर फूटना बंद हो जायेगा |*

👉🏻 *३] सत्तू में शीतल जल, मिश्री और थोडा घी मिलाकर घोल बनाके पियें | यह बड़ा पुष्टिा दायी प्रयोग है | भोजन थोडा कम करें |*

👉🏻 *४] भोजन के बीच में २५ – ३५ मि. ली. आँवले का रस पियें | ऐसा २१ दिन करें तो ह्रदय व मस्तिष्क की दुर्बलता दूर होगी | ( शुक्रवार व रविवार को आँवले का सेवन वर्जित है | )*

👉🏻 *५] २० मि. ली. आँवला रस, १० ग्राम शहद, ५ ग्राम घी – सबका मिश्रण करके पियें तो बल, बुद्धि, ओज व आयु बढ़ाने में मदद मिलती है |*

👉🏻 *६] मुँह में छाले पड गये हों तो त्रिफला चूर्ण को पानी में डाल के कुल्ले करें तथा मिश्री चूसें | इससे छाले शांत हो जायेंगे |*

❌ *क्या न करें ?* 

👉🏻 *१] अति परिश्रम, अति कसरत, अति रात्रि-जागरण, अति भोजन व भारी भोजन नहीं करें | भोजन में लाल मिर्च व गर्म मसालों का प्रयोग न करें |*

👉🏻 *२] गर्मियों में दही भूल के भी नहीं खाना चाहिए | इससे आगे चल के नस-नाड़ियों में अवरोध उत्पन्न होता है और कई बीमारियाँ होती हैं | दही खाना हो तो सीधा नहीं खायें, पहले उसे मथ के मक्खन निकाल लें और बचे हुए भाग को लस्सी या छाछ बना के मिश्री मिला के या छौंक लगा के सेवन करें | ध्यान रहे, दही खट्टा न हो |*

👉🏻 *३] बाजारू शीतल पेयों से बचें | फ्रिज का पानी न पियें | धूप में से आकर तुरंत पानी न पियें |*

🙏🏻

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मोटापा हो तो* 🌷

🍋 *मोटापा हो तो गर्म पानी में १ पके बड़े नींबू का रस और शहद मिलाकर भोजन के तुरंत बाद पियें l*

🌿 *छाछ में तुलसी के पत्ते लेने से भी मोटापे में आराम होता है l*

🙏🏻 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *फोड़े-फुंसियाँ* 🌷

👉🏻 *फोड़ा-फुंसी है तो पालक+गाजर+ककड़ी तीनों को मिला कर उसका रस ले लें अथवा नारियल का पानी पियें तो फोड़ा फुंसी में आराम होता है ।*

🙏🏻 

                 🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌹🌻☘🌷🌺🌸🌼💐🙏🏻पंचक

: 4 मई रात्रि 8.41 बजे से 9 मई सायं 5.30 बजे तक

: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

07 मई, शुक्रवार वरुथिनी एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


08 मई: शनि प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा


मेष 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। संतान पक्ष की ओर से जो चिंताएं बनी हुई थी, आज आप उनका समाधान खोजने में कामयाब रहेंगे। किसी कार्य के चलते आज आपको दोपहर से लेकर शाम तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यदि कोई पारिवारिक विवाद चल रहा था, तो वह आज समाप्त होगा। भाई बहनों के साथ  रिश्तो में मधुरता आएगी। व्यापार के लिए आज आप कुछ यात्राएं भी कर सकते हैं, जो भविष्य में आपको लाभ देंगी। ससुराल पक्ष से आज आपको सम्मान मिलता दिख रहा है।

वृष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपके प्रिय जनों व रिश्तेदारों में से किसी को कोई शारीरिक कष्ट परेशान कर सकता है, जिनकी आपको मदद भी करनी पड़ेगी। आज आप दान पुण्य के कार्यों पर कुछ धन भी व्यय करेंगे, जिससे आपकी कीर्ति चारों ओर फैलेगी। सायंकाल से लेकर रात्रि तक का समय आप अपने परिवार जनों के साथ कहीं यात्रा पर भी जा सकते हैं। आज आपको फिजूलखर्ची और व्यर्थ के विवाद से भी दूर रहना होगा। यदि आपके पिताजी को कोई रोग है, तो वह आज पीड़ा दे सकता है।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खुलेगा। आज अकस्मात आपके हाथ बड़ी मात्रा में धन लग सकता है, जिससे आपका गिरा हुआ मनोबल सातवें आसमान पर बढ़ जाएगा। आज प्रिय जनों के साथ कुछ अवरोध की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है। आज आप अपने जीवन साथी के लिए कुछ शॉपिंग भी कर सकते हैं, जिसमें आपको अपनी आय और व्यय दोनों का नियंत्रण बना कर रखना होगा, नहीं तो आपकी आर्थिक स्थिति भी डगमगा सकती है। आज आप जो भी कार्य करेंगे, उसका फल मिलने में आपको समय लगेगा। सायंकाल के समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में जा सकते हैं।

कर्क

आज का दिन आपके लिए नई नई योजनाओं को लाभान्वित करेगा। आज आप अपने व्यवसाय में कुछ नए प्रयास करेंगे, जिनमें आप कामयाब रहेंगे। आज आपकी मान व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आज आपका घरेलू व अच्छे गुण वाले लोगों से मेल मिलाप बढ़ेगा। सायंकाल के समय अतिथि आगमन से आपका धन व्यय बढ़ सकता है, लेकिन परिवार के छोटे बच्चे मस्ती करते हुए नजर आएंगे। आज आपका अच्छे गुण वाले लोगों से मिल मिलाप बढेगा। ससुराल पक्ष के रिश्तों में कोई परेशानी चल रही थी, तो वह आज समाप्त होगा।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे। आज आप अपने व्यवसाय में चल रही परेशानियों को अपने भाई से साझा करेंगे, जिसका आपको लाभ भी मिलेगा। नौकरी से जुड़े जातक पार्ट टाइम काम करने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए समय निकालने में आज कामयाब रहेंगे। व्यापार कर रहे लोगों के हाथ कुछ नई डील लग सकती हैं। सायंकाल के समय आज आप किसी सामाजिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको अपने परिवार के किसी सदस्य की चिंता सता सकती है और आपको संतान के भविष्य की भी चिंता हो सकती है, लेकिन व्यवसाय में भरपूर लाभ होने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आज यदि आप अपने आय के मुकाबले व्यय अधिक करेंगे, तो वह आपको भविष्य में परेशानी दे सकता है, इसलिए सोच समझकर धन व्यय करें। ससुराल पक्ष से भी आज मान सम्मान मिलता दिख रहा है। सायंकाल का समय आप अपनी माता जी को कोई उपहार भेट कर सकते हैं।

तुला 

आज का दिन आपके लिए मन मुताबिक परिणाम लेकर आएगा। आज आप जिस कार्य को करेंगे, उसमें आपको भरपूर सफलता प्राप्त होगी। नौकरी में भी आज आपको आपके मन के मुताबिक कार्य दिया जाएगा, जिससे आपके मन में प्रसंता का भाव रहेगा। आपके चारों ओर का वातावरण सुखद रहेगा। आपके अधिकारी भी आज आपकी तारीफ करते नजर आएंगे। यदि आज आप कोई प्रॉपर्टी खरीदने जा रहे हैं, तो उसके चल व अचल दोनों पहलुओं को सावधानी से जांच लें, नहीं तो नुकसान हो सकता है।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपकी नौकरी व व्यवसाय में शत्रु पक्ष आप पर हावी होने का प्रयास करेगा, लेकिन आपको सावधान रहना होगा। अपनी आंखें और कान खोल कर कार्य करना होगा। आज आपको आर्थिक लाभ तो भरपूर मात्रा में होगा, लेकिन लाभ से अधिक खर्चा होने के कारण चिंता बनी रहेगी। आज आपका स्थान परिवर्तन होने का प्रसंग प्रबल होकर स्थगित होगा। आज आपको संतान के विवाह की चिंता सता सकती है।

धनु 

आज का दिन आपके लिए कुछ नई आशा की किरणें लेकर आएगा। आज आपको शारीरिक व आर्थिक बल मिलेगा, जिससे आप अपने सभी रुके हुए कार्यों को पूरा करेंगे एवं परिवार के सदस्यों की आवश्यकताओं की पूर्ति करेंगे, जिससे आपका व्यय अधिक होगा। आज आप सायंकाल के समय अपने माता पिता को देव दर्शन आदि के लिए लेकर जा सकते हैं। आज आपको अपने व्यापार के लिए किसी की सलाह की आवश्यकता होगी, लेकिन किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह से लाभ होगा। संतान को आज कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है, इसलिए इसलिए सावधान रहें।

मकर 

आज का दिन आपके लिए कुछ निराशाजनक रह सकता है। भाई बंधुओं में व्यापार के सहयोगियों से मनमुटाव की स्थिति होने के कारण आज आपका पूरा दिन सहज रहेगा। यदि आज आप कोई दुकान व मकान खरीदने का मन बना रहे हैं, तो उसमें जीवनसाथी की सलाह लेना उत्तम रहेगा। आज आपके शत्रु आपको बिना कारण ही आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे, वह आपकी उन्नति देखकर परेशान रहेंगे। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में आज कुछ धन की कमी का सामना करना पड़ेगा। सायंकाल का समय आप अपने माता-पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।

कुंभ 

आज आपके व्यवसाय में आपको निरंतर लाभ होने की संभावना बनी रहेगी। व्यवसाय के लिए आज आप कुछ यात्राएं भी करेंगे, जो आपको लाभ देंगे। विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को आज कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है। संतान के भविष्य की आज आपको चिंता सता सकती है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आज कोई वाद विवाद हो सकता है, लेकिन उसमें जीवनसाथी आपके साथ खड़े नजर आएंगे। आपका रुका हुआ धन किसी मित्र की मदद से आज आपको प्राप्त हो सकता है, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएगा।

मीन 

आज का दिन आपकी महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति का रहेगा। आज आपको अपने मानसिक तनाव से बचने के लिए धेर्य और नम्रता से काम लेना होगा। नौकरी से जुड़े जातकों के कार्यभार व अधिकारों में आज वृद्धि होगी, जिससे उन्हें कुछ परेशानी भी होगी, लेकिन अपनी बुद्धि व साहब से सायंकाल तक सभी कार्य को समाप्त करने में कामयाब रहेंगे और अधिकारियों की आंखों का तारा बनेंगे। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद चल रहा है, तो वह कानूनी हो सकता है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे



अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9, 



 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052  

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 


 

शुभ रंग : पीला , सुनहरा और गुलाबी 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी।

जिला अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत पर हंगामा व तोडफोड


 मुजफ्फरनगर । जिला चिकित्सालय में भर्ती एक मरीज की मौत को लेकर गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा करते हुए लापरवाही का आरोप लगाया और आइसोलेशन वार्ड व इमरजेंसी कक्ष में तोड़फोड़ कर दी।

बताया गया है कि सोरम निवासी इंदरपाल को कल दोपहर स्थिति बिगड़ने पर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। रात में उसकी मौत हो गई। इस सूचना पर सुबह काफी संख्या में उसके परिजन जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने आइसोलेशन वार्ड तथा इमरजेंसी में तोड़फोड़ कर दी। इससे वहां हडकंप मच गया। सूचना पर पुलिस भी वहां पहुंची। मामले में तहरीर देने की तैयारी चल रही है।

रविवार, 2 मई 2021

यूपी में अंतर्राज्यीय बस सेवा स्थगित

 


लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि प्रदेश में आवागमन न्यूनतम हो इसके लिए अंतरराज्यीय बस सेवा को तत्काल स्थगित कर दिया जाए। वायु सेवा से आवागमन करने वाले सभी यात्रियों के लिए कोविड नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य किया किया जाए। 

कोरोना की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि गांवों में आने वाले हर एक प्रवासी व्यक्ति की टेस्टिंग की जाए। उन्हें नियमानुसार क्वारन्टीन किया जाए। ट्रेनों से आने वालों की तापमान जांच, संदिग्ध हों तो एंटीजन टेस्ट आदि कराया जाना सुनिश्चित करें। इसमें लापरवाही न हो।

साप्ताहिक बन्दी, रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। ग्रामीण क्षेत्र में आने वाले एक-एक प्रवासी व्यक्ति की स्क्रीनिंग कराई जाए। आवश्यकतानुसार क्वारन्टीन किया जाए। निगरानी समितियों से लेखपाल को भी जोड़ा जाना चाहिए। होम आइसोलेशन में उपचाराधीन लोगों से हर दिन संवाद बनाया जाना चाहिए। सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से प्रतिदिन कम से कम 45-50 हजार मरीजों से संपर्क किया जाए। स्वास्थ्य मंत्री के स्तर पर भी मरीजों से बातचीत कर उनका हालचाल लिया जाए, फीडबैक लिया जाए।

जिले में कोरोना के 468 नये मामले मिले


मुजफ्फरनगर। जिले में आज 468 कोरोना पॉजिटिव के सामने आएगा वही 695 कोरोना पॉजिटिव ठीक होकर अपनों के बीच में है। जिले में आज किसी की भी कोविड से मौत नही हुई है।

ममता बनर्जी की जीत पर उठें सवाल, शुभेंदु की जीत का दावा


कोलकाता। नंदीग्राम की सीट ममता बनर्जी हार गई हैं। नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को 1957 वोटों से पराजित किया है। ममता बनर्जी ने हार स्वीकार कर ली है लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि पहले उन्हें जीता हुआ घोषित किया गया और बाद में दबाव में चुनाव आयोग ने फैसला पलट दिया।  नंदीग्राम में दोबारा मतगणना की मांग की है। इस बीच आयोग ने अभी इसका औपचारिक ऐलान नहीं किया है। बताया गया है कि घोषणा से पहले ईवीएम की जांच की जा रही है।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की सबसे हाई प्रोफाइल सीट नंदीग्राम के नतीजे पर विवाद शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर बीजेपी उम्मीदवार शुवेंदु अधिकारी की जीत की घोषणा कर दी। हालाकिं, इस घोषणा के बाद विवाद शुरू हो गया है और टीएमसी ने जवाबी ट्वीट करते हुए कहा कि अभी मतगणना जारी है और इसपर कोई कयास नहीं लगाए जाएं। इस बीच ममता ने कुछ देर पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें नंदीग्राम का फैसला मंजूर है। उनके इस बयान के कुछ देर बाद ही टीएमसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया कि अभी नंदीग्राम में मतगणना जारी है। बता दें कि अधिकारी बीते साल नवंबर में तृणमूल कांग्रेस से अलग होकर बीजेपी में शामिल हुए थे। ममता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम नंदीग्राम को भूल गए। हमारे संघर्ष में हमें कुछ सीटों को छोड़ना पड़ता है। मैं नंदीग्राम के नतीजों को स्वीकार करती हूं। उन्होंने कहा कि नंदीग्राम के बारे में चिंता न करें। मैंने नंदीग्राम के लिए संघर्ष किया क्योंकि मैंने एक आंदोलन किया था। उन्होंने कहा कि नंदीग्राम के लोग जो फैसला देना चाहते हैं, उन्हें वो फैसला लेने दें। मैं उसे स्वीकार करती हूं. मुझे बुरा नहीं लगा।

एक न्यूज एजेंसी ने ममता बनर्जी के जीत की न्यूज दी थी। नंदीग्राम में पहले हार स्वीकार करने के बाद अब सीएम बनर्जी ने अदालत जाने का ऐलान किया है।

जिले में सभी बैंक सोमवार को रहेंगे बंद

 मुजफ्फरनगर l जिला अधिकारी निर्गत एक आदेश पत्र में बताया गया है कि महामारी के अंतर्गत लागू किए गए लॉकडाउन में शनिवार और सोमवार को जनपद के सभी बैंक पूर्ण रुप से बंद रहेंगे l इस दौरान केवल सभी बैंकों के एटीएम व अन्य वैकल्पिक वितरण प्रणाली का कार्य पूर्ण रूप से सुचारू रहेगा l




Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...