बुधवार, 28 अप्रैल 2021

मरीजों की घर पर चिकित्सा करेंगे चिकित्सक


मुजफ्फरनगर । जनपद में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) कोरोना व नान कोरोना मरीजों के लिए अपने पेनल के नम्बर जारी करेगी। 

आज केन्द्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान की पहल पर व अशोक बालियान, चेयरमैन, पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के समन्वय से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की एक जूम विडियो मीटिंग शाम पांच बजे सम्पन्न हुई है।कोरोना मरीजों के लिए प्राथमिक राय देने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) व् प्राइवेट स्पेशलिस्ट चिकित्सक भी अपनी स्वास्थ्य सेवाएं देंगे। इसके साथ ही एक्सपर्ट पैनल बनाया जा रहा है।

     इस जूम विडियो मीटिंग में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के चेयरमैन डॉ एम एल गर्ग, सचिव डॉ अनुज कुमार, डॉ देवेन्द्र मलिक, डॉ निशा मलिक, डॉ राकेश खुराना, डॉ आर एन त्यागी, डॉ ईश्वर चंद्रा, डॉ अनिल कक्कड़, डॉ रविन्द्र जैन, डॉ हेमंत कुमार शामिल थे।  

    इस मीटिंग में इंडियन मेडिकल एसोसिशन (आईएमए) ने लोगों की मदद के लिए हर रोग के विशेषज्ञों की एक बड़ी टीम बनाने की बात कही है। ये डॉक्टर जनपद के लोगों को रोजाना दो घंटे फोन पर मेडिकल सलाह देंगें। क्योकि कोविड 19 व् लॉकडाउन के चलते लोगों को डॉक्टरी सलाह मिलना काफी मुश्किल हो गया है। इन डॉक्टकरों के नाम और मोबाइल नम्बनर सोशल मिडिया पर दिये जायेगे। यह सुविधा अभी एक हफ्ते की अवधि में जारी रहेगी। और बाद में समीक्षा के बाद आगे जारी रखी जा सकती है।   

     कोविड 19 के इलाज के लिए यह बात जानना बेहद ज़रूरी हैं कि हर किसी को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं होती। अस्पताल के भारी भरकम बिल से निजात पाने और होम आइसोलेशन में आप सबकुछ ठीक से कर रहे हैं या नहीं इस पर निगरानी रखने के लिए प्राइवेट अस्पताल होम केयर की शुरूआत कर सकते है।  

     मीटिंग में इस बात पर भी विचार किया कि जनपद मुज़फ्फरनगर में होम केयर पैकेज पैड व् फ्री दोनों तरह के पेशेंट के लिए बनाया जा सकता है, इसमें समय निश्चित हो सकता है। यह होम केयर पैकेज पैड पेशेंट को भी सस्ता पड़ेगा और आसानी से घर बैठ डॉक्टर और नर्स की निगरानी में ये अपना इलाज भी करा सकेंगें। और इससे अस्पताल में बेड कम होने की शिकायतें भी दूर होंगी । 

    लेकिन इस होम केयर सुविधआ को कोई तभी ले सकता है जब मरीज़ का टेस्ट पॉज़िटिव आया हो, उसके तुरंत बाद डॉक्टर जांच कर ये पता लगाते हैं कि क्या मरीज़ का होम आइसोलेशन में रहना, उसकी सेहत के हिसाब से सही है या नहीं।

      अगर मरीज़ को सांस लेने में ज्यादा तक़लीफ हो रही हो, ऑक्सीज़न लेवल कम हो रहा हो, बुख़ार तेज़ हो और उतर ना रहा हो, उस सूरत में होम केयर पैकेज काम नहीं आ सकता। उस समय कोविद होस्पिटल की सहायता लेनी होगी। इस बात पर भी चर्चा हुई कि अगर कोई और किट की आवश्यकता होती है, जैसे पल्स ओक्सीमीटर या बीपी मापने की मशीन, तो वो भी मरीज़ के घर तक डिलीवरी से पहुँचाई जा सकती है।

    इस कार्य में केन्द्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान की जनपद में यह एक अच्छी पहल है। इसके परिणाम  अच्छे आने की उम्मीद है। केन्द्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन

को हर तरह की सहायता देने व् उनके साथ समन्वय रखने की बात कहते हुए सभी को इस पहल के लिए धन्यवाद दिया।

सरकारी आंकडे खामोश पर धधकते श्मशान पर भयावह नजारा


मुजफ्फरनगर । सरकारी आंकडे भले ही खामोश हो गए हों लेकिन शहर से गांवों तक धधकती चिंताएं स्थिति की गम्भीरता बता रही हैं। 

गांवों से तो आंकडे नहीं मिल रहे हैं लेकिन शहर श्मशान घाट के मंत्री शिवचरण गर्ग ने बताया कि मंगलवार को जिन लोगों के शवों का अंतिम संस्कार श्मशान घाट के चबूतरों पर हुआ था उनके परिजनों को बुलवाकर फूल चुनवाकर एक अलमारी में लाकर देकर रखवा दिए गए हैं। बुधवार को आए सभी 16 शवों का इसीलिए श्मशान घाट के चबूतरो पर ही अंतिम संस्कार कराया गया। इनमें पांच कोरोना संक्रमित रहे। नईमंडी श्मशान घाट पर सुबह से ही कोरोना संक्रमित शवों को लेकर वाहन पहुंचने शुरू हो गए थे। यहां पर चबूतरे फुल होने पर जमीन पर ही चिता बनाकर अंतिम संस्कार किए गए। व्यवस्थापक संजय मित्तल ने कहा कि देर शाम तक भी शव पहुंच रहे हैं। यहां पर करीब डेढ दर्जन से अधिक शवों का अंतिम संस्कार किया जा चुका था जिसमें सात कोरोना संक्रमित बताए गए।

जरूरत है तो यहां मिलेगी आक्सीजन


मुजफ्फरनगर।   ऑक्सीजन सिलेंडर की मारामारी के बीच जिला प्रशासन के द्वारा बनाई व्यवस्था के तहत मेरठ रोड स्थित आईटीआई कॉलेज पर अब ऑक्सीजन सिलेंडर मिलेगा। ड्रग इंस्पेक्टर लव कुश ने जानकारी देते हुए बताया कि  जनपद मुजफ्फरनगर में लगातार ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की महामारी के चलते जिला प्रशासन के द्वारा समुचित व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन की देखरेख में अब लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर मेरठ रोड स्थित आईटीआई कॉलेज पर मिलेंगे जहां पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर लव कुश को नियुक्त किया गया है जो कि अपनी देखरेख में जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कराएंगे। जिससे कि जनपद में किसी भी व्यक्ति की ऑक्सीजन के कारण मौत ना हो सके आपको बता दें कि जनपद मुजफ्फरनगर में लगातार आए दिन ऑक्सीजन की कमी के चलते लोगों की मौत हो रही है जिसको लेकर चारों तरफ ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर मारामारी हो रही थी उसी को लेकर प्रशासन के द्वारा यह व्यवस्था की गई है। मेरठ रोड स्थित आईटीआई कॉलेज पर नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह सीओ सिटी कुलदीप कुमार ड्रग इंस्पेक्टर लव कुमार ने अपनी देखरेख में जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर वितरित किए और उन्हें दिलासा दिया कि उनके परिजन जल्दी स्वस्थ होंगे। 

शहर के व्यापारी नेता व चिकित्सक का कोरोना के चलते निधन



 मुजफ्फरनगर । प्रमुख व्यापारी नेता रहे धनप्रकाश गर्ग का आज कोरोना के कारण निधन हो गया। वे बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे।
इसके अलावा जिला चिकित्सालय में तैनात दंत चिकित्सक डॉ संजय का कोरोना से निधन हो गया। इस घटना के बाद पूरा चिकित्सा विभाग आज शोक में डूबा रहा। कोरोना के कारण उन्हें मुजफ्फरनगर मैडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था।

सचेंद्र बंसल गणितज्ञ के परिवार पर एक और कहर टूटा


 मेरठ । गणितज्ञ सचेंद्र बंसल के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। पिता के मौत के बाद एक और की मौत के अलावा घर के पूरे सदस्‍य संक्रमित हैं।

मूलतः मुजफ्फरनगर निवासी और गंगानगर तिरुपित गार्डन में रहने वाले बंसल परिवार पर गमों का पहाड़ टूटा पड़ा। तीन दिन पहले पिता की चिता की राख अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि बुधवार को परिवार के साथ रह रहे मामा ने भी साथ छोड़ दिया। लेकिन आज मौत खुद इस परिवार के सामने आकर ठिठक गई। परिवार के सभी सदस्य संक्रमण की चपेट में हैं। वे इतने बेबस थे कि लाश कमरे में पड़ी थी लेकिन वे चिपक कर रो भी नहीं सके। अंतिम संस्कार की मदद के लिए भी उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा।

गंगानगर के तिरुपति गार्डन निवासी साकार बंसल के पिता शिक्षक डा. सचेंद्र बंसल का निधन 25 अप्रैल को हो गया था। इसके बाद साकार बंसल और उनके छोटे भाई वर्णिक बंसल, मां अंशुला बंसल और साथ रह रहे मामा आशीष गुप्ता की रिपोर्ट पाजिटिव आ गई थी। सभी सदस्यों ने अस्पतालों में चल रही बेड की किल्लत व आक्सीजन की कमी के चलते घर में ही होम आइसोलेट कर लिया था। बुधवार सुबह पांच बजे मामा आशीष गुप्ता की मृत्यु हो गई। साकार बंसल ने बताया कि सुबह 10 बजे स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम से अंतिम संस्कार की व्यवस्था करवाने के लिए मदद मांगी थी।

जिले में फिर कोरोना के 601 मामले मिले



मुजफ्फरनगर । स्वास्थ्य विभाग द्वारा भारी मात्रा में जांच के बाद आज फिर 601 दिखाया गया। सरकारी रिपोर्ट में कोई मौत दिखाई गई।  आज मिले कोरोना पॉजिटिव में अंकित विहार से दो, अवध विहार से दो, मुजफ्फरनगर से एक, रामपुर तिराहा से एक, सिविल लाइन से 13, केवलपुरी से एक, रामपुरी से पांच, शाहबुद्दीनपुर रोड़ से एक, जिला अस्पताल से दो, जीआरपी थाना से एक, बी बाजार से एक, गांदी कॉलोनी से 12, नई मंड़ी से 12, जनकपुरी से एक, आशोलेशन वार्ड से एक, रामलीला टिल्ला से एक, मिमलाना रोड से एक, सुथरासाही से दो, कंबलवाला बाग से दो, सरवट से दो, कृष्णापुरी से चार, योगेंद्रपुरी से तीन, साकेत से पांच, इंदिरा कॉलोनी से एक, ब्रह्मपुरी से एक, आदर्श कॉलोनी से तीन, द्वारकापुरी से एक, आर्यपुरी से एक, जिला महिला अस्पताल से एक, शामली अड्डे से एक, वसुंधरा से एक, प्रेमपुरी से एक, गंगारामपुरा से एक, भोपा रोड़ से दो, सदर से एक, छुटमलपुर से एक, त्यागीपुरा से एक, मुजफ्फरनगर से 26, गांधी नगर से छः, एमएमसीएच से एक, सरवट गेट से एक, शाकुंतलम से एक, बच्चन सिंह कॉलोनी से पांच, वहलना से एक, पचैंड़ा कलां से छः, संगमविहार से एक, न्यू राणा हाउस से एक, एटूजेड़ से सात, कूकड़ा से नौ, आवास-विकास से तीन, बरवाला से एक, देवपुरा से एक, बिलासपुर से एक, बामनहेड़ी से एक, लछेरा से एक, इंदिरापुरम से एक, मखयाली से दो, तिगरी से दो, शांति नगर से एक, असमासपुर से एक, चांदपुर से एक, शेरनगर से एक, बघरा से 31, बुढ़ाना से एक, चरथावल से तीन, जानसठ से छः, खतौली से 11, मोरना से 36, पुरकाजी से नौ, शाहपुर से दो कोरोना पॉजिटिव मिले है।   

पूर्व सभासद विवेक गर्ग की माता जी का कोरोना के चलते निधन

 मुजफ्फरनगर l पूर्व सभासद विवेक गर्ग की माता जी का कोरोना के चलते निधन हो गया l वह 2 दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी l पूर्व सभासद विवेक घर का पूरा परिवार कोरोना संक्रमित है


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...