मंगलवार, 2 मार्च 2021

पंचायत चुनाव के आरक्षण की सूची जारी होते ही दांवपेंच तेज

लखनऊ। प्रदेश में  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण की सूची जिले स्तर पर जारी किए जाने के साथ ही दांवपेंच शुरू हो गए हैं। अंतिम सूची 15 मार्च को जारी होगी। इसी के बाद सूबे में पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। ऐसे में चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले प्रत्याशी 650 रुपये से लेकर 4500 रुपये खर्च कर के भी चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि, आरक्षित वर्ग में आने वाले लोगों को आधा पैसा ही जमा करना होगा। 

उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक ग्राम पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी को 150 रुपये नामांकन पत्र का शुल्क और 500 रुपये की जमानत राशि देनी होगी। इस तरह से कुल 650 रुपये हैं तो पंचायत प्रत्याशी के लिए चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। वहीं, ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी को नामांकन पत्र का 300 रुपये शुल्क और 2000 रुपये जमानत राशि अदा करनी होगी। एक तरह प्रधानी के चुनाव के लिए 2300 रुपये की व्यवस्था कर सकते हैं तो चुनाव में किस्मत आजमा सकते हैं।  

बीडीसी-ब्लाक प्रमुख के लिए कितनी जमानत राशि?

ग्राम प्रधान की तरह ही क्षेत्र पंचायत सदस्य यानी बीडीसी के लिए भी 300 रुपये नामांकन पत्र का शुल्क और 2000 रुपये की जमानत राशि जमा करनी होगी। ऐसे ही जिला पंचायत सदस्य को 500 रुपये नामांकन पत्र का शुल्क और 4000 रुपये जमानत राशि अदा करने होंगे यानी कुल 4500 रुपये की जमा करने होंगे। वहीं, अगर उम्मीदवार अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग अथवा महिला वर्ग से है तो उन्हें नामांकन पत्र का शुल्क और जमानत राशि की निर्धारित राशि की आधी धनराशि देनी होगी। 

पंचायत चुनाव में खर्च की सीमा  

पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी पदों के प्रत्याशियों की चुनाव खर्च सीमा तय कर रखी है। वर्ष 2015 में प्रत्याशियों के चुनाव खर्च की धनराशि की सीमा संशोधित की गई थी, जो इस बार के चुनाव में लागू रहेगी। ग्राम पंचायत सदस्य  के ज्यादा से ज्यादा 10,000 रुपये खर्च कर सकते हैं जबकि  ग्राम प्रधान  और बीडीसी प्रत्याशी 75000 रुपये निर्धारित किए गए हैं। जिला पंचाचत सदस्य को डेढ़ लाख खर्च करने की राशि तय है और ब्लाक प्रमुख के लिए दो लाख रुपये खर्च कर सकते हैं जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए 4 लाख रुपये खर्च करने की सीमा तय की गई है।

 पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल के समय अपनी सम्पत्ति के ब्यौरे, आपराधिक पृष्ठभूमि, गृहकर व अन्य किसी कर की बकाएदारी का भी विवरण देना होगा। ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्य के पद पर खड़े होने वाले प्रत्याशियों को नामांकन के समय किसी तरह का कोई शपथ पत्र नहीं देना होगा बल्कि सदस्य पद के यह प्रत्याशी इन सभी सूचनाओं के बारे में स्वत घोषणा करेंगे। वहीं, ग्राम प्रधान, ब्लाक प्रमुख जिला पंचायत अध्यक्ष को सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्वीकृत प्रारूप पर शिक्षा, सम्पत्ति का ब्यौरा, किसी कर की बकाएदारी, किसी तरह का कोई मुकदमा तो नहीं है, है तो उसकी क्या स्थिति है आदि का ब्यौरा देना होगा।

किराये के मकान में चल रहा था बडा सैक्स रैकेट

गाजियाबाद। थाना साहिबाबाद क्षेत्र की डीएलएफ कॉलोनी के सी ब्लॉक में किराए के फ्लैट में सेक्स रैकेट पकडा गया है। 

इस इलाके में काफी समय से वहां देह व्यापार चल रहा था। इसकी सूचना के बाद पुलिस ने छापा मारा तो फ्लैट के भीतर से आपत्तिजनक हालत में 3 पुरूष और 6 महिलाएं मिली। बताया जाता है कि एक सप्ताह पूर्व ही एक व्यक्ति ने दिल्ली से यहां आकर फ्लैट को किराए पर लिया था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। सीओ आलोक दुबे ने बताया कि मुखबिर से डीएलएफ कॉलोनी के सी ब्लॉक स्थित एक फ्लैट में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली। वह और एसएचओ विष्णु कौशिक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौके से छह महिलाओं और तीन पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से 4800 रुपये समेत अन्य सामान बरामद किया है। 

पुलिस सभी को पकड़कर थाने ले आई। महिलाओं ने बताया कि आठ दिन पूर्व ही दिल्ली के रहने वाले एक व्यक्ति ने यह फ्लैट किराए पर लिया था तभी से यहां पर सेक्स रैकेट चल रहा है। सीओ ने बताया कि आरोपी किराएदार मौके से फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी समीर व फरमान और रवि हैं। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है। परिवार के रहने के नाम पर यह फ्लैट किराए पर लिया था। इसकी आड़ में यहां पर देह व्यापार का धंधा चल रहा था। ग्राहकों से मोबाइल के जरिये कॉल कर संपर्क करते थे, जो भी पुराने ग्राहक हैं उन सभी को कॉल कर यहां का पता दिया था। एक स्थान पर कुछ दिन धंधा करने के बाद वह स्थान बदल देते थे।

मुजफ्फरनगर-जानसठ-मीरापुर मार्ग के चौड़ीकरण को मंजूरी

  मुजफ्फरनगर l मुजफ्फरनगर-जानसठ-मीरापुर मार्ग के चौड़ीकरण/मजबूतीकरण कराये जाने हेतु 23.5 करोड़ रुपए की धनराशि निर्गत की गई।


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव ने सुनी खतौली तहसील दिवस पर जन समस्याएं


 मुज़फ्फरनगर l जिलाधिकारी सैल्वा कुमारी जै0 व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा तहसील खतौली पर आयोजित तहसील दिवस पर जनसमस्याओं को पूर्ण रुप से सुनते हुए उनके तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

आग लगने से सैकड़ों बीघा जंगल जल कर राख

 

मुजफ्फरनगर। क्षेत्र के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग लग गई। आग से सैकड़ों बीघा जंगल जलकर राख हो गया। जंगली जानवरों ने भागकर अपनी जान बचाई। कुछ जानवर आग में जल गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे के संबंध में ग्रामीणों की सूचना देने के बाद भी वन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे।


भोपा क्षेत्र के गांव फिरोजपुर बांगर में वन विभाग के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने अपनी टीम को साथ लेते हुए घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।आग को बुझाए जाने तक वन विभाग की करीब सैकड़ों बीघा जमीन पर आग फैल चुकी थी, जिसमें वन विभाग द्वारा लगाए गए पेड़ पौधे भी आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गए। क्षेत्र में लगी इस भीषण आग से जंगल में रहने वाले जंगली जीव जंतु भागते हुए नजर आए तथा सांप व अन्य रेंगने वाले छोटे जीव आग में जलकर मर गए। हवा अधिक होने के कारण दमकल विभाग को आग बुझाने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। दमकल विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया।


इस मौके पर दमकल विभाग के प्रभारी अग्निशमन अधिकारी नरेश कुमार, फायरमैन जय कुमार सैनी, सुशील कुमार, रविंद्र कुमार, नीलम कुमार, अंकित कुमार, प्रेमपाल चालक, सुधीर राणा सहित पुलिस चौकी इंचार्ज सुनील शर्मा, कांस्टेबल अनुज कुमार, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार मौजूद रहे। वहीं, दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से महेश्वर आश्रम के पास आग लगने की सूचना मिली थी। जिस पर दो गाड़ियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचा गया। आग वन विभाग की सैकड़ों बीघा जमीन पर फैल गई थी। आग को बुझा दिया गया है, लेकिन वन विभाग के कर्मचारियों को आग लगने की सूचना दी गई थी। इसके बावजूद वन विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा है।

रोटरी क्लब मिडटाउन ने कराया शौचालय का निर्माण

 मुजफ्फरनगर l रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन


द्वारा Covid-19 की इस विषम परिस्थितियो में ग्लोबल ग्रांट 1524268 के अंतरगर्त एक शौचालय का निर्माण जूनियर हाई स्कूल, तालडा ,ब्लॉक जानसठ जिला मुज़फ्फरनगर में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि रो0 मनीष शारदा मंडलाध्यक्ष 2020-21 है । मंडलाध्यक्ष रो0 मनीष शारदा ने क्लब के कार्यो की प्रशंसा की और क्लब को डिस्ट्रिक्ट 3100 में सर्वश्रेष्ट क्लब का दर्जा दिया। क्लब अध्यक्ष हर्ष पूरी ने बताया की रोटरी क्लब मुज़फरनगर मिडटाउन समाज के क्षेत्र में ऐसे भी कार्य करता रहेगा वरिष्ठ रो सुनील अग्रवाल ने बताया की क्लब आगे भी स्कूलों में शौचालयों का निर्माण करने जा रहा है। क्लब द्वारा विद्यालयों के बच्चों को 100 किताबें बाटी गयी I इस शौचालय को बनाने में विशेष सहयोग रो सुनील अग्रवाल, रो आकाश बंसल, ई नवनीत गोयल, रो उमेश गोयल, रो रमेश मिश्रा, आकाश गर्ग व समस्त रोटरी क्लब मिडटाउन परिवार रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग कॉलेज प्रिंसिपल , विद्यालय के समेत स्टाफ और बच्चों का रहा I क्लब सचिव रो प्रगति कुमार जी ने आने वाले सभी रोटेरियन साथियो का आभार व्यक्त किया।

किसान को अपनी जमीन व औलाद जान से भी प्यारी : राकेश टिकैत

 रुद्रपुर । भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने उत्तराखंड के कस्बा रुद्रपुर में ऐतिहासिक किसान पंचायत में कहा कि किसान को अपनी जमीन अपनी औलाद से भी अधिक प्यारी होती है। जब तक किसान जीवित रहता है अपनी जमीन अपनी औलाद के नाम भी नहीं करता ,फिर वह अपनी जमीन को किसी अज्ञात व्यक्ति को देने की सोच भी कैसे सकता है ।किसान अपनी एक इंच जमीन भी कोरप्रेटिव घरानों को नहीं देने वाला है। जनपद उधम सिंह के रुद्रपुर कस्बे के किसान मैदान में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आयोजित महापंचायत में लाखों की संख्या में मौजूद किसानों को संबोधित करते चौधरी राकेश टिकैत ने कहा किसान की जमीन को उससे कोई छीन नहीं सकता। किसानों को नोटिस का डर दिखा कर डराया नहीं जा सकता ,यदि उत्तराखंड सरकार ने किसानों की जमीन की तरफ आंख उठाकर भी देखा ,तो दिल्ली जैसा हाल कर दिया जाएगा। किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि आजादी के समय देश की जीडीपी में कृषि का योगदान 60% था जो घटकर 10% रह गया है। किसान नेता दर्शन पाल सिंह ने कहा कि जब तक सरकार तीनों कानून को वापस नहीं लेती आंदोलन जारी रहेगा।






पूर्व विधायक नारायण पाल ने गदरपुर मे किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत का भव्य स्वागत किया और उन्हें शॉल एवं पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।

 किसान महापंचायत में किसान नेता दर्शन पाल सिंह, किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी, युवा भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह ,किसान चिंतक कमल मित्तल आदि उपस्थित रहे।

शहर में भिड़े छात्रों के दो गुट, वीडियो वायरल

 मुजफ्फरनगर l शहर कोतवाली के झांसी की रानी का मामला, छात्रों के दो गुटों में मारपीट, 2 छात्रों के बीच सड़क पर चले लात घूंसे, मारपीट की लाइव वीडियो हो रहा वायरल, कहासुनी के बाद स्कूली छात्रों में हुई थी मारपीट।



मुजफ्फरनगर जिला पंचायत अन्य पिछडा वर्ग के लिए आरक्षित

 लखनऊ । जिला पंचायत अध्यक्ष पद में कौना सा जिला किसके लिए हुआ आरक्षित*



अन्य पिछड़ा वर्ग (स्त्री) : संभल, हापुड़, एटा , बरेली , कुशीनगर, वाराणसी, बदायूं


अन्य पिछड़ा वर्ग

सहारनपुर , मुजफ्फरनगर

 आजमगढ़, बलिया, इटावा, फर्रुखाबाद, बांदा, ललितपुर, अंबेडकर नगर, पीलीभीत , बस्ती, संतकबीरनगर , चंदौली , 


अनुसूचित जाति : कानपुर नगर , औरैया, चित्रकूट, महोबा, झांसी , जालौन, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी , रायबरेली, मिर्जापुर जिला


अनुसूचित जाति (स्त्री): शामली, बागपत , लखनऊ , कौशांबी , सीतापुर , हरदोई जिला।

ब्लॉक प्रमुख आरक्षण सूची 2021


अनारक्षित: 314


महिला: 113


ओबीसी: 223


एससी: 171


एसटी: 05


कुल: 826


ग्राम प्रधान आरक्षण सूची 2021


पद अनारक्षित: 20,368


महिला: 9,739


ओबीसी: 15,712


एससी: 12,045


एसटी: 330


कुल: 58,194

जिला पंचायत अध्यक्षों की आरक्षण की सूची हुई जारी।

जिला पंचायत के वार्डों के आरक्षण की सूची वायरल

 मुजफ्फरनगर। जिले में ग्राम पंचायत तथा जिला पंचायत के वार्डों की आरक्षण की अधिकृत घोषणा अ



भी नहीं की गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर जिला पंचायत के वार्ड ओके आरक्षण को लेकर एक सूची वायरल हो रही है। हालांकि इस सूची के अधिकृत होने की कोई पुष्टि नहीं की जा सकती। इस सूची में तमाम वार्डों के आरक्षण की स्थिति के बारे में जानकारी दी गई है। बहरहाल फिलहाल यह सूची चर्चा का विषय बनी हुई है।

विज्ञापन 


मुजफ्फरनगर के ब्लॉकों में कल ( बुधवार) चस्पा होगी ग्राम प्रधानों की आरक्षण सूची

 मुजफ्फरनगर l त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां लगातार बढ़ती जा रही है l एक ओर जहाँ जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग में आरक्षण दिया गया है l वही अब जनता की निगाह ग्राम पंचायत के आरक्षण पर लगी हुई है l

विज्ञापन 



बताया जा रहा है कि आज प्रदेशभर के सभी ब्लॉकों में ग्राम पंचायत उम्मीदवारों की आरक्षण सूची ब्लॉकों में चस्पा कर दी जाएगी l



मुजफ्फरनगर डीपीआरओ से हुई वार्ता में उन्होंने बताया ग्राम पंचायत उम्मीदवारों की आरक्षण सूची लगभग बनकर तैयार है l समिति के हस्ताक्षर होने के बाद कल बुधवार को ब्लॉक में सूची चस्पा कर दी जाएगी l

बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का कोरोना से निधन

 भोपाल l खंडवा से बीजेपी के सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में मंगलवार सुबह अंतिम सांस ली। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। गंभीर हालत में उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था और वे कोरोना से भी संक्रमित थे।


डीजल व पेट्रोल के बाद अब सीएनजी भी रुलाएगी ग्राहकों को


नई दिल्ली l


पेट्रोल, डीजल और एलपीजी गैस के बाद अब सीएनजी भी महंगी हो गई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने कहा है कि आज सुबह छह बजे से दिल्ली में सीएनजी अब आपको 42.70 रुपए की जगह 43.40 रुपए प्रति किलो मिलेगी। वहीं, पीएनजी की कीमत 28.41 रुपए मिलेगी। आपको बता दें कि पीएनजी की कीमत में 0.91 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। गाजियाबाद में अब पीएनजी 28.36 रुपए प्रति किलो मिलेगी।

आपको बता दें कि रसोई गैस यानी एलपीजी में सोमवार को प्रति सिलेंडर 25 रुपये की और वृद्धि हुई थी। यह वृद्धि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दिए जाने वाले सब्सिडी वाले सिलेंडर सहित सभी श्रेणियों में हुई। एक माह में रसोई गैस सिलेंडर के दाम चौथी बार बढ़े हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों के मूल्य आंकड़ों से पता चलता है कि फरवरी से अब तक 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर के दाम 125 रुपये बढ़ चुके हैं। 

इसके साथ ही विमान ईंधन यानी एटीएफ की कीमतों में भी को 6.5 प्रतिशत की बड़ी वृद्धि हुई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दामों में तेजी आ रही है, जिससे विमान ईंधन महंगा हुआ है। दिल्ली में अब 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर का दाम 794 रुपये से बढ़कर 819 रुपये हो गया है। यह वृद्धि सभी श्रेणियों...सब्सिडी वाले और बिना सब्सिडी वाले दोनों सिलेंडरों में की गई है। 

देशभर में एलपीजी का दाम एक ही होता है। सरकार कुछ चुनिंदा ग्राहकों को इस पर सब्सिडी देती है। हालांकि, पिछले कुछ साल के दौरान महानगरों और बड़े शहरों में कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बाद सब्सिडी बंद हो गई है। दिल्ली में उपभोक्ताओं को एलपीजी पर कोई सब्सिडी नहीं मिलती। सभी उपभोक्ताओं के लिए अब रसोई गैस सिलेंडर का दाम 819 रुपये हो गया है। 

पेट्रोलियम कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि दूरदराज के क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलेंडर पर कुछ सब्सिडी दी जाती है। ढुलाई भाड़े की भरपाई करने के लिए यह सब्सिडी दी जाती है।

इससे पहले चार फरवरी को एलपीजी के दाम 25 रुपये प्रति सिलेंडर और 15 फरवरी को 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए थे। 25 फरवरी को एलपीजी के दाम 25 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए थे। दिसंबर से रसोई गैस सिलेंडर लगातार महंगा हो रहा है। इस दौरान रसोई गैस की कीमतों में 175 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

नई मंडी थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

 मुजफ्फरनगर l देर रात युवक द्वारा ग्रह कलेश के चलते फांसी लगाने के बाद उसकी मौत हो गई l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर परीक्षण हेतु भेज दिया l



 पुलिस सूत्रों के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव बागोवाली निवासी एक युवक ने ग्रह कलेश के चलते खुद को फांसी लगा ली l जिसकी मौके पर ही मौत हो गई l युवक को फांसी पर लटका देख परिवार में कोहराम मच गया l आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक का शव कब्जे में लेकर परीक्षण हेतु भेज दिया तथा आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की l

आज का पंचांग एवँ राशिफल 02 मार्च 2021

 


विज्ञापन 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 02 मार्च 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - फाल्गुन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - माघ)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - चतुर्थी 03 मार्च प्रातः 03:00 तक तत्पश्चात पंचमी*

⛅ *नक्षत्र - हस्त 03 मार्च प्रातः 03:29 तक तत्पश्चात स्वाती*

⛅ *योग - गण्ड सुबह 09:26 तक तत्पश्चात वृद्धि*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:47 से शाम 05:15 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:59* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:42* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - अंगारकी-मंगलवारी चतुर्थी (सूर्योदय से 03 मार्च प्रातः 03:00 तक), संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 09:58)*

 💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *मंगलवारी चतुर्थी* 🌷

🙏🏻 *मंत्र जप व शुभ संकल्प की सिद्धि के लिए विशेष योग*

🙏🏻 *मंगलवारी चतुर्थी को किये गए जप-संकल्प, मौन व यज्ञ का फल अक्षय होता है ।*

👉🏻 *मंगलवार चतुर्थी को सब काम छोड़ कर जप-ध्यान करना ... जप, ध्यान, तप सूर्य-ग्रहण जितना फलदायी है...*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मंगलवारी चतुर्थी* 🌷

🙏 *अंगार चतुर्थी को सब काम छोड़ कर जप-ध्यान करना …जप, ध्यान, तप सूर्य-ग्रहण जितना फलदायी है…*

🌷 *> बिना नमक का भोजन करें*

🌷 *> मंगल देव का मानसिक आह्वान करो*

🌷 *> चन्द्रमा में गणपति की भावना करके अर्घ्य दें*

💵 *कितना भी कर्ज़दार हो ..काम धंधे से बेरोजगार हो ..रोज़ी रोटी तो मिलेगी और कर्जे से छुटकारा मिलेगा |*

                 🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कोई कष्ट हो तो* 🌷

🙏🏻 *हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |*

👉🏻 *छः मंत्र इस प्रकार हैं –*

🌷 *ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।*

🌷 *ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।*

🌷 *ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।*

🌷 *ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।*

🌷 *ॐ अविघ्नाय नम:*

🌷 *ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:* 

🙏🏻 🌺पंचक

11 मार्च प्रात: 9.19 बजे से 16 मार्च प्रात: 4.45 बजे तक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021

विजया एकादशी मंगलवार, 09 मार्च 2021

आमलकी एकादशी गुरुवार, 25 मार्च 2021


24 फरवरी: प्रदोष व्रत


10 मार्च: प्रदोष व्रत


26 मार्च: प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार

फाल्गुन पूर्णिमा 28 मार्च, रविवार


फाल्गुनी अमावस्या- शनिवार, 13 मार्च 2021.


मेष 

आपको आज अपने कार्य क्षेत्र में ऑफिस में कुछ नए अधिकार प्राप्त हो सकते हैं, जिनका आपको ध्यान रखना होगा और लोगों को भी उन्हें मानने के लिए समझाना पड़ेगा। संतान के लिए विवाह के अच्छे-अच्छे प्रस्ताव आएंगे, जिसमे आपकी रुचि बढ़ती हुई नजर आ रही है। जीवनसाथी आज आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकता है, लेकिन आपको उन्हें मनाने की आवश्यक कोशिश करनी चाहिए। विद्यार्थियों को आज अपने कैरियर को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है।

वृष 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आपके परिवार में किसी आवश्यक विषय पर चर्चा हो सकती है और उसमें वृद्ध जनों से आपकी कुछ बहस बाजी भी हो सकती है, लेकिन आपको उनकी राय सुन्नी होगी, तभी आगे चलकर आपके लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगी। आज आपके शत्रु प्रबल होंगे। कानून से संबंधित मामलों में आज आपको सफलता मिलेगी। आपके पारिवारिक बिजनेस में आज आपको अपने जीवन साथी की बात माननी होगी। धर्म कर्म के कार्यों में आज आपका मन लगेगा।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहेगा। आज आपको अचानक से कहीं से कोई रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आपका मन प्रसन्न होगा, लेकिन बेहतर होगा कि आपने जिन से उधार लिया हुआ है, आप आज उसे चुका दें, जिससे कि अधिक से अधिक लोगों का कर्जो खत्म हो सके और आप सुकून की जिंदगी जी सके। परिवारिक बिजनेस में संतान से सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार में भागीदारों तथा पत्नी पक्ष से भी आज आप को पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। विद्यार्थी यदि किसी प्रतियोगिता की तैयारी में लगे हैं, तो उसमें सफलता प्राप्त होगी।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आपको बहुत दिनों से जिस रुके हुए धन की आवश्यकता थी, वह आज आपको प्राप्त होता दिख रहा है। सायंकाल के समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में हर्षोल्लास के साथ व्यतीत करेंगे। किसी पुराने मित्र से हुई मुलाकात आपको भविष्य में आर्थिक लाभ दिलवाएगी। आपको राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में अच्छी सफलता मिलती दिख रही है। जो लोग विदेश से व्यापार कर रहते हैं, उनको आज नए नए आइडिया आयेगे, जिससे अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं।

सिंह 

आज आप अपने नौकरी व दुकान में अपने पिताजी की सलाह से किसी गंभीर समस्या का हल निकालने में सफल होंगे। भाई बहनों के रिश्ते में आज स्नेह बढ़ेगा। आपको आज अपने पड़ोसी व अन्य लोगों की भावनाओं को पहचानना होगा और उनके अनुसार चलने का प्रयास करना होगा, तभी आपको आत्म संतोष प्राप्त होगा, ध्यान रखें कभी भी किसी की बात सुनने में कोई समस्या नहीं होती, लेकिन वह बात सही होनी चाहिए, जो लोग विवाह योग्य आज उनके लिए विवाह के अच्छे-अच्छे प्रस्ताव आएंगे। रोजगार की दिशा में प्रयास कर रहे लोगों को सफलता मिलेगी।

कन्या 

आज आपको अपने कार्य क्षेत्र में शत्रुओं से सावधान रहना होगा, नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है क्योंकि वह आपको परेशान करने का हर संभव प्रयास करेंगे, लेकिन आपको सतर्क रहना होगा। परिवार के किसी व्यकति के स्वास्थ्य की सेहत में आज कमी आ सकती है, इसलिए भागदौड़ भी अधिक करनी पड़ सकती है और धन भी अधिक व्यय होगा, लेकिन परेशान ना हो। शाम तक उनकी सेहत में सुधार आज हो जाएगा, महिला सहकर्मी व अधिकारी आज आपका सहयोग कर सकते हैं, जिससे आपके दिल में उनके लिए सम्मान अधिक हो जाएगा। विद्यार्थियों को तकनीकी क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी।

तुला 

आज का दिन आपका सुकून से जिंदगी जीने का होगा। घर के पुराने लटके हुए कार्यों को भी आपको पुरा करने का मौका मिलेगा। आज आपको कुछ महान पुरुषों से मेलजोल करने का भी अवसर प्राप्त होगा। यदि आप कोई प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं, तो उसके सभी पहलुओ को गंभीरता से जांच लें। आज किसी से लड़ाई झगड़े में ना पड़े और वाणी पर नियंत्रण रखें। आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती दिख रही है, जिससे आपको भविष्य की चिंता भी कम होगी।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए खुशियों से सराबोर होगा। आपको अपने बिजनेस के सिलसिले में किसी कि सलाह लेने की आवश्यकता पड़ सकती है, लेकिन आपको भी है ध्यान देना होगा कि किसी ऐसे व्यक्ति ऐसे व्यक्ति की सलाह लेनी होगी, जो अनुभवी हो ताकि आप उन पर आंखें बंद करके विश्वास कर सके। आज का दिन आप अपने उत्तरदायित्व को सफलतापूर्वक निभा पाएगे। दोपहर के समय आप महिला मित्रों के साथ समय व्यतीत करेंगे। आज का दिन हर जगह आपकी साराहना कराएगा। प्रेम जीवन सुखदमय रहेगा।

धनु 

आज का दिन आपके लिए मध्यमिक फलदायक रहेगा। आज आप कुछ घरेलू सामानों की खरीदारी भी कर सकते है, जिसमें अधिक व्यय होगा, लेकिन आपको अपनी आप की स्थिति को ध्यान में रखकर ही काम करना पडेगा। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। जीवन साथी से भरपूर प्रेम मिलेगा। आज का दिन आपको अपने आप के पुरानी देनदारियों से मुक्त कराएगा, जिससे आप अपने आप को आजाद महसूस करेंगा, आपको किसी से कोई धन उधार लेना पड़ सकता है, लेकिन कोशिश करें कि ना ले नहीं तो उसे चुकाना आपको भारी पड़ जाएगा। व्यापार में नए-नए उपकरणों का प्रयोग करेंगे।

मकर 

आज आपको अपने धन को सही व सोच समझकर खर्च करें यदि आज आप से कोई व्यक्ति धन उधार मांगता है, तो सोच समझ कर दे क्योंकि उस धन के भविष्य में फंसने की संभावना अधिक है। संतान की ओर से आज कोई सुखद समाचार सुनने को मिलेगा, जिससे आपको अपनी संतान पर गर्व होगा। आज आप अपने परिवार के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं, कोई पुराना मित्र या कोई अतिथि अचानक से आपके सामने आकर खड़ा हो सकता है।

कुंभ 

जो लोग राजनीति से जुड़े हैं, आज का दिन उनके लिए सफलता दायक रहेगा। यदि आप कोई निवेश करना चाहते हैं, तो आज उसमें आपको भरपूर लाभ होने के योग बन रहे हैं। आपके विरोधी आपको सताने का भरपूर प्रयास करेंगे, लेकिन उनके प्रयास असफल रहेंगे, लेकिन अपने घर से निकलते समय अपने इष्टदेव का ध्यान करके निकले। आज आप धर्म-कर्म के कार्यों में शुभ व्यय भी कर सकते हैं। विद्यार्थियों को आज गुरुजनों व अपने सहयोगियों से कुछ नया अनुभव देखने को मिलेगा।

मीन

यदि संपत्ति खरीदना चाहते हैं, तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा। आपको मामा पक्ष में भी मान सम्मान मिलने की उम्मीद है, हो सकता है आज आपको कुछ जिम्मेदारियां अधिक मिल जाए, आज आपको व्यवसाय के सिलसिले में शहर से बाहर जाने की यात्रा भी करनी पड़ सकती है, लेकिन यात्रा सफलता दायक रहेगी। नौकरी में गुप्त शत्रु आपको हानि पहुंचाने का भरपूर प्रयास करेंगे। इससे आपको शाम के समय परेशानी हो सकती है। पत्नी से आज आपको भरपूर सहयोग मिलेगा। माता और पिता का स्नेह भी आज आपको मिलेगा।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  



  

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव 


 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...