शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

बड़ा व्हाट्सएप सेक्स रैकेट पकड़ा, मुजफ्फरनगर की युवती भी गिरफ्तार


 नोएडा । सेक्टर-12 स्थित एक गेस्ट हाउस में पुलिस ने शनिवार दोपहर को व्हाट्सएप पर चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से तीन संचालकों सहित सात युवकों को गिरफ्तार किया है जबकि चार युवतियों को हिरासत में लिया है। इनमें एक मुजफ्फरनगर की बताई गई है। छापेमारी में पुलिस को गेस्ट हाउस से आपत्तिजनक सामान मिला है। एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-12 स्थित गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट चल रहा है। सूचना मिलने के बाद छापेमारी की गई। गेस्ट हाउस में युवक-युवतियों आपत्तिजनक स्थिति में मिले।

पुलिस ने मौके से सात युवकों और चार युवतियों को पकड़ा। आरोपी युवकों में गेस्ट हाउस संचालक सहारनपुर निवासी विशाल कम्बोज, बिहार निवासी राजन और हरियाणा के फरीदाबाद निवासी विपुल शामिल है, जबकि अन्य आरोपी की पहचान रिजवान निवासी खुर्रमनगर लखनऊ, सुमित कुमार व आकाश निवासी बुलंदशहर के रूप में हुई है। जिस गेस्ट हाउस में छापेमारी की गई है, उसके तीन फ्लोर में आठ कमरे हैं। यह सेक्टर-77 निवासी व्यक्ति का है। पुलिस को यहां से 1 हजार से अधिक शराब व बीयरें की बोतलें मिली है। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल कब्जे में लिए हैं। सातों आरोपी और चारों युवतियां इसी तीन मंजिला मकान में रहते हैं।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि तीनों आरोपी छह महीने से गेस्ट हाउस को किराए पर लेकर देह व्यापार कर रहे थे। मुख्य आरोपी विशाल काम्बोज ने सितंबर 2020 में 70 हजार रुपये महीने पर मकान को किराये पर लिया था। आरोपी बिहार, यूपी सहित अन्य राज्यों की युवतियों से देह व्यापार करा रहे थे। पुलिस को गेस्ट हाउस से बिहार की एक, मुजफ्फरनगर की एक और पश्चिम बंगाल की दो युवतियां मिली हैं। पैसों के लालच में युवतियों से देह व्यापार कराया जा रहा था।

पश्चिम बंगाल के कानून व्यवस्था (एडीजी) को चुनाव आयोग ने हटाया

 कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चुनाव की तारीखों के दूसरे दिन ही राज्य के कानून व्यवस्था (एडीजी)  को हटा दिया गया है। निर्वाचन आयोग ने उनकी जगह डीजी फायर सेवा जग मोहन को नया एडीजी (कानून-व्यवस्था) बनाया है। एडीजी (कानून-व्यवस्था) चुनाव आयोग के साथ नोडल एजेंसी के रूप में काम करता है। जावेद शमीम को डीजी फायर सेवा बनाया गया है। बता दें कि हाल में ही सीएम ममता बनर्जी ने जावेद शमीम को नया एडीजी बनाया गया था। जग मोहन 1991 बैच के आइपीएस हैं। इस बाबत राज्य सरकार की ओर से एक निर्देश जारी किया गया है।


पिरान कलियर दरगाह में करोड़ों रुपये का घोटाला


हरिद्वार । पिरान कलियर दरगाह का करोड़ों रूपये इन ठेकेदारों ने हजम कर लिया। पूर्व साल के ठेकों का समय पूरा होने से एसडीएम पूरण सिंह राणा ने पुलिस फोर्स के साथ इन ठगों से दरगाह की दुकानें बामुश्किल कब्जा मुक्त कराई थी और प्रशासन ने बकाया ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने की बात कही थी।

 दरगाह पिरान कलियर के सालाना ठेके 2019-20 मे किये गये थे। इसी बीच कोरोना काल के चलते ठेकेदारों को 139 दिनों की छूट दरगाह प्रशासन द्वारा दी गई थी। 139 दिनों की छूट मिलने के बाद भी ठेकेदारों ने दरगाह के ठेकों का 30 प्रतिशत जमा नहीं कराया है। जबकि दरगाह प्रशासन द्वारा बकाया जमा कराने के लिए ठेकेदारों को नोटिस भी जारी किया गया था। लेकिन ठेकेदारों ने दरगाह का रूपया जमा नहीं कराया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन ठेकेदारों में लगभग आधे दरगाह प्रबंधक मौहम्मद हारून के रिश्तेदार है जिससे कि दरगाह के करोड़ों रुपये डूब गये हैं। प्रबंधक की मेहरबानी से ये ठेकेदार दरगाह की दुकानों पर कब्जा करने की फिराक में ठोल का ठोल बनाये गिद्ध की नजर गड़ाए फिर रहा है। हालांकि दरगाह प्रबंधक मौहम्मद हारून ने बताया की बकाया ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुये ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही की जाएगी और इन ठेकेदारों को दोबारा से कब्जा नहीं करने दिया जायेगा। अब सोचने वाली बात होगी कि दरगाह प्रबंधक द्वारा कही बात कितनी सच साबित होती है या ये बातें सिर्फ दरगाह के अकीदतमंदो को गुमराह करने वाली बात होगी।


दरगाह के बकायेदार ठेकेदारों की सूची:-

1-दरगाह मेन गेट नम्बर एक प्रसाद की दुकान पर 55,03,667 बकाया धनराशि है

2-दरगाह पाहड़ी गेट नम्बर दो प्रसाद की दुकान पर 33,23,929 रूपये की बकाया धनराशि है

3- बुलंद दरवाजा नम्बर तीन प्रसाद की दुकान पर 17,22,310 रूपये की बकाया धनराशि बकाया है

4-फव्वारा चैक नम्बर चार प्रसाद की दुकान पर 8,70,333 रुपये बकाया है

5-दरगाह साबिर पाक अहाता नक्कारखाने गेट पर जूत रखाई के ठेके पर 5,73,333 बकाया है

6-पहाड़ी गेट पर जूता रखाई के ठेके पर 3,94,262 रूपये बकाया है

7- नवाब बाजार स्थित शौचालय के ठेके पर 5,33,333,बकाया है

8-साबरी गेस्ट हाउस रोड़ पर बनें शौचालय पर 2,64,431 बकाया

9-अब्दुल साहब रोड़ पर शौचालय 12167 रूपये बकाया है

10- पार्किंग स्थल पर बने शौचालय के ठेके पर1,55,643 रूपये बकाया है

11-दरगाह इमाम साहब मे प्रसाद की दुकान पर16,07,000 की धनराशि बकाया है

12-दरगाह इमाम साहब जूता रखाई 1,83,667 शेष धनराशि बकाया है

13-दरगाह किलक्ली शाह मे प्रसाद की दुकान पर 2,03,667 रूपये बकाया है

14-दरगाह किलकिली शाह जूता रखाई 8,333 रूपये बकाया है

15-दरगाह हजरत साबीर पाक मे सोहन हल्वा, हल्वा पराठे के ठेके पर 13,83,333 रूपयें की बकाया धनराशि है।

कुल धनराशि 1,51,45,809 रूपये बकाया है जो ठेकेदारों पर 30 प्रतिशत के रूप मे अभी बाकी है। अब सोचने वाली बात है की इतनी बड़ी धनराशि कैसे वसूली करेगा दरगाह प्रशासन। इतना ही नहीं अब से पहले भी दरगाह का ठेकेदारों पर करोड़ों रूपया बकाया है।

हादसे में सुबह घायल हुए युवक की मौत


मुजफ्फरनगर । आज सुबह लगभग 5 बजे बुढ़ाना की बायवाला पुलिस चौकी क्षेत्र में गांव इटावा के समीप ईंटों से भरे ट्रेक्टर ट्रोले और ट्रक की भिड़ंत में घायल हुए आधा दर्जन से भी अधिक लोगों में से एक युवक की हस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार हरप्रीत सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी सरवट जिला मुजफ्फरनगर ने बुढ़ाना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि हेमकुंड ट्रॉसपोर्ट कम्पनी के नाम से उनका एक ट्रक है। वह हेमकुंड ट्रांसपोर्ट कम्पनी में कार्य करता है। ट्रक संख्या पीबी 23 टी 2881 है। जो कि कुक्कड माजरा जीटी रोड मण्डी गोविन्दगढ पंजाब में पंजीकृत है। आज दादरी से खाली ट्रक युमनानगर जा रहा थी। सुबह लगभग 5 बजे के करीब बायवाला पुलिस चौकी से मेरठ की तरफ से आते हुये ट्रेक्टर नम्बर यूपी 12 बीए 7913 जो ईटो से भरा हुआ था मेरठ की तरफ को रोंग साईड से जा रहा था। जिस कारण गाडी व ट्रेक्टर की आमने सामने की टक्कर हो गयी थी। गाड़ी का ड्राईवर इरफान अली पुत्र फरमूद निवासी कलसिना थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद था। जो काफी गम्भीर रूप से घायल हो गया था। जिसको मेरठ मैडिकल में भर्ती कराया गया था। जहाँ पर उसकी मृत्यु हो गयी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। दूसरी और ट्रेक्टर पर सवार दो लोग भी घायल हैं जो कि मेरठ में भर्ती हैं।

थूक कर तंदूरी रोटी बनाने वाले नौशाद पर लगेगा रासुका


 मेरठ । गत दिनों एक शादी समारोह में थूककर तंदूरी रोटियां बनाने के आरोपी नौशाद उर्फ सुहैल पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत कार्रवाई होगी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने रासुका लगाने की प्रक्रिया शुरू की है।

16 फरवरी को जिले के मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित ओमेरा गार्डन में शादी समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें तंदूरी रोटियां बनाने वाला शख्स बार-बार उन पर थूकते हुए नजर आ रहा है। 20 फरवरी को मेडिकल पुलिस ने वीडियो में दिख रहे शख्स को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान नौशाद के रूप में हुई। कोर्ट ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था। हिन्दू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही लगातार मांग कर रहे हैं कि नौशाद पर रासुका की कार्रवाई की जाए। दो दिन पहले भाजपा विधायक सोमेंद्र तोमर ने भी विधानसभा में रासुका लगाने का मुद्दा उठाया है।

सपा कार्यकर्ताओं की अभद्रता पर प्रवक्ता और उसकी पत्नी ने सपा छोड़ी

 


नोएडा । पत्नी पंखुडी यादव से अभद्रता के विरोध में समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व प्रवक्ता और गौतमबुद्ध नगर के अध्यक्ष अनिल यादव ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। 

अनिल यादव ने अपनी पत्नी पंखुड़ी पाठक को लेकर सपा कार्यकर्ताओं की अभद्र टिप्पणी का विरोध करने पर उन्हें पार्टी के अधिकारिक वॉट्सऐप ग्रुप से निकालने को इस्तीफे की वजह बताया है। जानकारी के अनुसार, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खास माने जाने वाले अनिल यादव ने शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सहित अपने सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर भी इस्तीफा पत्र शेयर करते हुए लिखा कि यह वह समाजवादी पार्टी नहीं है, जिसका मैं सच्चा सिपाही हूं। दरअसल, उनकी पत्नी और कांग्रेस की सोशल मीडिया इंचार्ज पंखुड़ी पाठक द्वारा शेयर की गई एक पोस्ट पर सपा नेताओं द्वारा अभद्र टिप्पणियां की गई थीं। इन पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा कोई एक्शन नहीं लेने का आरोप लगाते हुए अनिल यादव ने आज इस्तीफा दे दिया।

किसान आंदोलन से जुड़े सेना के दो पूर्व अधिकारियों पर गिरफ्तारी की तलवार


नई दिल्ली । किसान आंदोलन में शामिल होने वाले सेना के दो पूर्व अधिकारियों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर अग्रिम जमानत की मांग की है। हाईकोर्ट ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सेना के दोनों पूर्व अधिकारियों ने कहा है कि आंदोलन में शामिल होने के चलते दिल्ली पुलिस उनसे पूछताछ करने के लिए उनके घर गई है।

जस्टिस मुक्ता ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। इससे पहले सेना के पूर्व मेजर जनरल सतबीर सिंह और कैप्टन वी.के. गांधी (वीएसएम) की ओर से वरिष्ठ वकील सलमान खुर्शीद ने बताया कि उनके मुवक्किल लगातार किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं और धरनास्थल पर भी गए हैं। खुर्शीद ने हाईकोर्ट को बताया कि हाल ही में हुई हिंसा के सिलसिले में दिल्ली पुलिस उनके मुवक्किलों से पूछताछ करने के लिए उनके घर गई थी।

गिरफ्तारी की आशंका जताते हुए दोनों पूर्व सैन्य अधिकारियों ने हाईकोर्ट को बताया कि वे किसी भी प्रकार की हिंसा या भड़काऊ भाषण देने जैसी गतिविधियों में शामिल नहीं रहे हैं। वकील ने हाईकोर्ट को बताया कि पूर्व मेजर जनरल सतबीर सिंह भारतीय पूर्व सैनिक आंदोलन के अध्यक्ष हैं और उन्होंने ‘वन रैंक, वन पेंशन’ (ओआरओपी) से जुड़े आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे, जबकि पूर्व कैप्टन गांधी भारतीय पूर्व सैनिक आंदोलन उपाध्यक्ष हैं।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...