शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

ओबीसी पिछड़े वर्ग का हो रहा है शोषण, सभी राजनीतिक दलों पर लगाया उपेक्षा का आरोप

 


मुजफ्फरनगर l स्थानीय सरकुलर रोड स्थित शनिवार को श्री राम ग्रुप आफ कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर पहुंचे कुरुक्षेत्र हरियाणा के प्रसिद्ध पूर्व सांसद वं लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी, एवं विशिष्ट अतिथि जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि जब से देश आजाद हुआ है उसी दौरान से सभी राजनीतिक पार्टियां ओबीसी वर्ग अति पिछड़ों के वोट लेकर सरकार बनाती आ रही है। प्रदेश मेंओबीसी वर्ग अति पिछड़े की जनसंख्या बहुत अधिक होने के कारण भी उन्हें राजनीति एवं सरकारी नौकरियों में बराबर की हिस्सेदारी आज तक नहीं दी गई। जिस कारण इन जातियों का शोषण हो रहा है। इस समाज के युवा शिक्षा में ग्रेजुएशन होने के बावजूद भी नौकरी के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन 73 वर्ष बीतने के बाद भी युवाओं की नौकरी नहीं लग पाई। जिससे प्रदेश में बेरोजगारी फैल रही है। पिछड़े ओबीसी वर्ग समाज को अब अपनी ताकत दिखानी होगी।सभी दबे कुचले एस सी पिछड़े अति पिछड़ों को एक मंच पर आना होगा।प्रदेश का ओबीसी वर्ग एवं दलित जागरूक हो चुका है।आने वाले समय में प्रदेश और देश का नेतृत्व करेगा।उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में ओबीसी और दलित की संख्या सबसे अधिक है ।उसके बावजूद भी सरकार और सरकारी संस्थानों में इन जातियों का प्रतिनिधित्व न के बराबर है। उनकी पार्टी का मुख्य उद्देश्य ओबीसी पिछड़ा वर्ग से संबंधित सभी जातियों को 100% आरक्षण दिलाया जाएगा। हर परिवार के मुखिया को सरकारी नौकरी एवं रोजगार उपलब्ध कराना। प्रत्येक मतदाता को हर महीने पेंशन की सुविधा दिलाना। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी एवं जन अधिकार पार्टी, पिछड़ा समाज पार्टी आदि सहयोगी दलों के साथ मिलकर सभी विधानसभाओं पर अपने प्रत्याशियों को चुनाव जिता कर अपनी सरकार बनाएंगे। कार्यक्रम का आयोजन श्री राम ग्रुप आफ कॉलेज के प्राचार्य डॉ रविंद्र कुमार सैनी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ सुभाष चंद्र सैनी ने किया।संचालन महाराजा भागीरथ खाप संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सैनी ने किया। अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सतेद्र कुमार ने की। मुख्य रूप से लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार सैनी,युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजू सैनी,पिछड़ा समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सूबेदार रमेश चंद सैनी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष राजू सैनी बुआडा, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सत्येंद्र कुमार सैनी, क्रांतिकारी शालू सैनी,क्रांति सेना युवा नेता पुष्पेंद्र सैनी, सुक्रमपाल प्रधान, कमल सैनी, हरीश सैनी, डॉ सुदेश कुमार सैनी, मांगेराम सैनी, आदि क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल रहे हैं।

नई मंडी थाना क्षेत्र के बिलासपुर में हुई छात्र की हत्या के मामले में आरोपी मामा गिरफ्तार

 मुजफ्फरनगर। 3 दिन पूर्व हुई बिलासपुर में छात्र की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा  आरोपी छात्र के


मामा को गिरफ्तार कर लिया गया है l अन्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है l


पुलिस सूत्रों ने बताया कि नई मंडी थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव में 3 दिन पूर्व गोली मारकर की गई 11वीं कक्षा के छात्र प्रिंस धीमान की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसके बाकी साथियों की तलाश की जा रही है।

मुजफ्फरनगर में अल्ट्रासाउंड सेन्टरों पर हुई छापा मारी



मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर में बहूत समय के बाद अल्ट्रासाउंड सेन्टरों पर छापा मारी अभियान चलाया गया,

जिससे अल्ट्रासाउंड सेन्टर स्वामियों में अफरातफरी का माहौल भी बना रहा।आज शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे निर्देश पर आज एस डी एम सदर दीपक कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप कुमार ने संयुक्त टीम बनाकर अल्ट्रासाउंड सेन्टरों पर स्वंम की छापा मारी की।

विदित हो कि शासन की तरफ से साफ साफ आदेश हैं कि किसी भी अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर लिंग परीक्षण ना हो पाएं तथा इस पर रोक व प्रभावी कार्यवाही के लिए सख्त आदेश भी जारी किये हुए हैं

इसी को मद्देनजर रखते हुए एस डी एम सदर दीपक कुमार व सी ओ नगर कुलदीप कुमार के द्वारा शहर स्थित सदर बाजार में पहुंचकर गोयल इमेजिंग सेंटर,रतनसिंह हॉस्पिटल,मेन रघुश्री सेंटर, आशीर्वाद अल्ट्रासाउंड सेंटर,जैन अल्ट्रासाउंड व रामा किसन अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी की।

हालांकि इस छापेमारी में किसी भी सेंटर से संयुक्त टीम को कोई ऐसे सबूत नहीं मिले जिससे यह सिद्ध हो सके कि इन अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर कुछ गलत किया जाता हो। 

इसलिए एसडीएम व सी ओ की संयुक्त टीम अल्ट्रासाउंड की वैद्यता सहित अन्य अभिलेखों की पड़ताल में सब कुछ सही पाया गया। 

एसडीएम सदर दीपक कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर शुरू हुआ यह जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा और जो भी अल्ट्रासाउंड सेन्टर मानक के विपरीत चलता हुआ पाया गया तो उसे सीज करने के साथ साथ अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

जो भी हुआ उसे भूलकर, केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान दोबारा आएं भैंसवाल

 मुजफ्फरनगर । केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान पर भैंसवाल में हुई टिप्पणी को लेकर भैंसवाल



के निवासियों ने खेद प्रकट करते हुए डॉ संजीव बालियान से की मुलाकात दुबारा भैंसवाल आंने का न्यौता दिया गया है। 

दरअसल पूरा मामला जिला शामली के भैंसवाल गांव का है जहां अब से कुछ दिन पूर्व भाजपा के सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान व अन्य पदाधिकारी खाफो के चौधरियों से गांव भैंसवाल में कृषि बिल पर चर्चा करने के लिए मुलाकात करने गए थे,जहाँ पर कुछ किसानों ने गांव से निकलते समय डॉ संजीव बालियान व भाजपा सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए थे,यह सब नारेबाजे की वीडियो शोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।जिससे माहौल काफी तनाव पूर्ण हो गया था। इसी के साथ साथ हम आपको बता दें कि तीन कृषि बिलो को वापसी को लेकर पिछले 90 दिनों से ज्यादा भाकियू गाजीपुर बॉर्डर पर धरनारत हैं , इन्ही कृषि बिलों को वापस लिए जाने के लिए क़ई जगह भाजपा सरकार के नुमाइंदों को किसानों का विरोध झेलना पड़ रहा है। वहीं आज कुछ दिन पूर्व गांव भैंसवाल में हुईं घटना पर भाजपा के सांसद डॉ संजीव बालियान के समर्थन में उस दिन हुई घटना की घोर निंदा करते हुए भैंसवाल गांव के मौजिज लोगों ने भाजपा कार्यालय व डॉ संजीव बालियान के आवास पर उनसे मुलाकात की,ओर उस दिन हुई घटना के संबंद में खेद प्रकट किया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि उस दिन जो भी हुआ बहुत जल्दबाजी में हुआ,जिन लोगो ने यह किया वह सब असमाजिक तत्व है।इस घटना को लेकर पूरे समाज मे गहरा दुख है। गांव भैंसवाल एक सभ्य प्रकर्ति का अतिथि देवो भव का गांव रहा है केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि मेरे पास भैंसवाल गांव से लोगों के फोन भी आई है वीडियो भी भेजी है और उन्होंने पत्र भी भेजा है यह लोग पार्टी कार्यालय पहुंचे थे और उन्हें कहा कि कुछ लोग की वजह से गांव का माहौल खराब हुआ है लेकिन हम सब ग्रामवासी जो हजारों की संख्या गांव में है वह सब आपके साथ हैं। आप दोबारा भैंसवाल आइए आपका स्वागत है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं अभी बिजी हूं मैंने गांव वालों को कहा है कि मैं दोबारा भैंसवाल में आऊंगा गांव में कुछ लोगों की वजह से पूरे गाँव को खराब नहीं कहा जाता। सभी लोग अच्छे हैं बल्कि जिन्होंने यह हरकत की है मैं उन्हें भी कुछ नहीं कहना चाहता वे भी अच्छे हैं और गांव में कोई भी किस तरह का तनाव पूर्ण माहौल नहीं होना चाहिए। सब लोग अपने हैं सब अपने भाई है अगर किसी को कोई समस्या है तो अपनी समस्या रखें उसकी समस्या सुनी जाएगी। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने बड़ा दिल रखते हुए कहा कि जिसने भी जो कुछ मेरे साथ किया है मैं उन सभी को माफ करता हूं सब लोग अपने भाई हैं सब अपना परिवार है बस किसी भी गांव में कौई भी तनावपूर्ण माहौल नही होना चाहिए। 

पुलिस ने 86 हजार रुपये कराये वापस

 मुजफ्फरनगर। साईबर सेल जनपद द्वारा केस वादी की पत्नी को एटीएम मंगाने के नाम पर खाते की जानकारी प्राप्त कर अज्ञात अभियुक्त द्वारा वादी की पत्नी के खाते से रुपये 86000 स्थानान्तरित किये गये। जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए साईबर सेल ने पत्राचार करते हुए अज्ञात अभियुक्त के पेटीएम खाते को सीज कराकर वादी के खाते में 42000 रुपये स्थानान्तरित करा दिए।


फिर कोरोना का आंकडा शून्य रहा

 मुजफ्फरनगर। जिले में आज फिर कोरोना का आंकडा शून्य रहा। इसके साथ ही जनपद में अब केवल पांच एक्टिव मामले बचे हैं।


संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती पर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लें : श्री भगवान शर्मा


 मुजफ्फरनगर। संत शिरोमणि रविदास महाराज की जयंती पर आज मौहल्ला सुभाषनगर में डा. अम्बेडकर ग्राम्य विकास समिति द्वारा रविदास जयंती पर भंडारे का आयोजन किया गया, इस अवसर पर पूर्व विधायक अनिल कुमार व सरवट ग्राम प्रधान पति पंडित श्री भगवान शर्मा ने पूजा अर्चना की । इस अवसर पर रकम सिंह, संजीव लाम्बा, वीरेंद्र सिंह, ब्रजपाल सिंह, सतपाल सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। इसके अलावा संत रविदास जयंती पर आज सुबह गांव गढी के रविदास मंदिर में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व विधायक अनिल कुमार व सरवट ग्राम प्रधान पति पंडित श्रीभगवान शर्मा उपस्थित रहे। संत रविदास जन्मोत्सव मंच के बैनर तले आयोजित समारोह का मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी पं. श्रीभगवान शर्मा ने फीता काटकर उदघाटन किया। इस मौके पर हवन पूजन के बाद भंडारा आयोजित किया गया। इसके बाद शोभायात्रा शहर में निकाली गई। समारोह में पूर्व विधायक अनिल कुमार, एस पी सिटी अर्पित विजय वर्गी, सौरभ, मुकेश वर्मा, कालूराम, सुभाष गौतम आदि मौजूद रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...