शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

ओबीसी पिछड़े वर्ग का हो रहा है शोषण, सभी राजनीतिक दलों पर लगाया उपेक्षा का आरोप

 


मुजफ्फरनगर l स्थानीय सरकुलर रोड स्थित शनिवार को श्री राम ग्रुप आफ कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर पहुंचे कुरुक्षेत्र हरियाणा के प्रसिद्ध पूर्व सांसद वं लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी, एवं विशिष्ट अतिथि जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि जब से देश आजाद हुआ है उसी दौरान से सभी राजनीतिक पार्टियां ओबीसी वर्ग अति पिछड़ों के वोट लेकर सरकार बनाती आ रही है। प्रदेश मेंओबीसी वर्ग अति पिछड़े की जनसंख्या बहुत अधिक होने के कारण भी उन्हें राजनीति एवं सरकारी नौकरियों में बराबर की हिस्सेदारी आज तक नहीं दी गई। जिस कारण इन जातियों का शोषण हो रहा है। इस समाज के युवा शिक्षा में ग्रेजुएशन होने के बावजूद भी नौकरी के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन 73 वर्ष बीतने के बाद भी युवाओं की नौकरी नहीं लग पाई। जिससे प्रदेश में बेरोजगारी फैल रही है। पिछड़े ओबीसी वर्ग समाज को अब अपनी ताकत दिखानी होगी।सभी दबे कुचले एस सी पिछड़े अति पिछड़ों को एक मंच पर आना होगा।प्रदेश का ओबीसी वर्ग एवं दलित जागरूक हो चुका है।आने वाले समय में प्रदेश और देश का नेतृत्व करेगा।उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में ओबीसी और दलित की संख्या सबसे अधिक है ।उसके बावजूद भी सरकार और सरकारी संस्थानों में इन जातियों का प्रतिनिधित्व न के बराबर है। उनकी पार्टी का मुख्य उद्देश्य ओबीसी पिछड़ा वर्ग से संबंधित सभी जातियों को 100% आरक्षण दिलाया जाएगा। हर परिवार के मुखिया को सरकारी नौकरी एवं रोजगार उपलब्ध कराना। प्रत्येक मतदाता को हर महीने पेंशन की सुविधा दिलाना। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी एवं जन अधिकार पार्टी, पिछड़ा समाज पार्टी आदि सहयोगी दलों के साथ मिलकर सभी विधानसभाओं पर अपने प्रत्याशियों को चुनाव जिता कर अपनी सरकार बनाएंगे। कार्यक्रम का आयोजन श्री राम ग्रुप आफ कॉलेज के प्राचार्य डॉ रविंद्र कुमार सैनी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ सुभाष चंद्र सैनी ने किया।संचालन महाराजा भागीरथ खाप संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सैनी ने किया। अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सतेद्र कुमार ने की। मुख्य रूप से लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार सैनी,युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजू सैनी,पिछड़ा समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सूबेदार रमेश चंद सैनी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष राजू सैनी बुआडा, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सत्येंद्र कुमार सैनी, क्रांतिकारी शालू सैनी,क्रांति सेना युवा नेता पुष्पेंद्र सैनी, सुक्रमपाल प्रधान, कमल सैनी, हरीश सैनी, डॉ सुदेश कुमार सैनी, मांगेराम सैनी, आदि क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...