पुलिस ने 86 हजार रुपये कराये वापस
मुजफ्फरनगर। साईबर सेल जनपद द्वारा केस वादी की पत्नी को एटीएम मंगाने के नाम पर खाते की जानकारी प्राप्त कर अज्ञात अभियुक्त द्वारा वादी की पत्नी के खाते से रुपये 86000 स्थानान्तरित किये गये। जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए साईबर सेल ने पत्राचार करते हुए अज्ञात अभियुक्त के पेटीएम खाते को सीज कराकर वादी के खाते में 42000 रुपये स्थानान्तरित करा दिए।
Comments