मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021

टीबी ग्रसित छह बच्चों को गोद लिया


मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ प्रवीण चोपडा ने कहा कि वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने के उद्देश्य से प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन के आह्वान पर क्षय रोग विभाग के साथ स्वंय सेवी संस्थाएं लगातार काम कर रही हैं। इसी क्रम में आज 0-18 वर्ष आयुवर्ग तक के टीबी से ग्रसित बच्चों को गोद लेने के कार्यक्रम के अंतर्गत छह बच्चों को स्वयं सेवी संस्था सम्राट शाखा ने गोद लिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सम्राट शाखा द्वारा बच्चों को गोद लिए जाने की प्रशंसा की और आशा व्यक्त की कि संस्था आगे भी इसी प्रकार सामाजिक कार्य करती रहेगी। उन्होने बताया कि संस्था जल्दी ही 60 ओर बच्चों को गोद लेगी। संस्था की ओर से इन बच्चों को पोषक खाद्य सामग्री वितरित की गई।

जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ लोकेश चंद गुप्ता ने बताया कि 0-18 वर्ष आयु वर्ग तक के टीबी से ग्रसित छह बच्चों को मंगलवार को सम्राट शाखा द्वारा गोद लिया गया। जनपद में करीब 453 बच्चों का वर्तमान में टीवी का इलाज चल रहा है, जिनमें से 131 बच्चे विभिन्न संस्थाओं द्वारा गोद लिए जा चुके हैं। रोटरी क्लब, रोटरी इनरव्हील, भारत विकास परिषद एवं अन्य संस्था बच्चों को गोद ले चुकी हैं। यह संस्था प्रतिमाह इन बच्चों के लिए खाद्य सामग्री निशुल्क उपलब्ध कराती हैं। उन्होने बताया  कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन बच्चों को निशुल्क दवा दी जाती है और समय-समय पर उनकी काउंसलिंग भी की जाती है, जिससे इनके इलाज में किसी भी तरह की बाधा न आए और नियमित रूप से दवा का सेवन करते रहें। सरकार की ओर से टीबी के हर मरीज को इलाज के दौरान निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत प्रतिमाह 500 रुपये दिये जाते हैं। यह धनराशि उनके बैंक खाते में सीधे भेजी जाती है, ताकि वह पौष्टिक आहार का सेवन कर सकें।

कार्यक्रम में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0ॅ वी.के.सिंह, जिला क्षयरोग अधिकारी डाॅ0 लोकेश गुप्ता, भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष राम कुमार तायल, शिशु कांत गर्ग, सुनील गर्ग, के.के.बंसल आदि उपस्थित रहे।

जिले में कोरोना के 12 नये मामले मिले

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोनावायरस के 12 नये मामले पाए गए हैं। इनमें शहरी क्षेत्र में आज सात मामले मिले हैं।



कांग्रेस विधायक ने कहाः राम मंदिर के लिए चंदा लेकरं उसी पैसे से शराब पीते हैं भाजपा नेता



झाबुआ। राम मंदिर के नाम पर पूरे देश में धन संग्रह अभियान चल रहा है। इसमें बीजेपी नेता भी भूमिका निभा रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद के लोगों के साथ एमपी में बीजेपी के कार्यकर्ता भी धन संग्रह में जुटे हैं। इसे लेकर कांग्रेस विधायक कांति लाल भूरिया का विवादित बयान आया है। कांतिलाल भूरिया यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं।

एमपी कांग्रेस के दिग्गज नेता और झाबुआ से विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि बीचे कुछ सालों में बीजेपी ने राम मंदिर के नाम पर करोड़ों रुपये का चंदा किया है। लेकिन वो पैसा कहां गया।

संजय राउत गाजीपुर प्रदर्शन स्थल पर किसान नेता राकेश टिकैत से मिले



गाजियाबाद। शिवसेना नेता संजय राउत ने मंगलवार को दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर गाजीपुर में किसानों के विरोध स्थल पर भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) नेता राकेश टिकैत से मुलाकात की। किसानों के विरोध स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

राउत दोपहर में करीब एक बजे यहां पहुंचे और मंच के पास टिकैत तथा अन्य प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की। उस समय राउत सहित कुछ लोगों ने ही मास्क पहन रखे थे। राउत ने संवाददाताओं से कहा, ”26 जनवरी के बाद जिस तरह से यहां तोड़फोड़ हुयी और टिकैत तथा आंदोलन के दमन की कोशिश की गई, हमने महसूस किया कि किसानों के साथ खड़े रहना और पूरे महाराष्ट्र, शिवसेना तथा उद्धव ठाकरे साहब की ओर से समर्थन करना हमारी जिम्मेदारी है।”

सड़क सुरक्षा के नियमों की जागृति हेतु चैधरी छोटू राम कॉलेज मुजफ्फरनगर में विचार गोष्ठी संपन्न

 


मुजफ्फरनगर।  राज्य सड़क सुरक्षा माह  में सड़क सुरक्षा संबंधी  नियमों की जन जागृति हेतु आज एक विचार गोष्ठी का आयोजन चैधरी छोटू राम कॉलेज मुजफ्फरनगर मैं किया गया जिसमें कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के स्वयंसेवक सेविकाओं तथा रोवर रेंजर ने सक्रिय भागीदारी की। इस गोष्ठी के अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर नरेश मलिक जी ने कि किस प्रकार छोटी सी असावधानी से बहुत बड़ी दुर्घटना हो जाती है जिससे न केवल दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति ही बल्कि परिवार के अन्य सदस्य भी परिवार के अन्य सदस्य भी अनेकों समस्याओं से रूबरू होते हैं उन्होंने बताया की सीट बेल्ट वह हेलमेट से काफी हद तक हम अपने को विपरीत परिस्थितियों में भी अपने को सुरक्षित रख सकते हैं गाड़ी की गति सीमा के संदर्भ में उन्होंने प्रकाश डालते हुए अवगत कराया कि की पेपराजीन गैस किस प्रकार फेफड़ों के कैंसर का कारण बनती है तथा वायु प्रदूषण को बढ़ाती है। उन्होंने विचार गोष्ठी में सभी प्रतिभाग करने बालों को वाहन चलाते समय स्टंटध् विशेष करतब ने दिखाने की सलाह दी। किस विचार गोष्ठी में कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ आई डी शर्मा ने सड़क सुरक्षा के मैस्कट डिजाइन के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई तथा अधिक से अधिक स्वयंसेवक सेविकाओं को इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की सलाह दी तथा आवश्यक मार्गदर्शन का वादा किया व यातायात के नियमों के बारे में विभिन्न पोस्टरों के माध्यम से उपस्थित स्वयंसेवक सेविकाओं को रूबरू कराकर विचार गोष्ठी को जीवंत करने का प्रयास किया है तथा घर से चलते समय बहन को ले जाते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए पर प्रकाश डाला। जिनमें गाड़ी के सभी टायरों में उचित प्रेशर का होना, ईंधन, क्लच व ब्रेक आदि का  ठीक प्रकार से कामकरना, निद्रा व मद्यपान की  स्थिति में कभी भी गाड़ी नहीं चलाना आदि पर विशेष ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने बताया की हमें सीट बेल्ट वह हेलमेट का प्रयोग अपनी जीवन रक्षा के लिए अवश्य ही करना चाहिए न की ट्रैफिक पुलिस से बचने के लिए क्योंकि ट्रैफिक पुलिस भी आपके सहयोग के लिए ही सदैव तत्पर रहती है। उन्होंने मुख्य रूप से सभी का इस ओर  ध्यान आकर्षित किया कि हमें वाहन को अपने कंट्रोल में रखते हुए वाहन चलाना चाहिए न कि अपने को गाड़ी के कंट्रोल में रखते हुए। आज की इस विचार गोष्ठी में शामिल होने के 

 लिए अनेक स्वयंसेवक व सेविकाओं ने यातायात के नियमों से संबंधित पोस्टर तैयार किए तथा अपने पोस्टरों से सभी का ध्यान आकर्षित किया जिनमें अदिति चैधरी, अपूर्वा चैधरी, प्राची शर्मा ,श्रेया सिंघल, राणा कुमार, वैशाली त्यागी, वैशाली, कनक  व झनक आदि की भूमिका मुख्य रही। विचार गोष्ठी के अंत में रोबरस लीडर डॉ हरिओम शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम अधिकारी डॉ जॉनी सिंह व डॉ अभिषेक सिंह का

विचार गोष्ठी को सफल बनाने में बहुमूल्य योगदान रहा।

चार फरवरी को बुध बदल रहे हैं मार्ग, जानिए आपकी राशि पर प्रभाव


बुध चार फरवरी को  रात 11 बजकर 5 मिनट पर वक्री गति से फिर मकर राशि में गोचर करने लगेंगे और 11 मार्च को मार्गी होकर फिर से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। वक्री बुध के मकर राशि में प्रवेश से विभिन्न राशि वालों पर क्या प्रभाव पड़ेगा,आइए जानते हैंः

मेष राशि

 बुध के इस गोचर से आपको करियर में सफलता मिलेगी। साथ ही आपके पिता की भी तरक्की होगी। नयी चीजों को सिखने का मन करेगा। शस्त्र आदि के काम से जुड़े लोगों को विशेष लाभ होगा ।  

 वृष राशि

आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आर्थिक लाभ के साथ आयु में भी वृद्धि होगी। साथ ही आपकी सेहत अच्छी रहेगी। 

मिथुन राशि

शुभ फलों की प्राप्ति के लिये आपको थोड़ी अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। आपको इस दौरान मकान भी बदलना पड़ सकता है।  

 कर्क राशि

आपको विशेष लाभ होगा। साथ ही अगर आपके ऊपर कोई मुकदमा या केस चल रहा है, तो 11 मार्च तक उसकी दलीलें आपके पक्ष में होंगी।  

सिंह राशि

 आप दूसरों की मदद करेंगे। कोई भी काम धैर्य से करने पर सफलता मिलेगी और साथ ही धन लाभ मिलेगा। साथ ही बुध का यह गोचर आपकी वाणी को प्रभावशाली बनायेगा। 

कन्या राशि

आपकी बौद्धिक क्षमता बढ़ेगी। किसी भी कार्य में आपकी रुचि बढ़ेगी। वहीं जिनके पहले से बच्चे हैं, उनके बच्चों की तरक्की होगी और जीवन में भरपूर रोमांस मिलेगा।  

तुला राशि

 आपको भूमि-भवन और वाहन का सुख मिलेगा, लेकिन इस बीच अपनी माता के स्वास्थ्य का खास ख्याल रखने की जरूरत है।  

 वृश्चिक राशि

 दूसरों के साथ आपके अच्छे सम्बन्ध अच्छे होंगे। 11 मार्च तक आप अपने विचारों को अभिव्यक्त करने की पूरी कोशिश करेंगे। 

धनु राशि

आर्थिक लाभ और आपके परिवार वालों के लिये भी यह फायदेमंद होगा। आपकी बौद्धिक क्षमता अच्छी होगी और माता का सुख मिलेगा। शत्रुओं पर विजय पाने में कामयाब होंगे।  

मकर राशि

 धन की प्राप्ति होगी ।  प्रेम-संबंधों में मजबूती आयेगी और संतान पक्ष को न्यायालय से लाभ मिलेगा। 

कुंभ राशि

 सुख मिलेगा। समाज में आपका और आपके परिवार का मान-सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी, लेकिन 11 मार्च तक आपको अपने पैसे सम्भालकर रखने की जरूरत है।  

मीन राशि

आमदनी में बढ़ोतरी होगी। साथ ही यह आपकी सन्तान की तरक्की करायेगा। इस दौरान समय की कीमत को पहचानकर ही आगे बढ़ें।  

किसानों को बदनाम करने की साजिश रच रही है दिल्ली पुलिस-राकेश टिकैत



नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों पर बने गतिरोध के चलते राजधानी दिल्ली से लगी गाजीपुर, टीकरी और सिंघु बॉर्डरों पर किसानों का आंदोलन आज 69वें दिन भी जारी है। कानूनों को रद्द कराने पर अड़े किसान इस मुद्दे पर सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर चुके हैं। इस बीच, राकेश टिकैत को मिल रहे भारी समर्थन के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर अब आंदोलन का केंद्र बिंदु बन गया है। वहीं, सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर भी बड़ी संख्‍या में प्रदर्शनकारी मौजूद हैं। 26 जनवरी की घटना के बाद किसी तरह की अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पुलिस ने सभी धरनास्‍थलों की पूरी तरह घेराबंदी कर दी है। धरनास्थलों के आस-पास कई लेयर की बैरिकेडिंग करके ऊपर कंटीली तारें बिछा दी गई हैं। सड़क पर टायर किलर्स लगाए गए हैं। इसके अलावा भारी तादाद में पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात कर दिए गए हैं। 

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि बिल वापसी ही घर वापसी है। सरकार को अपनी जिद छोड़कर तीनों कृषि कानून वापस लेने पड़ेंगे और एमएसपी पर कानून बनाना पड़ेगा। टिकैत ने आरोप लगाया है कि सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस किसान आंदोलन को बदनाम करने की साजिश रच रही है। 

टिकैत ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि शांतिपूर्ण धरने के बावजूद दिल्‍ली पुलिस ने रास्ता बंद कर दिया है ताकि को जनता को परेशान किया जा सके। उन्होंने कहा कि  पुलिस रास्‍ते बंद कर रही है। एम्‍बुलेंस लेन में दो महीने से एम्‍बुलेंस चलती थी, उसे भी दिल्‍ली पुलिस ने बंद कर दिया। कंटीले तार लगा दिए। जिन सड़कों को हमने छोड़ रखा था, उन्हें भी बंद कर दिया है। 

गैंगेस्टर की करोडों की संपत्ति जब्त करने के आदेश


मुजफ्फरनगर । .जिलाधिकारी ने बताया कि अभियुक्त संजीव उर्फ काला उर्फ कल्लू पुत्र वेदप्रकाश निवासी अंकित विहार थाना नईमण्डी जिला मुजफ्फरनगर पर थाना नई मण्डी जिला मुजफ्फरनगर पर मु0अ0सं0-556/2020 धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 दिनांक 25.10.2020 को थाना नईमण्डी पर पंजीकृत हुआ। गैंगस्टर एक्ट में नामजद उक्त अभियुक्त द्वारा एक संगठित गिरोह का सदस्य के रूप में अनुचित रूप से आर्थिक एवं भौतिक लाभ प्राप्त करने व समाज में भय व आंतक पैदा करने के उद्देश्य से घातक हथियरों से लैस होकर लूट, अपमिश्रित अवैध शराब की तस्करी जैसे अपराध कारित कर समाज विरोधी क्रियाकलाप करते हुये अर्जित अवैध धन से अपने व अपने पत्नी के श्रीमती संतोष कर्णवाल के नाम से क्रय की गयी चलध्अचल सम्पत्ति को कुर्क किये जाने के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर की संस्तुति दिनांक 04.01.2021 के साथ संलग्न थानाध्यक्ष थाना नईमण्डी की विस्तृत आख्या दिनांक 25-11-2020 इस न्यायालय को प्रेषित की गई है।

थानाध्यक्ष नईमण्डी की आख्या के अवलोकन से स्पष्ट है कि अभियुक्त गैंग का सदस्य संजीव उर्फ काला उर्फ कल्लू पुत्र वेदप्रकाश निवासी अंकित विहार थाना नईमण्डी मु0नगर मूल निवासी ग्राम दतियाना थाना छपार मु0नगर एक शातिर किस्म का अपराधी है इसके विरूद्व थाना कोतवाली नगर, थाना सिविल लाईन व थाना नईमण्डी व अन्य थानों पर लूट व अवैध अपमिश्रित शराब तसकरी के निम्न अभियोग पंजीकृत हैः-

क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना परिणाम

1 556ध्2020 2ध्3 गैंगस्टर अधिनियम नईमण्डी आरोप पत्र

2 335ध्2020 60(1) आबकारी अधिनियम व 272, 273, 420, 467, 468, 471 भादंवि नईमण्डी विचाराधीन

3 422ध्2000 392ध्411 भादंवि सिविल लाईन विचाराधीन

4 212ध्2002 394ध्411 भादंवि सिविल लाईन मा0 न्यायालय ए0सी0जे0एम-02 के आदेश दिनांक 06.07.2019 को बरी

5 446ध्2002 2ध्3 गैंगस्टर अधिनियम सिविल लाईन विचाराधीन

6 610ध्2002 147, 148, 149, 307 भादंवि कोतवाली नगर मा0 न्यायालय ए0डी0जे0-07 द्वारा दिनांक 12.06.2010 को बरी

7 614ध्2002 25 शस्त्र अधिनियम कोतवाली नगर मा0 न्यायालय ए0डी0जे0-07 दिनांक 12.06.2010 को बरी

8 निलध्2002 411 भादंवि कोतवाली नगर मा0 न्यायालय ए0डी0जे0-07 द्वारा दिनांक 12.06.2010 को बरी


अभियुक्त संजीव उर्फ काला उर्फ कल्लू पुत्र वेदप्रकाश निवासी अंकित विहार थाना नईमण्डी मुजफ्फरनगर मूल निवासी ग्राम दतियाना थाना छपार मुजफ्फरनगर ने वर्ष 2000 में अपराध करना आरम्भ किया तथा डकैती व लूट के मुकदमें में जेल गया। जहाॅ अपराधियों के सम्पर्क में आया तथा बाहर निकलने के बाद लगातार अपने अलग अलग साथियों के साथ मिलकर लूट एवं अवैध अपमिश्रित शराब के तस्करी करने का अपराध आरम्भ किया। संगठित अपराध किये जाने के कारण अभियुक्त संजीव उर्फ काला उर्फ कल्लू वर्ष 2000 में थाना सिविल लाईन व थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर से व तथा वर्ष 2020 में धारा 60(1) आबकारी अधिनियम व 272, 273, 420, 467, 468, 471 भादंवि में थाना नईमण्डी से दिनांक 10.07.2020 को जेल गया।

अभियुक्त संजीव उर्फ काला उर्फ कल्लू पुत्र वेदप्रकाश मूल निवासी ग्राम दतियाना थाना छपार मुजफ्फरनगर हाल अंकित विहार थाना नईमण्डी मुजफ्फरनगर में अपने परिवार के साथ निवास करता है उसके द्वारा संगठित गिरोह बनाकर लूट एवं अवैध अपमिश्रित शराब की तस्करी से समाज विरोधी क्रियाकलाप करते हुये अपार अवैध धन अर्जित किया गया। अर्जित अवैध धन से उसके द्वारा-

1- ग्राम नसीरपुर में एक आवासीय मकान 76.54 वर्गमीटर कीमत 2,54,000ध्- रूपये जिसकी वर्तमान बाजारी कीमत करीब 10,00,000ध्- रूपये खुद के व अपनी पत्नी श्रीमती संतोष कर्णवाल के नाम दिनांक 06.03.2018 को क्रय किया गया।

2- ग्राम बीबीपुर में एक आवासीय मकान जिला कुल क्षेत्रफल 41.80 वर्गमीटर कुल कीमत 3,97,732ध्- रूपये में वर्ष 13.12.2019 को अपने नाम से क्रय किया जिसका वर्तमान बाजार की कीमत 16,00,000ध्- रूपये है।

3- अपने नाम से कार हुण्डई आई0टेन इंजन नं0 जी4एचजी9एम702995 चैसिंस नं0 एमएएलएम51बीआर9एम277413’ए रजिस्टेªेशन नं0 यू0पी0 16 डब्लू 6884 माडल 2009 खरीदी जिसकी कीमत 2,00,000ध्- रूपये है।

4- अभियुक्त संजीव उर्फ काला उर्फ कल्लू का संजीव कुमार के नाम से एसबीआई पचैण्डा रोड मुजफ्फरनगर में खाता सख्ंया 20297468083 चालू है, जिसमें 90,930.18 रूपये मौजूद है, जो अभियुक्त की अवैध कमाई का हिस्सा है।

5- अभियुक्त वर्ष 2020 में मु0अ0सं0-556ध्2020 धारा 2ध्3 उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 की विवेचना के दौरान अभियुक्त संजीव उर्फ काला उर्फ कल्लू पुत्र वेदप्रकाश निवासी अंकित विहार कालोनी निकट के0एस0पब्लिक स्कूल के बराबर में पचैण्डा रोड थाना नईमण्डी मुजफ्फरनगर मूल निवासी ग्राम दतियाना छपार मु0नगर ने अपने बयान अन्तर्गत धारा 161 दं0प्र0सं0 में बताया किः-

मैं सिद्वबली फैक्ट्री में मजदूरी करता था। मैं साधारण व्यक्ति था लेकिन कम समय में ज्यादा धन कमाने की लालसा हो गयी थी जिस कारण मैं अपराध करने लगा। सन् 2000 में मैने थाना सिविल लाईन क्षेत्र में अपने साथियों के साथ एक लूट की घटना को अंजाम दिया, लेकिन उसमें वाद में पकडा गया और जेल चला गया था। लूट की घटना में ज्यादा जोखिम होने के कारण मैने फिर अवैध शराब का धंधा किया, जिसमें कम जोखिम अच्छे रूपयों की कमायी हो जाती थी जब मेरा अवैध शराब का काम ज्यादा बढ गया तो मैने अपने साथ गौरव पुत्र उपेन्द्र, टीटू व सन्नी को भी साथ लगा लिया था। शराब में अच्छा मुनाफा व पैसा कमाने के बाद मैने इस कारोबार से कमाये रूपये से अपने व अपनी पत्नी के नाम चल व अचल सम्पत्ति खरीदी जिसमें ग्राम नसीरपुर में एक मकान अपनी पत्नी संतोष के नाम से और उसके बाद ग्राम बीबीपुर में अपने नाम से एक कार आई-10 अपने नाम से खरीदी इसके अलावा अपने व अपनी पत्नी के नाम से बैंक में पैसा भी जमा किया। एक मकान मेरे पास अंकित विहार कालोनी में भी है जिसमें मैं आज कल अपने परिवार के साथ रह रहा हूॅ। ये सभी चल व अचल सम्पत्ति मैने शराब के कारोबार की कमायी से ही खरीदी है। मुझसे गलती हो गयी अब मैं इस काम को भी छोड दूगा।

अभियुक्त द्वारा अवैध रूप से अपराध कारित कर अर्जित की गयी सम्पत्तियों की प्रभारी निरीक्षक नईमण्डी से जाॅच में पाया गया कि अभियुक्त ने वर्ष 2000 से लूट व बाद में अपमिश्रित अवैध शराब की तस्करी कराना आरम्भ कर दिया था, जिसे अभियुक्त को कम खतरा में अच्छा लाभ होने लगा जिसमें उसके द्वारा अलग अलग साथियों के साथ मिलकर अपराध कारित किये। उक्त अपराधों के दौरान उसके द्वारा एक संगठित गिरोह के सदस्य के रूप में समाजविरोधी क्रियाकलापों को अंजाम दिया गया और अवैध रूप से धन अर्जित किया गया। उक्त अर्जित धन से संजीव उर्फ काला उर्फ कल्लू ने अपने, अपनी पत्नी श्रीमती संतोष कर्णवाल के नाम से उपरोक्त चलध्अचल सम्पत्ति खरीदी।

उक्त प्रकरण में अचल सम्पत्ति प्लाट व मकान की जांच के दौरान रजिस्ट्री कार्यालय से बैनामों की प्रमाणित छायाप्रति प्राप्त की गयी तथा मौके पर जाकर भौतिक सत्यापन किया गया। चल सम्पत्ति की जांच के दौरान आरटीओ कार्यालय से संजीव कुमार के नाम से क्रय की गयी एक कार हुण्डई आई-10 इंजन जी4एचजी9एम702995 चैसिंस नं0एमकएलकएम51बीआर9एम277413’ए रजिस्टेªशन नं0-यू0पी016डब्लू 6884 माडल 2009 रजिस्टेªशन की प्रमाणित प्रति सलंग्न है।

थाना प्रभारी की जांच के दौरान यह भी पाया गया कि अभियुक्त के परिवार में उसके अतिरिक्त उसकी पत्नी श्रीमती संतोष कर्णवाल उम्र करीब 42 वर्ष रहती है, जोकि अपने जीवन यापन के लिये अपने पति पर निर्भर है, के साथ उक्त अवैध रूप से खरीदे हुये मकान में रहती है। अभियुक्त का सम्पूर्ण परिवार अभियुक्त द्वारा अर्जित की गयी सम्पत्ति पर ही निर्भर है इसके परिवार का कोई सदस्य नौकरी नही करता है।

अभियुक्त संजीव उर्फ काला उर्फ कल्लू पुत्र वेदप्रकाश निवासी अंकित विहार थाना नईमण्डी मु0नगर मूल निवासी ग्राम दतियाना छपार मुजफ्फरनगर द्वारा संगठित गिरोह के सदस्य के रूप में भौतिक एवं आर्थिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से संगठित गिरोह बनाकर लूट एवं अपमिश्रित शराब की तस्करी आदि के अपराध कारित कर समाज विरोधी क्रियाकलापों को अंजाम देकर उक्त सम्पत्ति अर्जित की गई।

अभियुक्त संजीव उर्फ काला उर्फ कल्लू पुत्र वेदप्रकाश निवासी अंकित विहार थाना नईमण्डी मुजफ्फरनगर मूल निवासी ग्राम दतियाना छपार मुजफ्फरनगर के विरूद्व प्राप्त पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के अन्तर्गत अभियुक्त संजीव उर्फ काला उर्फ कल्लू के द्वारा अर्जित की गयी उक्त सम्पत्ति को कुर्क किये जाने की मांग की गई।

प्रकरण पंजीकृत किया गया तथा उपर्युक्त आख्या एवं आख्या के साथ संलग्न अभिलेखीय साक्ष्य का गहनता से अध्ययन एवं अनुशीलन किया गया। अभिलेखों के अनुशीलन से अधोहस्ताक्षरी का समाधान हो गया है कि अभियुक्त संजीव उर्फ काला उर्फ कल्लू एक शातिर किस्म का अपराधी है। अभियुक्त उपरोक्त द्वारा वर्ष 2000 में अपराध करना आरम्भ किया तथा लूट के मुकदमें में जेल गया। जेल में रहते हुए अपराधियों के सम्पर्क में आया तथा जेल से बाहर निकलने के बाद लगातार अपने अलग-अलग साथियों के साथ मिलकर लूट एवं अवैध अपमिश्रित शराब के तस्करी करने का अपराध करने लगा। वर्ष 2000 से निरन्तर लूट एवं अवैध अपमिश्रित शराब की तस्करी जैसे गम्भीर अपराधों में लिप्त रहकर अवैध तरीके से समाज विरोधी क्रियाकलाप कर अवैध रूप से धन अर्जित किया है। उक्त कारित अपराधों को अन्जाम देकर अपराध से अर्जित अवैध धनराशि से ग्राम नसीरपुर में एक आवासीय मकान 76.54 वर्गमीटर, ग्राम बीबीपुर में एक आवासीय मकान कुल क्षेत्रफल 41.80 वर्गमीटर व अपने नाम से कार हुण्डई आई0टेन इंजन नं0 जी4एचजी9ड702995 चैसिंस नं0 एमएएलकएम51बीआर9एम277413’ए रजिस्टेªेशन नं0 यू0पी0 16 डब्लू 6884 माडल 2009 खरीदी। अभियुक्त संजीव उर्फ काला उर्फ कल्लू का संजीव कुमार के नाम से एसबीआई पचैण्डा रोड मुजफ्फरनगर में खाता सख्ंया 20297468083 चालू है, जिसमें 90,930.18 रूपये मौजूद है, जो अभियुक्त की अवैध कमाई का हिस्सा है। इनके द्वारा निरन्तर लूट एवं अवैध अपमिश्रित शराब की तस्करी जैसे अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहकर गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की परिधि में आने वाले अपराध कारित करके अनुचित रूप से धन अर्जित किया तथा इनके द्वारा इस प्रकार अर्जित किये गये धन से उपरोक्त चलध्अचल सम्पत्ति सुनियोजित ढंग से अर्जित की गई है, जिसका कुर्क किया जाना न्यायहित में आवश्यक है।

  अतः मैं सेल्वा कुमारी जे0, जिला मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा-14(1) में प्रदत्त शाक्तियों का प्रयोग करते हुए अभियुक्त संजीव उर्फ काला उर्फ कल्लू पुत्र वेदप्रकाश निवास अंकित विहार थाना नईमण्डी मुजफ्फरनगर मूल निवासी ग्राम दतियाना थाना छपार मुजफ्फरनगर द्वारा अपने एवं अपनी पत्नी श्रीमती संतोष कर्णवाल के नाम अवैध धन अर्जित कर क्रय की गई निम्नलिखित अचल सम्पत्ति को दं0प्र0सं0 1973 के उपबन्धों के अनुसार कुर्क करने का आदेश पारित करती हॅू।

कुर्क की गई चलध्अचल सम्पत्ति का विवरण

1- ग्राम नसीरपुर में एक आवासीय प्लाट 76.54 वर्गमीटर कीमत 2,54,000ध्- रूपये दिनांक 06.03.2018, जिसकी वर्तमान बाजारी कीमत करीब 10,00,000ध्- रूपये (अभियुक्त एवं उसकी पत्नी श्रीमती संतोष कर्णवाल के नाम)

2- ग्राम बीबीपुर में एक आवासीय मकान जिसका कुल क्षेत्रफल 41.80 वर्गमीटर कुल कीमत 3,97,732ध्- रूपये में दिनांक 13.12.2019, जिसका वर्तमान बाजार की कीमत 16,00,000ध्- रूपये है। (अभियुक्त के नाम)

3-कार हुण्डई आई0टेन इंजन नं0 जी4एचजी9एम702995 चैसिंस नं0 एमएएलएएम51बीआर9एम277413’ए रजिस्टेªेशन नं0 यू0पी0 16 डब्लू 6884 माडल 2009 खरीदी जिसकी कीमत 2,00,000ध्- रूपये है। (अभियुक्त के नाम)

4- अभियुक्त संजीव उर्फ काला उर्फ कल्लू खाता स्टेट बैंक आफॅ इण्डिया पचेण्डा रोड मुजफ्फरनगर में खाता सख्ंया 20297468083 है, जिसमें नकद धनराषि 90,930.18(नब्बे हजार नौ सौ तीस रूपये अठठारह पैसे) जमा है। उक्त खाते को सीज करते हुए इस खाते से किसी भी प्रकार से आहरणध्वितरण को प्रतिबन्धित किया जाता है।

इस कुर्की आदेश के विरूद्ध यदि अभियुक्तध्दावेदार को कोई आपत्तिध्प्रत्यावेदन प्रस्तुत करना हो तो, आदेश की जानकारी से 03 माह के अन्दर अधोहस्ताक्षरी के न्यायालय में प्रस्तुत करें, अन्यथा यह मान लिया जायेगा कि इस सम्बन्ध में उसे कोई कथन नहीं करना है तथा उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा-15 के अन्तर्गत अन्तिम आदेश पारित करते हुए धारा-16 के अन्तर्गत प्रकरण सक्षम न्यायालय को सन्दर्भित कर दिया जायेगा।

उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा-14(3) के अन्र्तगत शक्तियों का प्रयोग करते हुए ग्राम नसीरपुर स्थित आवासीय प्लाट एवं ग्राम बीबीपुर स्थित आवासीय मकान एवं अभियुक्त का खाता स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया पचेण्डा रोड मुजफ्फररनगर के लिये तहसीलदार सदर जनपद मुजफ्फरनगर एवं कार हुण्डई आई0टेन रजिस्टेªेशन नं0 यू0पी0 16 डब्लू 6884 के लिये प्रभारी निरीक्षक नईमण्डी को उपरोक्त कुर्क की गई चलध्अचल सम्पत्ति का प्रशासक नियुक्त किया जाता है। प्रशासक को उपरोक्त सम्पत्ति के सर्वोत्तम हित में उसका प्रबन्ध करने की सभी शक्तियां प्राप्त होगी।

उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा-14(4) के अनुसरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर से अपेक्षा की जाती है कि वह उपरोक्त कुर्क की गई सम्पत्ति के उचित एवं प्रभावी प्रबन्ध के लिये प्रशासक को पुलिस सहायता की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।

यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

तहसील दिवस में दिव्यांग ने किया हंगामा



मुजफ्फरनगर। तहसील दिवस में आज तहसील समाधान दिवस पर आज एक दिव्यांग ने किया समस्या का हल ना होने पर हंगामा खडा कर दिया। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहंुची।

सदर तहसील में स्थित कार्यालय पर संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर एसडीएम सदर दीपक कुमार सहित अन्य पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने पीड़ितों की समस्याएं सुनकर उनका मौके पर ही निवारण किया । वही एक दिव्यांग द्वारा समस्याएं हल ना होने पर हंगामा किया गया। जिसका एसडीएम सदर दीपक कुमार द्वारा तुरंत संज्ञान लेकर उसकी समस्याएं सुन ली गई एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि यह दिव्यांग इसलिए हंगामा कर रहा था इसका पारिवारिक विवाद है, जिस कारण यह परेशान था इसकी समस्या सुनकर तुरंत निवारण किया गया है ।अन्य कोई भी किसी की कोई भी समस्या होती है तुरंत उसका समाधान दिवस के मौके पर निवारण किया जाता है तहसील दिवस के मौके पर जनपद के अन्य पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

गुरु सिंह सभा ने राम मंदिर के लिए दिए 21 हजार



मुजफ्फरनगर। मंगलवार को श्री गुरु सिंह सभा रजि मुजफ्फरनगर ने श्री राम मंदिर निर्माण के लिए 21000 का चैक देकर सेवा में योगदान दिया। 

आज गुरुद्वारा प्रांगण में  कुलदीप जी प्रांत सेवा प्रमुख, नितिन,  कुलदीप जिला व्यवस्था प्रमुख,  अनिल  नगर संघचालक,  बाल बहादुर, शोभित, अमित पटपटिया, विकास आहूजा, राजेश  भाजपा नेता गुरूद्वारे पर पहुंचे। उन्हें श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार अमरजीत सिंह सिडाना ने पगड़ी पहनाकर व कृकृपाण देकर सम्मानित किया। प्रधान अमरजीत सिंह सिडाना ने कहा कि श्री राम मंदिर निर्माण का फैसला हमारे जीवन का एक ऐतिहासिक फैसला है। श्री गुरु सिंह सभा के  सेक्रेटरी सरदार  धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी ने कहा कि इस ऐतिहासिक कार्य में सभी धर्मों के लोगों को अपना योगदान डालना चाहिए व एकता दिखानी चाहिए। इस कार्य में श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार अमरजीत सिंह सिडाना, सरदार  धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी सेक्रेटरी श्री गुरु सिंह सभा, सरदार गुरप्रीत सिंह पूरी, सरदार देवेंद्र सिंह नागपाल, चरणजीत सिंह कोहली, सरदार हरप्रीत सिंह सन्नी, सरदार बाॅबी ग्रोवर, सरदार हन्नी बेदी, सरदार प्रभु दयाल सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

देश के छोटे व्यापारियों को बजट में कुछ नहीं मिला


मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के अनिल कंसल (प्रदेश वरिष्ठ प्रचार मंत्री)ने केंद्रीय सरकार द्वारा पेश बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है की केंद्रीय बजट एक प्रगतिशील एवं व्यापक आर्थिक दस्तावेज हो सकता था,लगातार महंगाई की बढ़ोतरी को देखते हुए मध्यम वर्ग के लिये करमुक्त आय को रुपये 2.5 लाख की जगह कम से कम 6 लाख होना अनिवार्य था।जो अर्थव्यवस्था के प्रत्येक क्षेत्र के संरचित विकास को न केवल सुनिश्चित करता है। अमित गर्ग प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा कि,अनेक प्रावधान देश भर के 75 वर्ष से ऊपर  वरिष्ठ अधिकांश नागरिकों को कर के बोझ से राहत देना,और स्वास्थ्य क्षेत्र और उसमें सेवाओं के मजबूत विकास को सुनिश्चित करना व व्यापारियों की ऑडिट सीमा को बढ़ाना बजट की मुख्य विशेषता है। 

 हर्षवर्धन जैन प्रदेश संगठन मंत्री ने कहा कि,इस बार के बजट में कोई भी नया कर नहीं लगाया गया है,हालांकि देश भर में पिछले एक पखवारे से नए कर लगाने की तमाम अटकलें लगाईं जा रहीं थी जिन पर अब विराम लग गया है । परन्तु मध्यमवर्ग को करो से राहत ना देना नाइंसाफी है, जबकि मध्यम वर्ग ही सरकार को सबसे अधिक वोट डालने जाता है,व आंदोलनों से भी दूर रहता है उसके बाद भी सरकार ने इनका कोई ध्यान नहीं रक्खा ये सरासर ज्यादती लग रही है। इस दौरान महंगाई की दर बढ़ी है,जब सरकार मानती है कि व्यापारियों ने बहुत अधिक मात्रा में जी.एस. टी.देकर सरकार के खजाने भर दिये हैं तो टैक्स की दर कम करके अपने गत वर्षों में किये गये अपने वादों को सरकार निभाये व टैक्स दर घटाये शहरी लोगों का जीना मुश्किल हो गया है, महामंत्री श्री तिलक राज ने कहा की हम वित्त मंत्री से असहमत हैं कि जीएसटी को तर्कसंगत बनाया गया है, जबकि ठीक इसके विपरीत जीएसटी अत्यधिक जटिल कर प्रणाली बन गई है और साथ ही इस बात का गहरा अफसोस है कि भारत के खुदरा व्यापार के लिए कोई समर्थन नीति घोषित नहीं की गई है, जो70- 80 लाख करोड़ से अधिक का वार्षिक कारोबार करता है और देश में लगभग 40 करोड़ लोगों को रोजगार प्रदान करता है !  ज्ञातव्य हो देश मे लगभग 8 .5 करोड़ व्यापारी  है ! इनको राहत  पेकज न दिया जाना काफी अखर रहा है। 

 सोहन लाल गर्ग, मिडिया प्रभारी ने बजट पर अपने विचार रखते हुए कहा है कि माननीय वित्त मंत्री जी को सभी वरिष्ठ नागरिकों को एक ही दृष्टि गत रखते हुए आयकर रिटर्न जमा न करने की छूट को केवल 75़ आयु के दायरे में आने वालों के बजाए 60़ आयु के दायरे में आने वाले वरिष्ठ को भी इस छूट के दायरे में रखा जाना चाहिए, तभी यह न्याय पूर्ण संगत सिद्ध होगा।

 राकेश अग्रवाल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व सुमित गर्ग नगर महामंत्री ने कहा कि डीजल, पेट्रोल पर कृषि सैस  लगाना एवं ये कहना कि, इस का बोझ उपभोक्ता की जेब पर नहीं पडेघ्गा, ये एक दम गलत है, कयोंकि प्रत्येक कर का बोझ उपभोक्ता की जेब पर ही पड़ता है, पेट्रोल कम्पनी अपनी जेब से न देकर उपभोक्ता से रेट बढ़ा कर वसूल करेगी। 

नगर अध्यक्ष एवं लोहा हार्डवेयर संघ के महामंत्री नरेन्द्र मित्तल व अध्यक्ष शैलेन्द्र तायल ने कहा की एग्रीकल्चर के सामान जैसे किसान के उपयोग में आने वाले जैसे टीलरखुरपा, कल्टीवेटर, खुरपा, तसला व फावड़े के पतरे पर उसको पत्रा मानकर जो गत वर्ष टैक्स लगा दिया वो खत्म होना चाहिये, जब व्यापारियों ने ईमानदारी से जी.एस टी. देकर सरकार के खजाने भर दिये हैं तो टैक्स की दर कम करनी चाहिये।

मुजफ्फरनगर तक होगा रैपिड रेल का विस्तार


मेरठ । रैपिड रेल के मुजफ्फरनगर तक विस्तार की संभावना बढ़ गई है। 

दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल प्रोजेक्ट पर तेजी से गाजियाबाद और मेरठ के बीच काम चल रहा है। आम बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मेट्रो और रैपिड रेल पर फोकस किया।

बजट प्रावधान के साथ ही अब दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर का विस्तार मुजफ्फरनगर तक होने की संभावना बढ़ गई है। फिलहाल दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल प्रोजेक्ट 82 किलोमीटर का है। मुजफ्फरनगर तक बढ़ने से इस प्रोजेक्ट का करीब 40 किलोमीटर का विस्तार होगा। इस तरह कुल 112 किलोमीटर का यह कॉरिडोर हो जाएगा।

भाजपा के पदाधिकारियों को जान से मारने की धमकी का सिलसिला जारी, अब नई मंडी मंडल अध्यक्ष को मिली धमकी

 मुजफ्फरनगर l पहले विधायक फिर स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री उसके बाद पार्टी के पदाधिकारियों को जान से मारने की धमकी का सिलसिला अभी भी जारी है l


मिली जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पराशर को भी गोली मार देने की धमकी मिली है l जिसका एक ऑडियो लगातार वायरल हो रहा है l जिसमें राजेश पराशर ने उक्त व्यक्ति जिसके द्वारा कॉल की गई है उसे सामने आकर धमकी देने की खुली चुनौती दी है l

पीएसी जवानों को कैंटर ने रौंदा, दो की मौत


 बुलंदशहर। किसानों के लिए ड्यूटी में लगाये गए पीएसी के जवानों पर बैरिकेडिंग तोड़कर चढ़े कैंटर ने दो जवानों की जान ले ली। हादसे में पीएसी 38 बटालियन अलीगढ़ के दो जवानों की मौत हो गई। दोनों मृतक  जवान गाजियाबाद के निवासी हैं । हादसे में मरने वाले दोनों जवानों के नाम प्रवीण बताए गए हैं। हादसे में कई जवान भी घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती। हादसे से पुलिस महकमे में मातम है। हाईवे स्थित चार नंबर कट पर पीएसी के जवानों और अन्य पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।जहां पर पीएसी के कुछ जवान ड्यूटी पर थे। इसी दौरान मंगलवार तड़के करीब चार बजे गाजियाबाद की ओर से आ रहा एक ट्रक चार नंबर कट से यू टर्न लेने लगा और दूसरी तरफ से आ रहे एक डीसीएम से टकराने के बाद पीएसी के टेंट में जा घुसा। इस दौरान ट्रक की चपेट में आने से गाजियाबाद निवासी दो सिपाही प्रवीन और प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही कुछ अन्य जवान मामूली रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतक जवानों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिए हैं। पुलिस ने हादसे की सूचना दोनों सिपाहियों के परिजनों को दे दी है।
उक्त जवान सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में किसान आंदोलन के चलते तैनात किए गए थे। मृतक पीएसी के दोनों जवान प्रवीण कुमार 22 वर्ष और प्रवीण कुमार 21 वर्ष गाजियाबाद के रहने वाले थे।दोनों मृतक जवान पीएसी 38 बटालियन अलीगढ़ के हैं। सीओ सिकंदराबाद नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि हादसे में दो जवानों की मौत हो गई है और 2 अन्य घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है।
 सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों जवानों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। जानकारी के अनुसार किसान आंदोलन के चलते कानून व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए सिकंदराबाद में विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।


आज का पंचांग एवँ राशिफल 02 फरवरी 2021

विज्ञापन 



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 02 फरवरी 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - माघ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - पौष)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - पंचमी शाम 04:19 तक तत्पश्चात षष्ठी*

⛅ *नक्षत्र - हस्त रात्रि 10:33 तक तत्पश्चात चित्रा*

⛅ *योग - धृति 03 फरवरी प्रातः 03:57 तक तत्पश्चात शूल*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:41 से शाम 05:05 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 07:16* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:28* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞




🌷 *माघ मास* 🌷

🙏🏻 *माघ मास हिंदू पञ्चाङ्ग का 11 वां चंद्रमास है। इस मास में मघा नक्षत्र युक्त पूर्णिमा होने के कारण इसका नाम माघ रखा गया (मघायुक्ता पौर्णमासी यत्र मासे सः)।*

➡ *उत्तर भारत हिन्दू पञ्चाङ्ग के अनुसार माघ मास प्रारंभ हो चुका है।*

👉🏻 *माघ मास में श्रवण और मूल शून्य नक्षत्र हैं इनमें कार्य करने से धन का नाश होता है।*

🙏🏻 *माघ मास में कृष्ण पक्ष की पंचमी व शुक्ल पक्ष की षष्ठी मास शून्य तिथियां होती हैं।*

➡ *इन तिथियों शुभ काम नहीं करना चाहिए।*

🙏🏻 *महाभारत अनुशासन पर्व अध्याय 106 के अनुसार*

*माघं तु नियतो मासमेकभक्तेन य: क्षिपेत्।*

*श्रीमत्कुले ज्ञातिमध्ये स महत्त्वं प्रपद्यते।।* 

👉🏻 *अर्थात जो माघ मास में नियमपूर्वक एक समय भोजन करता है, वह धनवान कुल में जन्म लेकर अपने कुटुम्बजनों में महत्व को प्राप्त होता है।*

➡ *माघ में मूली का त्याग करना चाहिए। देवता और पितर को भी मूली अर्पण न करें।*

🙏🏻 *श्री हरि नारायण को माघ मास अत्यंत प्रिय है। वस्तुत: यह मास प्रातः स्नान (माघ स्नान), कल्पवास, पूजा-जप-तप, अनुष्ठान, भगवद्भक्ति, साधु-संतों की कृपा प्राप्त करने का उत्तम मास है। माघ मास की विशिष्टता का वर्णन करते हुए महामुनि वशिष्ठ ने कहा है, ‘जिस प्रकार चंद्रमा को देखकर कमलिनी तथा सूर्य को देखकर कमल प्रस्फुटित और पल्लवित होता है, उसी प्रकार माघ मास में साधु-संतों, महर्षियों के सानिध्य से मानव बुद्धि पुष्पित, पल्लवित और प्रफुल्लित होती है। यानी प्राणी को आत्मज्ञान की प्राप्ति होती है।*

 🙏🏻 *पद्मपुराण, उत्तरपर्व में कहा गया है* 

*ग्रहाणां च यथा सूर्यो नक्षत्राणां यथा शशी*

*मासानां च तथा माघः श्रेष्ठः सर्वेषु कर्मसु*

👉🏻 *अर्थात जैसे ग्रहों में सूर्य और नक्षत्रों में चन्द्रमा श्रेष्ठ है, उसी प्रकार महीनों में माघ मास श्रेष्ठ है।*

🙏🏻 *पद्मपुराण में कहा गया है की माघ मास आने पर नाना प्रकार के फूलों से भगवान की पूजा करें। उस समय कपूर से तथा नाना प्रकार के नैवेद्य एवं लड्डूओं से पूजा होनी चाहिए। इस प्रकार देवदेवेश्वर के पूजित होने पर मनुष्य निश्चय ही मनोवाञ्छित फलों को प्राप्त कर लेता है।*

🙏🏻 *पद्मपुराण में वसिष्ठजी कहते हैं कि वैशाख में जल और अन्न का दान उत्तम है, कार्तिक में तपस्या और पूजा की प्रधानता है तथा माघ में जप, होम और दान ये तीन बातें विशेष हैं। जिन लोगों ने माघ में प्रातः स्नान, नाना प्रकार का दान और भगवान विष्णु का स्तोत्र पाठ किया है, वे दिव्यधाम में आनन्दपूर्वक निवास करते हैं।*

🌷 *माघ मास में प्रातःकाल स्नान का विशेष महत्व है*

*व्रतैर्दानैस्तपोभिश्च न तथा प्रीयते हरि:। माघमज्जनमात्रेण यथा प्रीणाति केशव:।।*

*प्रीतये वासुदेवस्य सर्वपापापनुक्तये। माघस्नानं प्रकुर्वीत स्वर्ग लाभाय मानव:।।*

👉🏻 *पूरे माघ मास में प्रयाग में निवास तथा प्रयाग में त्रिवेणी संगम में स्नान बहुत भाग्यशाली मनुष्य को प्राप्त होता है ।*

🙏🏻 *स्कन्दपुराण वैष्णवखण्ड के अनुसार*

*प्रयागो माघमासे तु पुष्करं कार्तिके तथा ।।*

*अवन्ती माधवे मासि हन्यात्पापं युगार्जितम् ।।*

👉🏻 *माघ मास में प्रयाग, कार्तिक में पुष्कर और वैशाख मास में अवन्तीपुरी (उज्जैन) - ये एक युगतक उपार्जित किये हुए पापों का नाश कर डालते हैं।*

🙏🏻 *ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार*

*जो व्रती पुरुष चैत्र अथवा माघ मास में शंकर की पूजा करता है तथा बेंत लेकर उनके सम्मुख रात-दिन भक्ति पूर्वक नृत्य करने में तत्पर रहता है, वह चाहे एक मास, आधा मास, दस दिन, सात दिन अथवा दो ही दिन या एक ही दिन ऐसा क्यों न करे, उसे दिन की संख्या के बराबर युगों तक भगवान शिव के लोक में प्रतिष्ठा प्राप्त हो जाती है।*

👉🏻 *माघ में तिलों का दान जरूर जरूर करना चाहिए। विशेषतः तिलों से भरकर ताम्बे का पात्र दान देना चाहिए।*

🙏🏻 *महाभारत अनुशासन पर्व के 66वें अध्याय के अनुसार* 

*माघ मासे तिलान् यस्तु ब्राह्मणेभ्यः प्रयच्छति। सर्वसत्वसमकीर्णं नरकं स न पश्यति॥*

👉🏻 *जो माघ मास में ब्राह्मणों को तिल दान करता है, वह समस्त जन्तुओं से भरे हुए नरक का दर्शन नहीं करता।*

🙏🏻 *माघ मास के शुक्ल पक्ष तृतीया (14 फरवरी 2021) को मन्वंतर तिथि कहते है उस दिन जो कुछ दान दिया जाता है उसका फल अक्षय बताया गया है ( पद्मपुराण - सृष्टि खंड )*

पंचक आरम्भ

फरवरी 12, 2021, शुक्रवार को 02:11 am


पंचक अंत

फरवरी 16, 2021, मंगलवार को 08:57 pm


षटतिला एकादशी रविवार, 07 फरवरी 2021

जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021


09 फरवरी- भौम प्रदोष व्रत

24 फरवरी- प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार

माघ अमावस्या 11 फरवरी 2021, गुरुवार

मेष 

आज के दिन आप घर में अधिक समय बिताने की सोचेंगे, जिससे आपके घर वालों को अच्छा लगेगा। आपकी परीक्षा का दौर आजकल चल रहा है, इसलिए बेहतर होगा कि आप अपनी परीक्षा पर ज्यादा ध्यान दें। किसी कारण आज खुद पर कंट्रोल करना पड़ सकता है और कुछ लोगों का दिन आज आलस में बीतेगा। आज आपको किसी छोटी मोटी परेशानी के कारण टेंशन हो सकती है, इसलिए ध्यान रखें।

वृष 

आप आज निवेश से संबंधित मामलों में ज्यादा फायदा उठा सकते हैं, इसलिए मेहनत ज्यादा करें। आपका दिन आज काफी बिजी रहेगा, लेकिन शाम तक आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है, जो आपके फायदे का सौदा रहेगी। प्रोफेशनल के मामले में सावधानी बरतें, तभी आप इससे होने वाले नुकसान से अपने आप को बचा सकते हैं।


मिथुन 

जो लोग व्यापार करते हैं, वह आज अपने व्यापार के धंधे में नई तकनीके अपना सकते हैं। आज का दिन आपके लिए एक्साइटमेंट से भरा रहेगा। दोपहर का समय आपके लिए फोन कॉल के जरिए कुछ खास बन सकता है। विद्यार्थी अपना ज्यादा से ज्यादा ध्यान पढ़ाई में लगाएगे, जिससे आपको फायदा मिलेगा।

कर्क 

आपको आज अपने किसी परिचित से कोई नुकसान उठाना पड़ सकता है,जिससे आपका मन हताश होगा,लेकिन आप कुछ नहीकर सकते। परिवार में मौजूद आपके विरोधी फिलहाल कुछ समय तक आपको परेशान नहीं करेंगे। आज का दिन आपके लिए कुछ स्पेशल साबित हो सकता है। आपको किसी एक तरकीब पर काम करना काफी रहेगा।

सिंह 

यदि आपके दिल में कोई बात या कोई नया आईडिया है, तो फौरन उसे आगे बढ़ाएं क्योंकि वह आपके फायदे का सौदा हो सकता है। आज का दिन आपको अपने रिश्तेदारों और पुराने मित्रों से गिले-शिकवे दूर करने का समय देगा। आज आपको दोस्तों के साथ घूमना फायदा दे सकता है। आज किसी भी कारण घरवालों से बेहस बाजी हो सकती है।

कन्या 

आपका आज का दिन आपको व्यस्त रखने वाला है। आपके दिमाग से किए गए काम आपको फायदा देंगे, जिसकी आपको भरपूर खुशी होगी। अगर आप दूसरों की मदद करेंगे, तो आपकी मदद करने वाले लोग भी आपको मिल जाएंगे। इमानदारी से जो काम करेंगे, वह आज आपके लिए फलदायक रहेगा। यदि आपकी कोई पुराने समय से चली आ रही समस्या है, तो आज वह कम हो जाएगी।

तुला 

आज आपको बिजनेस में लेन-देन करने से खतरा हो सकता है, आपको अपनी हेल्थ पर भी ध्यान देने की जरूरत है। रोमांस के मामले में भी आज दिन अच्छा साबित होगा। खर्चा जरूर आपका थोड़ा बढ़ सकता है। आज आपको दिन के पहले पहर मे कोई अपना आपको फोन पर कोई शुभ सूचना दे सकता है, जिसकी आपको बहुत खुशी होगी। ऑफिस के साथी भी टीम वर्क से खुश नजर आएंगे।

वृश्चिक 

आज आपको शाम तक फायदे के कई मौके मिलेंगे। आपको जब भी घूमने फिरने का मौका मिलता है। आप हमेशा तैयार रहते हैं। ऐसा ही मौका आज शाम भी आपको मिल सकता है। पार्टी में किसी अच्छे और असरदार लोगों से आपकी मुलाकात होगी और किसी खास की चिंता भी आज खत्म होगी। दिन की शुरुआत आज कुछ ज्यादा मेहनत करने से शुरू हो सकती है।


धनु 

आज का दिन आपके लिए फलदायक रहेगा। आज आपका अच्छा टाइम है। इसका भरपूर फायदा उठाएं और अपने ऑफिस के साथियों से बहस में ना पडे क्योंकि आपकी अपनी कविताएं आज पूरी होंगी। घूमने फिरने से आपके कुछ जरूरी काम बन सकते हैं और किसी अभियान में भी आपकी जीत हो सकती है, लेकिन फाइनेंस से जुड़े मामले में आपको अपने अनुभवी लोगों की सलाह लेना फायदेमंद साबित होगा।


मकर 

आज का दिन आप के कामकाज की स्थिति के लिए बेहतर रहेगा। बिजनेस में मुनाफे की आशा रहेगी और शादीशुदा जिंदगी में भी प्रेम और स्नेह भरपूर रहेगा। दिन भर काम करने लायक बहुत से काम आपके पास होंगे, लेकिन किसे करना है और किसे नहीं यह आपको सोचना होगा। आज आपकी किसी से अनबन ना हो। इस बात का खास ख्याल रखें और कामकाज में आप की स्थिति बेहतर होगी।

कुंभ 

आज आपको लोगों से बातचीत करके कुछ नए फायदे का आईडिया आ सकते है। दोस्तों के लिए तोहफा खरीदते वक्त अपनी सेब का ख्याल अवश्य रखें। आज आपके लिए मेहनत से काम करने वाला दिन है। ऑफिस में अपने साथियों से मिलकर काम करने से आज का दिन आपके लिए अच्छे रिजल्ट लेकर आएगा।


मीन 

आज का दिन आपकी प्रगति के लिए काफी मध्यम हो सकता है। सतर्क होकर अपने काम में जुड़ जाए, शायद संघर्ष का आखरी दौर होगा। आज वह बेवजह घूमने की वजह घरवालों के साथ समय गुजारे। इससे आपको सुखद अनुभव मिलेगा, ऐसा करने से भी आप को फायदा होगा, लेकिन अपनी कोशिश जारी रखें, तो आपके अटके हुए काम भी आज बन जाएंगे, जिसका आपको फायदा मिलेगा।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  




  

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव 


 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...