मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021

मुजफ्फरनगर तक होगा रैपिड रेल का विस्तार


मेरठ । रैपिड रेल के मुजफ्फरनगर तक विस्तार की संभावना बढ़ गई है। 

दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल प्रोजेक्ट पर तेजी से गाजियाबाद और मेरठ के बीच काम चल रहा है। आम बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मेट्रो और रैपिड रेल पर फोकस किया।

बजट प्रावधान के साथ ही अब दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर का विस्तार मुजफ्फरनगर तक होने की संभावना बढ़ गई है। फिलहाल दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल प्रोजेक्ट 82 किलोमीटर का है। मुजफ्फरनगर तक बढ़ने से इस प्रोजेक्ट का करीब 40 किलोमीटर का विस्तार होगा। इस तरह कुल 112 किलोमीटर का यह कॉरिडोर हो जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

नवजात बच्चे का शव झोले में लेकर कलक्ट्रेट पहुंच गया। पिता

लखीमपुर। व्यवस्था का शिकार एक पिता अपने नवजात बच्चे का शव झोले में लेकर कलक्ट्रेट पहुंच गया। पिता ने रोते हुए बताया कि प्राइवेट अस्पताल के ड...