गुरुवार, 28 जनवरी 2021

चिकित्सकों ने की राकेश टिकैत के स्वास्थ्य की जांच


गाजीपुर । राकेश टिकैत का स्वास्थ्य जांचने पहुंचे डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य की जांच की। 

मंच पर भाषण के दौरान राकेश टिकैत ने अनशन का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था- गाँव से पानी आएगा वही पियूँगा। तब से मंच पर राकेश टिकैत बैठे हैं, जिसके बाद डॉक्टरों की टीम राकेश टिकैत के स्वास्थ्य का जायज़ा लेने पहुंची। 

भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान ससम्मान दिल्ली से वापस जाएगा अपमान लेकर नहीं। पुलिस-प्रशासन हमें हटाना चाहे तो हटा दे। उन्होंने कहा डॉक्टरों की टीम आई है और मेरी जांच की है। मेरी तबीयत ठीक है। 

इस बीच खबर है कि राकेश टिकैत के समर्थक किसानों ने चण्डीगढ़ का रास्ता जाम कर दिया है।

आखिर राकेश टिकैत का इरादा क्या था?

 


नई दिल्ली। ट्रैक्टर रैली में राकेश टिकैत की मंशा को लेकर उठ रहे सवाल इसलिए भी गंभीर किस्म के हैं क्योंकि राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर से लाल किले की तरफ जाने के लिए किसानों को ना केवल प्रेरित किया बल्कि उनका नेतृत्व भी किया। टिकैत के नेतृत्व में ट्रैक्टर सवार किसानों का मार्च गाजीपुर बॉर्डर से दिल्ली की तरफ बढ़ने लगे तो दिल्ली पुलिस की दो महिला कर्मियों ने उन्हें रोका। वो ट्रैक्टर के आगे खड़ी हो गईं। किसानों ने बैरिकेड तोड़कर दूसरी तरफ बढ़ने की कोशिश की तो इंस्पेक्टर पुष्पलता और पुलिस कर्मी सुमन कुशवाहा ट्रैक्टर के बोनट पर लटक गईं। ये सब राकेश टिकैत की मौजूदगी में हो रहा था। इंस्पेक्टर पुष्पलता गाजीपुर अंडरपास पर तैनात थीं। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर परेड शुरू होने का तय समय 12 बजे का था, लेकिन 9.30 बजे ही रैली शुरू कर दी ई। किसान अंडरपास के उल्टे तरफ आनंद विहार की तरफ जा रहे लोगों में कुछ वापस आए और अंडरपास में लगै बैरिकेड तोड़ने लगे। पुष्पलता ने एबीपी न्यूज से कहा, “राकेश टिकैत हमारे पास दो-तीन बार आए। वो हमारे मुंह पर तो किसानों से ट्रैक्टर बंद करने को कहते थे, लेकिन इशारा आगे बढ़ने का करते थे।” बहरहाल, गाजीपुर बॉर्डर पर टिकैत की कार्रवाई और फिर अब दिए विवादित बयान पर अन्य किसान नेताओं से भी सवाल पूछे जा रहे हैं कि क्या वो भी यही सोचते हैं कि पुलिस को उपद्रवियों पर गोली चलानी चाहिए थी? दरअसल, बुधवार को जब संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग के दौरान राकेश टिकैत ने यह बात कही तो सारे प्रमुख किसान नेता वहीं मौजूद थे। टिकैत ने तब कहा, “वो एक घटना घटी है। उसमें पुलिस-प्रशासन दोषी रहा है। उनको लालकिले तक रास्ता मुहैया कराया है, यह पूरे देश ने देखा है। कोई लालकिले के ऊपर चला जाए और पुलिस की एक भी गोली नहीं चले, ये षडयंत्र है पूर्ण रूप से। किसान संगठन को बदनाम करने की साजिश थी।” टिकैत के इस बयान पर किसान नेता शिवकुमार कक्काजी ने प्राइवेट न्यूज चैनल एबीपी न्यूज से कहा कि वो नहीं मानते कि प्रदर्शनकारियों पर गोली चलानी चाहिए थी। हालांकि, उन्होंने राकेश टिकैत के सुर-में-सुर मिलाते हुए सरकार की ओर से साजिश होने की बात जरूर कही।

माता शाकुंभरी जयंती पर भंडारा संपन्न


मुजफ्फरनगर । गतवर्षों की भांति इस वर्ष भी हमारी कुल देवी माता रानी शाकम्भरी देवी जी की जयन्ती के शुभ अवसर पर माता रानी शाकम्भरी देवी जन्मोत्सव बड़ी घूम धाम से चन्द्रकिरण गर्ग,पंकज जिन्दल,गुरुजी के सान्धिय में प्राचीन देवी मन्दिर नदी घाट मौ० गऊशाला में मनाई गई 

वृहस्पतिवार 28 जनवरी  प्रातः काल माता रानी का चोला चढ़ाकर मंगला आरती की गई  पश्चात पूजा अर्चना व हवन का कार्यक्रम पंडित गजेन्द्र प्रसाद सैमवाल व पंडित भूषण प्रसाद,महेश प्रसाद द्वारा किया गया जिसमें मुख्य यजमान विनय गर्ग,शशी गर्ग,संजय गर्ग,मितिका गर्ग,मुकुल गर्ग,शलभ गर्ग,शिप्रा गर्ग, रहे

तत्पश्चात *108 कन्या पूजन* कर माता रानी को भोग प्रसाद अर्पण किया गया जिसके बाद *विशाल भण्डारा* का आयोजन किया गया जिसमे हजारो नर नारीयो द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया जिसमें प्रमुख रुप से उ०प्र० सरकार में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल,पालिकाघ्यक्ष अंजू अग्रवाल,भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला,सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी,क्रान्ति सेना से ललित मोहन शर्मा बार संघ महामंत्री अरुण शर्मा,कुलदीप गोयल,अजय टण्डन,सभासद विजेन्द्र पाल,प्रेमी छाबडा,मनोज वर्मा,विवेक चुघ,विपुल भटनागर,रोहित तायल,प्रवीण पीटर,अमित बोबी भाजपा नेता योगेश मित्तल,राजीव गर्ग,संजय अग्रवाल,विपिन चौहान,श्रीमोहन तायल,सुनील सिधंल,सुनील तायल,विशाल गर्ग,सुषमा पुण्डिर,रेनू गर्ग,एकता गुप्ता,वैभव त्यागी,रोहताश पाल,सुनील दर्शन,संजय मित्तल,विशाल गर्ग सपा नेता चन्दन चौहान,निधिश गर्ग,सचिन अग्रवाल सहित अनेको गणमान्य नागरिक शामिल रहे

कार्यक्रम को सफल बनाने में अतुल गर्ग,सुनील गर्ग,प्रवीण गर्ग,संयम,वैभव,शिवंम,अविरल,रजत,मोहित गोयल,सुरेन्द्र सैनी,राकेश सैनी शिब्बू पाल,आशीष गोयल,गोपाल अग्रवाल,विकास अग्रवाल,पियूष जिन्दल आदि रहे। 

11 खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया


मुजफ्फरनगर । आदर्श खेलगांव के एक साल पूरे होने पर 11 खेल प्रतिभाओं को किया गया पुरस्कृत

आज मुजफ्फरनगर स्थित बहादरपुर खेड़ी विरान गांव में श्री राम गु्रप आॅफ कालेजेज, आई0एम0टी गाजियाबाद एवं “स्पोटर्सः ए वे आफ लाइफ“, द्वारा संयुक्त रूप से बहादरपुर और खेडी विरान को आदर्श खेल गांव बनाने के लिए एक वर्ष पूर्व 16 जनवरी 2020 को शुरू हुई इस पहल का एक साल पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि “स्पोटर्सः ए वे आफ लाइफ“, गाजियाबाद और खेल शोध केंद्र आईएमटी गाजियाबाद के अध्यक्ष डा कनिष्क पांडेय रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अमन दुबे (जनसंपर्क अधिकारी) और शुधांशु हेड, आईटीसेल, स्पोटर्स ए वे आफ लाइफ रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राम गु्रप आफ कालेजेज के संस्थापक चेयरमैन एवं स्पोटर्सः ए वे आफ लाईफ के संरक्षक डा0 सुभाष चंद्र कुलश्रेष्ठ ने की। कार्यक्रम के दौरान 11 प्रतिभाशाली खेल प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही इस अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ग्राम प्रधान को भी सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 कनिष्क पांडेय ने आदर्श खेल गांव की अवधारणा पर बोलते हुए कहा कि 16 जनवरी 2020 को शुरू हुई इस पहल के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर हम सभी गर्व की अनुभूति कर रहे हैं। उन्होेंने कहा कि कोरोना प्रभावित इस वर्ष में हमने आॅनलाइन वेबिनार के माघ्यम से खेल जागरूकता अभियान के विषय में गंभीर मंथन तो किया ही साथ ही गांव के बच्चों के साथ खेल से संबंधित आॅनलाइन क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि हमारे इस अभियान का मूल उद्देश्य खेल संस्कृति को विकसित करना तथा युवाओं को खेलों से जोड़ने के साथ-साथ खेलों के माध्यम से उनके आदर्श व्यक्तित्व का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि खेलों के माघ्यम से व्यक्ति में जहां निर्णय लेने की क्षमता विकसित होती है वहीं नेतृत्व क्षमता का भी विकास होता है। उन्होंने कहा कि हम इस अभियान के माध्यम से खेल प्रतिभाओं का चयन कर उन्हें बेहतर से बेहतर खेल संसाधन एवं मंच प्रदान करने का प्रयास करंेगे। उन्होंने आगे कहा कि खेलों की मनुष्य के व्यक्तित्व एवं चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका है। साथ ही खेलों के माध्यम से बच्चों में नैतिक मूल्यांे एवं अनुशासन का भाव विकसित होता है तथा बड़ों का आदर सम्मान करने जैसे गुण भी विकसित होते हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना का दूसरा उद्देश्य यह है कि खेलों के माध्यम से गांव का हर बच्चा खिलाडी बनने के साथ-साथ अच्छा नागरिक बने तथा राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्ती भूमिका निभाए।

  इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ के चेयरमैन एवं स्पोटर्स: ए वे आॅफ लाइफ के संरक्षक डा0 सुभाष चंद्र कुलश्रेष्ठ ने अपने संबोधन में कहा कि बहादुरपुर और खेड़ी विरान को आदर्श गांव बनाने की दिशा में कार्य करते हुए श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ की तरफ से गांव के बच्चों को विश्व स्तरीय खेल संसाधनों एवं सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्प है। उन्होंने कहा कि स्पोटर्स कल्चर को प्रोत्साहित करने से गांव के बच्चों में जहां खेल के प्रति रूझान बढेगा साथ ही व्यक्तित्व में भी विकास होगा। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से व्यक्ति को मानसिक संतोष एवं नव ऊर्जा प्राप्त होती है। जिंदगी की भाग-दौड़ एवं व्यस्त जीवन शैली को खेलों के माध्यम से संतुलित कर जीवन में लक्ष्य प्राप्ति को सुगम बनाया जा सकता है। 

इस अवसर पर श्रीराम गल्र्स काॅलेज के गृह विज्ञान विभाग की अध्यक्षा डाॅ0 श्वेता राठी व प्रवक्ता सोफिया अंसारी ने खिलाड़ियों के पोषक आहार से संबंधित विषय पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा आने वाले दिनों में इस विषय पर एक सर्वे का आयोजन किये जाने की योजना बनाई गई है। जिसमें एम0एस0सी फूड एण्ड न्यूट्रीशियन की छात्राओं द्वारा व्यक्तिगत रूप से गांव के प्रत्येक बच्चे एवं खिलाड़ी का पोषक आहार स्तर का विश्लेषण कर उनके लिए डाइट चार्ट से संबंधित सुझाव प्रस्तुत किया जाएगा। जिससे खिलाडियों को सही शारीरिक विकास एवं ऊर्जा प्राप्त कर खेलोें में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। इसके साथ ही बायोसाइंस विभाग के प्रवक्ता एवं एन0एस0एस के महाविद्यालय संयोजक ने कहा कि हमारी आगामी योजना को ध्यान में रखते हुए हमारे एन0एस0एस के विद्यार्थी गांव में घर-घर जाकर युवाओं को खेलों से जुड़ने का आहवान करने के साथ-साथ उनमें नैतिक मूल्यों के प्रति प्रेरित करेंगे।

कार्यक्रम का संचालन कपिल धीमान ने किया। इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज काॅर्डिनेटर डा0 प्रेरणा मित्तल, शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता भूपेंद्र कुमार, सरिता रानी, अलिना सिद्दिीकी और मोनिका आदि उपस्थित रहे।

चौ अजित सिंह ने की चौ नरेश टिकैत से वार्ता


 मुजफ्फरनगर । रालोद अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह ने  भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष, चौधरी नरेश टिकैत से वार्ता की। चौधरी अजित सिंह ने उन्हें कहा कि आज किसान के लिए जीवन मरण का प्रश्न है। इस लड़ाई में सब को एक होकर लड़ना है, चिंता मत करो, मैं साथ हूँ।

-पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक ने अभी घोषणा की वह किसानों की इस लड़ाई में चौधरी राकेश टिकैत व किसानों के साथ है।

गाजीपुर में भाकियू के मंच के पास संदिग्ध युवक पकड़ा


गाजीपुर । राकेश टिकैत ने मंच के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा है। 

राकेश टिकैत ने मंच के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा है। उनका आरोपी है कि यह आदमी मंच पर चढ़कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने इसे भाजपा का बताया है। 

राकेश टिकैत ने इस व्यक्ति को थप्पड़ भी मारा। इस बीच वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस उसे अपने साथ थाने ले गई है और पूछताछ कर रही है। पकड़े गए शख्स ने अपना नाम देवेंद्र बताया है। उसने बताया कि वह अक्षरधाम दिल्ली का रहने वाला है। वो हर एक आंदोलन में पहुंचता है। उसने बताया कि उसे किसानों ने घसीट कर पीटा और उसका मोबाइल छीन लिया।  

नरेश टिकैत का कल महापंचायत का ऐलान

 मुजफ्फरनगर । गाजीपुर बॉर्डर पर हो रही किसान आंदोलन को लेकर गहमागहमी के बीच आज भारतीय किसान यूनियन के मुखिया नरेश टिकैत द्वारा मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में महापंचायत का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि आगे की रणनीति कल महापंचायत के बाद ही बनाई जाएगी। इसमें उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में किसानों से पहुंचने की अपील की है। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि किसान कल उत्तर प्रदेश की सड़क पर टेंट लगा दें और अभी  नजदीक के किसान गाज़ीपुर बॉर्डर पहुँचे।

नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों की इज्ज़त को मिट्टी में मिलाने का प्रयास कर रही है। किसानों अब आपको जबाब देना है।


राकेश टिकैत ने किया अनशन का ऐलान

 गाजीपुर l भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने प्रशासन से बातचीत के बाद घोषणा की है कि मैं अनशन करूंगा l  गाजियाबाद प्रशासन ने धरना स्थल से खाने पीने की सभी व्यवस्थाओं को तितर-बितर कर दिया है राकेश टिकैत ने कहा है कि मैं अब अपने गांव से ही पानी पियूंगा l


अधिकारियों से बातचीत के बाद रो पड़े राकेश टिकैत

 गाजीपुर l प्रशासनिक अधिकारियों के बातचीत करने के बाद


भावुक होकर रोते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि किसान को मारने की कोशिश की जा रही है। मैं किसान को बर्बाद नहीं होने दूंगा।

किसानों के धरने के खिलाफ गाजीपुर बॉर्डर पर जुटे स्थानीय लोग, पुलिस से धरनास्थल खाली कराने की अपील कर नारेबाजी कर रहे हैं लोग। 

दिल्ली पुलिस बताया कि 26 जनवरी की हिंसा के संबंध में दिल्ली के कई थानों में 33 एफआईआर दर्ज की गई हैं। उनमें से नौ को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच में ट्रांसफर कर दिया गया है। इस मामले में किसान नेताओं सहित 44 लोगों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है।

नरेश टिकैत ने सिसौली में किया धरना उठाने का ऐलान



मुजफ्फरनगर । उहापोह और तनाव के बीच सिसौली पंचायत में भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसानों के धरने को खत्म करने का ऐलान कर दिया है। हालांकि अभी भी बार्डर पर किसान जमा हैं। वहां अभी भी अनिश्चितता का माहौल है। 

शासन की सख्ती के बाद इससे पूर्व गाजियाबाद प्रशासन ने गाजीपुर बॉर्डर में आंदोलन कर रहे किसानों और उनके नेताओं को सख्त आदेंश दिया तुरंत प्रदर्शन आंदोलन खत्म कर रास्ता खाली करें। प्रशासन आज ही रात तक हर हाल में बॉर्डर खाली करवाएगा।

गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की परेड में हुई हिंसा के बाद पुलिस एक के बाद एक कार्रवाई कर रही है। किसान नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और फिर नोटिस जारी करके जवाब मांगने के बाद अब धरनास्थल खाली कराने के आदेश दिए गए हैं। अटकलें थीं कि भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत जल्द सरेंडर कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया। राकेश टिकैत ने गुरुवार को किसान आंदोलन के लिए बनाए गए मंच से कहा कि जिसने भी लाल किले से झंडा फहराया है, उस पर सुप्रीम कोर्ट जांच करे। इस मामले में जांच करने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाए। राकेश टिकैत के परिवार वाले भी मिलने के लिए उनके पास पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए राकेश टिकैत ने आगे कहा कि अगर पुलिस ने नोटिस चिपका दिया तो क्या हो गया, मैं कानून को मानने वाला व्यक्ति हूं। टिकैत ने कहा कि हमारा आंदोलन जारी रहने वाला है, खत्म नहीं होगा। लाल किले की घटना के लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उनकी कॉल डिटेल निकाली जाए।

गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के बाद पुलिस ने बॉर्डर पर सख्ती कर दी है। किसानों के धरना स्थल से लगभग 1 किलोमीटर पहले बैरिकेडिंग लगाकर रास्ते को पूरी तरह ब्लॉक कर दिया गया है। टिकरी बॉर्डर मेट्रो स्टेशन के नीचे बैरिकेडिंग लगा दी गई है। आम जनता को भी इस मेट्रो स्टेशन का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। टिकरी बॉर्डर पर पुलिस फोर्स के अलावा कल रात से अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त टुकड़ियों को भी तैनात कर दिया गया है।

माना जा रहा है कि आज ही धरनास्थल खाली कराया जा सकता है। हालात का जायजा लेने के लिए जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय सहित प्रशासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। धरनास्थल को खाली कराने की जिला प्रशासन के द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है।

सरेंडर के बयान से पलटे राकेश टिकैत, जबरदस्ती की तो यूपी जाम करेंगे : राजू अहलावत





मुजफ्फरनगर/गाजीपुर। जनपद में सभी थानों पर धरना प्रदर्शन के आह्वान पर मंडल महासचिव राजू अहलावत ने कहा है कि अगर किसानों को गाजीपुर से जबरन हटाने का प्रयास किया गया तो हमें कुछ और सोचना पड़ेगा। पूरे यूपी की सडकें जाम कर दी जाएंगी। इस बीच राकेश टिकैत सरेंडर के अपने बयान से पलट गये हैं और उन्होंने कहा कि वे सरेंडर नहीं करेंगे। 

राजू अहलावत ने कहा कि हाईकमान का आदेश था कि दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे संयुक्त किसान मोर्चा के धरने को उठाने का प्रयास किया जाएगा, अलर्ट रहो। अगर सरकार कोई गलत हरकत करती है तो अपने लोगों को लेकर सड़क पर उतर जाओ। दिल्ली में लाल किले पर जो शर्मनाक घटना हुई है वह किसानों को बदनाम करने के लिए कराई गई है। जिसने झंडा लगाया उसकी जांच हो कि वह किस का आदमी है किस पार्टी का स्टार प्रचारक है। 

दिल्ली पुलिस द्वारा दिए गए रूट पर न चलना और समय से पहले निकलना हमारा फैलियर था। सिर्फ पुलिस ही नहीं किसान भी घायल हुए हैं। थानों पर प्रदर्शन की जानकारी मुझे नहीं है, ना ही हाईकमान को है, संगठन में कहीं ना कहीं मिस हैंडलिंग है। थोड़ी देर में हम बोल देंगे सभी उठ जाएंगे, लेकिन यूपी सरकार को हमने भी वोट दी है, कहीं ऐसा ना हो हमें कुछ और सोचना पड़े। 

अगर गाजीपुर बॉर्डर पर हमारे किसानों और नेताओं को उठाने का जबरन प्रयास किया गया तो पूरे उत्तर प्रदेश के हाईवे जाम रहेंगे।

दूसरी ओर गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली और यूपी की पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूद किसानों से आज सड़क खाली करने को कहा है। बॉर्डर खाली कराने के लिए दिल्ली और यूपी की पुलिस संयुक्त ऑपरेशन कर सकती है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने सीनियर अफसरों के साथ मीटिंग की है। पुलिस के पहुंचने के साथ ही गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों की वॉटर सप्लाई काट दी गई है। पुलिस ने यहां लगाए गए पोर्टेबल टॉयलेट भी हटाने शुरू कर दिए हैं। यूपी रोडवेज की दर्जनों बसें भी यहां लाकर खड़ी कर दी गई हैं। ताकि गिरफ्तारी की जरूरत पड़ने पर किसानों को अन्यत्र ले जाया जा सके। फोर्स के मूवमेंट के बाद किसानों की संख्या भी कम होने लगी है।

बड़ी खबर :सरेंडर करेंगे राकेश टिकैत

 गाजियाबाद l किसान आंदोलन को देखते हुए सख्त हुई योगी सरकार ने गाजीपुर बोर्डर को खाली करने के आदेश जारी कर दिया है l


जिसको देखते हुए गाजियाबाद डीएम ने किसानों को गाजीपुर बॉर्डर खाली करने के लिए आज शाम तक का अल्टीमेटम दिया है l इसी दौर में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सरेंडर करने के लिए तैयार हो गए हैं l

बताया जा रहा है कि सरकार के दबाव में आकर किसान आंदोलन जल्दी खत्म हो जाएगा l मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों एवं एसएसपी को जहां जहां किसान प्रदर्शन कर रहे हैं उनको तत्काल रुप से खाली कराने के आदेश दे दिए हैं l

ब्वायज हॉस्टल में थी युवती, मचा बवाल तो हुआ ये


मेरठ। शहर के एक ब्वायज हॉस्टल के कमरे में दूसरे धर्म के युवक के साथ युवती के होने की सूचना पर हंगामा किया गया। कालोनीवासियों ने हॉस्टल में हंगामा करते हुए कमरे का ताला तोड़कर युवती को बाहर निकाला और पुलिस को सौंप दिया। इस बीच युवक फरार हो गया। 

बताया गया है कि थाना नौचंदी थाना क्षेत्र के रामबाग कालोनी में एक ब्वायज हास्टल है। आसपास के लोगों का कहना है कि इस हास्टल में आए दिन युवतियों का आना-जाना लगा रहता है। ब्वॉयज हॉस्टल में युवती की सूचना पर दोपहर हंगामा खड़ा हो गया। पुलिस पहुंची तो आरोपी युवक कमरा बाहर से बंद कर फरार हो गया। बाद में पुलिस ने ताला तोड़ा तो युवती अंदर कमरे से बरामद की गई। युवती को फिलहाल पुलिस ने परिजनों के हवाले किया है।

रामबाग कॉलोनी गली-2 में बसेरा ब्वॉयज हॉस्टल है। इस हॉस्टल के मालिक जैदी फार्म निवासी शाहनवाज है। इसी के अंदर खतौली निवासी फैसल ने एक कमरा लिया हुआ है। फैसल यूनिवर्सिटी का छात्र बताया गया है। स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों ने पुलिस को सूचना दी और बताया कि हॉस्टल में एक युवती को रखा हुआ है। इसी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान फैसल अपने कमरे का ताला लगाकर फरार हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और कमरों की तलाशी ली गई। फैसल के कमरे की भी ताला तोड़कर तलाशी ली गई तो उसके अंदर एक युवती मिली। पूछताछ में युवती ने बताया कि कंकरखेड़ा की रहने वाली है।

बताया कि वह किसी काम से यहां आई थी और इसी दौरान हंगामा हो गया। पुलिस बरामद युवती को थाने ले आई और परिजनों को सूचना दी। दूसरी ओर हिंदू संगठन के सदस्यों ने आरोप लगाया कि यहां पर आए दिन युवतियां लाई जाती हैं और इन्हें प्रेम जाल में फंसाया जा रहा है। इस बात को लेकर पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल फैसल फरार है। हालांकि युवती के परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं है।

वीडियो : गाजीपुर बॉर्डर बना पुलिस छावनी


 नई दिल्ली। ट्रैक्टर रैली में हिंसा को लेकर एक ओर जहां पुलिस का एक्शन दिख रहा है, वहीं किसान संगठन इससे पल्ला झाड़ आंदोलन को तेज करने की कोशिशों में जुट गए हैं। दूसरी ओर गाजीपुर बॉर्डर पर भारी पुलिस बल की तैनाती के चलते अब पुलिस भी आर पार के मूड में है। गाजीपुर में भीड़ अब छंट चुकी है। 

भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच यूपी गेट पर अब मंच सजने लगा है। किसान संगठनों ने यूपी गेट पर सजधज कर प्रदर्शनकारी किसानों का मंच तैयार है, जहां से संचालन होगा और आगे की रणनीति पर बातें होंगी। 

हालांकि दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद अब यूपी गेट यानी गाजीपुर बॉर्डर पर हलचल भी कम देखने को मिल रही है। गुरुवार की सुबह अन्य दिनों की तुलना में बेहद कम हलचल देखने को मिली। इतना ही नहीं, पानी के टैंकर, दमकल और मोबाइल टॉयलेट सुबह बेहद कम कर दिए गए हैं। जिस एक्सप्रेसवे पर प्रदर्शनकारियों की चहलकदमी हुआ करती थी, वहां सन्नाटा सा दिखा। माना जा रहा है कि प्रदर्शनकारी किसानों में जोश भरने के इरादे से मंच तैयार किए गए हैं, ताकि वहां से भाषणों के जरिए उन्हें कृषि कानूनों के खिलाफ मांग पर डटे रहने को प्रेरित किया जाए। लेकिन दिल्ली हिंसा को देखते हुए पुलिस अब और अधिक छूट देने के मूड में दिख नहीं रही है, जिसके संकेत आज मिल गए हैं। गाज़ीपुर बॉर्डर पर भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...