गुरुवार, 28 जनवरी 2021

नरेश टिकैत का कल महापंचायत का ऐलान

 मुजफ्फरनगर । गाजीपुर बॉर्डर पर हो रही किसान आंदोलन को लेकर गहमागहमी के बीच आज भारतीय किसान यूनियन के मुखिया नरेश टिकैत द्वारा मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में महापंचायत का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि आगे की रणनीति कल महापंचायत के बाद ही बनाई जाएगी। इसमें उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में किसानों से पहुंचने की अपील की है। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि किसान कल उत्तर प्रदेश की सड़क पर टेंट लगा दें और अभी  नजदीक के किसान गाज़ीपुर बॉर्डर पहुँचे।

नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों की इज्ज़त को मिट्टी में मिलाने का प्रयास कर रही है। किसानों अब आपको जबाब देना है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...