बुधवार, 28 अक्तूबर 2020

भारतीय हैकर्स ने ऐसे बजाया पाकिस्तान का बैंड

नयी दिल्ली। पाकिस्तान में कथित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स की जूम मीटिंग को हैक कर भारतीय हैकर्स ने पाकिस्तानी अधिकारियों का बैंड बजा दिया । जूम मीटिंग को हैक कर वहां जय ''श्री राम'', ''राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवाधारी, ''श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में'' जैसे गाने बजा दिए। इन गानों को देखकर शुरुआत में वहां मौजूद सभी को लगा कि किसी के घर पर बज रहा है, लेकिन कुछ देर बाद हैकरों ने भारत का पक्ष लेते हुए खुद रहस्य से पर्दा उठा दिया। कश्मीर मुद्दे पर आयोजित की गई मीटिंग का सब्जेक्ट था, ''भारतीय कब्जे में कश्मीर के 72 साल।'' इस मीटिंग में अधिकारियों ने कश्मीर को लेकर काफी जहर उगला।


इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कमिशन के जनरल सेक्रेट्री मलिक नदीम आबिद ने फेसबुक प्रोफाइल पर जूम मीटिंग की लाइव स्ट्रीमिंग की है। ढाई घंटे से ज्यादा लंबे इस वीडियो में 47 मिनट के करीब हैकरों ने जूम मीटिंग पर धावा बोला। इस समय डॉ वलीद मलिक मीटिंग को संबोधित करते हुए कश्मीर पर जहर उगल रहे थे। वे कह रहे थे कि अगर पश्चिमी देश भारत को गन देंगे तो वे कश्मीर में अत्याचार करेंगे। वलीद के इतना बोलते ही पीछे से आवाज सुनाई देने लगी, 'एक ही नारा, एक ही नारा, जय श्री राम, जय श्री राम।' इसके कुछ सेकेंड्स बाद फिर से आवाज सुनाई दी जिसमें कहा गया, ''भारत का अभिमान है हिंदू, मातृभूमि की शान है हिंदू। राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवाधारी।'' इस बीच, वहां मौजूद अन्य लोग वलीद मलिक से आवाज को म्यूट करने की बात कहते रहे।


बीच में आती रही 'भगवा रंग' की आवाज


श्रीराम फार्मेसी में नारी सशक्तिकरण पर वेबिनार सम्पन्न


मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज की इकाई श्रीराम कालेज आॅफ फार्मेसी मे नारी सशक्तिकरण विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वैबीनार का आयोजन किया गया। यह बेबीनार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाये गये मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया। 


कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डाॅ0 सरिता करोले, प्रोफेसर एवं विभाग प्रमुख, ओरिऐन्टल कालेज आॅफ फार्मेसी भोपाल ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीराम काॅलेज आॅफ फार्मेसी की सहायक प्रवक्ता छवि गुप्ता ने किया। नारी सशक्तिकरण पर आयोजित इस वेवीनार की थीम नारी एक रूप अनेक रही। 


मुख्यवक्ता सरिता करोले ने कहा कि नारी सशक्तिकरण का मतलब महिलाओ को उनके लिए निर्णय लेने मे सक्षम एवं सशक्त बनाना है। आधुनिक समाज में अशिक्षा एवं अन्य सामजिक कुरीतियों के कारण महिलाऐं समाज में अपने अधिकारों के प्रयोग के प्रति उदासीन हो गयी, फलतः महिलाओ की दशा खराब होती चली गयी। जैसे जैसे समय विकसित हुआ महिलाओ को अपनी शक्ति का एहसास हुआ। वहाॅ पर नारी सशक्तिकरण के लिए क्रान्ति की शुरूआत हुई। 


श्रीराम कालेज आॅफ फार्मेसी की सहायक प्रवक्ता छवि गुप्ता ने कहा कि दुनिया भर की महिला आज जिस मुकाम पर है वहाॅ पहुॅचने के लिए उन्होने बहुत संघर्ष किया जबकि पश्चिमी देश अभी भी प्रगति कर रहे है और भारत जैसे देश भी नारी सशक्तिकरण मे पीछे नही है। 


श्रीराम कालेज के निदेशक डा0 गिरेन्द्र कुमार गौतम ने कहा कि नारी सशक्तिकरण एक उज्जवल समाज के लिए अति आवश्यक है। वर्तमान मे नारी समाज परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है और वह तीव्र गति से सशक्तिकरण की ओर बढ रहा है। 


अन्य वक्ता श्वेता पुण्डीर व शफकत जैदी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि महिलाओ को सशक्त बनाने के विभिन्न तरीके है। नारी सशक्तिकरण के लिए व्यक्तियो और सरकार दोनो को साथ आना चाहिए, लडकिया के लिए शिक्षा अनिवार्य की जानी चाहिए ताकि महिलायें अपने लिए जीवन बनाने के लिए पढी लिखी और सुरक्षित बन सके। महिलाओ को हर क्षेत्र मे समान अवसर दिये जाने चाहिये। विभिन्न कार्यक्रम को आयोजित किया जाना चाहिए जहाॅ पर वे अपना कौशल सभी को दिखा सके और समाज मे एक नई पहचान भी बना सके। 


नारी सशक्तिकरण की इस मुहिम के अंतर्गत एक जागरूकता अभियान भी चलाया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमे ई-पोस्टर व रंगोली प्रतियोगिता एवं एक सेमिनार आयोजित की गयी।


इस अवसर पर श्री राम गुु्रप आॅफ कालेजेज के चेयरमैन डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ भी आॅनलाइन मौजूद रहे। उन्होने कहा कि नारी सशक्तिकरण के बारे मे जानने से पहले हमे यह भी समझ लेना चाहिए कि हम सशक्तिकरण से क्या समझते है उन्होने नारी सशक्तिकरण के बारे मे विस्तार से बताते हुए कहा कि सशक्तिकरण से तात्पर्य उस क्षमता से है जिससे उनमे यह योग्यता आ जाती है जिससे वह अपने जीवन से जुडे सभी निर्णय स्वयं ले सके। नारी सशक्तिकरण मे भी हम उसी क्षमता की बात कर रहे है जहाॅ महिलाऐ परिवार और समाज के सभी बंधनो से मुक्त होकर अपने निर्णयो की निर्माता स्वयं हो।


इस अवसर पर श्वेता पंुडीर, सोनू, टिंकू कुमार, रोहित मलिक, छवि गुप्ता, रोहिनी गुप्ता, विकास कुमार, अजय कुमार, सलमान, रोहिणी गुप्ता, उज्जवल शर्मा, शिवम त्यागी, आदि शिक्षकगण मौजूद रहे।


सरकारी बैंक कर्मी बेलगाम, प्राइवेट बैंकों की पौबारहा

मुज़फ्फरनगर। सरकारी बैंकों में कर्मचारियों का व्यवहार खराब हुआ तो लोगों का रूख प्राईवेट बैंकों की ओर हो रहा है। शायद यही वजह है कि पिछले एक साल में नगरीय क्षेत्र में निजी क्षेत्र के बैंकों की एक दर्जन से अधिक शाखाएं खुल चुकी है, जिनमें हजारों बैंक एकाउंट खुल चुके है। इसके पीछे प्रमुख कारण यह बताया जा रहा है कि यहां स्थित सरकारी बैंकों के कर्मचारियों के व्यवहार को लेकर लोग परेशान है। शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी यही हालात है। नगर के प्रेमपुरी-बागजानकीदास स्थित यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया की शाखा में क्लर्क ने ग्राहक के साथ गाली-गलौच करते हुए अभद्रता की, जिसकी शिकायत यू0बी0आई0 के मुख्यालय पर की गई है, इससे दो दिन पूर्व ग्राम बघरा के पीएनबी में पैसे निकालने गये एक किशोर की बैंक के कैशियर ने धुनाई कर दी थी, यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद है, लेकिन बैंक मैनेजर ने खेद प्रकट करके इस मामले को शाखा से ही निपटा दिया था। इससे पूर्व स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया की बघरा ब्रांच में भी इस प्रकार का मामला सामने आया था।


बताया जाता है कि खादरवाला निवासी एक किशोर अपनी बहन के साथ बैंक के एकाउंट पर केवाईसी कराने के लिये यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया की प्रेमपुरी शाखा में गया था, जहां पता चला कि काउंटर पर बैठा क्लर्क नीरज राणा ग्राहकों के साथ लगातार अभद्रता कर रहा है। किशोर ने केवाईसी के बारे में बाबू से जानकारी लेनी चाही और उसने बताया कि उसकी बहन तीन बार शाखा में आ चुकी है, लेकिन केवाईसी के नाम पर क्यों टरकाया जा रहा है, इतनी बात सुनते ही बाबू भड़क गया और गाली-गलौच करते हुए पीटने पर उतारू हो गया। इस बीच बैंक मैनेजर ने हस्तक्षेप किया और किशोर को यहां से चलता किया। इसके बाद परिजन यहां पहुंचे, तो बैंक मैनेजर ने खेद प्रकट किया, लेकिन आरोपी क्लर्क गुंडागर्दी पर उतर आया। उसका कहना था कि वह अंकित विहार का ही है, वह किसी से नहीं डरता, जिससे जो हो सकता है, वो करे। इस प्रकार के व्यवहार को लेकर यहां ग्राहकों में काफी रोष देखने को मिला। बताते चले कि गत दिवस भी एक सरकारी बैंक में इस प्रकार की ही घटना सामने आयी थी। सोमवार को बघरा के मौहल्ला कुरैशियान निवासी नफीस का 17 वर्षीय पुत्र दोपहर बाद चार बजे पीएनबी की शाखा में गया था। जहां कैशियर प्रदीप से उसकी छोटे नोट को लेकर कहासुनी हो गई थी। प्रदीप उसे दस रूपये की गड्डियो में बीस हजार रूपये की धनराशि देना चाहता था। नोट फटे होने की वजह से किशोर ने इंकार कर दिया था। इसके बाद दोनो के बीच कहासुनी हो गई थी। कैशियर ने आव देखा न ताव किशोर को बैंक के अन्दर बने कमरे में घसीटकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस बीच पुलिस पहुंच गई और किशोर को ही पकड लिया था। इस बीच समाजसेवी तहसीन बाटा व अन्य लोग पहुंच गये था, जहां कैशियर प्रदीप ने स्वीकार किया कि हां उसने पीटा है। कैशियर का आरोप था कि किशोर ने उसको गाली दी है। हालांकि किशोर इस बात से साफ इंकार करता रहा। जब पुलिस के सामने भी यह पुष्टि हो गई कि कैशियर ने ही बालक को पीटा है तो कैशियर बैकफुट पर आ गया और माफी मांगकर अपना पीछा छुडाया था। इस मामले में पीडित परिवार पर फैसले का दबाव बना था, जिसके चलते पीडित परिवार ने कोई कार्यवाही नहीं की, लेकिन अब इस प्रकार की घटनाओं में लगातार बढोत्तरी हो रही है, जिसके चलते लोगों का विश्वास सरकारी बैंकों से उठता जा रहा है, यही वजह है कि यहां प्राईवेट बैंक धीरे-धीरे पनप रहे है।


बघरा के पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में किशोर के साथ मारपीट की घटना के मामले में घटना के समय की सीसी कैमरे की क्लिप मंगाई गई है, यदि कर्मचारी दोषी होगा, तो आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। प्रेमपुरी के यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया में ग्राहक के अभद्रता की भी शिकायत मिली है, ग्राहक को हिदायत दी गई है कि वे मुख्यालय पर अपनी शिकायत दर्ज करायें, किसी भी कर्मचारी को ग्राहक के साथ अभद्रता की इजाजत नहीं दी जा सकती। अमित बुन्देला, एलडीएम मुज़फ्फरनगर


एसडी काॅलेज आॅफ काॅमर्स बीकाम का परिचय सत्र संपन्न

मुजफ्फरनगर । एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर में बी0कॉम प्रथम वर्ष के विश्वविद्यालय की प्रथम व द्वितीय मेरिट के द्वारा प्रवेशित नवआगंतुक छात्र/छात्राओं हेतु एक परिचय सत्र का आयोजन किया गया। इस परिचय सत्र के आयोजन का मुख्य उद्देश्य नवआगंतुक छात्र/छात्राओं को महाविद्यालय के बारे में विस्तारपूर्वक बताना एवं महाविद्यालय के सभी शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों तथा बी0कॉम प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रम से सम्बन्धित जानकारी देना रहा।



परिचय सत्र का शुभारम्भ महाविद्यालय प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने छात्र/छात्राओं से संवाद करके किया। इस दौरान उन्होने समस्त छात्र/छात्राओं को एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स में प्रवेश लेने पर बधाई दी तथा समस्त छात्र/छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य निर्माण हेतु आश्वस्त किया। उन्होने बताया कि महाविद्यालय के अन्दर छात्र/छात्राओं के अभिभावक के रूप में समस्त छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु वह तथा उनके समस्त शिक्षकगण सदैव प्रतिबद्ध है तथा इसके लिए भविष्य में महाविद्यालय में लागू की जाने वाली सभी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।


इसके पश्चात विभागाध्यक्ष डा0 दीपक मलिक ने छात्र/छात्राओं को महाविद्यालय की आधारभूत संरचना के साथ-साथ पुस्तकालय, कम्प्यूटर लैब, सेमिनार हॉल, क्लास रूम, कैंटीन तथा शैक्षणिक पाठ्यक्रम एवं महाविद्यालय में होने वाली अन्य पाठ्येतर गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा छात्र/छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।


डा0 रवि अग्रवाल ने बी0कॉम प्रथम वर्ष के विषय वित्तीय लेखांकन के बारे में बताया तथा इस विषय की वाणिज्य के छात्र के लिए उपयोगिता बताई। डा0 नवेद अख्तर ने छात्र/छात्राओं को सांख्यिकी विषय की जानकारी के साथ-साथ छात्रवृत्ति आवेदन, उन्नत भारत अभियान तथा महाविद्यालय में NIELIT के द्वारा संचालित किये जा रहे कम्प्यूटर के विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में बताया। मानसी अरोरा ने छात्र/छात्राओं के सर्वागीण विकास हेतु महाविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न क्लब जैसे - लिटरेरी, अभिव्यक्ति, क्रियेटिव, न्यूट्रिशन, फिटनेस, इकोफैडली क्लब के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने के साथ-साथ रेडक्रास तथा बी0कॉम प्रथम वर्ष के विषय व्यवसायिक वातावरण के बारे में बताया। सौरभ शर्मा ने व्यावसायिक सम्प्रेषण विषय के साथ-साथ छात्र/छात्राओं को उनके दैनिक जीवन में इस विषय की आवश्यकता को बहुत ही सरल शब्दों में समझाया उन्होने यह भी कहा कि एक व्यक्ति के व्यक्तित्व में कुशल सम्प्रेषण की आवश्यकता मानव शरीर में रक्त की आवश्यकता के समान है अतः उन्हें इस विषय के महत्व को समझते हुए अपने व्यक्तित्व में इसके योगदान को महत्वपूर्ण स्थान देना चाहिए। इसके पश्चात सी0एस0 नुपूर अरोरा ने व्यवसायिक अर्थशास्त्र विषय के बारे में छात्र/छात्राओं को जानकारी दी तथा उन्हें यह भी बताया कि बी०कॉम पाठ्यक्रम के पश्चात उनके कैरियर के लिए क्या-क्या अवसर उपलब्ध है। अन्त में शारीरिक शिक्षा विभागध्यक्ष अंकित धामा ने छात्र/छात्राओं को उनके भौतिक एवं मानसिक विकास हेतु खेल के योगदान को बताया तथा महाविद्यालय में संचालित रोवर रेंजर क्रू तथा एन0सी0सी0 विंग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा उन्हें खेल एवं एन0सी0सी0 के माध्यम से अपना एवं अपने महाविद्यालय का नाम रोशन करते हुए देश सेवा करने हेतु प्रेरित किया।


कॉलेज प्राचार्य डा0 सचिन गोयल एवं समस्त शिक्षकगण तथा अन्य कर्मचारियों ने सभी नवआगंतुक छात्र/छात्राओं का जूम एप के माध्यम से स्वागत किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी।


अफसाना अंसारी बनी शहर अध्यक्ष


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जन समस्या निस्तारण प्रकोष्ठ) के ब्रिजेश दिवेदी  (प्रदेश संयोजक,व प्रभारी) आगरा, मेरठ सहारनपुर मण्डल एवं 


डा उमाशंकर (प्रदेश उपाध्यक्ष) के आदेशानुसार अफसाना अंसारी को जनसमस्या निस्तारण प्रकोष्ठ मुजफ्फरनगर


(शहर अध्यक्ष)नियुक्त किया गया। इसी उपलक्ष् मे अफसाना अंसारी के आवास पर स्वागत समारोह का कार्यक्रम किया गया,   इसमें मुख्य अतिथि के रूप मे जुनैद रऊफ (शहर अध्यक्ष)और सुधीर लाम्बा (प्रदेश सचिव) ने उन्हें माला पहनाकर बधाई दी ओर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 


कार्यक्रम में मुख्य रूप से अहसन जमीर, रामवीर बर्मन, अनिल कुमार, इरफान, इमरान, आदि मौजूद रहे।


बिहार में भाजपा की स्टार प्रचारक एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली l केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। उन्होंने गुरुवार को यह जानकारी ट्वीट के जरिए दी। इसके साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से जल्द जांच कराने को कहा है। स्मृति ने ट्वीट करते हुए कहा- इस बात का ऐलान करने के लिए शब्दों का चयन मेरे लिए दुर्भ है। इसलिए इसे साधारण रखते हुए कहती हूं कि मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है और उन लोगों से अनुरोध करना चाहूंगी जो मेरे संपर्क में आए हैं वे जल्द से जल्द अपनी जांच करवा लें।


स्मृति ईरानी बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचारक हैं और चुनाव कैंपेन के दौरान वह जोरदार तरीकों से विपक्षियों पर निशाना साधती आ रही हैं। इससे पहले, बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता सुशील कुमार मोदी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उन्हें इलाज के लिए पटना स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था। सुशील मोदी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी।


जबकि, चुनाव प्रचार करते हुए बीजेपी के एक और स्टार प्रचार और पार्टी के सीनियर नेता शाहनवाज हुसैन रैली करते हुए कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। 


रामपुरी निवासी युवक की सड़क हादसे में रुड़की में मौत

मुजफ्फरनगर l फोटोग्राफी का काम करने वाले युवक की रुड़की में हादसे में मौत हो गई l


मिली जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के रामपुरी का रहने वाला रहने वाला सुधीर फोटोग्राफी का काम करता था l वह स्कूटी से रुड़की किसी काम से गया हुआ था l स्कूटी की ट्रक की चपेट में आ जाने से युवक गंभीर घायल हो गया l उसे रुड़की चिकित्सालय में भर्ती कराया गया l जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया जैसे ही युवक की मौत की सूचना रामपुरी में उसके परिजनों को मिली तो मोहल्ले में कोहराम मच गया l


मुजफ्फरनगर में 36 नए कोरोंना पॉजिटिव मिले

Date 28-10-2020


सैंपल रिपोर्ट प्राप्त-1825


 


आज पॉजिटिव-- 36


23 Rtpcr


10 Rapid antigen test 


02 pvt lab


01 other distt


= 36


-------


आज ठीक/डिस्चार्ज -37


टोटल डिस्चार्ज- 5401


टोटल एक्टिव केस- 349


शहर में साप्ताहिक बंदी में बाजार खुलेंगे


मुजफ्फरनगर। त्योहारों को देखते हुए शहर में व्यापारियों को साप्ताहिक बंदी के दिन अनावश्यक परेशान नहीं किया जाएगा। प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इस संबंध में जिलाधिकारी से वार्ता कर आवश्यक निर्देश देने के लिए कहा है।


कोरोना काल में मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों को एक राहत मिली है। दीपावली तथा अन्य त्योहारों को देखते हुए मंगलवार और रविवार की साप्ताहिक मंदी के दौरान बाजार खोलने की अनुमति मिल गई है। त्योहारों को देखते हुए व्यापारी लगातार इस तरह की मांग कर रहे थे। इस संबंध में प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से वार्ता की। उन्होंने बताया कि दीपावली तक व्यापारियों को साप्ताहिक बंदी के दौरान दुकान खोलने पर अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जाएगा।



व्यापारी नेता राजेंद्र काटी ने बताया कि बुधवार को संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के मुख्य संयोजक रेवती नन्दनसिंगल ने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव के द्वारा जिलाधिकारी से वार्ता कर त्योहार के दिनों के होने के कारण साप्ताहिक बंदी रविवार वह मंगलवार को जो साप्ताहिक बंदी होती थी उसको त्यौहार के होने कारण उसमें छूट दे दी गई है त्यौहार तक अब रविवार वह मंगलवार को भी बाजार खोल सकते हैं क्योंकि त्योहारी सीजन के कारण बाजार में रौनक होने कारण रविवार में मंगलवार को बाजार खोलने की व्यापारियों की मांग को मद्देनजर रखते हुए साप्ताहिक बंदी को प्रशासन द्वारा निरस्त कर दिया गया है और अब व्यापारी इस साप्ताहिक बंदी के दिन भी अपनी दुकान त्योहारों तक खोल सकते हैं। त्योहार के बाद पुनः यह बंदी लागू रहेगी। व्यापारियों ने उनका धन्यवाद करते हुए आशा जताई कि यह सब त्योहारी सीजन व्यापारियों के लिए अच्छा रहेगा।


गोशाला में 70 गायों की मौत, 30 की हालत नाजुक 



पंचकूला। एमडीसी में श्री माता मनसा देवी में स्थित माता मनसा देवी गोधाम गोशाला में अचानक 70 गायों की मौत हो गई। करीब 30 गायों का उपचार किया जा रहा है।  मौके पर पहुंची पशु चिकित्सा टीम का मानना है कि फूड प्वाइजनिंग  के कारण गौशाला की गाय, बछड़े और बैलों की मौत हुई है। सभी गायों के मुंह और नाक से खून निकल रहा था। पशु चिकित्सक टीम द्वारा मौके से गायों को दिए जाने वाले चारे के सैंपल व मृत गायों के सैंपल लिए हैं।
 प्राथमिक जांच में सामने आया है कि चारे में जहरीले पदार्थ का अंश मिला होने के कारण पशुओं की जान गई है। उधर, पूरे मामले में पंचकूला नगर निगम के एस्टेट आॅफिसर जनरैल सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि किसानों द्वारा खेतों में कीटनाशक दवाइयों का उपयोग किया जाता है। गोशाला प्रबंधन ने हाल ही में पशुओं के लिए बड़ी मात्रा में चारा खरीद कर स्टोर किया था।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...