मंगलवार, 29 सितंबर 2020

एम एस सी चतुर्थ सेम में एसडी मैनेजमेंट के छात्र-छात्राओं का जलवा

मुजफ्फरनगर । एस.डी. कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज के एम0सी0ए0 चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित हुआ। जिसमें एम0सी0ए0 चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र/छात्राओं मे प्रथम स्थान पर आने वाली आयुषी ने 84.43 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। द्वितीय स्थान आशीष मोहन ने 82.00 प्रतिशत, तृतीय स्थान विशाल कुमार ने 81.71 प्रतिशत, चर्तुथ स्थान विक्की ने 81.14 प्रतिशत व पंचम स्थान आकृति अग्रवाल जिसने ने 80.86 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। छात्र/छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व एम०सी०ए० विभाग के सभी शिक्षकगणों को दिया और ऑनलाईन के माध्यम से बताया कि हमारे कॉलेज में उच्च शिक्षित शिक्षक है, जो समय-समय पर हमारा मार्गदर्शन करते रहते है।


कॉलेज प्राचार्य डा0 आलोक कुमार गुप्ता ने ऑनलाईन के माध्यम से पाँचो छात्र/छात्राओं को भविष्य में निरन्तर आगे बढ़ने का आर्शीवाद दिया व इस अवसर पर कहा कि कोरोना महामारी की गाइडलाईन का अनुसरण करते हुए इस सेमेस्टर का सभी छात्र/छात्राओं ऑनलाईन कक्षाओं द्वारा घर पर रहकर ही अपने विषयों का अध्ययन किया और ऑनलाईन के माध्यम से आंतरिक परीक्षायें भी करायी गयी। जिसके फलस्वरूप विश्वविद्यालय द्वारा चतुर्थ सेमेस्टर के सभी छात्र/छात्राओं को आगामी सेमेस्टर के प्रमोट कर दिया गया। उन्होनें कहा कि विश्वविद्यालय के आदेशानुसार छात्रों को इस सत्र के लिये भी घर पर रहकर ही ऑनलाईन कक्षाओं के द्वारा पाठ्यक्रम पूर्ण कराया जा रहा है। अपने परीक्षाफल पर सभी छात्र/छात्राओं ने खुशी व्यक्त की व शिक्षकों से आर्शीवाद प्राप्त करते हुए भविष्य में ओर अधिक परिश्रम करने का संकल्प लिया।


इसी अवसर पर विभाग के प्रवक्ता प्रशान्त तोमर ने कहा कि बच्चों की मेहनत व शिक्षको का सही मार्ग दर्शन ही बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाता हैं। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे कॉलेज का परीक्षाफल इस वर्ष भी पिछले वर्ष की तरह ही बहुत अच्छा रहा व उन्होने एम०सी०ए० विभाग के सभी शिक्षकगणों को बधाई दी।


डा0 आलोक गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से जितेन्द्र कुमार, अंकुर अग्रवाल, आशीष आहुजा, पारूल कुमार, गंगा सागर, अजय कुमार आदि शिक्षकगणों ने प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं को बधाई व आर्शीवाद दिया।


उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। यह जानकारी उनके ट्विटर हैंडल से मंगलवार को दी गई है। वहीं, उपराष्ट्रपति की पत्नी का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया, जिसमें वह निगेटिव मिली हैं।


मंसूरपुर के पास मां कामाख्या धाम के निर्माण के लिए बैठक संपन्न

मुजफ्फरनगर । मंगलवार सुबह 11:45 बजे मां कामाख्या धाम हल्दीराम के सामने मंसूरपुर दिल्ली मुजफ्फरनगर हाईवे पर मंदिर समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसका संचालन समाजसेवी राहुल गोयल के द्वारा किया गया। 


मंदिर के महंत व संस्थापक आचार्य श्री लल्लन जी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें आचार्य जी महाराज ने यह बताया इस मंदिर का भूमि पूजन फरवरी 2016 में किया गया था गुप्त नवरात्रों के मध्य में सभी भक्तों गणों के सहयोग से व विनोद कुमार जी अग्रसर हो कर कार्यभार संभाल रखे हैं जो आज की परिस्थिति में 10 महाविद्याओं में विशेष मां कामाख्या देवी का उत्तर भारत का प्रथम निर्माणाधीन मंदिर भव्य रूप ले रही है जिस को संभालने हेतु समिति का विस्तार आज किया गया है जिसमें अध्यक्ष पद पर विनोद कुमार दिल्ली, उपाध्यक्ष पद पर राहुल गोयल वरिष्ठ व्यापारी नेता मुजफ्फरनगर, सुशील अग्रवाल, आशीष यादव, महासचिव पद पर शिशु कांत गर्ग एडवोकेट को स्थापित किया गया सचिव पद पर नरेंद्र कुमार त्यागी नावला पूर्व जिला पंचायत सदस्य, कोषाध्यक्ष मंजू चावला, सदस्य पद पर अमित गोयल, अश्वनी त्यागी, लव कुमार त्रिका को जिम्मेदारी दी गई है जिम्मेदारी मिलने के पश्चात महासचिव शिशुकांत गर्ग एडवोकेट ने बताया कि आज के आयोजन में दिल्ली हरिद्वार देहरादून वह जिला मुजफ्फरनगर से बड़ी संख्या में समाजसेवी उद्योगपति व्यापारी गण आदि उपस्थित रहे यह भी विचार किया गया 2021 मैं जनवरी माह में आने वाले गुप्त नवरात्रों तक मंदिर निर्माण पूर्ण कर लिया जाएगा मां कामाख्या देवी की प्रतिमा दर्शन लाभ के लिए विराजमान हो जाएगी इस आयोजन में उपस्थित रहे भागवत वाचक श्री सीताराम व्यास जी, पंडित श्री राममिलन दुबे जी, डॉ अनुभव सिंगल ह्रदय विशेषज्ञ,बिजय वर्मा, अमित बिंदल, विवेक सिंगल जम्मू, अभिनव मोंटू,श्रवण गुप्ता, संदीप सिंगल,रोहित गोयल, जोगेन्दर एड आदि मौजूद रहे।



हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए सपा ने किया प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर । हाथरस की बेटी मनीषा के हत्यारों के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने जुलूस निकाल धरना दिया। 


हाथरस की बेटी मनीषा के हत्यारों के खिलाफ जबरदस्त रोष बना हुआ है वह इसी कड़ी में आज समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी व महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी के नेतृत्व में हनुमान चौक से शिव चौक तक पैदल मार्च निकालकर शिव चौक स्थित तुलसी पार्क में धरना प्रदर्शन किया गया जुलूस में समाजवादी पार्टी की महिला इकाई भी मौजूद रहे मशाल जुलूस में दर्जनों की संख्या में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हत्यारों की फांसी की मांग की गई। सपा महिला कार्यकर्ताओं के कैंडल मार्च निकालने की सूचना पर जिला प्रशासन द्वारा पहले ही महिला नेत्रीओ को प्रोग्राम न करने तथा मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी का नोटिस देने पर हनुमान चौक पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया लेकिन पूर्व मंत्री उमाकिरण के साथ महिलाओं के बड़े जत्थे के पहुंचते ही सपा की महिला सभा नगर अध्यक्ष भी महिलाओं के साथ पहुंच गई भारी पुलिस बल की परवाह न कर महिलाओं ने हनुमान चौक से भगत सिंह रोड होते हुए शिव चौक के तुलसी पार्क तक कैंडल मार्च निकाला।


 केंडिल मार्च पर पुलिस सख्ती की सूचना पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट, महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, सपा नेता गौरव जैन, सचिन अग्रवाल पटाखा,साजिद हसन,अंसार आढ़ती,शौकत अंसारी,दीपक गंभीर,टीटू पाल, विक्रांत सिंह आदि ने पहुंचकर पुलिस की दमन की कार्रवाई का विरोध करते हुए लोकतंत्र में अपनी मांग रखने की आजादी का हवाला दिया,पूर्व मंत्री उमा किरण व अलका शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में महिलाओं व बेटियों के विरुद्ध जघन्य अपराधो से प्रदेश की महिलाओं बेटियों में असुरक्षा की भावना बैठ गई है जो भाजपा सरकार बहन बेटी के सम्मान सुरक्षा के नाम पर सत्ता में आई थी आज प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों के सामने बेबस नजर आ रही है,पूर्व मंत्री उमा किरण ने महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध जघन्य वारदातों को देखते हुए महामहिम राज्यपाल से प्रदेश की योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की।


 इस दौरान मुख्य रूप से श्रीमती कमलेश श्रीमती आसमा शहनाज शमा परवीन फिरदोस जहां श्रीमती शकीला श्रीमती सोनिया कुमारी वर्षा श्रीमती कमला श्रीमती किरण देवी विमला देवी श्रीमती सुषमा श्रीमती बबीता श्रीमती शालू नूरजहां यासमीन शहजादी उस्माना फरहाना सहित अनेक महिलाओं ने कैंडल मार्च में भाग लिया।


धरने पर बैठे हाथरस की बेटी के परिवार जन

नई दिल्ली। हाथरस की गैंगरेप पीड़ित युवती की दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में मौत हो के बाद बेटी को इंसाफ और दोषियों को फांसी दिलाने की मांग को लेकर युवती के परिजन अब भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गए गए हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी मंगलवार शाम को सफदरजंग अस्पताल में कैंडल मार्च निकालकर हाथरस गैंगरेप पीड़िता के लिए इंसाफ की लड़ाई में उसके परिवार को मदद का भरोसा दिया। इसमें भीम आर्मी ने भी उनका साथ दिया।


परिजनों का आरोप है कि उत्तर प्रदेश प्रशासन इस मामले को दबाने के लिए लीपापोती की कोशिश कर रहा है। बताया जा रहा है कि पीड़िता शव को पोस्टमॉर्टम के लिए किसी दूसरी जगह ले जाया गया है, लेकिन युवती के पिता और भाई को वहीं छोड़ दिया गया है, इसलिए वे सफदरजंग अस्पताल के बाहर ही भूख हड़ताल पर बैठे हैं। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी का शव उन्हें नहीं दिया जा रहा है।


देश में कई जगह भूकम्प से हिली धरती

राजकोट। देश में कई जगह भूकंप के झटकों से धरती हिल गई। 


गुजरात के राजकोट जिले में मंगलवार को 4.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। हालांकि इसमें जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। गांधीनगर स्थित भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के अनुसार भूकंप अपराह्न 3 बजकर 49 मिनट पर आया जो जिले के उपलेटा से 25 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व में 14.5 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। राजकोट ग्रामीण पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'किसी भी क्षेत्र से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है.' इससे पहले आज दोपहर लेह और अरुणाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। लेह में आए भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 3.2 थी। जबकि अरुणाचल प्रदेश में आए भूकंप की तीव्रता 3.5 थी। हालांकि राजकोट में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। लोगों को अपने घरों का हिलना महसूस किया। जिसके बाद लोगों में काफी डर का माहौल रहा। 


लद्दाख क्षेत्र में शुक्रवार शाम 5.4 और 3.6 की मध्यम तीव्रता वाला भूकंप दो बार आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने यह जानकारी दी


कोरोना से मुक्ति मिली नहीं एक और चीनी वायरस का खतरा मंडराया

नई दिल्ली। चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस के प्रकोप से अभी भारत समेत दुनियाभर के देश उफर भी नहीं पाएं हैं कि एक और चीनी वायरस पूरे विश्व पर खतरा बनकर मंडराने लगा है।


वैज्ञानिकों ने एक और चीनी वायरस की खोज की है, जिससे देश में बीमारी फैलने की संभावना जताई जा रही है। इस वायरस का नाम कैट क्यू वायरस (CQV)है।हभारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने भारत सरकार को चेतावनी दी है कि चीन का कैट क्यू वायरस (Cat Que Virus यानी CQV) भारत में दस्तक दे सकता है।  ये वायरस आर्थ्रोपोड-जनित वायरस की श्रेणी में आता है। ये क्यूलेक्स नामक मच्छरों के अलावा सूअर में भी पाया जाता है। खबरों की मानें तो चीन और वियतनाम में बड़े पैमाने पर लोग इस CQV वायरस से ग्रसित पाए गए हैं।


कोरोना संक्रमित लोगों के लिए की भोजन की व्यवस्था

मुजफ्फरनगर । गांधी कॉलोनी हाउसिंग सोसायटी मुजफ्फरनगर द्वारा गांधी कॉलोनी मुज़फ्फरनगर में


कोविड पॉजिटिव या होम क्वारंटाइन परिवार को शुद्ध सात्विक भोजन घर तक सुबह 1.00 बजे एवं शाम 7.00 बजे तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।


 आपके आसपास कोई भी परिवार जो इस बीमारी से ग्रसित हो एवं घर के सदस्य खाना बनाने में असमर्थ हो सूचित कर सकते हैं। ताकि उनको इस सेवा कार्य का पूर्णतः लाभ प्राप्त हो। किसी जरूरतमंद मरीज के परिजन को कोई कष्ट न हो और हमारी सेवा एवं सभी की शुभकामना से मरीज शीघ्र स्वास्थ्य लाभ ले सके । 


भोजन बुकिंग का समय


सुबह का भोजन- 10 बजे तक


शाम का भोजन- दोपहर 3 बजे तक


सम्पर्क सूत्र- पवन छाबड़ा 9897321319


 गांधी कॉलोनी के ग्रुप में ही फॉरवर्ड करें ताकि जरूरतमंद तक खबर पहुच जाए। 


ये सेवा सिर्फ गांधी कॉलोनी क्षेत्र के लिए उपलब्ध है।


रोबोट मशीन से की गई नाला सफाई

मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के निर्देश पर वार्ड संख्या 8 श्री आबिद अली एवं वार्ड संख्या 11 राहुल पवार सभासद  के वार्डों में रोबोट मशीन एवं मैनुअली नाला गैंग के सफाई मित्रों के माध्यम से तली झाड़ नालों की सफाई कराई गई l इसमें मदीना चौक से लेकर सरवट फाटक तक तथा मोहल्ला भरतिया कॉलोनी में बहुत संकीर्ण स्थल पर नाला सफाई होने से क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा स्थल पर मांगे पालिका अध्यक्ष से प्रसन्नता व्यक्त की गई इसके अतिरिक्त वार्ड 14 ,43,7 व मुख्य मार्केट भगत सिंह रोड लोहिया बाजार बघरा तांगा स्टैंड आदि स्थलों पर मैनुअली सैनिटाइजर का कार्य कराया गया lमाननीय पालिका अध्यक्ष महोदया के निर्देश पर आज नगर के विभिन्न मोहल्लों में पानी के अवैध कनेक्शनों को वैध करने का अभियान भी चलाया गया l निरीक्षण के दौरान माननीय पालिका अध्यक्ष महोदय के साथ श्री आबिद अली श्री राहुल पवार अन्य सभासदगण तथा स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी मौजूद रहे l



हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए निकाला मशाल जुलूस

मुजफ्फरनगर। हाथरस की बेटी मनीषा के हत्यारोपियों के खिलाफ बाल्मीकि समाज ने मशाल जुलूस निकाला। 


हाथरस की बेटी मनीषा का अस्पताल में उपचार के दौरान देहांत हो गया जिससे हाथरस के साथ-साथ दूसरे जनपदों में खासकर मुजफ्फरनगर जनपद के अंदर भी वाल्मीकि समाज द्वारा मनीषा के हत्यारो के प्रति जबरदस्त रोष प्रकट किया गया और इसी कड़ी में आज देर शाम मुजफ्फरनगर के बाल्मीकि समाज के सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा होकर युवाओ ने मनीषा के लिए मशाल जुलूस निकाल कर श्रद्धांजलि दी और हनुमान चौक से लगाकर शिव चौक तक पैदल मार्च निकाला बाल्मीकि समाज ने मनीषा के हत्यारों को फांसी की मांग करते हुए उसके परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की है वई बाल्मीकि समाज के युवा नेता सुशील बाल्मीकि ने कहा है कि अगर परिवार को आर्थिक सहायता नौकरी और हत्यारों को फांसी नहीं मिली तो 1 अक्टूबर को बाल्मीकि समाज की दिल्ली में होने वाली महापंचायत में बड़ा निर्णय लिया जाएगा बाल्मीकि समाज के युवा पैदल मार्च करते हुए जुलूस निकालते हुए जबरदस्त नारेबाजी करते हुए मशाल जुलूस निकाला। 


जिले में 90 नए कोरोंना पॉजिटिव मिले

मुजफ्फरनगर l Date29-09-2020


 Rtpcr-- सैंपल प्राप्त-1916


 


 आज पॉजिटिव-- 90


25 Rtpcr


59 Rapid antigen test 


06 Pvt Lab 


= 90


----------------------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -146


टोटल डिस्चार्ज- 3729


टोटल एक्टिव केस- 946


एक जिला एक उत्पाद योजना अंतर्गत दस दिवसीय गुड़ उत्पादन प्रशिक्षण का हुआ समापन

मुज़फ्फरनगर। तारा इंस्टीट्यूट पर उधोग एवं उधम प्रोत्साहन निदेशालय उत्तर प्रदेश की कार्यदायी संस्था यू0पी0को0 द्वारा संचालित "एक जिला एक उत्पाद" प्रशिक्षण योजनांतर्गत 10 दिवसीय कौशल एवं उद्यमिता विकास कार्यक्रम के समापन पर बोलते हुए प्रोफेसर ऐ पी एस चौहान ने कहा कि लघु एवं मध्यम श्रेणी के गुड़ उत्पादकों को बढ़ावा देने की दिशा में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एक रचनात्मक एवं सार्थक पहल है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में भी यह प्रशिक्षण एक छोटी ही सही परंतु मील के पत्थर की शुरुआत है।


प्रशिक्षण के समापन पर बोलते हुए मुख्य सन्दर्भ व्यक्ति प्रमोद चौधरी ने कहा कि जिला उधोग केन्द्र के सहयोग से आयोजित इस प्रशिक्षण का उद्देशय आजीविका के साधनों का सुदृढ़ीकरण करते हुए उनके जीवन स्तर को उन्नत किया जाना है।


इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 18 सितम्बर से 29 सितंबर के बीच 10 दिनों तक प्रशिक्षणार्थियों ने गुड़ उत्पादन के क्षेत्र में वर्तमान परिवेश के अनुसार तकनीकी रूप से जानकारी प्राप्त की । तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी सहित गुड़ उत्पाद के लिए बाजार एवं बाजार प्रबंधन, उत्पादन लागत निर्धारण प्रक्रिया, वित्तीय प्रबंधन, उद्यम स्थापना की प्रक्रिया इत्यादि के बारे में में भी विस्तृत जानकारी प्रतिभागियों को दी गई।


यूपीको के प्रतिनिधि अमित मोहन ने बताया कि इस योजना अंतर्गत प्रशिक्षण के उपरान्त गुड़ उत्पादकों को सेवा व्यवसाय के सफल संचालन हेतु आधुनिक तकनीक पर आधारित उन्नत किस्म की टूल किट एवं प्रमाण पत्र भी दिया जा रहा है। ताकि प्रशिक्षणार्थी अपना रोजगार प्रारम्भ कर सके।


प्रशिक्षण केंद्र के समन्वयक श्रीकांत बालियान ने बताया कि 10 दिनों तक 100 प्रतिभागियों को कौशल वृद्धि प्रशिक्षण के दौरान गुड उत्पादन का व्यवहारिक व सैद्धान्तिक प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही बताया कि गुड़ से बनने वाले उत्पादों को बाजार के लिए पेशेवर रूप में तैयार कर गुड़ उत्पादक एवं निर्यातक सभी प्रशिक्षु ट्रेंड कारीगर बनकर अपने व्यवसाय को अपग्रेड करे। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को विषय की जानकारी देकर प्रमाणपत्र ओर मुद्रा लोन जैसी आर्थिक योजनाओ की मदद के माध्यम से आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है ।                


गुड़ उत्पादन के प्रशिक्षक मोहित अग्रवाल, गगनदीप उपाध्याय एवं सोराज सिंह, सिमरन ने 10 दिनों तक गुड़ उत्पादन का व्यवहारिक एवं सैद्धान्तिक प्रशिक्षण दिया।


तथा गुड़- शक्कर बनाने हेतू प्रैक्टिकल प्रशिक्षक के रूप में रवि कुमार द्वारा सेवाएं दी गई ।


प्रशिक्षण कार्यशाला का संचालन श्रीकांत सिंह ने किया। 


प्रशिक्षण व्यवस्था में , पारुल,अनामिका, गौरव कुमार, का विशेष योगदान रहा।


अंबा शक्ति समेत कई उद्योगों पर प्रदूषण फैलाने के लिए होगी कार्रवाई

मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक में विभिन्न जल एवं वायु प्रदूषणकारी उद्योगो से हो रहे जल एवं वायु प्रदूषण के प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न औद्योगिक एसोसिएशन को सख्ती से प्रदूषण नियंत्रण अधिनियमों का अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया। क्षेत्रीय अधिकारी, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा सूचित किया गया कि प्राप्त जनशिकायतों के क्रम में उद्योगो के विभिन्न निरीक्षणाों के दौरान यह उद्योग अम्बा शक्ति स्टील मेरठ रोड, मीनू पेपर मिल्स भोपा रोड, के0के0 डुप्लेक्स एण्ड बोड्र मिल जानसठ रोड, कृष्णांचल पल्प एण्ड पेपर मिल्स जौली रोड एवं प्रा0लि0 जौली रोड दोषी पाये गये है। 


इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा पेपर मिल एसोसिएशन को सूचित किया जाता है कि भोपा रोड, जानसठ रोड, जौली रोड एवं मेरठ रोड पर स्थित पेपर उद्योगो से जनित फ्लाई एश को भारी वाहनो के माध्यम से ट्रांसपोट किया जा रहा है। परन्तु भारी वाहनों को ढंका नही जा रहा है तथा फ्लाई एश डम्पिंग एरिया को भी कवर्ड नही किया गया है जिस कारण फ्लाई एश के कण उडने से आसपास के निवासियों को परेशानी हो रही है जिसका तत्काल निराकरण करने हेतु उद्योग बन्धु की बैठक के माध्यम से निर्देशित किया गया है। 


अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा सभी औद्योगिक एसोसिएशन को निर्देशित किया गया कि भविष्य में यदि उद्योगो में प्रदूषण नियंत्रण संयंत्र बन्द पाये जाते है, अशुद्धिकृत उत्प्रवाह निस्तारित होता पाया जाता है अथवा ईधन के रूप में प्रतिबंधित प्लास्टिक वेस्ट, रबर आदि का प्रयोग होता पाया जाता है तो उद्योग के विरूद्व सख्त कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायेगाी। उन्होने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा सभी को सूचित किया गया कि जनपद में काली नदी एवं हिण्डन नही को प्रदूषणमुक्त किये जाने हेतु लगातार प्रयास प्रशासन द्वारा किये जा रहे है तथा जनपद को प्रदूषण रहित बनाने हेतु उद्योगो द्वारा नियमित रूप से प्रयास किया जाये। 


अपडेट : शहर की द्वारिकापुरी में आईपीएल सट्टा गिरोह का पर्दाफाश

मुजफ्फरनगर l


 मुजफ्फरनगर । पुलिस ने आईपीएल सट्टा गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास दो लाख रुपये, TV, मोबाइल फ़ोन्स, ATM कार्ड्स बरामद किए गए हैं। 


पुलिस ने आज आइपीएल सट्टे बाजों को दबोच कर उनके पास से 02 लाख 06 हजार रुपये नगद, 01 एलईडी टीवी, 05 मोबाईल फोन, 04 एटीएम, 01 वोटर कार्ड, 01 रिमोट, 01 सैटअप बोक्स मय चार्जर, 01 कैलकुलेटर, 01 मो0सा0 हीरो होण्डा स्पलैण्डर रंग काला नं0 UP 12 S 7824 व 01 मो0सा0 रायल इनफिल्ड रंग काला नं0 UP 12 AQ 9226 बरामद किए गए हैं। 


द्वारिका पुरी मोड की बिल्डिंग में की गई छापे की कार्रवाई में गिरफ्तार अभियुक्तगण हैं सौरभ वर्मा पुत्र रामकुमार नि0 गली नं0 10/4 बच्चन सिंह कालोनी थाना नई मण्डी, रोहित पुत्र रमेश कुमार नि0 गली नं0 2 बच्चन सिंह कालोनी थाना नई मण्डी, लव उर्फ निक्की पुत्र रमेश कुमार नि0 म0नं0 393/02 पटेल नगर थाना नई मण्डी मु0नगर, वैभव पुत्र प्रमोद नि0 गली नं0 11 गंगा विहार थाना नई मण्डी मु0नगर शामिल हैं।


एमडीए द्वारा एक और बड़ी कार्रवाई एसडी पब्लिक स्कूल के जूनियर विंग का बेसमेंट सील

मुजफ्फरनगर l शहर में आज मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा दो बिल्डिंगों को सील किया गया l जानसठ रोड के फ्लाईओवर के नीचे चार मंजिला इमारत को सील करने के बाद एमडीए की टीम एमडीएस सचिव महेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में जानसठ रोड स्थित जिले के प्रसिद्ध एसडी पब्लिक के जूनियर विंग की शाखा पर पहुंचे l जहां उन्होंने एसडी पब्लिक स्कूल के बेसमेंट को सील किया l इस दौरान एमडीए की टीम, सीओ मंडी, कोतवाली प्रभारी मंडी सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद थी l


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...