बुधवार, 2 सितंबर 2020

सीएए प्रदर्शन के आरोपी के दो शस्त्र लाइसेंस निरस्त

मुजफ्फरनगर । जिले में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए उपद्रव में नामजद आरोपी के दो शस्त्र लाइसेंसों को एसएसपी की संस्तुति पर जिलाधिकारी ने निरस्त कर दिए है।


 शहर में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में मिनाक्षी व मदीना चौक पर उपद्रव हुआ था। उपद्रवियों ने पुलिस को टारगेट करते हुए वाहनों में आगजनी करते हुए फायरिंग की थी। उपद्रव में पुलिस ने कई मामले दर्ज किए थे। शहर कोतवाली पुलिस ने मिनाक्षी चौक पर हुए उपद्रव में आसिफ राही निवासी खालापार को नामजद किया था। नामजद आरोपी के दो शस्त्र लाइसेंस (पिस्टल व रायफल) को निरस्त कराने के लिए शहर कोतवाली पुलिस की आख्या रिपोर्ट दी थी। एसएसपी अभिषेक यादव ने दोनों लाइसेंस निरस्त कराने की संस्तुति कर जिलाधिकारी को भेजी थी। जिलाधिकारी कार्यालय से लोक सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए शस्त्र लाइसेंस निलम्बित कर कारण बतायो नोटिस 21 जनवरी को जारी किया गया था। इस मामले में विपक्षी ने अपना जवाब भी प्रशासन को भेज कर अपनी समाज सेवा की बात कही थी। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कार्रवाई करते हुए आसिफ राही के दोनों शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। जिला प्रशासन सीएए के विरोध में नामजद आरोपियों पर शिकंजा कसने में जुट गयी है।


पब जी समेत 118 चीनी मोबाइल एप बैन

नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने बुधवार को चीन पर तीसरी 'डिजिटल स्ट्राइक' करते हुए दुनियाभर में लोकप्रिय गेमिंग ऐप PUBG समेत 118 मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया है।


इस संबंध में सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने जानकारी देते हुए प्रतिबंधित की गईं ऐप्स को देश की सुरक्षा, संप्रभुता, एकता के लिए नुकसानदेह बताया है। आईटी मंत्रालय ने कहा, 'सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69-ए के तहत इस फैसले को लागू किया है। ये सभी 118 मोबाइल ऐप्स विभिन्न प्रकार के खतरे उत्पन्न कर रही थीं, जिसके चलते इन्हें ब्लॉक किया गया है।' ये ऐप्स ऐसी गतिविधियों में लगे हुए हैं, जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, सुरक्षा के लिए नुकसानदायक है।


सरकार ने जिन 118 मोबाइल ऐप्स को बैन किया है, उनमें APUS लॉन्चर प्रो थीम, APUS सिक्योरिटी-एंटीवायरस, APUS टर्बो क्लीनर 2020, शाओमी की शेयर सेव, फेसयू, कट कट, बायडु, कैमकार्ड शामिल हैं। इसके अलावा, वीचैट रीडिंग, पिटू, इन नोट, स्मॉल क्यू ब्रश, साइबर हंटर, लाइफ आफ्टर आदि ऐप्स भी शामिल हैं।


मुजफ्फरनगर निवासी कांस्टेबल ने की मेरठ में आत्महत्या


मेरठ । मूल रूप से मुजफ्फरनगर जनपद के हरसोली गांव निवासी कांस्टेबल विपुल बालियान द्वारा आत्महत्या से गांव में शोक है ।


कांस्टेबल विपुल पिछले काफी समय से अपनी पत्नी अंजलि और डेढ़ वर्षीय पुत्र रूद्र के साथ मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में रोहटा रोड स्थित तेज विहार कॉलोनी में रह रहा था। इन दिनों विपुल गाजियाबाद में डायल 112 की गाड़ी पर तैनात था। विपुल का अपनी पत्नी अंजलि से पिछले काफी समय से विवाद चल रहा था। जिसके चलते कुछ महीने पहले अंजलि अपने बच्चे सहित अपने मायके में चली गई। विपुल की मां अमरेश के मुताबिक, मंगलवार की रात विपुल ड्यूटी से वापस लौटा था। बुधवार की सुबह काफी देर तक उसके कमरे का दरवाजा न खुलने पर बदहवास मां ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो विपुल का शव चुन्नी के सहारे पंखे से झूल रहा था। घटना के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। कंकरखेड़ा थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह राणा ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। खुदकुशी के पीछे प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह की बात सामने आई है।



चोरी की चार बाइकों समेत शातिर दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा वाहन चोरी के अभियोग में वांछित 01 शातिर चोर अभियुक्त को चैकिंग के दौरान बुढाना रोड से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से चोरी की चार बाइकें बरामद की गई। 


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम शोएब पुत्र निजामुद्दीन निवासी इस्लामनगर थाना लिसाडी गेट मेरठ बताया गया है। 


रामदगी-


*1.* 03 चोरी की गयी मोटरसाईकिल व 01 सीज की गयी मोटरसाईकिल। 


*2.* 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर।


 अभियुक्त पर वाहन चोरी के लगभग 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत है।


प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की योजनाओं के नाम पर लडकियों के जरिए ब्लैकमेलिंग

मुजफ्फरनगर । प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम पर खुली धोखाधड़ी व लड़कियों के नाम पर ब्लैकमेलिंग के मामलों की जांच कराने की मांग की गई है। 


समाजसेवी सत्य प्रकाश रेशु ने सिविल लाइन थाने पर दी शिकायत में कहा है कि उन्हें उनके मोबाइल नंबर 9837058160 पर आज दिनांक 2 सितंबर 2020 को 14:11 बजे "प्रधानमंत्री योजना द्वारा लोन पाएं 2% ब्याज, 25% छूट, मोबाइल नंबर - 7827913018" से मैसेज आया । जिसकी सत्यता जानने के लिए मोबाइल नंबर 9817950674 से संपर्क किया तो प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री के नाम पर खुली ढगबाजी का धंधा मालूम पड़ा । 


जिस पर तत्काल आपातकाल 112, एस०एस०पी० निवास 01312 437474, प्रधानमंत्री निवास 01123018939, मुख्यमंत्री निवास 051222236838 व मुख्यमंत्री ओ०एस०डी० राज रावत को सूचना दी गई । जिस पर आपातकालीन सेवा के एस०आई० श्री जगदीश प्रसाद शर्मा 7311152200 एक सहयोगी के साथ आए । जिन्हें पूरी घटना की जानकारी दी गई ।


इस प्रकार की धोखाधड़ी व लड़कियों के नाम से फोन करा कर धोखाधड़ी ब्लैकमेलिंग का काम प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम से किया जाता है । जिससे कई भोले-भाले नासमझ लोग धोखे में आकर ब्लैकमेलिंग के जाल में फंस जाते हैं । 


कृपया उपरोक्त विषय पर व्यापक स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित करना जरूरी है । ताकि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम पर ब्लैकमेलिंग करने वाले आतंकियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जा सके ।


कूड़े के ढेर में पड़े मिली पुड़िया और तंबाकू उत्पाद

मुजफ्फरनगर । नई मंडी क्षेत्र के भोपा रोड स्थित शांति नगर में आज काफी मात्रा में पुड़िया और तंबाकू उत्पाद पडे मिले। लगता है कि किसी किराना स्टोर के मालिक ने नकली धूम्रपान और तंबाकू के उत्पादकों को कूड़े के ढेर पर फेंक दिया।


मुजफ्फरनगर के दवा व्यापारी के नोएडा में कोरोना से मौत

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l कोरोना से पीड़ित चल रहे दवा व्यापारी की नोएडा के एक अस्पताल में देर रात मौत हो गई l


मिली जानकारी के अनुसार सदर बाजार के जैन मिलन विहार निवासी दवा व्यापारी नोएडा के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई l


टॉप टेन का अपराधी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । थाना मंसूरपुर पुलिस ने टॉप टेन अपराधी सुभाष पुत्र देशराज निवासी ग्राम मोल्लाहेड़ी थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर को अवैध असलाह सहित गिरफ्तार करने में सफ़लता प्राप्त की है। पकड़ा गया या अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी बताया जा रहा जिसके खिलाफ अलग अलग धाराओं में लगभग आधा दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं।



एम्स की ओपीडी कोरोना के चलते दो हफ्ते के लिए बंद

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत एम्स की ओपीडी में भर्ती को  2 हफ्तों के लिए बंद कर दिया गया है। बताया गया है कि एम्स ने 2 हफ्ते के लिए ओपीडी के ज़रिए होने वाले एडमिशन पर रोक लगा दी है। गंभीर और इमरजेंसी मामलों के बढ़ने के चलते अस्थाई रूप से रोक लगाई गई है। हालांकि  इस दौरान ओपीडी सेवाएं जारी रहेगी और गभीर व इमरजेंसी मामले पहले की तरह ही एडमिट किये जा सकेंगे। सामान्य वार्डों के साथ-साथ एम्स अस्पताल और केंद्रों के निजी वार्डों में अस्थायी ओपीडी प्रवेश को तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्णय लिया गया है।


कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने के साथ भारत दुनिया का पहला देश बन गया है कि जहां कोरोना के मामले एक दिन में सबसे अधिक सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में ही कोरोना के 78 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।वहीं एक हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है।



मुजफ्फरनगर में रविवार को रहेगी साप्ताहिक बंदी

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l ज़िले में भी बाज़ार अब सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खुलेंगे और अब केवल रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी।


अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी द्वारा जारी   अनलॉक 4 की गाइड लाइन  के अनुसार ज़िले में भी  बाज़ार सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खुल सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अब साप्ताहिक लॉक डाउन समाप्त कर दिया है तो अब हर रविवार को ज़िले में साप्ताहिक बंदी लागू रहेगी। ज़िले में जो इलाके कोरोना के अति संक्रमित है उनमे अभी सतर्कता जारी रहेंगी।


क्षेत्रवासी पहुंचे समस्याओं को लेकर विधायक उमेश मालिक के पास

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l सिसौली के ग्रामीण पहुंचे क्षेत्रीय बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक के आवास पर क्षेत्र के ग्रामीणों ने उठाई रास्ते की बनाने की मांग बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक ने क्षेत्रवासियों की समस्याओं का तुरंत कराया निराकरण आवास पर आए हुए ग्रामीणों को जलपान करा कर और समस्याओं का निवारण करके किया संतुष्ट क्षेत्रवासियों ने बुढाना विधायक उमेश मलिक का आभार  जताया l


 


 


जिलाधिकारी ने किया बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l डीएम सेल्वा कुमारी जे ने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत मुज़फ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में कोविड-19 हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं आदि के संबंध में  निरीक्षण किया l


नोएडा चन्द घण्टों की मासूम को चिलचिलाती धूप में सड़क किनारे फेंका, मौत

टीआर ब्यूरो l


नोएडा l बेहद दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां चंद घंटों की मासूम बच्ची को किसी पत्थर दिल ने सड़क किनारे फेंक दिया। चिलचिलाती धूप के कारण बच्ची ने दम तोड़ दिया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और चाइल्डलाइन के कर्मचारियों ने आनन-फानन में बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।


नोएडा के थाना फेज-3 क्षेत्र में छिजारसी गांव के पास सोमवार की सुबह एक मासूम बच्ची कपड़े में लिपटी हुई सड़क किनारे पड़ी हुई थी। बच्ची के इर्द-गिर्द आवारा कुत्ते घूम रहे थे। लोगों ने देखा और पुलिस को जानकारी दी। डायल-112 से पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। बच्ची को उठाकर तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची बमुश्किल 4-6 घंटे पहले पैदा हुई होगी। उसे जन्म लेने के तुरंत बाद सड़क किनारे फेंक दिया गया था। धूप और गर्मी के कारण बच्ची की मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज किया है और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी मिलने पर चाइल्डलाइन के सदस्य भी अस्पताल पहुंचे हैं।


आपको बता दें कि करीब दो महीने पहले लॉकडाउन के दौरान भी इसी तरह परथला गोल चक्कर के पास किसी ने एक मासूम बच्ची को फुटपाथ पर पेड़ के नीचे रख दिया था। पुलिस को जानकारी मिली थी और आनन-फानन में उस बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया था। उस बच्चे की जान बचा ली गई थी। अब एक बार फिर सोमवार को ठीक ऐसा ही मामला सामने आया है। यह घटना शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को जानकारी भेज रहे हैं।


कोरोंना पॉजिटिव मिलने के बाद एआरटीओ कार्यालय 2 दिन के लिए बंद

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l एआरटीओ कार्यालय में भी कोरोना पहुंचाl


 मिली जानकारी के अनुसार कल मिले कोरोना पॉजिटिव एआरटीओ कार्यालय में कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए l जिसके बाद एआरटीओ कार्यालय 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया


बुढ़ाना हिंडन में डूबे बच्चे की लाश बरामद

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l बुढ़ाना में कल हिंडन नदी में डूबे बच्चे की तलाश कर रहे पुलिस को लाश रात्री 2 बजे बरामद हुई


पुलिस सूत्रों के अनुसार कल बुढ़ाना की हिंडन नदी में दुबे बच्चे की लाश देर रात्रि बरामद हो गई l जिसकी पहचान दानिश पुत्र जुल्फकार लुसाना रोड बुढ़ाना के रूप में हुई। परिवार में लाश मिलने के बाद कोहराम मच गया


राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज मिले कोरोना पॉजिटिव

नोएडा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र और नोएडा से भाजपा विधायक पंकज सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।


नोएडा विधायक पंकज सिंह ने स्वयं ट्वीटर पर यह जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर उन्‍होंने टेस्ट करवाया था। इसकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हैं और जो भी लोग हाल में उनके संपर्क में आए हैं, कृपया खुद को आइसोलेट कर जांच करवा लें।


मेदांता हॉस्पिटल के चिकित्सक ने आठवीं मंजिल से कूद कर की आत्महत्या


गुरुग्राम । मेदांता अस्पताल के एक युवा चिकित्सक ने सेक्टर-47 स्थित हीवो अपार्टमेंट में आठवीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली। 


पुलिस के अनुसार मेदांता मेडिसिटी के डॉ. सुजीत कुमार साहा ने मंगलवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे 8वीं मंजिल स्थित फ्लैट से कूदकर आत्महत्या कर ली। साहा फ्लैट में अकेले थे। पुलिस को वहां से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। सुजीत की पत्नी भी डॉक्टर हैं लेकिन दोनों के बीच विवाद कोर्ट में चलते दोनों अलग रह रहे हैं। हादसे की सूचना पर उनकी पत्नी डॉ. लक्ष्मी गुरुग्राम पहुंचीं। मूल रूप से नेपाल निवासी डॉ. साहा (39) मेदांता के लीवर ट्रांसप्लांट विभाग में करीब तीन वर्ष से कार्यरत थे। उनकी पत्नी लक्ष्मी पश्चिम बंगाल में चिकित्सा सेवा में हैं और उनकी छह वर्ष की बेटी है। पुलिस ने डाॅ लक्ष्मी से पूछताछ की है।


मंगलवार, 1 सितंबर 2020

मिडिल क्लास को कोरोना काल में लगेगा बढे बिजली बिल का झटका, जानिए नई दरें

लखनऊ । कोरोना काल में आर्थिक तंगी से बिलबिला रहे लोगों को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) बढे बिजली बिल का झटका देने की तैयारी कर रहा है। कार्पोरेशन ने प्रस्तावित नए स्लैब पर बिजली की नई दरों का प्रस्ताव नियामक आयोग में दाखिल कर दिया है। इसमें मिडिल क्लास सबसे ज्यादा पिसने वाली है। छोटे और बड़े उपभोक्ताओं को राहत दी गई है।


किसानों और उद्योगों को बिजली की दर यथावत रखी गई हैं । नए स्लैब और दर से घरेलू शहरी और ग्रामीण के वे उपभोक्ता जो 101 से 150 यूनिट तक खर्च करते हैं, प्रभावित होंगे। नियामक आयोग ने पावर कॉरपोरेशन की प्रस्तावित दर को तीन दिन के अंदर समाचार पत्रों में प्रकाशित कराने का आदेश बिजली कंपनियों को दिया है। 15 दिन में इस दर पर उपभोक्ताओं की आपत्तियां ली जाएंगी। बिजली दर पर आयोग में सुनवाई अब 24 तथा 28 सितंबर को होगी।


 


यूनिटवर्तमान  दर (घरेलू, शहरी)


यूनिट प्रस्तावित दर0-150 5.50 रुपये प्रति यूनिट-100 5.50 रुपये प्रति यूनिट151-300 6.00 रुपये प्रति यूनिट151-300 5.80 रुपये प्रति यूनिट301-500 6.50 रुपये प्रति यूनिट300 से ऊपर 6.65 रुपये प्रति यूनिट 500 यूनिट से ऊपर  7.00 रुपये प्रति यूनिट


 


घरेलू शहरी उपभोक्ताओं के इस चार्ट से स्पष्ट है कि 100 यूनिट तक खर्च करने वाले उपभोक्ताओं पर कोई भार नहीं पड़ेगा। वहीं जो उपभोक्ता150 यूनिट तक खर्च करते हैं उन पर प्रति यूनिट 30 पैसे का बोझ बढ़ेगा। उपभोक्ताओं के इस वर्ग की संख्या अधिक है। वहीं 151 से 300 यूनिट तक खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को 20 पैसे प्रति यूनिटन का लाभ हो रहा है। 301 से 500 यूनिट तक खर्च करने वाले उपभोक्ताओं पर भी प्रति यूनिट 15 पैसे का अतिरिक्त भार पड़ेगा। वहीं 500 यूनिट से अधिक खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 35 पैसे का लाभ हो रहा है।


 


यूनिट वर्तमान दर (घरेलू, ग्रामीण)यूनिट प्रस्तावित दर। 0-100 3.35 रुपये प्रति यूनिट0-100 3.35 रुपये प्रति यूनिट101-150 3.85 रुपये प्रति यूनिट101-300 4.40 रुपये प्रति यूनिट151-300 5.00 रुपये प्रति यूनिट 300 से ऊपर5.60 रुपये प्रति यूनिट 300 के ऊपर  6.00 रुपये प्रति यूनिट


 


घरेलू ग्रामीण उपभोक्ताओं के इस चार्ट में भी 100 यूनिट से कम खर्च करने वाले गरीब उपभोक्ताओं पर कोई बोझ नहीं डाला गया है। वहीं 101 से 150 यूनिट तक खर्च करने वाले उपभोक्ताओं के बड़े वर्ग पर सीधे प्रति यूनिट 55 पैसे का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। हालांकि 151 से 300 यूनिट तक खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 60 पैसे की रियायत मिलेगी। 300 यूनिट से अधिक खपाने वाले उपभोक्ताओं को भी 40 पैसे प्रति यूनिट का फायदा होगा।


करेंगे ये उपाय तो हमेशा भरी रहेगी तिजोरी और नहीं होगा आर्थिक संकट

पैसा जीवन के लिए जरूरी है, लेकिन कई बार हमारी थोड़ी सी असावधानी के कारण पैसा हाथ से फिसल जाता है l कुछ वास्तु टिप्स पर अम्ल करेंगे तो कभी पैसे की किल्लत नहीं होगी l



छत पर कभी भी गंदगी या कूड़ा इकठ्ठा न होने दें l छत पर कूड़ा एकत्र होने से आपको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है l मानसिक परेशानियां भी हो सकती हैं l अलमारी या तिजोरी को पश्चिम दिशा की दीवार की तरफ रखना चाहिए जिससे उसका दरवाजा पूर्व दिशा की ओर खुले l इससे धन की वृद्धि होगी के धन रखने के स्थान पर साफ सफाई का ध्यान रखें l


नकद धन घर पर हमेशा उत्तर दिशा में रखी अलमारी में ही रखना चाहिए। कुछ अन्य मान्यताओं के अनुसार नकद धन को छोड़कर गहने व जवाहरात घर पर दक्षिण दिशा में रखे जाने चाहिए।


घर में जल से भरे पात्र को सदा उत्तर दिशा की ओर रखें l उत्तर दिशा को कुबेर की दिशा माना जाता है, इसलिए इस दिशा में जल रखना सही रहता है l नल से कभी पानी नहीं टपकना चाहिए l इससे धन का क्षय होता है l घर मे कोई नल खराब हो तो उसे तुरंत मरम्मत कराएं l


अपनी राशि कन्या में जा रहे बुध सभी राशियों पर क्या होगा प्रभाव?


 दो सितंबर बुधवार को दोपहर 12 बजकर 11 मिनट पर बुध सिंह राशि से परिवर्तित होकर स्वराशि कन्या में प्रवेश करेंगे।16 से 22 सिंतबर तक सूर्य भी इनके साथ रहेंगे, जिससे बुधादित्य योग बन जाएगा। बुध को बुद्धिमत्‍ता, वाणी और व्यापार का कारक माना जाता है। 


सभी 12 राशियों पर बुध के इस गोचर का क्या प्रभाव पडेगा। जानिए - 


मेष – व्यवसाय के लिये यह समय सुखद है। शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी। शारीरिक व आर्थिक सेहत सामान्य रहने के साथ व्यावसायिक जीवन लाभकारी होगा। 


 


वृषभ – आपके लिए सौभाग्यशाली समय है। आपका रूझान धार्मिक कार्यों में मन लगेगा। नया घर या नई गाड़ी की खरीद संभव है। 


 


मिथुन – परिवार में मधुर संबंध और पैतृक संपत्ति से भी लाभ प्राप्त होगा। परिवर्तन आपके व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में सुख शांति व समृद्धि के योग बन रहे हैं ।


 


कर्क


आत्मविश्वास से भरे रहेंगे । पारिवारिक जीवन में गलत निर्णय लेना आपके स्थापित संबंध बिगड़ सकते हैं। अपने विवेक और संयम से काम बनेंगे। 


 


सिंह


 धन प्राप्ति के योग, पैतृक संपत्ति से लाभ व की संभावनाएं हैं। संचार से जुड़े लोगों के लिये तो यह समय विशेष रूप से सौभाग्यशाली रहेगा। 


 


कन्या


स्वराशि के बुध सूर्य की युति से लाभकारी समय है। आत्मविश्वास में वृद्धि के साथ आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। यात्रा भी कर सकते हैं। व्यावसायिक ही नहीं आपके व्यक्तिगत जीवन में उत्साह बना रहेगा।


 


 


तुला


कार्यक्षेत्र में आपको नई जिम्मेदारियां भी आपको मिल सकती हैं लेकिन आपके खर्च बढ़ेंगे। भाग्य के भरोसे बैठने की बजाय अपनी मेहनत पर यकीन रखना चाहिये।


 


वृश्चिक


लाभ कारी समय है। धन प्राप्ति के योग। सेहत के प्रति थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता हो। यात्रा के योग भी बन सकते हैं। प्रेम में आपको थोड़ा सचेत रहने व समझदारी में साथी के साथ विवाद संभव है। 


 


धनु


कार्य, नौकरी आदि में परिवर्तन करने का अच्छा अवसर मिल सकता है। स्वास्थ्य के मामले में भी समय आपके लिये अनुकूल । पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा। 


 


मकर


पैतृक संपत्ति में लाभ के योग हैं । आपकी सेहत ठीक रहेगी। व्यावसायिक रूप से इस समय आपको अति आत्मविश्वास से बचें और संयम रखेंगे तो लाभकारी रहेगा।


 


 


 


कुंभ


स्वास्थ्य व संतान को लेकर आपकी चिंताएं बढ़ सकती हैं। परिजनों का पूरा सहयोग मिलेगा । अनपेक्षित स्त्रोत से धन लाभ के योग हैं ।


 


मीन


स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा। नौकरी या व्यवसाय में परिवर्तन के लिए समय अनुकूल नहीं है लेकिन इस परिस्थिति में आपकी मेहनत व लगन से आपको पदोन्नति मिलेगी ।


मेरठ में हैड कांस्टेबल ने थाने में ही फांसी लगाकर जान दे दी

मेरठ। मंगलवार देर रात ब्रह्मपुरी थाने में एक हेड कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद हड़कंप मच गया। साथी पुलिस कर्मियों ने मृतक हेड कांस्टेबल के शव को नीचे उतारा। 


पुलिस के अनुसार ब्रह्मपुरी ब्रह्मपुरी थाना परिसर में हेड कांस्टेबल मांगेराम ने खुद को फांसी लगाकर जान दे दी। वह थाने में हेड मोहर्रिर था। घटना से थाने में हड़कंप मच गया। आत्महत्या कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये हैं।


चीनी घुसपैठ की कोशिश फिर विफल

नई दिल्ली। सीमा तनाव के बीच फिर घुसपैठ की कोशिश कर रहे चीनी सैनिकों को भारतीय फौज ने पीछे धकेल दिया। 


गत 29 और 30 अगस्त की रात चीनी घुसपैठ की कोशिश जब भारतीय सेना ने विफल कर दी तो चीनी सैनिकों ने 31 अगस्त की रात में फिर से घुसने का प्रयास किया, लेकिन इस बार भी भारतीय सैनिकों ने उन्हें खदेड दिया। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि चीनी पक्ष की तरफ से सीमा विवाद में द्विपक्षीय समझौतों का उल्लंघन किया गया है। चीन ने उन बातों की अनदेखी की जिन पर पहले सहमति बनी थी और उकसावे वाली सैन्य कार्रवाई की।


बड़े वैश्य नेता की कोरोना से मौत

फतेहाबाद। हरियाणा में बड़े वैश्य नेता और भारतीय जनता पार्टी के फतेहाबाद जिला उपाध्यक्ष रमेश सिंगला की मंगलवार को कोरोना से मौत हो गई।


पिछले दिनों अग्रोहा, विधायक लक्ष्मण नापा और सिंगला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। 55 वर्षीय रमेश सिंगला की रिपोर्ट 28 अगस्त को आई थी, जिसमें वह तथा उनका बेटा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।



पितृपक्ष में भूलकर भी ना करें यह गलतियां

पितृपक्ष में भूलकर भी ना करें ये गलतियां, पितरों की आत्मा हो जाती है नाराज


 


1 पितृपक्ष में सनातन धर्म के लोग अपने पितरों की पूजा-अर्चना और पिंडदान करते हैं। इस बार पितृपक्ष 2 सितंबर से शुरू हो रहे हैं और 17 सितंबर तक चलेंगे। इस दौरान पितरों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध कर्म और तर्पण किए जाते हैं। इसलिए इस पूजा को विधि-पूर्वक किया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पिंडदान की पूजा में किसी भी तरह की लापरवाही से पितर नाराज हो जाते हैं। इसलिए इसको करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक माना गया है। धयान रखे कि पितृपक्ष (Pitru Paksha) के दौरान आपको कौन सी चीजें ध्यान में रखनी चाहिए, जिससे आपकी पूजा बिना किसी गलती के पूरी हो सके…


 


2. ऐसे बर्तनों का ना करें प्रयोग


 


श्राद्ध कर्म के दौरान भूलकर भी लोहे के बर्तनों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। मान्यता के अनुसार, पितृपक्ष में लोहे के बर्तन के प्रयोग करने से परिवार पर अशुभ प्रभाव पड़ता है। इसलिए पितृपक्ष में लोहे के अलावा तांबा, पीतल या अन्य धातु से बनें बर्तनों का ही इस्तेमाल करना चाहिए।


 


 


3. न करें इनका प्रयोग


 


पितृपक्ष (Pitru Paksha) में पितरों के लिए श्राद्ध कर्म कर रहे हैं तो उस दिन शरीर पर तेल का प्रयोग नहीं करना चाहिए और ना ही पान खाना चाहिए। इसके साथ ही दूसरे के घर का खाना पितृपक्ष में वर्जित बताया है और इत्र का प्रयोग भी नहीं करना चाहिए।


 


 


4 न करें शुभ कार्य शुरू


 


पितृपक्ष (Pitru Paksha) में पूर्वजों को याद किया जाता है और उनकी आत्मा की शुद्धि के लिए पूजा की जाती है। इसलिए इस दौरान परिवार में एकतरह से शोकाकुल माहौल रहता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए, साथ ही नई वस्तु की खरीदारी करना भी अशुभ माना गया है।


 


5 नहीं करना चाहिए इनका अपमान


 


पितृपक्ष के दौरान भिखारी या फिर किसी अन्य व्यक्ति को बिना भोजन कराएं नहीं जाने देना चाहिए। इसके साथ ही पशु-पक्षी जैसे कुत्ते, बिल्ली, कौवा आदि का अपमान नहीं करना चाहिए। मान्यता के अनुसरा, पूर्वज इस दौरान किसी भी रूप में आपके घर पधार सकते हैं।


 


6 पुरुष ध्यान रखें यह चीज


 


पितृपक्ष में जो पुरुष अपने पूर्वजों का श्राद्ध कर्म करते हैं, उन्हें दाढ़ी और बाल नहीं कटवाना चाहिए। शास्त्रों में बताया गया है कि पितृपक्ष के दौरान दाढ़ी और बाल कटवाने से धन की हानि होती है क्योंकि यह शोक का समय माना जाता है।


 


7 पितरों के लिए ऐसा भोजन उत्तम


 


पितृपक्ष में घर पर बनाए गए सात्विक भोजन से ही पितरों को भोग लगाना उत्तम माना गया है। अगर आपको अपने पूर्वज की मृत्यु तिथि याद है तो उस दिन पिंडदान भी करना चाहिए। अन्यथा पितृपक्ष के आखिरी दिन भी पिंडदान अथवा तर्पण विधि से पूजा कर सकते हैं।


छेड़छाड़ से तंग आठवीं की छात्रा ने कर ली आत्महत्या

बुलंदशहर । बहन बेटियों की रक्षा के नाम पर आई योगी सरकार में छेड़छाड़ से परेशान कक्षा आठ की छात्रा ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। इस बाबत गांव के ही तीन युवकों के खिलाफ शिकारपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। सभी आरोपी फरार हैं। छात्रा के भाई ने आरोप लगाया कि छात्रा से गैंगरेप भी किया गया। 



बताया गया है कि शिकारपुर क्षेत्र के गांव जखैता निवासी 14 वर्षीय किशोरी शिकारपुर के एक विद्यालय में कक्षा आठ में पढ़ती थी। कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया गया है कि गांव के ही तीन युवक उसके साथ छेड़छाड़ और मोबाइल पर फोन करके परेशान करते थे। इससे तंग आकर छात्रा ने सोमवार शाम जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली । कुछ लोगों के दबाव में उसने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


यूपी सरकार का बिजली चोरी को रोकने के लिए बड़ा फैसला, हर जिले में होगा बिजली थाना

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ l बिजली चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सरकार कड़े कदम उठा रही है। अब हर जिले में बिजली चोरी रोकने के लिए एक-एक बिजली थाना अलग से स्थापित होगा। प्रवर्तन दलों की संख्या 33 से बढ़ाकर 88 कर दी गई है। इनमें से 53 प्रवर्तन दल क्रियाशील भी कर दिए गए हैं। हर जिले में एंटी पॉवर थेफ्ट पुलिस थाना बनाने का फैसला जनसंख्या वृद्धि के साथ ही बिजली उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखकर लिया गया है। 


63 जिलों में क्रियाशील कर दिए गए हैं बिजली थाने


अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि पहले बिजली चोरी से संबंधित अपराध जिलों के थानों में दर्ज किए जाते थे, काम का अधिक दबाव होने के कारण पुलिस इस मामले में अपेक्षित काम नहीं कर पा रही थी। जिसके बाद उ.प्र. पावर कारपोरेशन लि. के अधीन सतर्कता इकाई द्वारा सभी जिलों में एक-एक बिजली थाना स्थापित करने का फैसला लिया गया है, इनमें से 63 थानों पर अपराधों का पंजीकरण तथा विवेचना का काम शुरू किया जा चुका है। शेष जिलों में भी बिजली थाने जल्द क्रियाशील कर दिए जाएंगे। चालू वर्ष 2020 में 31 मई तक की अवधि में ही बिजली चोरी के 20401 अभियोग पंजीकृत किए गए तथा 275 लाख रुपये की धनराशि वसूली गई। निदेशक, कार्मिक प्रबंधन एवं प्रशासन (पावर कारपोरेशन) एके पुरवार ने बताया है कि एंटी पावर थेफ्ट पुलिस थानों पर सितम्बर 2019 से मई 2020 तक 52 हजार 799 अभियोग पंजीकृत किए जा चुके हैं। 


आठ चोरी की बाइकों सहित चार शातिर गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । फर्जी आरसी व. तैयार कर चोरी के वाहनों को बेचने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार, 08 मोटरसाईकिल बरामद किए हैं। 


थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान 04 वाहन चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 


अभियुक्तगण द्वारा विभिन्न स्थानों से मोटरसाईकिलों को चोरी किया जाता था तथा उसके इंजन नम्बर व चैसिस नम्बर को बदलकर फर्जी R.C. तैयार की जाती थी जिसके पश्चात वाहनों को बेच दिया जाता था।


गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-


*1.* उज्जवल उर्फ राजा पुत्र अरविन्द त्यागी निवासी रामपुरी थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।


*2.* मौहम्मद इरफान पुत्र शरीफ अहमद निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।


*3.* पुष्पेन्द्र पुत्र प्रेम सिंह निवासी भमेला थाना तितावी मुजफ्फरनगर।


*4.* विशाल वर्मा पुत्र रवि कुमार निवासी नार्थ सिविल लाईन थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर।


उनके पास  08 चोरी की गयी मोटरसाईकिल (07 बुलेट व 01 स्पलेण्डर), 2 तमंचे मय 02 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 चाकू,  01 फर्जी R.C. और अंग्रेजी के अक्षरो व नम्बरो की डाई व उपकरण (छेनी, हथोडा, रेती, पेचकस, चाबी  आदि मिले हैं। 


जिले में आज मिले 89 कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर । कोरोना के कहर के बीच जनपद में आज 89 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अब जनपद में 720 कोरोना एक्टिव केस हो गये हैं। आज ही कोविड हॉस्पिटल से 50 पेशेंट को डिस्चार्ज किया गया है। इस बीच नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा अधिशासी अधिकारी ,नगर पालिका परिषद, मुजफ्फरनगर के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण आदेश दिए गए हैं कि कल दिनांक 2 सितंबर 2020 को पालिका का अवकाश रहेगा l


स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार आज मिले कोरोना पॉजिटिव मेंअग्रसेन विहार- 1, रामपुरी- 6, इंद्रा कॉलोनी – 1, मोती महल- 1, कृष्णा विहार- 1, साउथ सिविल लाइन- 1, ए टू ज़ेड- 1, देवपुरम – 1, गंगा रामपुरा- 1, ब्रह्मपुरी- 1, नार्थ सिविल लाइन- 1, प्रेमपुरी- 1, जनकपुरी- 1, अंसारी रोड- 1, कम्बल, वाला बाघ- 1, पटेल नगर- 1, नई मंडी- 1, केसो दास मुज़फ्फरनगर- 4, मल्हूपुरा- 1, रामपुरी- 1, अबुपुरा- 2, जारोडा- 2, अलमासपुर- 1, शांति नगर- 1, गाँधी नगर- 1, जाट मुझेड़ा – 1, शेर नगर- 1, विहार-1, अंकित विहार-1, बझेडी- 1, बेलड़ा- 3, मोरना – 3, रेहकड़ा- 1, कवाल जेल- 3, आवास विकास- 1, श्यामपुरी- 2, रतनपुरी- 1, तितावी- 1, आनंदपुरी- 3, ब्रह्मपुरी- 1, डाक घर- 5, मुज़फ्फरनगर पुलिस- 1, चरथावल- 1, चोकड़ा- 1, जुम्मा मस्जिद चरथावल- 1, दुधली- 1, देवीपुरम- 1, साई धाम 1, आदर्श कॉलोनी 1, साउथ सिविल लाइन 1, महावीर चौक 2, सुभाष नगर 1, महालष्मी नगर 1, पंचपुरी 2, आवास विकास कॉलोनी 4, नगर पालिका 1, डिस्ट्रिक्ट कैम्प 1, कृष्णापुरी 1, गांधी कॉलोनी 3, अमित विहार -1 से हैं।अब तक जनपद में 1453 कोरोना मरीजों को उपचारित किया जा चुका है, लेकिन लगातार बढ़ रहा संक्रमण चिंता का विषय बना हुआ है।


Date 01-09-2020


आज कुल सैंपल प्राप्त-83


(RtPcr)


आज पॉजिटिव-- 89


07 Rtpcr 


74 Rapid antigen test 


08 Pvt Lab


= 89



----------------------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -50


टोटल डिस्चार्ज- 1453


टोटल एक्टिव केस- 720


प्रदेश सरकार के एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव, आईपीएस नितिन तिवारी भी पाजिटिव

आगरा। प्रदेश सरकार के एक और मंत्री पॉजिटिव, डॉ. जी एस धर्मेश कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । छावनी सीट से विधायक डॉ. धर्मेश कोरोना संक्रमित मिले हैं। 


जिले के पूर्व एसएसपी नितिन तिवारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ।


प्लाट में निकले नाग तो शुरू कर दिया मंदिर का निर्माण

शामली । कैराना रोड, पूर्वी यमुना नहर स्थित गांव खेड़ीकरमू के एक प्लाट पर निर्माण के दौरान वह अचानक सांप दिखाई देने लगे। सांपों को देखने लोग पहुचने लगे। मामले की पूरी जानकारी प्लॉट मालिक विश्व हिन्दू महासंघ के सदस्य पंकज अहलूवालिया व लाला सुरेश संगल को हुई तो वो तुरंत मौके पर पहुँचे। वहां पहुंच उन्होंने पूरी घटना पर गंभीरता से विचार करते हुए और वहाँ मौजूद साँपो की सुरक्षा को सुनिश्चित करने का प्रयास किया। साथ ही हुए पूरी भूमि पर भगवान महादेव व गुरु गोरखनाथ का आदेश समझते हुए हुए शेष नाग देवता के मंदिर निर्माण की घोषणा कर दी। जिसकी वहाँ मौजूद लोगों ने सराहना की। लाला सुरेश संगल ने बताया नाग देवता के मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। जल्द ही भगवान महादेव की कृपा ओर गुरुगोरखनाथ के आदेश से उस स्थान पर भव्य मंदिर की स्थापना की जाएगी। पंकज अहलूवालिया ने बताया कि उन्होंने विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति से आदेश प्राप्त कर आज से ही कार्य शुरू कर दिया है


मास्क और सेनिटाईजर के साथ प्रारंभ हुई विवि परीक्षाएं

मुजफ्फरनगर। कोरोना काल में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए चौधरी चरण सिंह विश्व विद्यालय के अन्तर्गत जनपद में महाविद्यालयों में परीक्षा का दौर लौटता नजर आया। यहां बनाये गये परीक्षा केन्द्रों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था और कोविड गाइडलाइन के अनुसार युनिवर्सिटी कोर्स के अन्तर्गत परीक्षाओं का आयोजन प्रारम्भ हो गया है। परीक्षार्थियों को मास्क के साथ प्रवेश दिया गया तो संक्रमण से बचने के लिए परीक्षार्थी सेनिटाइजर का बार बार प्रयोग करते हुए देखे गये।


सरकार ने अंतिम वर्ष के पाठ्यक्रम में अध्ययनरत महाविद्यालयों के विद्यार्थियों की परीक्षाएं आयोजित कराने को हरी झंडी प्रदान कर दी थी। इसके लिए ये परीक्षाएं पूरी तरह से कोविड गाइड लाइन के साथ आयोजित कराने के निर्देश दिये गये थे। आज सोशल डिस्टेंस के साथ यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं प्रारम्भ हो गयी। इसके साथ ही जनपद में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के अन्तर्गत अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा शुरू की गयी है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि कोविड-19 गाइडलाइन और शासन के दिशा निर्देशों के साथ मंगलवार से जनपद में महाविद्यालय के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा का आयोजन प्रारम्भ हुआ है। उन्होंने बताया कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा आयोजित कराने के लिए जनपद में 25 महाविद्यालयों में परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इन केन्द्रों पर सेनिटाइजर के साथ ही अन्य कोविड व्यवस्था की गयी हैं। आज परीक्षा की प्रथम पारी में सवेरे सात बजे से परीक्षा शुरू हुई है। यह परीक्षा एक दिन में तीन पालियों में आयोजित कराई जा रही हैं। परीक्षाओं का यह दौर 5 अक्टूबर तक चलेगा। आज परीक्षा केन्द्रों पर जहां शिक्षक परीक्षार्थियों की तलाशी में नकल का सामान तलाशने में जुटे रहे, वहीं परीक्षार्थी मास्क और सेनिटाइजर लेकर परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे थे


मुजफ्फरनगर के प्रधान डाकघर में 4 कोरोंना पॉजिटिव के मिलने के बाद 48 घंटे के लिए सील

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l चार कोरोना संक्रमित कर्मचारी मिलने के कारण प्रधान डाकघर 48 घंटे बंद रहेगा


जिले में भी सुबह 9:00 से रात्रि 9:00 बजे तक खुलेंगे बाजार, सप्ताहांत लॉकडाउन रहेगा जारी

 टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l जिलाधिकारी कार्यालय से जारी एक आदेश में बताया गया है कि  जिले में  सुबह 9:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक  बाजार खुले रहेंगे  तथा  सत्ता अंत में लगने वाला लॉक डाउन जारी रहेगा l


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जयराजन ने प्रदेश सरकार द्वारा जारी अनलॉक के बारे में अपने आदेश जारी कर दिए है l इन आदेशों में सभी वे ही आदेश है जो प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा जारी अधिसूचना में थे l मुख्य मंत्री द्वारा आज ही प्रदेश में सभी बाज़ार सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खोलने के निर्देश दिये गए है लेकिन जिलाधिकारी का इस बारे में कोई आदेश नहीं आया है l अभी ज़िले में पूर्व की व्यवस्था ही लागू रहेगी I


उत्तर प्रदेश में सुबह 9:00 से रात्रि 9:00 बजे तक खुलेंगे बाजार, रविवार को रहेगी साप्ताहिक बंदी

लखनऊ l उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में बाज़ार सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खोलने के निर्देश दिए है, उन्होंने प्रदेश के बाज़ारों में साप्ताहिक अवकाश भी रविवार को निर्धारित करने के लिए कहा है, अभी प्रदेश में शनिवार और रविवार को साप्ताहिक लॉक डाउन लागू है ,इसलिए इसके बाद प्रदेश के सभी बाज़ार रविवार को ही बंद रहा करेंगे।


 


 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में बाज़ार सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खोलने के निर्देश दिए है, उन्होंने प्रदेश के बाज़ारों में साप्ताहिक अवकाश भी रविवार को निर्धारित करने के लिए कहा है, अभी प्रदेश में शनिवार और रविवार को साप्ताहिक लॉक डाउन लागू है ,इसलिए इसके बाद प्रदेश के सभी बाज़ार रविवार को ही बंद रहा करेंगे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास योजनाओं को गति प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादन आयुक्त, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव तथा विभागाध्यक्ष अपने अधीनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि बाजार सुबह 09 बजे से रात्रि 09 बजे तक खुलें। प्रदेश में बाजारों की साप्ताहिक बन्दी रविवार को निर्धारित की जाए।


खेत में पानी देने गए किसान की मौत से क्षेत्र में सनसनी

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l देर रात खेत में पानी चलाने गए किसान की हत्या से सनसनी फैल गई मौके पर पुलिस जांच में जुटी l


मिली जानकारी के अनुसार थाना भोराकला निवासी एक किसान सुखपाल देर रात परिवार में खेत पर पानी चलाने के लिए तय कर गया सुबह जब मैंने देखा तो घर वालों ने उसको ढूंढना शुरू किया तो किसान की लाश उसी के खेत में पड़ी मिली जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया l पुलिस का कहना है कि रात के अंधेरे में खेत पर जाते समय ही सुखपाल का सिर दुर्घटनावश किसी पेड़ से तेजी से टकराया और इसी चोट के कारण ज्यादा खून बह जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस इसी आशंका को लेकर जांच में जुटी है। जबकि परिजनों ने किसान सुखपाल की हत्या की आशंका भी पुलिस के समक्ष जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।


 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l


नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के अधिशासी अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर l नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के अधिशासी अधिकारी विनयमणि त्रिपाठी आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए l


 अधिशासी अधिकारी त्रिपाठी के संपर्क में जिले के कई बड़े नेता एवं अधिकारी आए हैं l जिनकी जल्द ही कोरोंना जांच की जाएगी l


हरियाणा सहित यूपी के कई थानों का वांछित गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर l जीआरपी पुलिस द्वारा 25000 का इनामी बदमाश दबोचा गया है


पुलिस सूत्रों के अनुसार कई दिनों से फरार चल रहा था l 25000 का इनामी बदमाश, विशाल बावरिया पुत्र टीकम चंद निवासी खानपुर कला थाना झिंझाना शामली को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया l जिसके पास से एक 315 का अवैध असलहा और 2 जिन्दा कारतूस बरामद किया है l उक्त पर हरियाणा सहित यूपी के कई जीआरपी थानों में  संगीन मुकदमें दर्ज है l जीआरपी थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी गई l



भड़काऊ भाषण देने के मामले में गिरफ्तार हुए डॉ कफील को इलाहाबाद हाई कोर्ट से रिहा

टीआर ब्यूरो l


प्रयागराज । प्रदेश सरकार के फैसले को पलटते हुए नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में रासुका कानून के तहत गिरफ्तार किए  गए डॉक्टर कफील खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। इसके साथ ही डॉ. कफील को तुरंत रिहा करने के भी आदेश दिए हैं और उन पर लगी रासुका को भी हटा दिया है। अदालत ने कहा कि रासुका के तहत गिरफ्तारी अवैध है।


यूपी के हरदोई जिले में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या से फैली सनसनी

टीआर ब्यूरो l


हरदोई। जिले में मंगलवार को एक ही परिवार के 3 लोगों की सनसनीखेज से हत्या से इलाके में दहशत फैल गई। तीनों को सोते समय ईट पत्थर से कुचल कर मार डाला । एसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं।


पुलिस के अनुसार टड़ियावां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुआंमऊ में एक आश्रम में रहने वाले बाबा, उनके पुत्र और कथित शिष्या की ईंट पत्थरों से कूच कर हत्या कर दी गई। तीनों के शव आश्रम में बने कमरे में पड़े मिले। कुआंमऊ निवासी हीरा दास (70) अपने पुत्र नेतराम (40) और कथित शिष्या मीरा दास (65) के साथ गांव से पश्चिम दिशा में लगभग 500 मीटर दूर बने आश्रम में रहते थे।


पिछले 20 वर्ष से उक्त तीनों लोग यही पर रह रहे थे।


उत्तराखंड हाई कोर्ट का उत्तर प्रदेश सरकार को झटका ,देने होंगे इतना करोड रुपए

टीआर ब्यूरो l


नैनीताल l हाईकोर्ट ने उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी यूनियन की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को परिसंपतियों के बंटवारे से संबंधित 27.63 करोड़ रुपए उत्तराखंड रोडवेज को भुगतान करने का आदेश दिया। 


कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश रवि मलिमथ और न्यायमूर्ति एनएस धनिक की खण्डपीठ ने कहा कि चार सप्ताह के भीतर यह धनराशि हस्तांतरित कर ली जाए। अदालत ने यह भी कहा कि परिसम्पतियों के बाजार मूल्य को लेकर सुनवाई बाद में होगी।


उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन की तरफ से वेतन और अन्य देयकों का भुगतान नहीं किए जाने को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी। मामले में सुनवाई करते हुए अदालत ने परिवहन निगम और प्रदेश सरकार से दो सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है। अपनी याचिका में रोडवेज कर्मचारियों की ओर से कहा गया है कि प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश सरकार से अपना पुराना पैसा वापस नहीं ले पा रही है। इसके कारण निगम प्रबंधन भी कर्मचारियों को वेतन और भत्ते आदि नहीं दे पा रहा है।


 


 


कैलाश विजयवर्गीय का बेटा कोरोना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


इंदौर l भाजपा  के राष्ट्रीय महासचिव और वरिष्‍ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय  के छोटे पुत्र कल्पेश विजयवर्गीय कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनका बॉम्बे अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनके बडे़ बेटे विधायक आकाश विजयवर्गीय समेत पूरा परिवार क्‍वारंटीन हो गया है. सभी के सैंपल भी लिए गए हैं. वहीं, भाजपा नगर पदाधिकारी मुकेश राजावत, उनके परिवार के 11 सदस्य पॉजिटिव आए हैं. इसके अलावा एक और पदाधिकारी नानूराम कुमावत की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है l


जानिए सितंबर में कितने दिन बैंकों में रहेगा अवकाश

नई दिल्ली. सितंबर महीने में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर हमें कोई बैंकिंग कार्य बैंक ब्रांच में जाकर निपटाना है, तो हमें यह जरूर जान लेना चाहिए कि उस दिन बैंक की छुट्टी नहीं हो. आरबीआई के दिशा-निर्देशों के अनुसार रविवार और शनिवार के अलावा सितंबर में कुछ अतिरिक्त छुट्टियां भी हैं और कुछ क्षेत्रीय त्यौहार भी हैं. इन त्योहारों पर देश के कुछ राज्यों में बैंकों की छुट्टियां होंगी.


RBI ने सितंबर 2020 में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. सितंबर में बैंकों की बहुत ज्यादा छुट्टियां पड़ रही हैं. आइए जानते हैं कि सितंबर महीने में किन-किन तारीखों को बैंकों बंद रहने वाले हैं.



01 सितंबर - सिक्किम में ओणम की वजह से बैंक बंद रहेंगे. 


02 सितंबर - श्री नारायण गुरु जयंती मनाई जाएगी. इस दिन गंगटोक, कोच्चि और तिरुवनन्तपुरम में बैंकों की छुट्टी रहेगी.


06 सितंबर - रविवार होने के चलते सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी.


12 सितंबर - महीने का दूसरा शनिवार रहने की वजह से इस दिन सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी.


13 सितंबर - रविवार को भी सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी.


17 सितंबर - महालय अमावस्या के कारण अगरतला, कोलकाता और बेंगलुरु में बैंकों की छुट्टी रहेगी.


20 सितंबर - रविवार होने के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.


21 सितंबर - श्री नारायण गुरु समाधि दिवस है. इस दिन कोच्चि और तिरुवनन्तपुरम में बैंकों की छुट्टी रहेगी.


23 सितंबर - हरियाणा हीरोज शहादत दिवस के मौके पर हरियाणा में बैंकों में अवकाश रहेगा.


26 सितंबर - महीने का चौथा शनिवार रहने की वजह से देश के बैंकों में छुट्टी रहेगी.


27 सितंबर - रविवार को भी सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी.


28 सितंबर - सरदार भगत सिंह जयंती के कारण पंजाब में कई बैंकों में अवकाश रहेगा.


कैराना में दो दिन अदालत रहेंगी बंद

शामलीl ज़िले के कैराना में जिला ज़ज़ी के दो लोगों के कोरोना सक्रिमित पाए जाने पर जिला ज़ज़ शामली ने कैराना कोर्ट एक सिंतबर से दो सितंबर तक बंद रखे जाने के आदेश दिए है इस अवधि में कोर्ट परिसर को सेनीटाइज किया । 


जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर द्वारा पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक सभा, नो वर्क रहेगा आज

आवश्यक सूचना


जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर में आज दिनांक 01-09-2020 को 11-00 बजें फैथम हाल में पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी के निधन पर शोक सभा होगी जिस कारण आज अधिवक्तागण न्यायालयों फ़ोरम आदि में कोई न्यायिक कार्य नहीं करेंगे


आगरा तीन लोगों की हत्या का खुलासा : पैसे के लेनदेन को भी थी हत्या, दो आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

टीआर ब्यूरो l


आगरा l ताज नगरी आगरा  के थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र में सोमवार को पत्नी और बेटे के साथ परचून दुकानदार रामवीर की हत्या  का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपियों को गोली लगी है, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है. सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. बता दें खुलासे की कमान एसपी सिटी ने खुद संभाली थी. जिसके बाद मंगलवार सुबह हुए मुठभेड़ में सुभाष और वकील को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक बदमाश सुभाष के 3 लाख रुपए रामवीर पर उधर थे. रुपए वापस न करने पर रामवीर, उसकी पत्नी और बेटे की हत्या कर शव को जला दिया गया था.


शराब पीने वालों के लिए खुशखबरी, यूपी में जल्द खुलेंगे बार

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ l उत्तर प्रदेश में शराब व बीयर आदि पीने वालों के लिए जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है। उत्तर प्रदेश में जल्द ही बार खुल सकते हैं जिसके बाद लोग यहां बैठकर शराब, बीयर आदि पी सकते हैं। अनलॉक-4 के तहत केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत अब उत्तर प्रदेश में जल्द ही बार भी खुल जाएंगे। केंद्र की इस नई गाइडलाइन में बार खोलने की अनुमति दी गई है। मगर यूपी सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन में बार के बारे में कोई उल्लेख नहीं किया गया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार बार खोले जाने के बारे में आबकारी विभाग आदेश तैयार कर रहा है। विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि इस बाबत प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा। शासन से अनुमति मिलने पर आदेश जारी कर दिया जाएगा।


कोरोना की वजह से 24 मार्च से शराब व बीयर की दुकानों के साथ बार भी बंद कर दिए गए थे। 4 मई से शराब व बीयर की फुटकर दुकानें व मॉडल शॉप खोल दी गईं। मगर इनमें से देसी शराब की फुटकर दुकान व मॉडल शाप पर बैठकर शराब व बीयर आदि पीने की इजाजत नहीं थी। इससे फुटकर विक्रेताओं को समुचित बिक्री नहीं मिल पा रही थी। हाल ही में इन दुकानों में बैठकर शराब व बीयर पीने की अनुमति दे दी गई। अब अगले चरण में बार भी खोल दिए जाएंगे।


आज है अनंत चतुर्दशी : जानिए इसका महत्व

*अनन्त चतुर्दशी* 


 


*भाद्रपद, शुक्लपक्ष, मंगलवार,1 सितम्बर 2020: 14 गांठों वाला अनन्त क्यों जरुरी हैं पहनना "अनन्त चतुर्दशी" की पूजा विधि और शुभ मुहूर्त यहाँ जानिए*


 


 अनन्त चतुर्दशी 1 सितंबर 2020 दिन मंगलवार को हैं। इस दिन भगवान हरि के अनन्त रुप की आराधना की जाती हैं। इस दिन 14 गांठें बनाकर एक अनन्त धागा बनाया जाता हैं जिसकी श्रद्धा भाव विश्वास युक्त होकर पूजा करने के बाद उसे अपने बाजू पर बांध लिया जाता हैं। अनन्त चतुर्दशी के दिन ही कई जगह गणेश विसर्जन भी किया जाता हैं।


 


14 गांठों वाला अनन्त क्यों जरुरी हैं पहनना, अनन्त चतुर्दशी की पूजा विधि और शुभ मुहूर्त यहां जानिए


 


अनन्त चतुर्दशी 2020, 1 सितंबर दिन मंगलवार को हैं। इस दिन भगवान हरि के अनन्त रुप की आराधना की जाती हैं।


 


 भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनन्त चतुर्दशी व्रत रखा जाता हैं। जो इस बार 1 सितंबर दिन मंगलवार को हैं। इस दिन भगवान हरि के अनन्त रुप की बिशेष प्रार्थना की जाती हैं। इस दिन 14 गांठें बनाकर एक अनन्त धागा बनाया जाता हैं जिसकी पूजा करने के बाद उसे अपने बाजू पर बांध लिया जाता हैं। अनंत चतुर्दशी अनन्त धागा क्या हैं? शास्त्रों में अनन्त चतुदर्शी व्रत रखने के साथ ही भगवान विष्णु के अनन्त स्वरुप की पूजा का विधान हैं। अनन्त चतुर्दशी की पूजा में अनन्त सूत्र का बड़ा महत्व हैं। यह अनन्त सूत्र सूत के धागे को हल्दी में भिगोकर 14 गाँठ लगाकर तैयार किया जाता हैं। यह एक रक्षा सूत्र हैं। इसे पूजा के बाद हाथ या गले में धारण किया जाता हैं। हर गाठ में *श्री मन्नारायण ॐ नमो भगवते वासुदेवाय* विभिन्न नामों से पूजा की जाती हैं। ये 14 गांठें हरि द्वारा उत्पन्न 14 लोकों *तल, अतल, वितल, सुतल, तलातल, रसातल, पाताल, भू, भुवः, स्वः, जन, तप, सत्य, मह,* की रचना की प्रतीक हैं। ऐसी धार्मिक मान्यता हैं कि इस व्रत को यदि 14 वर्षों तक किया जाए, तो व्रती को विष्णु लोक की प्राप्ति होती हैं।


 


पूजा विधि- इस दिन सुबह सुबह स्नान कर साफ सुथरे कपडे़ पहन लें उसके बाद भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें और पूजा स्थल पर कलश की स्थापना करें। कलश पर कुश से बने भगवान अनन्त की स्थापना करें अब एक डोरी या धागे में कुमकुम, केसर और हल्दी से रंगकर अनन्त सूत्र बना लें जिसमें 14 गांठें लगाएँ इस सूत्र को भगवान विष्णु को अर्पित करें। अब भगवान विष्णु और अनन्त सूत्र की षोडशोपचार अथवा सुविधानुसार विधि विधान से पूजा शुरू करें और इस मंत्र का जाप करें *अनन्त संसार महासुमद्रे मग्रं समभ्युद्धर वासुदेव। अनंतरूपे विनियोजयस्व ह्रानंतसूत्राय नमो नमस्ते।।* पूजन के बाद इस अनन्त रुपी अनन्ता सूत्र को अपनी बाजू पर बांध लें। इस बात का ध्यान स्मरण रहें कि अनन्त सूत्र पुरुष अपने दाएं हाथ पर और महिलाएं बाएं हाथ पर बांधे। ऐसा करने के बाद ब्राह्मणों को भोजन कराएं और सपरिवार प्रसाद ग्रहण करें।।


 


*अनन्त चतुदर्शी की अनन्त शुभकामनाएँ*🙏💐


आया सितंबर, देखिए रसोई गैस के दाम

नई दिल्ली। अगस्त के बाद सितंबर महीने में भी एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बड़ी राहत मिली है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड एलपीजी सिलेंडर के दाम दिल्‍ली में 594 रुपये पर स्थिर है। अन्य शहरों में भी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी स्थिर है. हालांकि, 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमतों में गिरावट आई है। IOC की वेबसाइट पर दिए गए प्राइस के मुताबिक, दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला रसोई गैस सिलेंडर 2 रुपये तक सस्ता हो गया है। 


आपको बता दें कि इससे पहले जुलाई महीने में 14 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 4 रुपये तक कीमतें बढ़ाई गई थी। वहीं, इससे जून के दौरान दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड एलपीजी सिलेंडर 11.50 रुपये महंगा हो गया था। जबकि, मई में 162.50 रुपये तक सस्ता हुआ था।



आज का पंचांग तथा राशिफल 1 सितंबर 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 01 सितम्बर 2020*


⛅ *दिन - मंगलवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - शरद*


⛅ *मास - भाद्रपद*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - चतुर्दशी सुबह 09:48 तक तत्पश्चात पूर्णिमा*


⛅ *नक्षत्र - धनिष्ठा शाम 04:38 तक तत्पश्चात शतभिषा*


⛅ *योग - अतिगण्ड दोपहर 01:05 तक तत्पश्चात सुकर्मा*


⛅ *राहुकाल - शाम 03:34 से शाम 05:07 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:23* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:53* 


(हर जिले के लिए समय मे अंतर हो सकता हैं)


⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - अंनत चतुर्दशी, गणेश महोत्सव समाप्त, व्रत पूर्णिमा, प्रोष्ठपदी पूर्णिमा, महालय श्राद्धारम्भ, पूर्णिमा का श्राद्ध* 


 💥 *विशेष - चतुर्दशी, पूर्णिमा, श्राद्ध और व्रत के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *श्राद्ध के दिन* 🌷


🙏🏻 *जिस दिन आप के घर में श्राद्ध हो उस दिन गीता का सातवें अध्याय का पाठ करें । पाठ करते समय जल भर के रखें । पाठ पूरा हो तो जल सूर्य भगवन को अर्घ्य दें और कहें की हमारे पितृ के लिए हम अर्पण करते हें। जिनका श्राद्ध है , उनके लिए आज का गीता पाठ अर्पण।*


             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *श्राद्ध कर्म* 🌷


🌞 *अगर पंडित से श्राद्ध नहीं करा पाते तो सूर्य नारायण के आगे अपने बगल खुले करके (दोनों हाथ ऊपर करके) बोलें :*


🌞 *"हे सूर्य नारायण ! मेरे पिता (नाम), अमुक (नाम) का बेटा, अमुक जाति (नाम), (अगर जाति, कुल, गोत्र नहीं याद तो ब्रह्म गोत्र बोल दे) को आप संतुष्ट/सुखी रखें । इस निमित मैं आपको अर्घ्य व भोजन कराता हूँ ।" ऐसा करके आप सूर्य भगवान को अर्घ्य दें और भोग लगायें ।*


             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *तुलसी* 🌷


🌿 *श्राद्ध और यज्ञ आदि कार्यों में तुलसी का एक पत्ता भी महान पुण्य देनेवाला है | 


            🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *श्राद्ध के लिए विशेष मंत्र* 🌷


🙏 *" ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं स्वधादेव्यै स्वाहा । "*


🌞 *इस मंत्र का जप करके हाथ उठाकर सूर्य नारायण को पितृ की तृप्ति एवं सदगति के लिए प्रार्थना करें । स्वधा ब्रह्माजी की मानस पुत्री हैं । इस मंत्र के जप से पितृ की तृप्ति अवश्य होती है और श्राद्ध में जो त्रुटी रह गई हो वे भी पूर्ण हो जाती है।*


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *श्राद्ध में करने योग्य* 🌷 


🙏 *श्राद्ध पक्ष में १ माला रोज द्वादश मंत्र " ॐ नमो भगवते वासुदेवाय " की करनी चाहिए और उस माला का फल नित्य अपने पितृ को अर्पण करना चाहिए।*


🙏 🙏श्राद्ध पक्ष 2020 की महत्वपूर्ण तिथियां


पूर्णिमा श्राद्ध- 2 सितंबर 2020


पंचमी श्राद्ध- 7 सितंबर 2020 


एकादशी श्राद्ध- 13 सितंबर 2020 


सर्वपितृ अमावस्या- 17 सितंबर 2020


पंचक


 


31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक


 


28 सितंबर 09:41 सुबह से 3 अक्तूबर 08:51 सुबह तक


 


एकादशी


 


इन्दिरा एकादशी - 13 सितंबर 2020


 


पद्मिनी एकादशी - 27 सितंबर 2020


 


परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020


 


पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020


 


प्रदोष


 


रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


15 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


29 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( शुक्ल )


 


14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल


 


अमावस्या


गुरुवार, 17 सितंबर अश्विन अमावस्या


शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)


 


 


पूर्णिमा


 


बुधवार, 02 सितंबर भाद्रपद पूर्णिमा व्रत


गुरुवार, 01 अक्टूबर आश्विन पूर्णिमा व्रत (अधिक)


शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


मेष - पॉजिटिव- समय भाग्य वर्धक है। महत्वपूर्ण लोगों के साथ संपर्क बनेंगे जो आगे चलकर आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होंगे। आप खुद को ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे। घर की सुख-सुविधाओं संबंधी कार्यों में भी आपका महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।


नेगेटिव- परंतु काम की अधिकता की वजह से कभी-कभी आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ सकता है। जिसका असर घर की व्यवस्था पर भी पड़ेगा। किसी भी प्रकार के स्थान परिवर्तन संबंधी गतिविधियों को लेकर तनाव रह सकता है।


व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में बेहतरीन परिणाम हासिल करने के लिए आप भरसक प्रयत्न करेंगे और उनका लाभ भी आपको अवश्य ही मिलेगा। आप अपने व्यवसाय को लेकर कुछ ऐसे महत्वपूर्ण कदम उठाएंगे जो एकदम सही साबित होंगे।


लव- पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। जिसका असर घर परिवार की सुख-शांति को भी बनाए रखेगा।


स्वास्थ्य- थकान व तनाव की वजह से शारीरिक कमजोरी महसूस हो सकती हैं। समय-समय पर आराम भी लेने की आवश्यकता है।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 8


 


वृष - पॉजिटिव- आप अपने काम को नया रूप देने के लिए कुछ रचनात्मक गतिविधियों में भी रुचि लेंगे। तथा अपनी जीवन शैली को भी और अधिक उन्नत करने के लिए प्रयासरत रहेंगे। इस समय आर्थिक स्थिति भी बेहतरीन बनी हुई है। कुल मिलाकर समय लाभकारी है।


नेगेटिव- विवाहित व्यक्तियों का ससुराल पक्ष से किसी प्रकार का मतभेद होने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसलिए धैर्य और संयम बनाकर रखना आवश्यक है। घर के बड़े बुजुर्गों का स्वास्थ्य परेशानी का कारण बनेगा। इस प्रकार की छोटी-छोटी समस्याएं आपके लिए तनाव का कारण बन सकते हैं।


व्यवसाय- कुछ व्यक्तिगत समस्याओं की वजह से व्यवसाय पर अधिक ध्यान केंद्रित नहीं कर पाएंगे। परंतु फिर भी मेहनत और समय निकालकर आप अपने रुके हुए कार्यों को पूरा करने में समर्थ रहेंगे। नौकरी में फाइलें तथा पेपर वर्क को पूरा करने में ओवरटाइम करना पड़ सकता है।


लव- समय के अभाव के कारण पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ अधिक समय व्यतीत नहीं कर पाएंगे। परंतु घर की व्यवस्था उचित बनी रहेगी।


स्वास्थ्य- अत्यधिक मसालेदार खानपान से परहेज करें। मुंह में छाले जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती हैं


भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 3


 


मिथुन - पॉजिटिव- आज धार्मिक आयोजन संबंधी कार्य में व्यस्तता बनी रहेगी। और समान विचारधारा वाले किसी व्यक्ति से संपर्क बनना आपके लिए प्रसन्नता दायक रहेगा। तथा जीवन स्तर को सुधारने के लिए सिद्धांतवादी तथा व्यापक दृष्टिकोण रखेंगे।


नेगेटिव- बच्चों के कैरियर और विवाह को लेकर चिंता रहेगी। घर की विलासिता संबंधी चीजों की खरीदारी में खर्चा होगा। जिसकी वजह से बजट बिगड़ सकता है। किसी महत्वपूर्ण वस्तु के खोने या चोरी होने की भी आशंका लग रही है।


व्यवसाय- आज कामकाज का अत्यधिक बोझ रहेगा। परंतु अधिकतर काम समय पर निपट भी जाएंगे। कहीं से कोई रुका हुआ या अटका हुआ रुपया मिलने से राहत मिलेगी। तथा व्यापार में लिए गए ठोस व महत्वपूर्ण निर्णय फायदेमंद साबित होंगे।


लव- जीवनसाथी का भरपूर सहयोग रहेगा तथा अपने प्रिय जनों और पारिवारिक लोगों की देखरेख करना आपके मान-सम्मान को और अधिक बढ़ाएगा।


स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम की वजह से कुछ सुस्ती और आलस हावी हो सकता है।


भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 9


 


कर्क - पॉजिटिव- बुजुर्ग तथा वरिष्ठ व्यक्तियों का आशीर्वाद व सहयोग मिलेगा। कुछ पुराने खराब संबंधों में सुधार आएगा। धन संबंधी गतिविधियां सकारात्मक बनी रहेंगे। तथा आप अपने रचनात्मक तथा रुचि संबंधी कार्यों को भी सुचारू रूप से अंजाम दे पाएंगे।


नेगेटिव- संतान से संबंधित कार्यों में अधिक खर्चों की स्थिति रहेगी। भावुकता के आवेश में लोग आपका गलत फायदा उठा सकते हैं। अपने क्रोध व आवेश पर नियंत्रण रखें। दोपहर बाद मन में कुछ नकारात्मक विचार भी परेशान करेंगे।


व्यवसाय- आज कार्यक्षेत्र में सिर्फ वर्तमान गतिविधियों पर ही ध्यान रखें क्योंकि किसी भी नई योजना या प्लानिंग पर काम करना नुकसानदेह रहेगा। व्यवसायिक दृष्टि से ग्रह स्थितियां अभी पक्ष में नहीं है। नौकरी पेशा व्यक्तियों पर अपने उच्चाधिकारियों का सहयोग बना रहेगा।


लव- जीवनसाथी का अनुशासित व्यवहार घर की व्यवस्था को उत्तम बनाकर रखेगा। यदि पति-पत्नी के आपसी संबंधों में कुछ टकराव हो सकता है।


स्वास्थ्य- पैरों में दर्द या सूजन जैसी समस्या रहेगी। अत्यधिक काम के बीच आराम भी लेना आवश्यक है।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 6


 


सिंह - पॉजिटिव- आज दिन की शुरुआत संतोषजनक कार्यों से होगी। मित्रों या सहयोगियों से फोन पर ही कोई महत्वपूर्ण वार्तालाप फायदेमंद साबित होगी। आप अपने आत्मविश्वास तथा भरपूर ऊर्जा द्वारा अपने कार्यों को उचित अंजाम देंगे।


नेगेटिव- परंतु दिन के दूसरे पक्ष में सावधान रहने की आवश्यकता है। अचानक कोई मुसीबत आपके सामने खड़ी हो सकती है, तथा व्यर्थ के कार्यों में भी समय व्यतीत होगा। कभी-कभी आपका अति आत्मविश्वास व अहम आपके बनते कार्यों में रुकावट डाल सकता है।


व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में काम का दबाव रहने की वजह से तनाव महसूस करेंगे। परंतु जल्दी ही इन समस्याओं का निवारण भी हो जाएगा। इंपोर्ट-एक्सपोर्ट से जुड़े व्यवसाय में फायदेमंद अनुबंध प्राप्त होंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए भी पदोन्नति के अवसर बन रहे हैं।


लव- वैवाहिक संबंधों में गलतफहमी को लेकर कुछ तकरार उत्पन्न हो सकती हैं। व्यर्थ के प्रेम संबंधों से दूरियां ही बनाकर रखें।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। सिर्फ अत्यधिक तनाव से अपना बचाव करें।


भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 5


 


कन्या - पॉजिटिव- दिन की शुरुआत किसी सुखद घटना से होगी। आर्थिक मामलों में जीत हासिल होगी। तथा कार्य योजनाएं भी सफल रहेंगी। कोई जमीन संबंधी रुका हुआ मामला भी हल होने से परिवार में सुकून रहेगा।


नेगेटिव- आय साधन तो बढ़ेंगे परंतु साथ ही खर्चों की अधिकता रहने के कारण कुछ तनाव महसूस करेंगे। कुछ नकारात्मक प्रवृत्ति के लोग आपके कार्यों में विघ्न डालने की कोशिश भी करेंगे। इसलिए ऐसे लोगों से संपर्क ना बनाकर रखें। जीवन में किसी प्रकार के अधूरेपन का एहसास रह सकता है


व्यवसाय- प्रॉपर्टी से संबंधित व्यवसाय में बहुत अधिक सावधानी रखने की आवश्यकता है। कागजी कार्यवाही में किसी प्रकार का धोखा होने की आशंका लग रही है। नजदीकी लोगों की अपेक्षा किसी अनजान व्यक्ति से सहायता मिलना आपको आश्चर्य चकित करेगा।


लव- पति-पत्नी के आपसी संबंध मधुर रहेंगे। परंतु प्रेम संबंधों में किसी प्रकार का शक उत्पन्न हो सकता है।


स्वास्थ्य- वक्त के अनुरूप अपने आपको ढ़ालना आवश्यक है। आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक सेवन करें।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 2


 


तुला - पॉजिटिव- समय शांति दायक व धनदायक चल रहा है। घर में उचित व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश कामयाब रहेगी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा व अनुसंधान मे उचित परिणाम हासिल होंगे। तथा जीवन बहुत ही सहज व सरल प्रतीत होगा।


नेगेटिव- किसी प्रकार की भी यात्रा को स्थगित रखना उचित है इससे समय व्यर्थ होने के अलावा और कुछ हासिल नहीं होगा। घर के किसी नजदीकी सदस्य के वैवाहिक संबंधों में अलगाव जैसी स्थिति उत्पन्न होने से तनाव रहेगा।


व्यवसाय- आज व्यवसाय में बहुत अधिक व्यस्तता रहेगी। परंतु आपकी मेहनत के परिणाम भी बहुत ही उत्तम प्राप्त होंगे। दिन के दूसरे पक्ष में व्यापार संबंधी कोई दिक्कत आ सकती है परंतु आप अपनी सूझबूझ द्वारा उसे हल करने में सक्षम रहेंगे।


लव- पारिवारिक तथा व्यवसायिक गतिविधियों में सामंजस्य बनाकर रखना घर के माहौल को सुखमय बनाकर रखेगा। विवाहेत्तर संबंधों से दूरी बनाकर रखना अति आवश्यक है।


स्वास्थ्य- गलत खानपान की वजह से छाती में भारीपन महसूस हो सकता है। अपनी दिनचर्या संयमित बनाकर रखें।


भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 1


 


वृश्चिक - पॉजिटिव- आपका आत्मविश्वास नई उम्मीदों व आशाओं को जागृत करेगा। किसी भी विपरीत परिस्थिति का समाधान पाने में आप सक्षम रहेंगे। घर में किसी प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन संबंधी योजनाएं बनेंगी। विरोधियों के ऊपर आपका वर्चस्व बना रहेगा।


नेगेटिव- परंतु दूसरों के मामले में अधिक हस्तक्षेप करने से दूर रहें। क्योंकि किसी प्रकार का वाद-विवाद व लड़ाई-झगड़ा होने के आसार बन रहे हैं। अत्यधिक क्रोध व कटु वाणी पर भी नियंत्रण रखना आवश्यक है।


व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्णय लेने से पहले उस पर अच्छी तरह सोच विचार कर लें। क्योंकि एक गलत निर्णय आपके लाभ को हानि में तब्दील कर सकता है। साथ ही लाटरी, शेयर्स आदि जैसे कार्यों में अपना पैसा ना लगाएं।


लव- पति-पत्नी के संबंध ठीक रहेंगे। परंतु युवा वर्ग प्रेम प्रसंगों में पड़कर अपने अध्ययन व कैरियर के साथ कोई समझौता ना करें।


स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर या चोट लगने जैसी स्थितियां बन रही है। अपने आवेग व क्रोध पर नियंत्रण रखें।


भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 5


 


धनु - पॉजिटिव- आज समान विचारधारा के लोगों से मेल मिलाप आपके अंदर एक नई ऊर्जा प्रवाहित करेगा। खेलकूद से जुड़े विद्यार्थियों के लिए लाभदायक सुअवसर प्राप्त होंगे। घर के बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से घर का वातावरण सुखमय बना रहेगा।


नेगेटिव- आर्थिक स्थितियों में कुछ उठापटक रहने से परेशान रहेंगे। घर परिवार के माहौल में भी नकारात्मक ऊर्जा महसूस हो सकती है। आध्यात्मिक गतिविधियों में बहुत अधिक रुझान आने की वजह से व्यक्तिगत कार्य समय पर पूरे नहीं हो पाएंगे।


व्यवसाय- व्यवसाय में भाग्य तथा ग्रह गोचर आपके पक्ष में काम कर रहे हैं। पूरी तरह से अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहे। आपकी बौद्धिक क्षमता व कार्यप्रणाली निश्चित ही सफलता प्रदान करेगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए भी कार्यालय का माहौल उत्तम बना रहेगा।


लव- पारिवारिक जीवन में किसी प्रकार की गलतफहमी की वजह से नोकझोंक हो सकती हैं। गुस्से की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से समस्याओं को सुलझाएं।


स्वास्थ्य- स्वास्थ संबंधी चल रही समस्या से राहत मिलेगी। तथा आप अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा महसूस करेंगे।


भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 6


 


मकर - पॉजिटिव- आज समय मिश्रित फलदायक है। परंतु दिन की शुरुआत अच्छी होगी। इसलिए अपनी महत्वपूर्ण योजनाओं पर ध्यान दें और उन पर तुरंत काम शुरू कर दें। लक्ष्य प्राप्ति में भाइयों का भी बखूबी सहयोग प्राप्त होगा। ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में विद्यार्थियों की रुचि बनेगी।


नेगेटिव- समय के दूसरे पक्ष में ऐसा महसूस होगा कि जैसे स्थितियां आपके हाथ से निकलती जा रही हैं। परंतु धैर्य और संयम से आप समस्या को काबू में कर लेंगे। घर-परिवार के कार्य मं् अत्यधिक व्यस्तता के कारण स्वयं पर अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे।


व्यवसाय- काम संबंधी मामलों में कुछ बदलाव होंगे जिसे आप बहुत ही समझदारी से सुलझाएंगे। अपनी महत्वपूर्ण योजनाओं पर ध्यान देना व उन पर काम शुरू करना आपको अपने लक्ष्य के निकट ले जाएगा।


लव- पति-पत्नी के बीच रोमांटिक संबंध रहेंगे। मित्रों से मेल मुलाकात तनाव भरे दिन से राहत प्रदान करेगी।


स्वास्थ्य- गले में किसी प्रकार का इन्फेक्शन व खांसी जुकाम रह सकता है। लापरवाही बिल्कुल ना बरतें।


भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 9


 


कुंभ - पॉजिटिव- आज चंद्रमा का आपकी राशि में भ्रमण आपके लाभ के द्वार खोल रहा है। सिर्फ अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है। आप अपनी योग्यता व काबिलियत के बल पर घर में, समाज में सम्मानित स्थान प्राप्त करेंगे। विद्यार्थियों को भी आशा के अनुरूप परिणाम मिलने से सुकून प्राप्त होगा।


नेगेटिव- परंतु जल्दबाजी व भावुकता में कोई निर्णय ना ले। किसी प्रिय जन द्वारा कोई अशुभ समाचार प्राप्त होने से मन में उदासी भी रहेगी। दोस्तों या रिश्तेदारों का आपके कार्यों में मीन-मेख निकालना आपसी संबंधों में कुछ दूरी ला सकता है।


व्यवसाय- व्यावसायिक गतिविधियां कुछ धीमी रहेंगी। परंतु आपको जमकर मेहनत करना आपकी व्यवसायिक गतिविधियों को मजबूत बना देगा। नौकरी पेशा व्यक्तियों की तरक्की दायक यात्रा संपन्न हो सकती है।


लव- घर की व्यवस्था को लेकर पति-पत्नी के बीच में कुछ मतभेद रह सकते हैं। अगर समय पर इन्हें सुधारा ना गया तो तो दिक्कत बढ़ सकती हैं।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। किसी भी प्रकार की चिंता ना करें।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 3


 


मीन - पॉजिटिव- दोपहर बाद परिस्थितियां आपके लिए पूर्णतः अनुकूल रहेंगी। किसी शुभचिंतक की मदद आपके लिए उम्मीद की किरण लेकर आएगी। विद्यार्थियों को अपनी मेहनत के उचित फल प्राप्त होंगे तथा युवा वर्ग भी अपने भविष्य को लेकर ज्यादा सक्रिय और गंभीर रहेंगे।


नेगेटिव- परंतु दिन की शुरुआत कुछ कष्टदायक है इसलिए धैर्य व संयम से काम ले। वाहन या किसी महंगे इलेक्ट्रिक उपकरण के खराब होने से बड़ा खर्चा सामने आ सकता है। किसी के साथ बातचीत करते समय भी बहुत अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है।


व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां में सुधार आएगा। आपका काम करने का जुनून आपको महत्वपूर्ण उपलब्धियां भी हासिल करवाएगा। इंश्योरेंस व कमीशन संबंधी व्यवसाय करने वाले लोग अधिक सफल रहेंगे। आर्थिक स्थितियों में सुधार आएगा परंतु धीमी गति से।


लव- वैवाहिक जीवन तथा प्रेम संबंध दोनों ही सौहार्दपूर्ण रहेंगे। तथा भावनात्मक नजदीकियां भी आएंगी।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। अपने विचारों को सकारात्मक बनाकर रखें।


भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 8


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


 


दिनांक 15 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।  


 


शुभ दिनांक : 6, 15, 24 


 


शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


 


 


  


शुभ वर्ष : 2022, 2026


   


ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 


 


शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी   


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।


 


नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा।


सोमवार, 31 अगस्त 2020

पुरकाजी थाना अध्यक्ष लाइन हाजिर, जितेंद्र यादव को पुरकाजी की कमान

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l जिले के पुलिस कप्तान एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा पुरकाजी थाना अध्यक्ष सुभाष गौतम को कार्य में अनियमितता एवं अनुशासनहीनता के चलते लाइन हाजिर कर दिया है l उनकी जगह कचहरी में सुरक्षा की बागडोर संभाल रहे जितेंद्र यादव को नया थानाध्यक्ष पुरकाजी बनाया गया है।



Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...