मंगलवार, 1 सितंबर 2020

छेड़छाड़ से तंग आठवीं की छात्रा ने कर ली आत्महत्या

बुलंदशहर । बहन बेटियों की रक्षा के नाम पर आई योगी सरकार में छेड़छाड़ से परेशान कक्षा आठ की छात्रा ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। इस बाबत गांव के ही तीन युवकों के खिलाफ शिकारपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। सभी आरोपी फरार हैं। छात्रा के भाई ने आरोप लगाया कि छात्रा से गैंगरेप भी किया गया। 



बताया गया है कि शिकारपुर क्षेत्र के गांव जखैता निवासी 14 वर्षीय किशोरी शिकारपुर के एक विद्यालय में कक्षा आठ में पढ़ती थी। कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया गया है कि गांव के ही तीन युवक उसके साथ छेड़छाड़ और मोबाइल पर फोन करके परेशान करते थे। इससे तंग आकर छात्रा ने सोमवार शाम जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली । कुछ लोगों के दबाव में उसने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर गुडविल सोसायटी ने किया शहीदों का स्मरण बलिदानियों को दी पुष्पांजलि

मुजफ्फरनगर । स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर स्थानीय तुलसी पार्क परिसर में गुडविल सोसायटी मुजफ्फरनगर के सौजन्य से "एक शाम शहीदों के नाम...