रविवार, 30 अगस्त 2020

अनलॉक 4: यूपी सरकार की नई गाइडलाइन जारी, साप्ताहिक लॉकडाउन अगले आदेश तक रहेगा जारी

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ l केंद्र सरकार के बाद अब योगी सरकार ने यूपी के लिए अनलॉक 4 की गाइडलाइन्स जारी कर दी है। इसमें अधिकांश केंद्र के दिशा-निर्देंशों का पालन किया गया है। यूपी में भी 7 सितंबर से मेट्रो चल सकेंगी। स्कूल कॉलेज 30 सितंबर तक बंद रहेंगे। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की ओर से इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। 


जानें, क्या कब खुलेगा : 


- समस्त स्कूल कॉलेज, शैक्षणिक एवं कोचिंग संस्थान 30 सितंबर तक बंद रहेंगे लेकिन यह गतिविधियां शुरू की जा सकती हैं : 


- ऑनलाइन/दूरस्थ शिक्षा है के लिए अनुमति जारी रहेगी


- 21 सितंबर से स्कूलों में टीचिंग और नॉन टीचिंग 50 प्रतिशत स्टाफ को ऑनलाइन शिक्षा परामर्श संबंधित कार्य के लिए बुलाया जा सकता है। 


- कंटेनमेंट जोन के बाहर आने वाले क्षेत्रों में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को अध्यापकों के मार्गदर्शन हेतु स्कूलों में जाने की अनुमति होगी, लेकिन इसके लिए छात्रों के माता-पिता या अभिभावकों की लिखित सहमति की आवश्यकता होगी । यह व्यवस्था 21 सितंबर 2020 से लागू होगी। 


- राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थानों, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम अथवा राज्य कौशल विकास मिशन में रजिस्टर्ड अल्पकालिक प्रशिक्षण केंद्रों में कौशल तथा व्यवसायिक प्रशिक्षण की अनुमति होगी। 


- उच्च शिक्षण संस्थानों में केवल पीएचडी तथा तकनीकी एवं व्यवसायिक प्रोग्राम जिनमें प्रयोगशाला संबंधित काम होंगे उसके परास्नातक के छात्रों की अनुमति होगी। 


- 7 सितंबर से मेट्रो को चरणबद्ध तरीके से चलाया जा सकेगा।


- 21 सितंबर 2020 से समस्त सामाजिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक , राजनीतिक कार्यक्रम एवं अन्य सामूहिक गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति होगी। इसमें अधिकतम 100 लोग जमा हो सकते हैं । सभी को मास्क पहनना जरूरी होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और थर्मल स्कैनिंग भी जरूरी होगी। 


- शादी विवाह संबंधित समारोह में अधिकतम तीसरे की और अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति जारी रहेगी। 


- समस्त सिनेमा हॉल स्विमिंग पूल मनोरंजन पार्क थिएटर सभागार इस प्रकार के अन्य संस्थान बंद रहेंगे लेकिन ओपन एयर थिएटर को 21 सितंबर से शुरू करने की अनुमति होगी।


 14 जुलाई 2020 से लागू साप्ताहिक लोक डाउन अगले नए आदेश तक यथावत जारी रहेगा


जिले में कोरोना से महिला सहित तीन नई मौतों के बाद 29 पहुंचा मौतों का आंकड़ा

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर lकोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से बीमार चल रहे महिला समेत तीन की मौत हो गई है। अब तक जिले में कुल 29 मौत कोरोना से हो चुकी हैं। जिले में पिछले 24 घंटे में तीन लोगों की मौत हुई। इनमें एक बघरा के सीएचसी के अंतर्गत आने वाले गांव सैदपुर नंगला का निवासी है। सैदपुर नंगला में कल दस कोरोना संक्रमित मिले थे। यह उनमें से एक की मौत है। इसी तरह से सोंहजनी तगान गांव निवासी एक कोरोना संक्रमित महिला की कोविड अस्पताल में मौत हो गई। मखियाली गांव के भी एक 39 साल के युवक की मौत हो गई है। जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 29 हो गया है।


7 अस्थाई जेल सहित 66 कोरोंना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर 


आज कुल सैंपल प्राप्त-386


(RtPcr)


आज पॉजिटिव-- 66


03 Rtpcr 


53 Rapid antigen test 


06 Pvt Lab


04 other distt


= 66


----------------------


1 तुग़लकपुर


1 भैसर हेड़ी


1 लालबाग़ पचेंडा


7 कवाल जेल


1 मीरापुर


1 गीता पुरी, खतौली


1 मंसूरपुर


2 देवीदास खतौली


1 मुज़फ्फरनगर मेडिकल कॉलेज


1 चरथावल


1 रोनी हरजीपुर


1 सुरेंद्र नगर


1 लद्धवाला


2 आनंदपुरी


7 गाँधी कॉलोनी


1 रामपुरी


2 रेशु विहार


1 कोतवाली


1 नई मंडी


5 सिविल लाइन


2 कृष्णापुरी


1 आवास विकास


4 रैनबो विहार


2 कृष्णा विहार


1 शाकुंतलम


2 ओम पैराडाइस


1 खालापार


2 पटेलनगर


1 सुभाष नगर


3 भरतिया कॉलोनी


1 आबकारी मोहल्ला


1 अम्बाविहार


1 पंचशील कॉलोनी


1 द्वारका पुरी


1 आदर्श कॉलोनी


1 मीका विहार


1 कंबल वाला बाग


1 हनुमान चौक


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -30


टोटल डिस्चार्ज- 1376


टोटल एक्टिव केस- 647


T. R. PRIME : जागेगा जमाना, तो भागेगा कोरोंना

मुजफ्फरनगर l टीआर प्राइम में आज हमने जाना की किस तरीके से सरकार कोरोंना से बचाव के लिए प्रयासरत है l 


जिले के  प्रमुख चिकित्सक  डॉक्टर  पंकज जैन  ने बताया कि किस तरीके का बचाओ एवं इलाज करना चाहिएl


वहीं दूसरी ओर अपर जिलाधिकारी वित्त आलोक कुमार सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग किस तरीके से कोरोना से बचाव की लड़ाई लड़ रहा है तथा उनकी आगे के लिए क्या-क्या तैयारियां हैं


देखे वीडियो :-



डिजिटल भुगतान पर नहीं कटेगा चार्ज

नई दिल्ली। अब डिजिटल ट्रांजैक्शन पर चार्ज नहीं लगेगा। अगर 1 जनवरी 2020 के बाद किसी भी ट्रांजैक्शन पर चार्ज कटा है तो बैंक इसे ग्राहकों को रिफंड भी करेंगे। रविवार को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने इस बारे में बैंकों को निर्देश दिया है. केंद्र सरकार ने पिछले साल दिसंबर में ही एक सर्कुलर जारी कर बताया था कि 1 जनवरी 2020 से इलेक्ट्रॉनिक मोड के जरिये पेमेंट करने पर MDR समेत कोई अन्य चार्ज नहीं वसूला जाएगा। सरकार देश में डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला लिया है। 


CBDT द्वारा जारी निर्देश में कहा गया कि कुछ बैंक UPI के जरिए पेमेंट पर कुछ चार्ज वसूल रहे हैं. इसमें एक तय लिमिट के ट्रांजैक्शन के बाद ग्राहकों से चार्ज वसूले जा रहे हैं। ऐसा करते हुए बैंक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और इसके लिए उनपर जरूरी कार्रवाई की जा सकती है।


प्रणब मुखर्जी की हालत अभी भी गंभीर

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद ब्रेन सर्जरी होने और फेफड़ों के इंफेक्‍शन से पीड़ित पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी का इलाज लगातार वेंटिलेटर पर हैं। वह अभी भी गहरे कोमा में हैं। दिल्‍ली स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल ने उनके हेल्‍थ बुलेटिन में रविवार को यह जानकारी दी है। अस्‍पताल के अनुसार प्रणब मुखर्जी का फेफड़े के इंफेक्‍शन का इलाज हो रहा है।


बता दें कि इससे पहले शनिवार को जारी हेल्‍थ बुलेटिन में आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल के अधिकारियों ने बताया था कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के फेफड़ों में हुए संक्रमण का इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों ने बताया था कि प्रणब मुखर्जी के गुर्दे पहले से काफी अच्छे तरीके से काम कर रहे हैं। डॉक्टरों ने बताया था कि प्रणब मुखर्जी का दिल ठीक से काम कर रहा है और शरीर में रक्त का संचार सामान्य हैl


अब नहीं होगा दो दिन का लॉक डाउन हरियाणा सरकार की घोषणा

चंडीगढ़। अनलॉक 4 की गाइडलाइंस जारी होने के बाद अब हरियाणा सरकार ने राज्य में होने वाला सोमवार और मंगलवार को लॉकडाउन अब नहीं करने की घोषणा की है। सप्ताह में सातों दिन बाजार खुल सकेंगे। 


हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने ट्वीट करके यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य में अब कोई लॉकडाउन नहीं होगा। जब केंद्र सरकार की गाइडलाइन आ गई है तो राज्य सरकार का कोई अधिकार नहीं है कि लॉकडाउन लगाया जाए। 


केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 में प्रदेश सरकारों को लॉक डाउन करने का अधिकार नही दिया है इसलिए हरियाणा सरकार का दिनांक 28 अगस्त का सोमवार और मंगलवार को बाज़ार बंद रखने का आदेश वापिस ले लिया है । इसलिए अब कोई लॉक डाउन नही होगा ।


कोरोना संक्रमित मिले सपा नेता ने की आत्महत्या

बरेली। कोरोना वायरस संक्रमित समाजवादी पार्टी (सपा) नेता ने आत्महत्या कर ली। एक्सीडेंट होने का कोई प्रमाण नहीं मिल पाया है. रमन ने शनिवार देर शाम अस्‍पताल के कोव‍िड वार्ड से बाहर न‍िकले और बरेली-नैनीताल हाइवे पर स्‍थ‍ित पुल से छलांग लगा दी थी। ज‍िला अस्‍पताल में उनको मृत घोष‍ित कर द‍िया गया। कोरोना पॉज‍िटव सपा नेता रमन जौहरी समाजवादी युवजन सभा के महानगर बरेली अध्‍यक्ष समेत कई अन्‍य पदों पर रह चुके थे बताया जा रहा है क‍ि कुछ द‍िन पहले रमन को बुखार आया था। 25 अगस्‍त को आई जांच र‍िपोर्ट में वह कोरोना पॉज‍िट‍िव पाए गए थे।


मोदी की मन की बात : लोकल खिलौनों के लिए बच्चों को, वोकल करने की बात

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर मन की बात कार्यक्रम के जरिये चीन पर चोट पहुंचाने की कोशिश की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'आत्मनिर्भर भारत के लिए हम सभी को ​मिलकर खिलौना बनाना चाहिए.' उन्होंने देश के युवाओं से कहा कि उन्हें खिलौनों के बाजार में स्टार्टअप शुरू करना चाहिए. बता दें कि भारत में चीन से बने खिलौनों का काफी बड़ा बाजार है.


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ​खिलौना उद्योग में भारत की भागीदारी बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अगर देश को आत्मनिर्भर बनाना है तो पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है.उन्होंने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाना है तो लोकल खिलौनों के लिए वोकल बनाने की जरूरत होगी. पीएम मोदी ने कहा कि भारत में भी और भारत के भी कंप्यूटर गेम बनने चाहिए.



प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि आत्मनिर्भर ऐप इनोवेशन चैलेंज में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. मुझे विश्वास है कि खिलौने के बाजार में स्टार्टअप शुरू करने के लिए भी युवा तेजी से आगे आएंगे. पीएम मोदी ने कहा, 'हमने इस बात पर मंथन किया कि भारत के बच्चों को नए-नए खिलौने कैसे मिलें. भारत खिलौनों के बाजार का बहुत बड़ा केंद्र है. ऐसे में यहां पर खिलौने के नए नए उद्योग और कारखाने शुरू करने की जरूरत है'. पीएम मोदी ने कहा खिलौने हमारी आकांक्षाओं को भी उड़ान देते हैं.


सैनिक सम्मान के साथ शहीद प्रशांत शर्मा का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन

https://youtu.be/looNp3kEqf4


टीआर ब्यूरो 



मुजफ्फरनगर l शहिद प्रशांत शर्मा का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया इस दौरान उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, राज्यमंत्री विजय कश्यप, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एसएसपी अभिषेक यादव सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे शहीद को पूर्ण सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई l



प्रशांत शर्मा का शनिवार रात नौ बजे पार्थिव शरीर श्रीनगर से मेरठ पहुंचा। श्रीनगर से वायुसेना के विमान से हिंडन एयरबेस पर उनके पार्थिव शरीर को लाया गया। इसके बाद हिंडन से सड़क मार्ग से उनका पार्थिव शरीर मेरठ पहुंचा। मेरठ में कैंट स्थित सेना अस्पताल में उनके पार्थिव शरीर को रखा गया। सुबह इसे मुजफ्फरनगर लाया गया। 




Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...