शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

महिला पहलवान विनेश फोगाट कोरोना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली lमहिला पहलवान विनेश फोगाट कोरोना पॉजिटिव, कल मिलना है खेल रत्न पुरस्कार


दिव्या काकरान को कल मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड

 


मुजफ्फरनगर I जिले के पुरबालियान गांव की बेटी और देश में 68 किलोग्राम वर्ग में सर्वश्रेष्ठ महिला पहलवान दिव्या काकरान को शनिवार को खेल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा अर्जुन अवार्ड प्रदान किया जाएगा। दिव्या के पिता सूरज पहलवान ने अर्जुन अवार्ड के लिए स्पेशल रुप से पहने जाने वाले लाल ब्लेजर (कोट) के साथ दिव्या की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया। मुजफ्फरनगर के गांव पुरबालियान के निवासी सूरज पहलवान की बेटी दिव्या काकरान ने गोल्डकोस्ट में 2018 में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों और जकार्ता में आयोजित एशियाई खेलों में देश को कांस्य पदक दिलाया था। उसने इसी वर्ष फरवरी में लॉक डाउन से पहले सीनियर एशियाई चैंपियनशिप में 68 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक देश को दिलाया था। दिव्या काकरान इस समय 68 किलोग्राम वर्ग में देश की नंबर एक महिला पहलवान है। दिव्या राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब तक 53 बार गोल्ड मेडल जीत चुकी है। अर्जुन अवॉर्ड के लिए सरकार ने 18 अगस्त को खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की थी जिसमें दिव्या काकरान को भी अर्जुन अवार्ड के लिए चुना गया था। प्रत्येक वर्ष खेल दिवस पर 29 अगस्त को राष्ट्रपति अर्जुन अवार्ड व खेल रत्न अवार्ड, द्रोणाचार्य अवार्ड प्रदान करते हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री एवं मुजफ्फरनगर के सांसद संजीव बालियान, प्रदेश के राज्यमंत्री एवं नगर विधायक कपिलदेव अग्रवाल ने इस उपलब्धि पर दिव्या काकरान व उसके पिता सूरज पहलवान को बधाई दी है। क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के गांव पुरबालियान की निवासी दिव्या काकरान को अर्जुन अवार्ड मिलने जा रहा है। यह उनके लिए भी गौरव का क्षण है। उन्होंने आशा जताई कि एक दिन दिव्या काकरान देश को ओलंपिक में भी पदक जरूर दिलाएगी। दिव्या के पिता सूरज पहलवान ने बताया कि दिव्या काकरान इस समय ओलंपिक खेल की तैयारियों में जुटी है उसका सपना देश को ओलंपिक कुश्ती में पदक दिलाने का है।


वरिष्ठ कांग्रेस नेता के पिता का निधन, श्रद्धाजंलि अर्पित

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष और मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारी सदस्य शिव कुमार गौतम के पिता एवं सामाजिक चिंतक इमरत सिंह (85) का देहावसान हो गया है। वह बुढ़ाना तहसील के गांव गढमलपुर सागड़ी के मूल निवासी थे। जानसठ रोड़ पर गीता एनक्लेव स्थित आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। उनके बड़े पुत्र विमल प्रसाद गौतम एसबीआई दिल्ली में मुख्य प्रबंधक है, जबकि छोटे बेटे सतेश्वर गौतम शहर के एसडी इंटर कालेज में प्रवक्ता है। नई मंडी श्मशान घाट पर उनका वेद मंत्रोच्चार के साथ अंतिम संस्कार किया गया। बिजनौर के एडीजे बलजोर सिंह, दिल्ली डेसू के महा प्रबंधक सुनील कुमार, पीएमओ में इंजीनियर प्रदीप कुमार, एमसीए के सचिव मनोज पुंडीर, उधमी भीमसेन कंसल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष देववृत त्यागी आदि ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।


चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी एक सितंबर से होने वाली परीक्षाओं के प्रवेश पत्र जारी

टीआर ब्यूरो l


मेरठ l एक सितंबर से होने वाली चौ. चरण सिंह विवि की स्नातक रेगुलर-प्राइवेट और पीजी प्राइवेट फाइनल के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। छात्र एडमिट कार्ड डाउनलोड करते हुए नियत केंद्रों पर पेपर के लिए पहुंच सकते हैं। कोरोना से बचाव के लिए छात्रों को मास्क और सैनिटाइजर सहित सभी सुरक्षा के उपाय करने होंगे। सेमेस्टर और बीएड के एडमिट कार्ड के लिए छात्रों को थोड़ा इंतजार करना होगा।


छात्र https://exam.ccsuweb.in/ वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक कर निर्धारित सूचनाएं भरते हुए प्रवेश पत्र हासिल कर सकते हैं। ये प्रवेश पत्र केवल वार्षिक परीक्षाओं के हैं। चार सितंबर से प्रोफेशनल सेमेस्टर के एडमिट कार्ड 30 अगस्त, जबकि आठ सितंबर से प्रस्तावित ट्रेडिशनल सेमेस्टर एवं दस सितंबर से होने वाले बीएड फाइनल के पेपर के एडमिट कार्ड एक सितंबर तक ऑनलाइन होंगे। वार्षिक परीक्षा में एक लाख 12 हजार 854 छात्रों को पेपर देने हैं।


श्री राम काॅलेज के गृह विज्ञान विभाग के एम0एससी0 तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं ने बाज़ी मारी

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l श्री राम गल्र्स काॅलेज के गृह विज्ञान विभाग के एम0एससी0 तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं ने श्री राम गल्र्स काॅलेज के परीक्षाफल में सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर काॅलेज का नाम रोषन किया है।


  एम0एससी फूड़ और न्यूटेªेषन में तृतीय सेमेस्टर में पूजा मलिक ने 86.6 प्रतिषत प्राप्त कर महाविद्यालय में प्रथम स्थान वही अंजली बंसल ने 84.4 प्रतिषत अंक से द्वितीय स्थान तथा विदुषी आर्य ने 84 प्रतिषत अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। 


 एम0एससी क्लाथिंग एण्ड टेक्सटाइल में तृतीय सेमेस्टर में षिप्रा ठाकरान ने 86.4 प्रतिषत प्राप्त कर महाविद्यालय में प्रथम स्थान वही अंतिम रानी ने 84.2 प्रतिषत अंक से द्वितीय स्थान तथा भावना ने 83.6 प्रतिषत अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।


 एम0एससी होंममैनेजमेन्ट में तृतीय सेमेस्टर में दिव्या ने 85 प्रतिषत प्राप्त कर महाविद्यालय में प्रथम स्थान वही तनु रानी ने 82.8 प्रतिषत अंक से द्वितीय स्थान तथा पूजा रानी ने 81.2 प्रतिषत अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।


 काॅलेज में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय काॅलेज के षिक्षकों और अपने परिजनों को दिया। एम0एससी0 गृह विज्ञान की प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं ने बताया कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी पूर्ण लगन और महनत से की थी, महाविद्यालय में तमाम शैक्षिक सुविधाओं द्वारा षिक्षको के मार्गदर्षन से ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त हुई।


 एम0एससी0 गृह विज्ञान की तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों को देते हुए कहा कि उनके जैसा एक औसत विद्यार्थी किस तरह षिक्षकों के सही मार्ग दर्षन से सफल होता है एवं बेहतर ज्ञान अर्जित कर सफलता प्राप्त करता है यह इस परीक्षा परिणाम से सिद्व होता हैं।


 श्रीराम गु्रप आॅफ कालिजेज् के चेयरमैन डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी छात्राओं को उनकी सफलता के लिए आर्षीवाद प्रदान करते हुए कहा कि निरन्तर कठिन परिश्रम से सफलता सम्भव हो पाती है। अतः युवाओं को निरंतर सफलता प्राप्ती के प्रयास करते रहना चाहिए।


  श्री राम गल्र्स काॅलेज की प्राचार्या डाॅ0 श्वेता राठी, ने छात्राओं की सफलता की प्रसंषा करते हुए कहा कि काॅलेज का अनुषासनात्मक तथा कलात्मक वातावरण छात्राओं के सर्वागीण विकास के लिए आवष्यक होता है। 


 इस अवसर पर श्रीराम गल्र्स काॅलेज की प्राचार्या डाॅ0 श्वेता राठी, प्रवक्ता रानी मेनवाल, रूबी पोसवाल,,,, वर्षा पंवार,, ईषा अरोरा, प्रज्ञा, अलीना, और दिव्या चैधरी ने सभी छात्राओं को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।


भाजपा नेता के रिश्तेदार के वाहन से दरोगा घायल

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। सिविल लाइन क्षेत्र में पुलिस लाइन में तैनात दरोगा को एक युवक ने अपने वाहन से टक्कर मार दी, जिसमें दरोगा घायल हो गया। पुलिस आरोपी युवक को पकड़कर सिविल लाइन थाने ले आई, जहां युवक को छुड़ाने पहुंचे स्थानीय भाजपा नेताओं ने जमकर हंगामा किया। करीब 1 घंटे चले हंगामे के बाद आरोपी युवक को छोड़ दिया गया। थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच फैसला हो गया है। सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस लाइन में सूबेदार के पद पर तैनात एसआई कंवरपाल को आज सिविल लाइन क्षेत्र में तेज रफ्तार से दुपहिया वाहन पर आए युवक के टक्कर मार दी जिससे दरोगा सड़क पर जा गिरा और उसके हाथ और नाक में चोट आई। कुछ लोगों की मदद से घायल दरोगा टक्कर मारने वाले युवक को पकड़कर सिविल लाइन थाने ले आया। बताया गया कि युवक भाजपा नेता का रिश्तेदार है, उसे छुड़ाने के लिए दर्जनों भाजपा नेता सिविल लाइन थाने जा पहुंचे और वहां युवक को छोड़े जाने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया, जिस समय भाजपा नेता थाने में हंगामा कर रहे थे, थाना प्रभारी डीके त्यागी वहां मौजूद नहीं थे। हंगामे की सूचना पर थाने पहुंचे थाना प्रभारी ने भाजपा नेताओं से वार्ता की जिसके बाद आरोपी युवक को छोड़ दिया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच फैसला हो गया है। आरोपी युवक सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोहल्ला निवासी बताया गया।


जिले में आज 55 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में फिर से हड़कंप मच गया

मुजफ्फरनगर l जिले में आज 55 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें 6 सूजड़ू, 1 गाँधी नगर, 1 ककरौली, 1 शुक्रताल, 1 चुड़ियाला, 1 जानसठ,2 सैनी नगर, 2 बुढ़ाना, 1 चौकड़ा, 4 नई मंडी थाना, 1 गंगारामपुरा, 1 सरवट, 1 आदर्श कॉलोनी, 1 सुभाष नगर, 1 शिव नगर, 1 साकेत, 2 गौशाला नदी रोड, 3 कम्बल वाला बाग, 1 मलहुपुरा, 1 पंच मुखी, 1 बसंतविहार, 1 शहर मार्केट, 1 निराला नगर, 1 साउथ भोपा रोड, 8 जिला जेल, 1 मिमलाना रोड, 1 भारत माता चौक, 1 मिक्का विहार, 2 साउथ सिविल लाइन, 1 कृष्णापुरी, 1 इंद्रा कॉलोनी, 1 लोद्धा कॉलोनी, 1 भरतिया कॉलोनी और 1 द्वारका सिटी से व्यक्ति शामिल है।


 


साथ ही आज 49 पुराने मरी मरीज ठीक हुए जिसके बाद पॉजिटिवओं की संख्या 521 रह गई


 


अश्वनी त्यागी के स्थान पर मोहित बैनीवाल भाजपा पश्चिमी यूपी अध्यक्ष बने

लखनऊ । पश्चिमी उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद पर शामली निवासी मोहित बैनीवाल को नियुक्त किया गया है। अश्वनी त्यागी के प्रदेश महामंत्री बनने के बाद यह पद रिक्त हुआ था। बेनीवाल अभी तक पश्चिमी यूपी  संगठन में महामंत्री थे।
 पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मोहित बैनीवाल पश्चिमी अध्यक्ष, रजनीकांत माहेश्वरी ब्रज, मानवेन्द्र सिंह कानपुर, शेष नारायण मिश्रा अवध,महेश श्रीवास्तव काशी और धर्मेंद्र सिंह सैंथवार को गोरखपुर प्रान्त का अध्यक्ष बनाने की घोषणा की है।



अपर जिलाधिकारी वित्त ने किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण

मुज़फ्फरनगर l अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार ने आज शहर में विभिन्न स्थानों पर चल रहे सफाई अभियान का निरीक्षण कर सफाई कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शहर साफ सुथरा रहे इसके प्रति मुजफ्फरनगर के आलाधिकारी पूरी तरह से सजग है, रोजाना जनपद के वरिष्ठ अधिकारी स्वयं निरीक्षण कर साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हैं।।


कवाल कांड की बरसी पर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री एवं विधायक

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l गांव कव्वाल मलिकपुरा में गौरव सचिन की सातवीं पुण्यतिथि पर हवन व श्रद्धांजलि सभा मे केन्द्रीमंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान, बुढाना विधायक उमेश मलिक, निवर्तमान जिला महासचिव भाजपा हरीश अहलावत, शिवसेना जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा, जिला महासचिव मनीष बालियान ,मीडिया प्रभारी सोनू वर्मा ,संगठन मंत्री अंकित पराशर, जिला सचिव विक्की पाल, धीर सिंह प्रधान चंदेरी आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...