गुरुवार, 30 जुलाई 2020

चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के दिए निर्देश


मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष महोदय श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा पालिका कार्यालय में  विभागीय अधिकारियों की बकरा ईद एवं रक्षाबंधन पर्वो पर पालिका स्तर की समुचित व्यवस्थाओं को सुचारू करने हेतु बैठक ली गई। बैठक में प्रभारी जलकल अभियंता शरद गुप्ता को निर्देश दिए गए कि समस्त नलकूप चालू रखते हुए क्लोरिनेशन युक्त जलापूर्तिकराएं। इसके अलावा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ रविंद्र सिंह राठी एवं मुख्य सफाई निरीक्षक  राजीव कुमार, सफाई निरीक्षक  संजय पुंडीर एवं  उमाकांत शर्मा को पालिका अध्यक्ष  द्वारा निर्देश दिए गए कि दोनों पर्वों पर समुचित सफाई व्यवस्था,  समयब( कूड़ा डलाव घरों से कूड़ा निस्तारण तथा इसके बाद ब्लीचिंग  डलवाए जाने  तथा  मस्जिदों एवं मंदिरों के आसपास चूना छिड़काव, सैनिटाइजर आदि की समुचित व्यवस्था कराने को कहा। गोपीचंद वर्मा प्रकाश लिपिक को निर्देश दिए गए कि खराब प्रकाश बिंदुओं को तत्काल प्रभाव से ठीक कराएंस इसके अलावा कर निर्धारण अधिकारी अरुण कुमार एवं लेखाकार को  महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि कोआॅर्डिनेट करते हुए जन सुविधा हेतु गृहकर, जलकर व जलमूल्य के बिल भुगतान हेतु आॅनलाइन सिस्टम को भुगतान हेतु तत्काल प्रभावी करें स बैठक में  विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों के अलावा  हनी पाल,  शफीक अहमद,   अमित कुमार  बाॅर्बी भी उपस्थित रहे। इसके बाद पालिका अध्यक्ष महोदयस द्वारा अनुभागो का निरीक्षण भी किया गया स बाद में अध्यक्षा के द्वारा अस्पताल के सामने कूड़ा निस्तारण हेतु लगवाए गए कंपैक्टर का निरीक्षण करते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि तत्काल प्रभाव से इसका ट्रायल करते हुए इसका संचालन शुरू कराएं। सकच्ची सड़क के डिवाइडर पर पालिका के मालियों द्वारा की जा रही कटिंग एवं नोलाई आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्रीय सभासद  पूनम शर्मा एवं   अरविंद धनगर भी मौजूद थ। तत्पश्चात पालिका अध्यक्ष द्वारा विश्वकर्मा चैक पर पालिका  द्वारा कराए जा रहे  सौंदर्यकरण का निरीक्षण करते हुए संबंधित ठेकेदार को समयब( तरीके से कार्य पूर्ण करने व सौंदर्य करण व्यवस्था की आवश्यक टिप्स भी दी गई। निरीक्षण के दौरान गोपाल त्यागी स्टेनो  मौजूद रहे।



ब्राह्मण समाज के लोगों की निर्मम हत्याओं के विरोध में प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर। ब्राह्मण समाज के लोगो की निर्मम हत्याओं के विरोध मे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को मांग पत्र मुजफ्फरनगर के एडीएम आलोक कुमार के माध्यम से दिया। इसमे मुख्य रूप से प्रदेश मे हो रहे ब्राम्हणो की हत्याओं की जांच हो और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा हो और पीड़ित परिवार को 20लाख रु की आर्थिक सहायता और आजीविका चलाने हेतु परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाय। शांति पूर्ण मांग रखना हमारा  मौलिक  अधिकार अधिकार है लेकिन हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नेतृत्व मे जब नोएडा मे अपनी मांगो को लेकर डीएम को ज्ञापन देने जा रहे थे तो वहां पर तैनात इंस्पेक्टर प्रदीप त्रिपाठी ने संविधान के विरुद्ध शांति पूर्ण  समाज के ही समुदाय पर सत्ता की चमचा गिरी करते हुए रास्ट्रीय अध्यक्ष जी और अन्य से अभद्रता से पेश आए और कुछ के खिलाफ रिपोर्ट लिख ली और अन्य को वगैर वजह घरों पर दविस दी जैसे ये कोई आतंकवादी हो इस इंस्पेक्टर को तत्काल रूप से पद से मुक्त किया जाय मुख्य रूप से ज्ञापन देने वालों मे जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ मुजफ्फरनगर शैलेन्द्र गौतम. सहारनपुर मेरठ मण्डल प्रवहरी  सुबोध शर्मा,  जिला उपाध्यक्ष अमित शर्मा, जिला मिडिया परवहारी सतीश कौशिक, जिला युवा अध्यक्ष अखिल वत्स, जिला अध्यक्ष सनातन धर्म प्रकोष्ठ प्रहलाद शर्मा, नगर प्रभारी अनुपम शर्माश् शुक्रताल से मोरना अध्यक्ष मुकेश गौतम, शरद शर्मा, अमित शर्मा, शुभम शर्मा, आकाश शर्मा, शिवकुमार शर्मा, अरुण शर्मा, विवेक शर्मा, सुधांशु शर्मा, सागर शर्मा, अजय पूर्वांचल, हिमांशु शर्मा, नितिन शर्मा, गौरव रामपुरी, आयुष वशिष्ठ, रामानन्द दुवे वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदि उपस्थिति रहे।


पेंशनरों को सुविधा, करा सकते हैं डिजीटल लाइफ सर्टीफिकेट


मुजफ्फरनगर। जनपद कोषागार मुजफ्फरनगर में पेंशन प्राप्त करने वाले सभी पेंशनर जीवन प्रमाण पत्र वेबसाईट पर पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र देने के लिए सरकार द्वारा सुविधा प्रदान की गयी है। जिससे पेंशनर अपने नजदीकी सुविधा केन्द्रोध्साइबर कैफे इत्यादि केन्द्रो पर जाकर या जिनके पास डिवाइस मौजूद है, डिजीटल लाईफ सर्टिफिकेट जनरेट करा सकते है। इस प्रक्रिया में पेंशनर को हार्ड कापी न तो कोषागार में देने की आवश्यकता है और न ही पेंशनर्स को कोषागार में आने की आवश्यकता है। कोविड-19 की आपदा को देखते हुए सभी पेंशनर कृपया इस सुविधा को अधिक से अधिक अपनायें। जिससे पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र के लिए कोषागार में न जाना पडे।


घर-घर जाकर पोशाहार का वितरण किया जायेगा


मुजफ्फरनगर। जनपद  में संचालित समस्त 2274 आंगनबाडी केन्द्रो पर 06 माह से 03 वर्ष एवं 03 वर्ष से 06 वर्ष के बच्चो, गर्भवती एवं धात्री महिलाओ तथा 11 से 14 वर्ष की विद्यालय न जाने वाली किशोरी बालिकाओ को घर-घर जाकर आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा पोशाहार का वितरण किया जायेगा। आंगनबाडी द्वारा घर-घर जाकर पोशाहार वितरण करने के पीछे सरकार का उद्देष्य लाभार्थियों की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बनाये रखना है। 
क्र0सं0 परियोजना आंगनबाडी केन्द्रो की संख्या पोशाहार वितरण का रोस्टर (दिनांक)
1 -जानसठ 255 
दिनांक 04.08.2020 से 06.08.2020 तक
2 -पुरकाजी 184 
दिनांक 04.08.2020 से 06.08.2020 तक
3 -सदर 264
 दिनांक 04.08.2020 से 06.08.2020 तक
4- बघरा 215 
दिनांक 04.08.2020 से 06.08.2020 तक
5 -चरथावल 203 
दिनांक 05.08.2020 से 07.08.2020 तक
6 -खतौली 268 
दिनांक 05.08.2020 से 07.08.2020 तक
7- मोरना 219 
दिनांक 04.08.2020 से 06.08.2020 तक
8 -बुढाना 246 
दिनांक 05.08.2020 से 07.08.2020 तक
9-शाहपुर 184 
दिनांक 04.08.2020 से 06.08.2020 तक
10-शहर 236
दिनांक 05.08.2020 से 07.08.2020 तक
पोषाहार वितरण रोस्टर जारी करते हुए सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं मुख्य सेविकाओ को इस सम्बंध मे आदेष जारी किये जा चुके है। बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविकाओ एवं आंगनबाडी कार्यकत्रियों को यह दायित्व सौंपा गया है कि वह अपने स्तर से समस्त क्षेत्रीय जन-प्रतिनिधियों ब्लाॅक प्रमुख एवं सभासद को रोस्टर की सूचना देते हुए पोशाहार वितरण करना सुनिष्चित करेगे। आंगनबाडी कार्यकत्री द्वारा आंगनबाडी केन्द्रो पर पोशाहार प्राप्त होने के पश्चात जारी रोस्टर के अनुसार निर्धारित तिथि को वितरण व्यवस्था से सम्बंधित सभी गाइड लाईन्स जैसे-सोषल डिस्टेंन्सिग (जिसमें लाभार्थियों के बीच में कम से कम एक मीटर की दूरी अवष्य रहे) का पालन सुनिष्चित किया जायेगा। आगनबाडी कार्यकत्रियों एवं लाभार्थियों द्वारा मुंह ढंकने हेतु मास्क/दुपट्टे/गमछे का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाएगा। प्रत्येक घण्टे मे कम से कम 20 सेकेण्ड तक साबुन से हाथ धोया जायेगा। इस दौरान, आंख, नाक व मुंह को नही छुआ जाएगा। अनावष्यक भीड एकत्रित नही की जाएगी। आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा पोशाहार वितरण के दौरान लाभार्थियों के परिवार के सदस्यों को आरोग्य सेतु एप के बारे में अवगत कराया जाये एवं अपनी उपस्थिति मे आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाया जाये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की षिथिलता/लापरवाही क्षम्य नही होगी। इस दौरान यदि बाहर से कोई व्यक्ति आये या कोई व्यक्ति खांसी एवं जुकाम से बीमार हो तो उसकी सूचना से भी अवगत कराना सुनिष्चित करेंगी।


राम जन्मभूमि के पुजारी  और 16 पुलिसकर्मी भी संक्रमित 


अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियों के बीच कोरोना ने दस्तक दे दी है. यहां साधु-संतों के साथ राम जन्म भूमि की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के भी कोरोना संक्रमित होने की सूचना है. ताजा खबर ये है कि राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास  कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. वह प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के शिष्य हैं. प्रदीप दास भी सत्येंद्र दास के साथ राम जन्मभूमि की पूजा करते हैं. बता दें कि राम जन्मभूमि में प्रधान पुजारी के साथ-साथ 4 पुजारी राम लला की सेवा करते हैं. 
अब कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पुजारी प्रदीप दास को होम क्‍वारंटाइन कर दिया गया है. वहीं, राम जन्मभूमि की सुरक्षा में लगे 16 पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है. 
बता दें कि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या आगमन है. पीएम मोदी राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ देश के तमाम गणमान्य लोग भी उपस्थित रहेंगे. इस भूमि पूजन कार्यक्रम की भव्यता और प्रचार में राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है.


आतंकी हमले की आशंका से अलर्ट, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद


मेरठ। पांच अगस्त को अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण और कश्मीर से धारा-370 हटाने की पहली बरसी के मद्देनजर मेरठ जोन में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है। गृह मंत्रालय से मेरठ इंटेलिजेंस को अलर्ट मिला है कि अफगानिस्तान प्रशिक्षित पाक आतंकी भारत में वीआईपी मूवमेंट को निशाना बना सकते हैं। इसके बाद जोन में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। खासतौर पर रक्षा संस्थानों को अलर्ट पर रखा गया है।
अलर्ट के अनुसार, पांच अगस्त 2018 को कश्मीर से धारा-370 हटाने का कानून पास हुआ था। इसी दिन अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन है, जिसके लिए प्रधानमंत्री आ रहे हैं। ऐसे में आतंकी संगठन कुछ गड़बड़ कर सकते हैं। गृह मंत्रालय ने यह अलर्ट मेरठ सहित सभी गुप्तचर एजेंसियों को भेजा है। कड़ी निगरानी इसलिए भी रखी जा रही है, क्योंकि एक अगस्त को बकरीद और तीन अगस्त को रक्षाबंधन है। इसके बाद पांच अगस्त की तारीख दो मायनों में बेहद महत्वपूर्ण है 
उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में पांच अगस्त तक सभी की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। जो पुलिसकर्मी विभिन्न शाखाओं में तैनात हैं, उन्हें भी फील्ड में लगाया जा रहा है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रहे। पिछले साल धारा-370 और राममंदिर के फैसले वाले दिन जो सुरक्षा घेरा अपनाया गया था, वही इस बार भी लागू रहेगा। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि त्यौहारों के मददेनजर सुरक्षा प्लान बनाया जा रहा है। 


मणिपुर में  आतंकवादी हमला, 3 सैनिक शहीद, 4 घायल


इम्फाल। मणिपुर में असम राइफल्स की यूनिट पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया है। इस हमले में सेना के चार जवान शहीद हो गए हैं। इसके अलावा चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।


आपको बता दें कि घात लगाकर बैठे पिपुल्स लिब्रेशन आर्मी के आतंकवादियों ने मणिपुर के चंदेल जिला में म्यानमार बॉर्डर से सटे इलाके में असल राइफल्स की टुकड़ी पर हमला कर दिया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। आतंकवादियों ने पहले एक IED विस्फोट किया और फिर सैनिकों पर गोलीबारी की। आपको बता दें कि मणिपुर की राजधानी इम्फाल से 100 किमी दूर यह घटना घटी है। इस हमले के बाद सेना के कैंप की सुरक्षा बढ़ा दी गई है साथ ही पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। 


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...