बुधवार, 29 जुलाई 2020

अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन

अयोध्या । मंदिर निर्माण की तैयारियों के बीच 9 नवंबर, 2019 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार मस्जिद बनाने के लिए सरकार ने वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ जमीन आवंटित किया था। अब मस्जिद निर्माण के लिए यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने एक 15 सदस्यीय ट्रस्ट का गठन किया है, जिसका नाम इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन रखा गया है।


बुधवार को उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी दी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यूपी सरकार ने मस्जिद के लिए अयोध्या के धन्नीपुर, रौनाही में पांच एकड़ जमीन वक्फ बोर्ड को आवंटित किया था, जिसे फरवरी 2020 में हमने स्वीकार कर लिया। अब बोर्ड ने एक ट्रस्ट का गठन किया है, जो मस्जिद निर्माण से लेकर अन्य कार्यों की देखरेख करेगा।


इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन का संस्थापक ट्रस्टी उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड होगा। जफर अहमद फारूकी को मुख्य ट्रस्टी/अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं अदनान फारुख शाह उपाध्यक्ष होंगे। फिलहाल 15 में से 9 सदस्यों की नियुक्ति कर दी गई है जबकि 6 सदस्यों की नियुक्ति बाद में होगी। सचिव ही इस ट्रस्ट का आधिकारिक प्रवक्ता भी होगा।


अतहर हुसैन को ट्रस्ट का सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं फैज आफताब को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा मोहम्मद जुनैद सिद्दीकी, शेख सौदुज्जमान, मोहम्मद राशिद और मोहम्मद इमरान अहमद ट्रस्ट के सदस्य होंगे।


छात्र की हत्या कर चेहरा झुलसाया

बस्‍ती । बुधवार को 19 साल के एक छात्र की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। यह छात्र 27 जुलाई की शाम से लापता था।


छात्र का चेहरा झुलसा हुआ है जिससे आशंका जताई जा रही है कि किसी ने उसकी हत्‍या कर पहचान मिटाने की कोशिश की होगी। घटना, बस्‍ती के मुंडेरवा थाना क्षेत्र की है। मेहड़ा सैदवार निवासी पुजारी दिल्ली में काम करते थे। लॉकडाउन के चलते इन दिनों गांव पर ही हैं। बेटा आनंद गौतम (उम्र 19 वर्ष) इंटर का छात्र था। परिवारीजनों के अनुसार 27 जुलाई की सुबह घर से नहा धोकर आनंद बरडाड़ चौराहा स्थित शिवमंदिर पर जल चढ़ाने के लिए गया था। वापस आने के बाद शाम तीन बजे गेहूं पिसवाने के लिए मनिकौरा कला स्थित आटा चक्की पर गया था।


देर रात तक वापस नहीं लौटा तो परिवारवालों ने खोजबीन शुरू की। थक हारकर 28 जुलाई को मुंडेरवा थाने में गुमशुदगी की सूचना दी। इसके बाद पुलिस भी तलाश में जुट गई। इसी बीच बुधवार की सुबह इचढ़वा नाले पर मछली मारने गए कुछ लोगों ने नाले में बांस में फंसा शव देखा। घटनास्थल पर पहुंचे परिवारीजनों ने शव की पहचान आनन्द के रूप में की। 


54 हजारी हुआ सोना, नया रिकार्ड

नई दिल्ली। मंगलवार की गिरावट के बाद बुधवार को फिर से सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी आई है। दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमतें 710 रुपये तक बढ़ गई है। वहीं, एक किलोग्राम चांदी 313 रुपये तक महंगी हो गई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोने ने अपने पिछले उच्च स्तर को तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया है। यह ऑल-टाइम हाई पर ट्रेड कर रहा है. विदेशी हाजिर बाजार में सोना 1,981 डॉलर की नई ऊंचाई पर पहुंच गया था। आने वाले दिनों में सोने के दाम 2,026 डॉलर तक जाने की उम्मीद है, जो इसका शार्ट टर्म प्रतिरोध होगा। कुल मिलाकर, आगे भी सोने में तेजी की उम्मीद है। अगर अमेरिका प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा नहीं करता तो ही सोने की कीमतों में कुछ गिरावट दिख सकती है।


वेस्ट यूपी में एम्स की स्थापना की मांग

मुजफ्फरनगर । उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन की बैठक कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सम्पन्न हुई। उत्तराखंड राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनसंख्या लगभग 8 करोड़ होने के बावजूद कोई एम्स नहीं केवल 3 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं। इसलिए यहां पर तत्काल एम्स की स्थापना की जाए।


संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय पंवार की अध्यक्षता एवं सचिव हाजी वारिस के संचालन में आयोजित बैठक में सर्वप्रथम कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर प्रत्येक समाचार जनता के बीच पहुंचाने वाले कोरोना वारियर्स पत्रकार बंधुओं पर पुष्प वर्षा कर मास्क, सेनेटाइजर प्रदान कर सम्मानित किया गया। बुधवार को आयोजित बैठक में राष्ट्रीय रिसर्च विंग संयोजक चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि संगठन के सभी जिलाध्यक्ष अपने-अपने जनपद में बैठक का आयोजन कर पत्रकार बंधुओं, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों, सफाई कर्मियों को सम्मानित करें। राष्ट्रीय सचिव डा. सत्येंद्र सिंह ने सभी पदाधिकारियो का स्वागत किया। उत्तराखंड राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनसंख्या लगभग 8 करोड़ होने के बावजूद कोई एम्स नहीं केवल 3 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं। मरीजों को चिकित्सा के लिए प्राइवेट चिकित्सालयों में जाना पड़ता है जो बहुत महंगे हैं। लोगों को चिकित्सा के लिए जमीन तक बेचनी पड़ती है। गरीब रोगी चिकित्सा के अभाव में दम तोड़ देते हैं। इसलिए तत्काल वेस्ट यूपी में अलग अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान- एम्स बनाया जाएं। प्रदेश सचिव संजीव मलिक मासूम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकों व औषधियों की उपलब्धता बढाने को कहा। इस दौरान अमित राठी, राव मुहीब खान, ललित राठी, रकम गुर्जर, मुन्नागौड जामिया शानू अहमद, हरीष शर्मा, डॉक्टर ओमपाल सिंह, जफर अली रिजवी, सहदेव सिंह आर्य आदि उपस्थित रहे।


रुड़की रोड के निर्माण के लिए आम आदमी पार्टी आंदोलन करेगी

मुजफ्फरनगर । आम आदमी पार्टी मुजफ्फरनगर ने रुड़की रोड के निर्माण के लिए करेगी आंदोलन।


आम आदमी पार्टी मुजफ्फरनगर के जिला सहसंयोजक रोहन त्यागी के नेतृत्व में पुरकाजी विधानसभा के साथियों के साथ रुड़की रोड़ एवम् मदीना कॉलोनी के खस्ता हालत को देखकर आसपास के व्यापारियों एवं राहगीरों से बातचीत की व्यापारियों ने बताया कि बरसात में यहां पर घुटनों से ऊपर तक पानी हो जाता है जिससे इस रोड पर घंटों जाम लगता है ज़िला सहसंयोजक रोहन त्यागी ने कहा कि रुड़की और देवबंद को मुजफ्फरनगर शहर से जोड़ने वाली मुख्य मार्ग का बरसात में यह हाल है इसे देखकर लगता है कि यहां कोई सड़क नहीं बल्कि क्षेत्र के लोगों का तालाब है आसपास के लोग मछली पालन का व्यवसाय इस तालाब में आसानी से कर सकते हैं। सरकार के प्रतिनिधि जनता से केवल वोट मांगते हैं वोट मिलने के बाद जिन सुख-सुविधाओं का वादा उन्होंने का वादा उन्होंने किया था उसे भूल जाते हैं। हम कल ही जिला अधिकारी महोदय से मिलकर मिलकर इस विषय में एक लिखित प्रार्थना पत्र उन्हें देंगे और मांग करेंगे कि 2 दिन के अंदर ही इस सड़क पर स्थाई या अस्थाई बंदोबस्त किया जाए जिससे कि आने वाले राहगीरों और व्यापारियों को समस्या का सामना ना करना पड़े हम माननीय विधायक को भी पत्र लिखकर इसकी जानकारी देंगेl अगर आने वाले 2 से 3 दिनों के अंदर दिनों के अंदर जनप्रतिनिधि या प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जाता तो आम आदमी पार्टी जनता के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेगी।


इस अवसर पर जिला महा सचिव तसव्वुर हुसैन, सदर विधानसभा अध्यक्ष कमल वशिष्ठ, मयंक वर्मा, पुरकाजी विधानसभा से आबाद, शराफत अब्बासी,नईम डॉ सचिन, पंकज गोयल,पवन त्यागी, आशु कुरैशी प्रमोद शर्मा, सैनी लुहारी, शानावज, आशु विजय कुमार बसंत जी आदि लोग उपस्थित रहे।


 


दो दिन बारिश का अनुमान

लखनऊ । अगले 24 घंटे के बारे में अनुमान जताया है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अधिकांश जगहों पर जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर चमक-गरज के साथ बारिश हो सकती है। कहीं कहीं तेज हवाओं के साथ पानी बरस सकता है। मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में 30 जुलाई को कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश होने की उम्मीद है।


ट्रैक्टर पलटने से दो युवकों की मौत

शामली। एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में तेज गति से जा रहे ट्रैक्टर के पलटने से उसके नीचे दबकर चालक समेत दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का उपचार चल रहा है। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


जलालाबाद के ग्राम किशोरपुर निवासी कुलदीप (22 वर्ष) पुत्र राजकुमार दो साथियों सौरभ (20 वर्ष) पुत्र बिशन व इंद्रगढ़ निवासी मोनू पुत्र पालू के साथ ट्रैक्टर की सर्विस कराने के लिए बुधवार को सुबह 11 बजे दिल्ली-सहारनपुर रोड स्थित सर्विस सेंटर पर लाया था। ट्रैक्टर की सर्विस कराकर तीनों युवक लौट रहे थे कि रास्ते में ही एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर सड़क किनारे तालाब में पलट गया। तीनों ही युवक ट्रैक्टर के नीचे दब गए, जिन्हें हाईवे से गुजर रहे राहगीरों ने बामुश्किल निकाला और पैरामेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वहां कुलदीप व सौरभ उर्फ गोली की मौत हो गई, जबकि मोनू की हालत गंभीर है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों की पहचान कर उनके परिजनों सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...