मंगलवार, 30 जून 2020

यू पी स्टील में लॉक डाउन से हज़ारों लोगों की रोजी-रोटी पर संकट

मुजफ्फरनगर। यूपी स्टील कारखाने में लाख डाउन कर दिया गया है। कारखाने का संचालन करने वाली कंपनी इस्जैक हैवी इंजीनियंरिंग के प्रबंधक ने इस संबंध में डीएम को पत्र लिख दिया है। पत्र में कहा गया है कि यूनियन के लोगों के साथ कुछ बाहरी तत्व प्रतिदिन यहां अराजकता फैला रहे हैं, जिसके चलते प्रबंध तंत्र कारखाना चलाने की स्थिति में नहीं है।


डीएम को लिखे पत्र में कहा गया कि हमारे कारखाने में स्थायी श्रमिक यूनियन के पदाधिकारी बाहरी व्यक्तियों को कारखाने में बुलाकर कारखाना प्रबंधन के साथ लगातार अभद्रता कर रहे हैं। कारखाने में औद्योगिक शांति को पूर्ण रूप से ध्वस्त कर दिया गया है। प्रबंधन के दिशा निर्देशों की अवहेलना की जा रही है। कंपनी में तैनात सुरक्षा कर्मियों के साथ प्रतिदिन गाली गलौज की जा रही है। उत्पादन प्रक्रिया को बाधित किया जा रहा है। अनेक बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसी स्थिति में कारखाने का संचालन संभव नहीं हैं। 30 जून से सभी प्रकार की गतिविधियां बंद कर दी जाएगी। कंपनी के एके सिंह ने बताया कि जो हालात बने हैं और प्रशासन का सहयोग नहीं मिल रहा है, ऐसे में कारखाना बंद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।


चीनी समान पर आयात शुल्क बढ़ाया

 


नई दिल्ली। भारत ने हाल के दिनों में घरेलू मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने व आयात पर निर्भरता कम करने के लिए चीन से आने वाली वस्तुओं की गुणवत्ता जांच के मानकों को सख्त किया है और कई वस्तुओं पर आयात शुल्क भी बढ़ाया है। बिजली मंत्री आरके सिंह ने बताया कि नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने पहली अप्रैल से कुछ सौर ऊर्जा उपकरणों के आयात पर सीमा शुल्क लगाने का प्रस्ताव दिया है। 


केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मंत्रालय ने अगस्त से सोलर मॉड्यूल पर 25 फीसद सीमा शुल्क लगाने का प्रस्ताव दिया है। अप्रैल, 2022 तक इसे 40 फीसद किया जा सकता है। सौर सेल और सौर इंवर्टर पर भी सीमा शुल्क का प्रस्ताव है। भारत में आने वाले सोलर मॉड्यूल में 80 फीसद हिस्सेदारी चीन की है। अभी चीन और मलेशिया से इनके आयात पर 15 फीसद सेफगार्ड ड्यूटी लगाई गई है और यह ड्यूटी जुलाई में समाप्त हो जाएगी।


ग्रह मंत्रालय के आदेश ताक पर : कल से हर हाल में खुलेंगे स्कूल : बीएसए

टीआर ब्यूरो


मुजफ्फरनगर । बेसिक शिक्षा अधिकारी के मुताबिक कल से ज़िले में बेसिक के सभी स्कूल उनके पूर्व आदेशों के हिसाब से खुलेंगे। बीएसए राम सागर त्रिपाठी ने बताया कि स्कूल प्रातः 8 बजे से 1 बजे तक खुलेंगे जिसमे शिक्षकों को दिए गए कार्य पूर्ण कराने होंगे जिनमे शारदा योजना में 6 वर्ष से बड़े बच्चों का प्रवेश, बच्चों तक किताब पहुँचाना,यूनिफार्म बनवाना आदि काम करने होंगे।


नई मंडी थाना क्षेत्र में आज लगा घटनाओं का अंबार, 35 वर्षीय महिला ने पंखे से लटक कर दी जान

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l 35 वर्षीय महिला ने पंखे से लकटकर जीवन लीला की समाप्त


घर पर अकेली 35 वर्षीय सुनीता ने मौत को लगाया गले


परिजनों में मचा कोहराम


आत्मा हत्या के कारणों का नही चला पता


सूचना पर पहुची पुलिस जांच में जुटी 


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा


थाना नई मंडी क्षेत्र के कुकड़ा का मामला


आज कई घटनाओ से थर्राया जनपद दोपहर में मंडी क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट ओर एक व्यक्ति की पीट कर हत्या की हो चुकी है घटना


कल सुबह 6 से शाम 6 तक विद्युत सप्लाई रहेगी पूर्णतः बाधित

मुजफ्फरनगर। जनपद में बुधवार को जौली रोड तथा भोपा रोड पर 33 केवी की लाइन के मेंटेनेंस के कार्य के चलते सुबह 6ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक कुछ क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। मखियाली बिजली उपकेंद्र के जूनियर इंजीनियर विकास मिश्रा के अनुसार 1 जुलाई को जौली रोड तथा भोपा रोड पर 33 केवी लाइन का मेंटेनेंस कार्य कराया जाएगा। मेंटेनेंस कार्य सुबह 6ः00 बजे से शुरू होकर शाम 6ः00 बजे तक चलेगा, जिसके कारण बिजली उपकेंद्र मखियाली, भोपा रोड, जौली रोड व जानसठ रोड के उप केंद्र तथा औद्योगिक प्रतिष्ठानों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।


जिला सूचना कार्यालय के मददगार कृष्णपाल को सेवानिवृति पर दी गई भावभीनी विदाई

 टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l मद्दगार  कृष्णपाल आज अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हो गये, मद्दगार  कृष्णपाल को जिला सूचना कार्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा माल्यार्पण व उपहार देकर उनकी सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। कृष्णपाल का कार्यकाल जनपद मे लगभग 35 वर्ष तक रहा। आज उनकी सेवानिवृत्ति पर सूचना कार्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा उनके कार्यकाल की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। कृष्णपाल की सेवानिवृत्ति पर समस्त स्टाफ द्वारा उनको उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाये दी गई। इस अवसर पर जिला सूचना कार्यालय से अनमोल त्यागी, विनोद अरोडा, राजीव कुमार व रजनी रानी आदि उपस्थित थे। 


                              


बुढ़ाना में कोरोंना से स्वर्णकार की मौत

मुजफ्फरनगर l जिले में 1 दिन में आज दूसरी मौत कोरोना से हुई बुढ़ाना के मोहल्ला मरदगान निवासी 72 वर्ष स्वर्णकार कोरोना से पीड़ित था जिसकी मौत आज दोपहर हो गई जिसके भी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है मगर सूत्रों के हवाले से पता लगा है कि मेरठ में एडमिट था जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई


मीडिया प्रबंधन पर vebinar में चर्चा


मुजफ्फरनगर l श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज में शैक्षिक संस्थानों में आतंरिक गुणवत्ता योजना का निष्पादन विषय पर दो सप्ताह तक चलने वाली आॅनलाईन कार्यशाला के छठवे दिन की कार्यशाला में मुख्य वक्ता एवं कार्यक्रम संयोजक के रूप पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम ने मीडिया प्रबंधन एवं पब्लिसिटी विषय पर पावर पाइंट प्रस्तुतिकरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीराम गल्र्स कालेज की अध्यक्ष आभा कुलश्रेष्ठ ने की । इसी क्रम मे श्रीराम गल्र्स कालेज के निदेशक डा0 मनोज धीमान ने फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी तथा श्रीराम गल्र्स काॅलेज की डीन डा0 श्वेता राठी ने संस्थान में ड्रेस कोड एवं आई-डी कार्ड विषय पर उनके महत्व, उददेश्य एवं सुगम क्रियान्वयन एवं योजना को पावर पाइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से विस्तार से समझाया। 


आज के मुख्य अतिथि के रूप में डा0 प्रगति सैक्सेना, डीन हीरैंक बिजनेस स्कूल नोएडा उपस्थित रही। कार्यक्रम के दौरान मीडिया प्रबंधन एवं पब्लिसिटी विषय पर विचार व्यक्त करते हुये उन्होंने किसी भी शैक्षिक संस्थान में बदलते दौर एवं प्रचार के तरीको की बात करते हुये डिजिटल मार्केटिंग के बढ़ते प्रभाव पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में प्रचार एक चुनौती पूर्ण प्रक्रिया है। जिसके लिये शैक्षिक संस्थानों को अलग-अलग प्रचार तकनीकों का प्रयोग करना बेहद जरूरी है। वर्तमान दौर में सोशल मीडिया, इंटरनेट, मोबाइल ऐप, सर्च इंजन, आनलाईन बैनर के माध्यम से जहाॅं संस्थान की छवि को और भी सकारात्मक एवं प्रभावी बनाने में सहायक है वही टयूटर, लिंकडीन, यू-टूब, स्नैप चैट, फेस बुक के माध्यम से संस्थान की गतिविधियों एवं नीतियों को तेजी से प्रसारित एवं प्रचालित किया जाना सम्भव हो गया है। उन्होने कहा कि संस्थानों को अपने यहाॅं आधुनिक तकनीकों के माध्यम से अपनी उपलब्धियों नीतियों को बढाना चाहिये। उन्होंने कहा कि संस्थान की वेबसाइट एवं उसकी विशेष सामग्री आकर्षक एवं सूचनात्मक होनी चाहिये, जिससे शैक्षिक संस्थान के बारे में जानकारी प्राप्त करने का इच्छुक विद्यार्थी (लक्षित वर्ग) सुगमता से संस्थान को आनलाईन समझ सकें। उन्होंने कहा कि संस्थान की वेबसाइट, मोबाईल फैंडली और तकनीकी रूप से सशक्त होनी चाहिये जिससे विद्यार्थी को क्षेत्रीय एवं वैश्वीक स्तर पर संस्थान से जोडना सम्भव हो सकता है। इस अवसर पर उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा प्रचार के महत्व पर विस्तार से बोलते हुये कहा कि डिजिटल माकेंटिंग के माध्यम से विभिन्न तकनीकों का प्रयोग करते हुये तात्कालिक प्रचार एवं तात्कालिक परिणाम सम्भव है। 


इस अवसर पर मीडिया प्रबंधन एवं पब्लिसिटी विषय पर विस्तार से बोलते हुये पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम ने मीडिया प्रबंधन एवं पब्लिसिटी विषय पर पावर पाइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से कहा कि मीडिया प्रबंधन एवं पब्लिसिटी किसी भी संस्थान के लिये एक महत्वपूर्ण विषय है तथा इसका उददेश्य तीन महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर केंद्रीत है। ’’टू क्रिऐट द इमेज’’, ’’ टू मैनटेन द इमेज’’, ’’ टू सस्टेन द इमेज’’ यानि संस्थान की साख को विकसित करना, संस्थान की छवि का प्रबंधन करना तथा संस्थान की छवि को बनाये रखना। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि मीडिया एवं पब्लिसिटी किसी भी संस्थान की नीव को मजबूती प्रदान करने का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है। नियोजित पब्लिसिटी एवं रणनितिक मीडिया प्रबंधन संस्थान की छवि को मजबूत बनाने में कारगर सिद्ध होते है। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों की नियमित शैक्षिक गतिविधियों एवं विद्यार्थियों के हित में शिक्षण संस्थान द्वारा चलाये जा रहे प्रचार प्रसार नियोजित, रचनात्मक एवं रणनीतिक पूर्ण रूप से शिक्षण संस्थान को सशक्त बना जन-जन में संस्थान के प्रति विश्वास एवं सम्मान स्थापित करता है। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थान के विभागों को चाहिये कि संस्थान की उपलब्धियों से संस्थान के विद्यार्थियों को भी मौलिक रूप से जोडा जाये जिससे विद्यार्थियों के मन में भी संस्थान के प्रति सम्मान एवं सकारात्मक छवि उत्पन्न हो एवं साथ ही साथ विद्यार्थियों को यह विश्वास रहे संस्थान में उनका भविष्य सुरक्षित है। जिससे संस्थान अपने कार्यक्षेत्र में सूरज की भाॅति निरन्तर अपनी ऊर्जा से समाज एवं राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाह कर सके। 


श्रीराम गल्र्स काॅलेज के गृह विज्ञान संकाय की डीन डा0 श्वेता राठी ने यूनिफार्म और आई-डी कार्ड पब्लिसिटी विषय पर बोलते हुये कहा कि अगर हम यूनिफार्म और आई-डी कार्ड के उददेश्यों को लेकर बात करते है तो इसमें हमने एक ऐसी समिति का गठन किया है जो शिक्षक और संस्थान के अन्य कर्मचारियों व विद्यार्थियों की यूनिफार्म का चयन एवं उसे समय पर तैयार माल में तैयार कराकर उपलब्ध कराने का उददेश्य है। साथ ही साथ कपडे की गुणवत्ता की जिम्मेदारी भी इसी समिति को सौपी गई है। श्रीराम काॅलेज को एक अलग पहचान दिलाना भी समिति का अहम लक्ष्य है। विद्यार्थियों को यूनिफार्म पहनाने की एक यह मंशा भी है ताकि विद्यार्थियों में वस्त्रों को लेकर कोई प्रतिस्पर्धा या हीन भावना उत्पन्न न होने पायें। बाहय विद्यार्थियों की महाविद्यालय में उपस्थिति ज्ञात करने एवं महाविद्यालय के प्रांगण में अनुशासन बनाये रखने में भी यूनिफार्म की एक मुख्य भूमिका है। अनुशासन को बनाये रखने के लिये सभी छात्र शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों को आई-डी कार्ड पहनने के लिये भी प्रेरित किया जाता है ताकि संस्थान की ओर से प्रत्येेक विद्यार्थी एवं कर्मचारी को एक पहचान प्रदान की जा सके तथा शिक्षकों द्वारा आदेश पालन होने से विद्यार्थियों को भी आई-कार्ड पहनने का प्रोत्साहन मिलता है जो उन्हें विद्यार्थी होने की अनुभूति कराता है। इस विषय पर पहली बार शिक्षकों एवं विद्यार्थियों व अन्य कर्मचारियों ने सभी ने यूनिफार्म को पहनकर एक नया प्रचलन विकसित किया ताकि अनुशासन बना रहे। 


श्रीराम गल्र्स काॅलेज के निदेशक डा0 मनोज धीमान ने कहा कि इस समिति का उददेश्य संस्थान में होने वाली गतिविधियों से संबंधित फोटोग्राफी और विडियोग्राफी को सुनिश्चित करना तथा साथ ही कार्यक्रमों से संबंधित फोटो और विडियों संकलन कर उनकों भविष्य के लिये सहेज कर रखना है। उन्होंने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिये ये बेहद जरूरी है कि इस समिति से जुडा हुआ संस्थान के अलग-अलग संकायों का सदस्य अपने संकाय में होने वाली गतिविधियों की फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी कराकर फोटो को विभाग स्तर पर भी संरक्षित रखा जाये। 


    इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम काॅलेज निदेशक डा0 आदित्य गौतम, श्रीराम काॅलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र गौतम, श्रीराम गल्र्स काॅलेज के निदेशक डा0 मनोज धीमान, श्रीराम काॅलेज आफ पोलिटैक्निक निदेशक डा0 अश्वनी, श्रीराम काॅलेज आफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता, श्रीराम काॅलेज आफ मैनेजमेंट के डीन पंकज शर्मा, डा0 अशफाक अली मैनेजमेंट डीन श्रीराम काॅलेज के एकेडिमिक डीन डा0 विनित शर्मा, कृषि विज्ञान की विभागाध्यक्षा डा0 बुशरा अकिल, प्रोफेसर नीतू सिंह, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के विभागाध्यक्ष विवेक त्यागी, वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 सौरभ मित्तल, बेसिक साइंस विभाग की विभागाध्यक्षा डा0 पूजा तोमर, बायोसाइंस विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 सौरभ जैन आदि लगभग 100 लोग वेबिनार में उपस्थित रहे। 


 


जिले में आज राहत की खबर, केवल एक प्राइवेट लैब से पॉजिटिव

 टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l आज जिले में रात भर की खबर 85 टेस्टिंग रिपोर्ट  नेगेटिव रही, केवल एक करो ना पाया टेस्टिंग प्राइवेट लैब में की गई


भाकियू ने तहसीलों में किया प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन द्वारा मुजफ्फरनगर जिले की समस्त तहसीलों पर विभिन्न समस्याओं को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया जिनमें मुख्य रुप से डीजल के मूल्य की वृद्धि प्रशासन द्वारा किसानों के उत्पीड़न व बिजली की समस्याओं को लेकर समस्त तहसील से संबंधित एसडीएम को ज्ञापन दिया गया सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन सोशल डिस्टेंस के साथ किया गया इसी में सदर तहसील मुजफ्फरनगर में भाकियू जिलाध्यक्ष चौधरी धीरज लटियान जी व पूर्व तहसील अध्यक्ष सदर विकास शर्मा के नेतृत्व में यह धरना प्रदर्शन किया गया चौधरी धीरज लटियान जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर द्वारा शासन व प्रशासन को सख्त लहजे में चेतावनी दी गई कि यदि किसान का कहीं भी शोषण होगा तो भारतीय किसान यूनियन चुप नहीं बैठेगी और बड़ा आंदोलन किया जाएगा धरने की अध्यक्षता चौधरी ओमपाल सिंह राठी ने की व धरने का संचालन चौधरी शक्ति सिंह जिला मीडिया प्रभारी ने किया इसके अलावा नवीन राठी मंडल महासचिव जहीर फारुखी प्रदेश महासचिव सतेंदर ठाकुर युवा जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर आदि ने भी अपने विचार रखे व शाहिद आलम वसीम खान मुनाजिर पहलवान राजू पिन्ना कुलदीप सरोया पीयूष पंवार माजिद राणा शादाब राणा अनीस राणा कुशल वीर सिंह मांगेराम त्यागी अंकित चौधरी दीपक बालियान कपिल अंसारी मोहब्बत अली शेरपुर सलीम अंसारी हाजी अलीमुद्दीन विकास सैनी मौजूद रहे


दूल्हे की कोरोना से मौत 100 लोग कोरोना संक्रमित हुए

पटना. जिला मुख्यालय से सटे पालीगंज में एक शादी समारोह में कोरोना का विस्फोट हुआ नतीजन पूरा इलाका इसकी चपेट में आ गया है. अब पालीगंज के कई गांव में कोरोना का कहर बहुत तेजी से फैल रहा है. पालीगंज में हुई इस शादी के दो दिन बाद ही दूल्हे की मौत हो गई. वहीं, अब 15 दिनों बाद भी उस शादी में गए लोग इस बीमारी से संक्रमित पाए जा रहे हैं. अब तक 100 से ज्यादा मेहमानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है


दोस्ती निभाना जानते हैं तो जबाव देना भी जानते हैं : मोदी की चीन को चेतावनी

नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर रहे हैंं. देश में कोरोना के कहर के बीच ये छठा मौका है, जब प्रधानमंत्री मोदी देश से मुखातिब हो रहे हैं. पीएम मोदी कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौर में लोगों का हौसला बढ़ाते रहे हैं. वहीं, चीन के साथ सीमा विवाद पर भी पीएम मोदी ने साफ कर दिया कि भारत दोस्ती निभाना भी जानता है तो आंख में आंख डालकर जवाब देना भी जानता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के नाम अपने संबोधन में कोरोना वायरस को लेकर चिंता जाहिर की है. पीएम मोदी ने कहा है कि अनलॉक-1 के बाद लापरवाही बढ़ी है, जो चिंता का कारण है.पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बहुत गंभीरता से नियमों का पालन किया गया था. अब सरकारों को, स्थानीय निकाय की संस्थाओं को, देश के नागरिकों को, फिर से उसी तरह की सतर्कता दिखाने की जरूरत है. विशेषकर कंटेनमेंट जोंस पर हमें बहुत ध्यान देना होगा, जो भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे, हमें उन्हें टोकना होगा, रोकना होगा और समझाना भी होगा.



4 जुलाई से खुल जाएगी जामा मस्जिद 


नई दिल्‍ली. ऐतिहासिक  जामा मस्जिद  को लेकर शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने अहम ऐलान किया  है. उन्‍होंने बताया कि 4 जुलाई से जामा मस्जिद एक बार फिर से आमलोगों के लिए खुल जाएगी और यहां पर दोबारा से सामूहिक तौर पर नमाज भी पढ़ी जा सकेगी. इससे  पहले दिल्‍ली में कोरोना वायरस  के बढ़ते  संक्रमण को देखते हुए 11 जून को इस ऐतिहासिक  मस्जिद को 30 जून तक के लिए बंद कर दिया गया था. मंगलवार को बुखारी ने कहा कि मस्जिद को दोबारा खोलने का फैसला लोगों और विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श के बाद लिया गया है.


समाजवादी नेता रहे बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे की कोरोना संक्रमण से मौत 


बाराबंकी. समाजवादी पार्टी  के  नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत बेनी प्रसाद वर्मा  के बड़े बेटे की मंगलवार को दिल्ली के एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि दिनेश वर्मा किडनी की बीमारी से भी ग्रसित थे. पिछले दिनों कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें लखनऊ के केजीएमयू में एडमिट कराया गया था. जहां से ठीक होकर वे डिस्चार्ज भी हो गए थे. इसके बाद वे जब किडनी की रेगुलर जांच के लिए दिल्ली के एस्कॉर्ट हॉस्पिटल पहुंचे तो उनका फिर से चेकअप किया गया. जिसमें वे एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. 
जानकारी के मुताबिक बेनी प्रसाद वर्मा के पुत्र दिनेश वर्मा भंडारण निगम में बाबू के पद पर कार्यरत थे और किडनी और लिवर की समस्या के चलते लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था. 2007 में उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था. उनकी माता ने उन्हें किडनी डोनेट की थी. समय-समय पर उसी के इलाज के लिए वह दिल्ली जाते थे. इधर कोरोना काल में लखनऊ में पहली बार दिनेश वर्मा की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद वह मेडिकल कालेज में भर्ती हुए, जहां इलाज के बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव हो गई. फिर वह इलाज के लिए दिल्ली एस्कार्ट हॉस्पिटल में किडनी लिवर के चल रहे इलाज के लिए भर्ती हुए. लेकिन वहां उनकी कोरोना की सैंपल रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आ गई और मंगलवार दोपहर उनकी मौत हो गई. 
गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान 27 मार्च को ही बेनी प्रसाद वर्मा की भी मौत लंबी बीमारी के बाद हो गई थी. बेनी प्रसाद वर्मा समाजवादी पार्टी के संस्थापक और देश के दिग्गज नेताओं में शुमार किये जाते थे. बेनी प्रसाद वर्मा समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद थे. बेनी प्रसाद वर्मा उत्तर प्रदेश के कुर्मी समाज के सर्वमान्य नेता माने जाते थे. यूपीए 2 सरकार में बेनी प्रसाद वर्मा केन्द्रीय इस्पात मंत्री थे. वे सपा संस्थापक मुलायम सिंह के बेहद करीबी माने जाते थे.


प्राइवेट शैक्षणिक संस्थानों के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग को लेकर ज्ञापन


मुजफ्फरनगर। प्राइवेट शैक्षणिक संस्थानों के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग को लेकर आज एडीएम प्रशासन अमित कुमार को ज्ञापन सौंपा गया।
 कचहरी प्रांगण में निजी स्कूलों के संचालकों ने ने एडीएम प्रशासन अमित कुमार को ज्ञापन  देकर शिक्षा क्षेत्र के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग की।  प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे डाॅ. कुलदीप मलिक ने बताया कि मैने अपने निर्वाचन क्षेत्र के 9 जिलों में सरकार से शिक्षा क्षेत्र में विशेष राहत पैकेज के लिए एक अभियान चलाया हुआ है, जिसकी शुरुआत उन्होंने 29 जून से सहारनपुर में के जिलाधिकारी को ज्ञापन देने से पूर्व सांकेतिक उल्टी चाल चलके की थी। अपने इसी अभियान के तहत आज डाॅ.  मलिक ने मु.नगर जिले के जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर एवं उससे पहले सांकेतिक उल्टी चाल चलकर सरकार से जल्द से जल्द शिक्षा क्षेत्र में राहत पैकेज देने की मांग की। डाॅ. मलिक ने बताया कि वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश के प्राइवेट शैक्षणिक संस्थान वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते पिछले कई महीनों से बंद है, इन संस्थानों की आय का एकमात्र साधन छात्रों द्वारा दिया गया शुल्क है, जो पिछले कई महीनों से संस्थानों को प्राप्त नहीं हो रहा है। इस स्थिति में प्रबंधक शिक्षकोंध्कर्मचारियों को वेतन देने में असमर्थता व्यक्त कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में प्राइवेट शैक्षणिक संस्थानों का शिक्षक भुखमरी की कगार पर पहुंच चुका है। दूसरी तरफ सरकारी शिक्षक लंबे समय से पुरानी पेंशन की बहाली एवं एनपीएस के सुचारू रखरखाव सहित शिक्षा व्यवस्था एवं शिक्षकों के हित में कई सारी मांग करते चले आ रहे हैं, जिस पर सरकार लंबे से मोन है। वही कोविड-19 के चलते शिक्षकों के भत्तों पर रोक लगा दी है।
इस अभियान के माध्यम से डाॅ मलिक सरकार का ध्यान इस तरफ आकर्षित करना चाहते हैं कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते सरकार ने लगभग सभी क्षेत्रों में आर्थिक सहायता प्रदान की है, लेकिन प्राइवेट शैक्षणिक संस्थानों के लिए अभी तक सरकार किसी भी प्रकार की आर्थिक मदद के लिए आगे नहीं आई है।अपने इस अभियान में डाॅक्टर मलिक सभी शिक्षकों को एक साथ संगठित करने शिक्षकों एवं प्रबंधक के साथ मिलकर सरकार पर जल्द से जल्द राहत पेकिज घोषित करने के लिए दबाव बना रहे है। ज्ञापन देने में डाॅक्टर मलिक की टीम के सदस्य पूर्व फ्लाइंग आॅफिसर निरंजन सिंह बालियान, अमित, परमजीत के अलावा मु.नगर जिले के शिक्षा क्षेत्र से जुड़े देवी सिंह (सिंभालका), प्रमेंद्र दहिया होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल जड़ौदा नरा, चंद्रवीर पवार, रवि कोशिक, सुनील मलिक जैसे लोग मौजूद रहे।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...