शनिवार, 30 मई 2020

शहर में एक और महिला मिली कोरोंना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरों l 


 मुजफ्फरनगर जिले में एक और पुराना पॉजिटिव मिलने के बाद कोरोना पॉजिटिव की संख्या 46हो गई हैl  *शहर में एक और कोरोना पॉजिटिव की सूचना मिली , ये शहर की दाल मंडी में मिला है |


हर में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है,ये शहर की  दाल मंडी  है  | आज जिले में 181 रिपोर्ट आई है जिसमे केवल एक पॉजिटिव आया है जबकि 180 नेगेटिव आई है | जो आज पॉजिटिव आया है वो शहर की सबसे व्यस्तम थोक बाजार दाल मंडी के निवासी है मौके पर डॉक्टरो व पुलिस की टीम मौजूद मरीज को इंसोलेट के लिए बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में ले जाने के तैयारी की जा रही है l


कोविद वॉर्ड में सीनियर डॉक्टर ने किया जूनियर डॉक्टर ने किया दुष्कर्म का प्रयास

रांची l झारखंड के रिम्स अस्पताल में एक सीनियर ने जूनियर डॉक्टर के साथ रेप करने की कोशिश की. जूनियर डॉक्टर ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करा दी है. बिरायतू थाना में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी डॉक्टर फिलहाल फरार है. पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश में जुटी है.


राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में जूनियर डॉक्टर के साथ उसके सीनियर ने देर रात दुष्कर्म का प्रयास किया. एनेस्थेसिया विभाग की जूनियर डॉक्टर रात को रिम्स के कोविड वार्ड में ड्यूटी कर रही थी. क्रिटिकल केयर के एक सीनियर डॉक्टर की भी वहीं पर ड्यूटी थी. महिला डॉक्टर ने आरोप लगाया कि 27-28 मई की रात को ड्यूटी के दौरान उन्हें सीनियर द्वारा रेप करने की कोशिश की गई. पीड़ित महिला डॉक्टर ने इसकी जानकारी सबसे पहले रिम्स के डायरेक्टर डॉक्टर डीके सिंह को दी.


इस मामले में डायरेक्टर डॉक्टर डीके सिंह ने कहा है कि पीड़ित डॉक्टर कोविड वार्ड में काम कर रही थी और उसने लिखित रूप से इसकी शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ नियम के अनुसार एक्शन लिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने पुलिस स्टेशन में इस मामले को दर्ज कराने में योगदान दिया.


स. बलजीत सिंह प्रकरण : योगी के दरबार में पहुंची शिकायत, जल्द होगी कार्यवाही

 


टीआर ब्यूरों l 


मुजफ्फरनगर। स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी सरदार बलजीत सिंह एवं ठेकेदार विनय राणा पर टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी का मामला मुख्यमंत्री तक पहुंच गया है। मामले को लेकर लेकर ऑन लाइन रिपोर्ट भी दर्ज करा दी गई है। कल केंद्रीय राज्यमंत्री ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को हटाने के लिए नगर विकास राज्यमंत्री को पत्र लिखा था और राज्य मंत्री स्वंतत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है।


टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी के मामले को लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता लवी त्यागी द्वारा प्रशासन व पुलिस से की गई शिकायत के बावजूद पुलिस द्वारा सरदार बलजीत सिंह एवं ठेकेदार विनय राणा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज ना किए जाने के बाद लवी त्यागी मामले को लेकर ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई है। इस मामले से शासन को भी अवगत कराया है तथा सारे दस्तावेज भी भेज दिए गए हैं। मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता ने बलजीत सिंह एवं ठेकेदार नवीन राणा के बीच फोन पर हुई बातों की वायरल ऑडियो में जिले के नगर निकायों के साथ-साथ बरेली, प्रयागराज एवं लखनऊ आदि जिलों में भी काम दिलाने की बात कही गई है। इसके अलावा इस ऑडियो में मुजफ्फरनगर नगर पालिका के अलावा भोकरहेड़ी, मीरापुर, शाहपुर और बुढ़ाना नगर पंचायतों में भी होने वाले कार्य दिलाने की भी बात भी उक्त दोनों कहते सुनाई दे रहे हैं।


रोहाना मिल का पेराई सत्र समाप्त l

 


टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगरlआईपीएल की इकाई रोहाना कलां ने अपना पिराई सत्र दिनांक 15-11-2019 को प्रारम्भ होकर198 दिन चलकर क्षेत्र का समस्त गन्ने की पिराई करने के उपरान्त आज दिनांक 30-05-2020 रात्रि 8-00 बजे सत्र 2019-20 का समापन विधि विधान से 


मिठाई बांट कर किया गया। इस अवसर पर मिल के प्रधान प्रबन्धक लोकेश कुमार व नरेश मलिक, भगत सिंह, विकाश चौधरी, आर0के0 तिवारी, ए0के चतुर्वेदी एवम अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपिस्थत रहे। श्री लोकेश ने बताया कि इस सत्र में मिल ने अभूतपूर्व 33.67 लाख कुन्तल गन्ने की पिराई की जो कि पिछले वर्ष की अपेक्षा 7 लाख कुन्तल अधिक गन्ने की पिराई हुई हैं। श्री लोकेश जी ने क्षेत्र के समस्त किसानों का सत्र को सुचारू रूप से चलाने मे सहयोग देने के लिये आभार व्यक्त किया। समस्त क्षेत्र के किसान भी प्रसन्न है कि उनका गन्ना पुर्ण रूप से समाप्त हो जाने के बाद ही मिल बंद हुईं।


लॉक-डाऊन का पालन कराने सडक पर उतरे एसपी सिटी और एडीएम प्रशासन


 


 


 


मुजफ्फरनगर l शाम होते ही जिले के आला अधिकारी महावीर चौक पहुंचकर लॉक डाउन पालन कराने के लिए उतरे सड़को पर,


एडीएम प्रशासन अमित सिंह व पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल अंतिल के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन प्रभारी डी के त्यागी व उनके अधीनस्थों ने जबरदस्त वाहन चेकिंग अभियान चलाया


 आलाधिकारियों ने लोगों को हिदायत दी कि शाम 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक बेवजह ना घूमे, तो वही सख्ती के साथ लॉक डाउन का पालन कराया तथा मास्क ना लगाने वाले लोगो के काटे चालान।


उत्तराखंड मंत्री सतपाल सिंह की पत्नी कोरोंना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरों 


देहरादून l उत्तराखंड के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत आज कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। उनका सैंपल प्राइवेट लैब में लक्षण पाए जाने पर भेजा गया था जिसके बाद आज अमृता रावत की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है


अमृता रावत की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके पूरे निजी स्टाफ में हड़कंप कई स्टाफ आया था संपर्क में उनके घर में ही कार्यालय में रहता था स्टाफ पिछले दिनों दिल्ली से प्रधानमंत्री के कुछ भक्त जनों के आने के बाद प्रशासन ने एहतियात के तौर पर घर को किया था क्वॉरेंटाइन लॉक सबसे बड़ी बात लगातार दो कैबिनेट बैठक में सतपाल महाराज हुए हैं शामिल


मेडिकल स्टोर स्वामी निकला कोरोना पाँजेटिव, मार्केट सील


टीआर ब्यूरों l


सहारनपुर l प्रताप मार्किट स्थित खान मार्किट की पिछली गली में कुछ दिनों पहले कोरोना को लेकर कुछ मेडिकल कारोबारियों ने अपने अपने कोरोना टेस्ट कराये थे, एक को छोड़कर सभी मेडिकल कारोबारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। जिस मेडिकल कारोबारी की रिपोर्ट पाँजेटिव आई हैं, आज स्वास्थ्य् विभाग की टीम जब उसे क्वारन्टीन करने हेतु उसकी दुकान पर गयी तो उक्त मेडिकल कारोबारी वहां नही मिला।


स्वास्थ्य विभाग की टीम दुकान पर काम करने वाले अन्य लोगों को कोरोना जांच हेतु अपने साथ ले गयी। पूरी गली को सेनेटाइज करने के बाद सील कर दिया हैं। मेडिकल कारोबारी के परिवार को भी कोरोना जांच हेतु क्वारंटीन किया जा सकता हैं।उन-उन लोगों की भी कोरोना जांच की जा सकती हैं, जो लोग इस मेडिकल कारोबारी के सम्पर्क में आये। हम आपको यह भी बता दें कि उक्त मेडिकल कारोबारी आज किसी जरूरी काम से देहरादून गया हुआ था।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...