शनिवार, 30 मई 2020

मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों में एल-1 के कोविड अस्पतालों की तादाद दोगुनी की जाएगी


लखनऊ। प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में लगातार कोरोना के बढ़ रहे आंकड़ों के बीच एल-1 के कोविड अस्पतालों की तादाद दोगुनी करने का फैसला किया है। ये बेड उन 20 जिलों में बढ़ाए जाएंगे, जहां कोरोना वायरस के ज्यादा मरीज पाए जा रहे हैं। इसके साथ ही ऐसे जिले जहां जिस तादाद में प्रवासी श्रमिकों आ रहे हैं, उस हिसाब से वहां बेड कम हैं। 20 जिलों  लेविल-1 के 245 कोविड केयर सेंटरों में लक्षण वाले मरीजों के साथ ही क्वारंटाइन बेड भी बनाए गए हैं। इनमें अब तक 11,423 मरीज भर्ती हैं।
 अब तक एल-1 के कोविड अस्पतालों में 21,075 बेड बनाए गए हैं। अब इन अस्पतालों में 21,000 और बेड बढ़ाए जाएंगे। इस सिलसिले में चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने मंडलायुक्त समेत सभी डीएम, सीएमओ और चिकित्सा अधीक्षकों को आदेश जारी कर दिए हैं। श्री प्रसाद ने सभी सीएमओ को  निर्देश दिए हैं कि वे वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोविड केयर सेंन्टरों का निरीक्षण कर वहां 21 हजार बेड जल्द बनाकर शासन को  सूचित करें।
जिन जिलों में बेड बढ़ाए जाने हैं, वे हैं - आगरा, मथुरा, अलीगढ़, आजमगढ़, बाराबंकी, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, उन्नाव, मेरठ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, प्रयागराज, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, जौनपुर और वाराणसी। 


बच्चों को मिलेगा 76 दिनों के मिड डे मील का राशन व पैसा 



लखनऊ। लॉकडाउन अवधि व गर्मी की छुट्टियों के 76 दिनों के मिड डे मील का राशन व कन्वर्जन कॉस्ट बच्चों को दी जाएगी। 
इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने आदेश जारी कर दिया है। प्राइमरी के बच्चे को 7.60 किग्रा और जूनियर में प्रति बच्चा 11.40 किग्रा राशन दिया जाएगा। ये राशन कोटेदार के माध्यम से दिया जाएगा। इसके लिए प्रधानाचार्य प्राधिकार पत्र (वाउचर) जारी करेंगे, जिसमें स्कूल, छात्र-छात्रा का नाम, पंजीयन संख्या, कक्षा व खाद्यान्न की मात्रा अंकित होगी। इसे एक समय में दो-तीन अभिभावकों को स्कूल बुलाकर दिया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग का इसमें ख्याल रखा जाएगा। वहीं खातों की जानकारी इकट्ठा करने के लिए तत्काल प्रभाव से प्रधानाचार्य व शिक्षकों को लगाया जाएगा। कन्वर्जेंस कॉस्ट अभिभावकों के खाते तो राशन कोटेदार के माध्यम से दिया जाएगा। प्राइमरी स्कूल के एक बच्चे को 76 दिन के लिए 374.29 रुपये और जूनियर में प्रति विद्यार्थी 561.02 रुपये कन्वर्जेंस कॉस्ट दी जाएगी। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश चन्द द्विवेदी ने यह जानकारी दी है। सरकारी व सहायताप्राप्त स्कूलों में पढ़ रहे 1.80 करोड़ बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। 
मिड डे मील में खाद्यान्न में गेहूं व चावल मिलता है। वहीं कन्वर्जेंस कॉस्ट दाल, सब्जी, मसाला, तेल, खाना पकाने के ईंधन आदि में खर्च होती है। मेन्यू में चार दिन चावल और दो दिन गेहूं से बने व्यंजन दिए जाते हैं।  


कक्षा                     अनाज                       कन्वर्जेंस कॉस्ट
कक्षा 1 से 5 तक   100 ग्राम प्रतिदिन      4.97 रुपये प्रतिदिन 
कक्षा 6-8 तक      150 ग्राम प्रतिदिन       7.45 रुपये प्रतिदिन    
(बीते शैक्षिक सत्र में कन्वर्जन कॉस्ट प्राइमरी के लिए 4.48 व जूनियर में 6.71 रुपये थी। लिहाजा 24 से 31 मार्च तक की गणना इसके आधार पर होगी।) 


कुल नामांकित बच्चे
  प्राथमिक            जूनियर             कुल बच्चे
 1,23,14,652    57,05,194      1,80,19,846    
(लगभग 50 फीसदी बच्चे ही एमडीएम खाते हैं)


मोदी रविवार को मन की बात में लॉकडाउन के अगले चरण को लेकर कर सकते हैं ऐलान


नई दिल्ली। केंद्र सरकार एक नई गाइडलाइंस पर काम कर रही है, जिसके तहत 1 जून से देश के ज्यादातर हिस्सों से लॉकडाउन की पाबंदियां खत्म कर दी जाएंगी। अधिकारियों ने बताया कि देश के 13 शहरों को छोड़कर बाकी सभी हिस्सों से पाबंदियों को हटाया जा सकता है। होटलों, मॉल्स और रेस्टोरेट्स को भी 1 जून से खोलने की इजाजत दी जा सकती है। मुमकिन है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मन की बात में लॉकडाउन के अगले चरण को लेकर कुछ बातें स्पष्ट करें। हालांकि, इस पर अंतिम फैसला लिया जाना अभी बाकी है। 
गुरुवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने नई गाइडलाइंस को लेकर मंथन किया। 31 मई को अगले 15 दिनों के लिए देशभर में लागू किए जाने वाले दिशानिर्देशों को जारी किया जा सकता है। इन 13 शहरों- दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, ठाणे, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता, हावड़ा, इंदौर, जयपुर, जोधपुर, चेंगलपट्टु और तिरुवलुर में पाबंदियों को आगे भी जारी रखा जा सकता है। होटल, मॉल्स, रेस्टोरेट्स को 1 जून से खोलने की इजाजत दी जा सकती है। हालांकि, होटलों को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा। इस बारे में सरकार जल्द ही फैसला लेगी। फिलहाल देश में हॉस्पिटैलिटी सर्विस पूरी तरह बंद है। अभी सिर्फ वही होटल काम कर रहे हैं जहां कोरोना के खिलाफ जंग में डटे पुलिसकर्मी, अधिकारी और हेल्थकेयर वर्करों को रखा गया है। एक अधिकारी ने बताया कि इस बात पर मंथन चल रहा है कि किस तरह अब आगे से लॉकडाउन जैसे शब्द के इस्तेमाल से बचा जाए। उन्होंने बताया कि राज्यों को पूरे अधिकार दिए जाएंगे कि अगर उन्हें जरूरी लगा तो सख्ती कर सकते हैं। शहरों के हालात के मद्देनजर राज्य यह फैसला लेने के लिए स्वतंत्र होंगे कि वहां दी गई ढील को वापस लेकर और ज्यादा सख्ती की जाए या नहीं।
सूत्रों ने बताया कि 1 जून से ज्यादातर पब्लिक ट्रांसपोर्ट को सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों के साथ शुरू किया जा सकता है लेकिन मेट्रो के संचालन को अभी इजाजत दिए जाने की संभावना कम है।


मोदी की चिट्ठी : बोले मैं दुःखी हूं

नई दिल्ली. देश इन दिनों कोरोना महामारी की जंग लड़ रहा है. कोरोना संकट की इस घड़ी के बीच मोदी सरकार ने 29 मई को अपने दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा कर लिया. कोरोना से चल रही जंग और इस खास दिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को एक खत लिखा है. इस खत के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश के लोगों की एकजुटता और दृढ़ निश्चय की जमकर तारीफ की है.


पीएम मोदी ने कहा पिछले एक साल में राष्ट्र ने ऐतिहासिक निर्णय लिए और देश ने तेजी से प्रगति भी की. इस खत के जरिए उन्होंने प्रवासी श्रमिकों, मजदूरों और अन्य लोगों के प्रति संवेदना भी प्रकट की जिन्हें कोरोना संकट के दौरान जबरदस्त पीड़ा झेलनी पड़ी है. उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि भारत आर्थिक पुनरुथान में एक मिसाल कायम करेगा और दुनिया को आश्चर्यचकित कर देगा जैसे उसने कोरोना महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई में किया था.


प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा है आप सभी ने साबित किया है कि भारतीयों की सामूहिक ताकत और सामर्थ्य किसी भी अन्य शक्तिशाली देशों के मुकाबले काफी आगे हैं. कोरोना संकट की घड़ी में ऐसा बिल्कुल नहीं कहा जा सकता कि किसी को भी दिक्कत या परेशानी न हुई हो. उद्योगों में काम कर रहे लोगों, प्रवासी मजदूरों और कामगारों ने इस दौरान असाधारण कष्ट झेला है. सारे कष्ट झेलने के बाद भी वह कोरोना के चल रही इस जंग में अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं.


24 घंटे में पॉजिटिवो का आंकड़ा 8000 के करीब


टीआर ब्यूरों l


नई दिल्ली l देश में कोरोना ने हाहाकार मचा दिया है. बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7,964 नए केस सामने आए हैं वहीं 265 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,73,763 हो गई है. देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 86,422 हो गई है. कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 82,370 हो गई है. देश में कोविड-19 महामारी से 4,971 मरीजों की मौत हो गई है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, जहां अब तक 59,546 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. राज्य में कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 18,616 है, वहीं 1,982 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.


सवा सौ किमी गति के तूफान ने आगरा में तबाही मचाई, 3 मरे : ताज को भी नुकसान


आगरा । बीती रात करीब 124 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आए तूफान के साथ बारिश और ओले भी गिरे। हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। सैकड़ों पेड़, बिजली के पोल, होर्डिंग्स जमीन पर आ गिरे। कई कारें भी पूरी तरह नष्ट हो गईं। आगरा के अलावा ब्रज के सभी जिलों की बिजली गुल हो गई। आगरा-कोटा रेल लाइन के पथौली फाटक पर पेड़ गिरने से स्पेशल ट्रेन खड़ी रही। तूफ़ान से ताज महल को भी नुकसान हुआ है l वहां यमुना की तरफ की रेलिंग गिर गई हैl इसे फिर से तैयार कराया जाएगा. इसमें पत्थर इस्तेमाल होगl इसको मुगलकालीन लुक दिया जाएगाl


शुक्रवार को अंधड़, बारिश और ओलावृष्टि ने ब्रज में तबाही मचा दी। शाम करीब सात बजे मौसम का मिजाज अचानक बिगड़ गया। 124 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आए तूफान के बाद ओलों की तेज बारिश हुई। इस दौरान कई मकान ढह गए। अलग-अलग हादसों में एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई। 25 से अधिक लोग घायल हो गए। हजारों पेड़ धराशायी हुए हैं। तमाम जगहों पर बिजली के खंभे गिरने और तार टूटने आपूर्ति बंद कर दी गई। करीब 35 मिनट तक तूफान ने जमकर तबाही मचाई। इस दौरान एक दर्जन मकानों की छतें और दीवारें भी धराशायी हो गईं। हादसों में आधा दर्जन लोग दब भी गए, जिनको निकाला जा रहा था। 


आगरा-जयपुर, आगरा-दिल्ली और अलीगढ़ मार्ग पर पेड़ गिरने से रास्ता बंद होने की जानकारी मिली है। तूफान ने तमाम जगहों पर पेड़ों और बिजली के खंभों को तहस नहस कर डाला था। दो दर्जन से अधिक स्थानों पर पेड़ों के नीचे गाड़ियां दबकर क्षतिग्रस्त होने की भी जानकारी मिली है। ताजमहल मुख्य गुम्बद के प्लेटफार्म की जालियां गिर गईं। जाली के कई टुकड़े यमुना की ओर गिर गए। इसके अलावा पूर्वी गेट और पश्चिमी गेट की ओर टर्न स्टाइल गेट के ऊपर लगे शेड भी गिर गये। 


अमरिका ने विश्व स्वास्थ्य संगठन छोड़ा

वाशिंग्टन l अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के साथ अमेरिका के सारे संबंधों को खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ कोरोना वायरस को आरंभिक स्तर पर रोकने में नाकाम साबित हुआ है। संयुक्त राष्ट्र एजेंसी पर वैश्विक महामारी का केंद्र रहे चीन की 'कठपुतली' का आरोप लगाते हुए ट्रंप ने इसकी फंडिंग पहले ही बंद कर दी थी।


ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, "क्योंकि वे अनुरोध और बहुत अहम सुधार करने में नाकाम रहे हैं, हम आज विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ अपने संबंधों को समाप्त करने जा रहे हैं।" रिपब्लिकन नेता ने कहा कि डब्ल्यूएचओ को दिए जाने वाले फंड को दूसरे देशों और आपात स्थिति में वैश्विक जन स्वास्थ्य सेवाओं में आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए किया जाएगा।


इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर भी निशाना साधा। उन्होंने साफ-साफ शब्दों में चीन से कहा कि उसे कोरोना वायरस के मामले में दुनिया के सवालों के जवाब देने होंगे। दरअसल, ट्रंप ने दुनिया भर में कोरोना वायरस के प्रसार के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया है और उस पर अक्षमता का आरोप भी लगाया है। कोरोना वायरस पिछले साल दिसंबर में सबसे पहले चीन के वुहान में सामने आया था। यह वायरस 3 लाख 62 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है और करीब 58 लाख से अधिक लोगों को संक्रमित कर चुका है।


शुक्रवार, 29 मई 2020

सरदार बलजीत सिंह ने कहा, मैं निर्दोष हूँ...

टीआर ब्यूरों l


मुज़फ्फरनगर  l जिला कार्यक्रम अधिकारी सरदार बलजीत सिंह जी द्वारा दो दिन पूर्व लवि त्यागी ठेकेदार द्वारा 2018 वर्ष मेँ 7 करोड़ का ठेका दिलवाने के नाम पर 7 लाख रूपये अकाउंट मेँ ट्रांसफर कि बात को झूठ बताते हुए मीडिया को बताया कि उन्होने किसी प्रकार का कोई पैसा इस एवज मेँ किसी से नहीं लिया हे. जिस के अकाउंट में लवी त्यागी ने पैसा दिया है वह कह रहा है कि मैंने पैसा लिया है... अगर भ्रष्टाचार करना होता तो कोई अकाउंट में पैसे नहीं लेगा.. सरदार बलजीत सिंह ने बताया की


मुझे इन पेसो कि कोई जानकारी नहीं है यह दो लोगों का आपसी मामला है...


सरदार बलजीत सिंह द्वारा लोक डाउन के 60 दिनों मेँ समाजसेवी संस्थाओ के साथ मिलकर किसी जरूरत मंद को भूखा नहीं सोने दिया. उनकी इस कार्य कि तारीफ़ सोशल मीडिया पर जबरदस्त हुई हे..


बलजीत सिंह पर लवी त्यागी ने डी एम को दिए पत्र मेँ दिए गए खाने के ठेके पर भी सवाल उठाये थे. लेकिन खाने के संबंध में कोई ठेका नहीं हुआ और पूरे शहर में समाजसेवी संस्थाओं द्वारा निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया गया जिसकी रिपोर्ट नगर पालिका द्वारा प्रतिदिन जिलाधिकारी को भेजी जा रही है और जिलाधिकारी कार्यालय से प्रतिदिन निशुल्क खाना देने वालों की लिस्ट प्रतिदिन तैयार की जा रही है... कुछ लोग मिलकर इस करोना में शहर में सेवा देने वाले योद्धा सरदार बलजीत सिंह पर आरोप लगाने की कोशिश कर रहे हैं...


स. बलजीत सिंह प्रकरण: केंद्रीय राज्यमंत्री ने लिया संज्ञान, नगर विकास मंत्री को भेजा पत्र

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l स्वच्छता मिशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत सिंह पर लगातार लग रहे आरोपों को देखते हुए आज शिकायत के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने संज्ञान लेते हुए स. बलजीत सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन को पत्र भेजा है और स. बलजीत को पद से हटाने का अनुरोध किया है।


टिकटोक बना नवयुवकों की जान का दुश्मन

टीआर ब्यूरों l


दौसा ( राजस्थान) l शहर में टिकटॉक पर वीडियो बनाना शुक्रवार को एक नाबालिग की जान पर भारी पड़ गया। एक दुर्घटना के चलते उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। यह पूरा मामला दौसा शहर के दरवाजा पाड़ा मोहल्ले का है। यहां रहने वाला विक्रम महावर नामक किशोर टिकटॉक पर वीडियो बनाने का शौकीन था और टिकटॉक वीडियो के लिए तरह-तरह के स्टंट किया करता था। परिजनों के अनुसार, गुरुवार रात को भी वह अपने कमरे में पंखे से कपड़ा बांध कर फंदा लगाने का टिकटॉक पर वीडियो बनाने जा रहा था। इसी दौरान उसका पांव फिसल गया और उसका गला फंदे में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...