शनिवार, 30 मई 2020

24 घंटे में पॉजिटिवो का आंकड़ा 8000 के करीब


टीआर ब्यूरों l


नई दिल्ली l देश में कोरोना ने हाहाकार मचा दिया है. बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7,964 नए केस सामने आए हैं वहीं 265 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,73,763 हो गई है. देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 86,422 हो गई है. कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 82,370 हो गई है. देश में कोविड-19 महामारी से 4,971 मरीजों की मौत हो गई है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, जहां अब तक 59,546 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. राज्य में कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 18,616 है, वहीं 1,982 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.


सवा सौ किमी गति के तूफान ने आगरा में तबाही मचाई, 3 मरे : ताज को भी नुकसान


आगरा । बीती रात करीब 124 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आए तूफान के साथ बारिश और ओले भी गिरे। हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। सैकड़ों पेड़, बिजली के पोल, होर्डिंग्स जमीन पर आ गिरे। कई कारें भी पूरी तरह नष्ट हो गईं। आगरा के अलावा ब्रज के सभी जिलों की बिजली गुल हो गई। आगरा-कोटा रेल लाइन के पथौली फाटक पर पेड़ गिरने से स्पेशल ट्रेन खड़ी रही। तूफ़ान से ताज महल को भी नुकसान हुआ है l वहां यमुना की तरफ की रेलिंग गिर गई हैl इसे फिर से तैयार कराया जाएगा. इसमें पत्थर इस्तेमाल होगl इसको मुगलकालीन लुक दिया जाएगाl


शुक्रवार को अंधड़, बारिश और ओलावृष्टि ने ब्रज में तबाही मचा दी। शाम करीब सात बजे मौसम का मिजाज अचानक बिगड़ गया। 124 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आए तूफान के बाद ओलों की तेज बारिश हुई। इस दौरान कई मकान ढह गए। अलग-अलग हादसों में एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई। 25 से अधिक लोग घायल हो गए। हजारों पेड़ धराशायी हुए हैं। तमाम जगहों पर बिजली के खंभे गिरने और तार टूटने आपूर्ति बंद कर दी गई। करीब 35 मिनट तक तूफान ने जमकर तबाही मचाई। इस दौरान एक दर्जन मकानों की छतें और दीवारें भी धराशायी हो गईं। हादसों में आधा दर्जन लोग दब भी गए, जिनको निकाला जा रहा था। 


आगरा-जयपुर, आगरा-दिल्ली और अलीगढ़ मार्ग पर पेड़ गिरने से रास्ता बंद होने की जानकारी मिली है। तूफान ने तमाम जगहों पर पेड़ों और बिजली के खंभों को तहस नहस कर डाला था। दो दर्जन से अधिक स्थानों पर पेड़ों के नीचे गाड़ियां दबकर क्षतिग्रस्त होने की भी जानकारी मिली है। ताजमहल मुख्य गुम्बद के प्लेटफार्म की जालियां गिर गईं। जाली के कई टुकड़े यमुना की ओर गिर गए। इसके अलावा पूर्वी गेट और पश्चिमी गेट की ओर टर्न स्टाइल गेट के ऊपर लगे शेड भी गिर गये। 


अमरिका ने विश्व स्वास्थ्य संगठन छोड़ा

वाशिंग्टन l अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के साथ अमेरिका के सारे संबंधों को खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ कोरोना वायरस को आरंभिक स्तर पर रोकने में नाकाम साबित हुआ है। संयुक्त राष्ट्र एजेंसी पर वैश्विक महामारी का केंद्र रहे चीन की 'कठपुतली' का आरोप लगाते हुए ट्रंप ने इसकी फंडिंग पहले ही बंद कर दी थी।


ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, "क्योंकि वे अनुरोध और बहुत अहम सुधार करने में नाकाम रहे हैं, हम आज विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ अपने संबंधों को समाप्त करने जा रहे हैं।" रिपब्लिकन नेता ने कहा कि डब्ल्यूएचओ को दिए जाने वाले फंड को दूसरे देशों और आपात स्थिति में वैश्विक जन स्वास्थ्य सेवाओं में आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए किया जाएगा।


इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर भी निशाना साधा। उन्होंने साफ-साफ शब्दों में चीन से कहा कि उसे कोरोना वायरस के मामले में दुनिया के सवालों के जवाब देने होंगे। दरअसल, ट्रंप ने दुनिया भर में कोरोना वायरस के प्रसार के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया है और उस पर अक्षमता का आरोप भी लगाया है। कोरोना वायरस पिछले साल दिसंबर में सबसे पहले चीन के वुहान में सामने आया था। यह वायरस 3 लाख 62 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है और करीब 58 लाख से अधिक लोगों को संक्रमित कर चुका है।


शुक्रवार, 29 मई 2020

सरदार बलजीत सिंह ने कहा, मैं निर्दोष हूँ...

टीआर ब्यूरों l


मुज़फ्फरनगर  l जिला कार्यक्रम अधिकारी सरदार बलजीत सिंह जी द्वारा दो दिन पूर्व लवि त्यागी ठेकेदार द्वारा 2018 वर्ष मेँ 7 करोड़ का ठेका दिलवाने के नाम पर 7 लाख रूपये अकाउंट मेँ ट्रांसफर कि बात को झूठ बताते हुए मीडिया को बताया कि उन्होने किसी प्रकार का कोई पैसा इस एवज मेँ किसी से नहीं लिया हे. जिस के अकाउंट में लवी त्यागी ने पैसा दिया है वह कह रहा है कि मैंने पैसा लिया है... अगर भ्रष्टाचार करना होता तो कोई अकाउंट में पैसे नहीं लेगा.. सरदार बलजीत सिंह ने बताया की


मुझे इन पेसो कि कोई जानकारी नहीं है यह दो लोगों का आपसी मामला है...


सरदार बलजीत सिंह द्वारा लोक डाउन के 60 दिनों मेँ समाजसेवी संस्थाओ के साथ मिलकर किसी जरूरत मंद को भूखा नहीं सोने दिया. उनकी इस कार्य कि तारीफ़ सोशल मीडिया पर जबरदस्त हुई हे..


बलजीत सिंह पर लवी त्यागी ने डी एम को दिए पत्र मेँ दिए गए खाने के ठेके पर भी सवाल उठाये थे. लेकिन खाने के संबंध में कोई ठेका नहीं हुआ और पूरे शहर में समाजसेवी संस्थाओं द्वारा निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया गया जिसकी रिपोर्ट नगर पालिका द्वारा प्रतिदिन जिलाधिकारी को भेजी जा रही है और जिलाधिकारी कार्यालय से प्रतिदिन निशुल्क खाना देने वालों की लिस्ट प्रतिदिन तैयार की जा रही है... कुछ लोग मिलकर इस करोना में शहर में सेवा देने वाले योद्धा सरदार बलजीत सिंह पर आरोप लगाने की कोशिश कर रहे हैं...


स. बलजीत सिंह प्रकरण: केंद्रीय राज्यमंत्री ने लिया संज्ञान, नगर विकास मंत्री को भेजा पत्र

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l स्वच्छता मिशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत सिंह पर लगातार लग रहे आरोपों को देखते हुए आज शिकायत के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने संज्ञान लेते हुए स. बलजीत सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन को पत्र भेजा है और स. बलजीत को पद से हटाने का अनुरोध किया है।


टिकटोक बना नवयुवकों की जान का दुश्मन

टीआर ब्यूरों l


दौसा ( राजस्थान) l शहर में टिकटॉक पर वीडियो बनाना शुक्रवार को एक नाबालिग की जान पर भारी पड़ गया। एक दुर्घटना के चलते उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। यह पूरा मामला दौसा शहर के दरवाजा पाड़ा मोहल्ले का है। यहां रहने वाला विक्रम महावर नामक किशोर टिकटॉक पर वीडियो बनाने का शौकीन था और टिकटॉक वीडियो के लिए तरह-तरह के स्टंट किया करता था। परिजनों के अनुसार, गुरुवार रात को भी वह अपने कमरे में पंखे से कपड़ा बांध कर फंदा लगाने का टिकटॉक पर वीडियो बनाने जा रहा था। इसी दौरान उसका पांव फिसल गया और उसका गला फंदे में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।


11 संख्या का होगा मोबाइल नंबर

टीआर ब्यूरों l


नई दिल्ली। अब आपका मोबाइल नंबर 11 अंकों का हो सकता है। टेलिकॉम रेग्युलेटरी ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को एक प्रस्ताव पेश किया है। इस प्रस्ताव में ट्राई ने देश में 11 अंकों के मोबाइल नंबर को इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है। ट्राई के मुताबिक 10 अंकों वाले मोबाइल नंबर को 11 अंकों वाले मोबाइल नंबर से बदलने पर देश में ज्यादा नंबर उपलब्ध हो पाएंगे।  


ट्राई में अपने प्रस्ताव में कहा कि मोबाइल नंबर के पहला अंक अगर 9 रखा जाए तो 10 से 11 अंकों के मोबाइल नंबर पर स्विच होने से देश में कुल 10 बिलियन (1000 करोड़) नंबर्स की क्षमता हो जाएगी। ट्राई ने आगे कहा कि 70 प्रतिशत यूटिलाइजेशन और मौजूदा पॉलिसी के साथ 700 करोड़ कनेक्शन होने तक के लिए काफी है।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...