शनिवार, 2 मई 2020

मंत्रियों, विधायकों व अफसरों के खर्च में होगी कटौती


लखनऊ। प्रदेश की योगी सरकार  मंत्री और विधायकों के खर्च में कटौती करने के बाद सरकारी अफसरों की यात्राओं पर लगाम लगाएगी।  कई अधिकारियों ने महामारी से पहले गर्मी में विदेश यात्रा के लिए छुट्टियां मंजूर कराई थी। लेकिन लॉकडाउन के एलान के बाद अपनी यात्राएं स्थगित कर दी है। वहीं, सरकार ने यात्रा अनुमति रद्द कर दी है।  इसके अलावा प्रदेश में श्रमिकों के काम के घंटे और वेतन तय किए जाएंगें।
योगी आदित्यनाथ सरकार अन्य राज्यों से लौटे श्रमिकों को रोजगार देने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। काम के दौरान इन्हें शोषण से बचाने के लिए अब प्रदेश सरकार जल्द ही एक अध्यादेश लाने की तैयारी में है। इसके जरिए श्रमिकों के काम के घंटे और वेतन तय किए जाएंगे। सीएम योगी ने जल्द ही अध्यादेश को तैयार करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए बनाई गई टीम-11 के साथ शनिवार को हुई बैठक में सीएम योगी बाहर से आए श्रमिकों को रोजगार देने की योजना पर चर्चा कर रहे थे। कोरोना लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे उत्तर प्रदेश के करीब 15 लाख श्रमिक गृह राज्य वापस आ रहे हैं। इनमें से कुछ पहले ही बसों के जरिए आ चुके हैं। सीएम योगी ने सरकारी आवास पर टीम-11 के साथ लॉकडाउन की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि श्रमिकों के लिए 1200 दिनों के लिए एक अध्यादेश तैयार कर लें, जिसमें उनका वेतन और उनके कार्य करने का समय निर्धारित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि 15 लाख लोगों को रोजगार दिलाने का कार्य प्रारंभ कर देना चाहिए। 
समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने कहा कि जिस प्रकार से चीनी मिल और ईंट भट्टों को चालू किया गया है, ठीक वैसे ही अन्य उद्योगों को चलाने के लिए एक कार्ययोजना तैयार की जाए।  उन्होंने कहा कि गृह विभाग राज्य सरकारों से बात करके ये स्पष्ट कर ले कि जिनका नाम उनके द्वारा भेजी गई सूची में नहीं होगा, उनको प्रवेश देना संभव नहीं होगा। मंडियों मे सोशल डिस्टेसिंग का पालन सुनिश्चित कर लें।


17 मई तक उड़ान नहीं भरेंगे विमान



नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन के बाद घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 17 मई तक प्रतिबंधित रहेंगी। नागरिक उड्डयन विभाग के महानिदेशक (डीजीसीए) ने कहा कि विदेशी और घरेलू उड़ानों के ऑपरेशंस शुरू होने के बारे में सूचित कर दिया जाएगा। हालांकि, यह प्रतिबंध सभी अंतरराष्ट्रीय कार्गो विमानों और डीजीसीए की तरफ से स्वीकृति विमानों पर नहीं है। कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेंस के नियमों के बारे में एयरलाइंस की तरफ से स्टाफ को शिक्षित कर उन्हें तैयार करने के लिए मॉक ड्रिल शुरू कर दिया गया है। 


नाई,शराब व पान की दुकान खोलने की अनुमति दी


नई दिल्ली।  (एमएचए) ने शनिवार को स्पष्ट किया कि चार मई से शुरू हो रहे लॉकडाउन के तीसरे चरण में हरित और औरेंज जोन में नाई की दुकान एवं सैलून को खोलने की अनुमति होगी। इसके अलावा ई-कॉमर्स कंपनियां इन क्षेत्रों में गैर-अनिवार्य सामानों की बिक्री भी कर सकेंगी। गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को लॉकडाउन दो हफ्ते के लिए बढ़ाते हुए इसे 17 मई तक कर दिया था। गृह मंत्रालय द्वारा शराब की दुकानों के साथ ही पान की दुकानों को खोलने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
इसने हरित और औरेंज जोन में कई प्रतिबंधों में ढील दी है। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि हरित और औरेंज जोन में ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा गैर जरूरी सामानों की बिक्री पर प्रतिबंध नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इन इलाकों में नाई की दुकानें और सैलून भी खोलने की अनुमति होगी। सरकार ने ग्रीन और ऑरेन्ज जोन के साथ ही रेड जोन में भी शराब बिक्री की अनुमति दे दी है। केवल कंटेनमेंट जोन में शराब की दुकानें बंद रहेंगी।सरकार ने ग्रीन और ऑरेन्ज जोन के साथ ही रेड जोन में भी शराब बिक्री की अनुमति दे दी है। केवल कंटेनमेंट जोन में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। ये छूट चार मई से प्रभावी होंगी जब लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू होगा। 4 मई से 17 तक चलने वाले तीसरे चरणके लॉकडाउन में सामान्य गतिविधियों को लेकर नई गाइडलाइंस भी जारी की गई हैं। हालांकि, यह सिर्फ सीमित क्षेत्रों में ही लागू किया जाएगा। इसी के मद्देनजर गृह मंत्रालय द्वारा शराब की दुकानों के साथ ही पान की दुकानों को खोलने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें यह कहा गया है कि शराब की दुकानों और पान की दुकानों को एक दूसरे से न्यूनतम छह फीट की दूरी सुनिश्चित करते हुए ग्रीन जोन में कार्य करने की अनुमति दी जाएगी और यह सुनिश्चित करना होगा कि दुकान पर एक बार में 5 से अधिक व्यक्ति मौजूद न हों। 
मंत्रालय ने कहा है कि कोविड 19 को लेकर देश में हालात की समीक्षा के बाद यह अहम फैसला किया गया है। केंद्र सरकार ने तीसरे चरण के लॉकडाउन की भी घोषणा कर दी है। गृह मंत्रालय ने बताया है कि चार मई से अगले दो हफ्तों तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा। मंत्रालय ने कहा है कि कोविड 19 को लेकर देश में हालात की समीक्षा के बाद यह अहम फैसला किया गया है। लॉकडाउन में करीब 40 दिनों से लोगों को शराब नहीं मिल रही थी। ऐसे लोगों को अधिक तकलीफ थी जिन्हें इसकी लत है। 


उद्धव के घर पर तैनात 3 पुलिसकर्मियों को कोरोना 


मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर 'मातोश्री' पर तैनात 3 पुलिस कॉन्स्टेबल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद यहां तैनात 130 अन्य पुलिसवालों को सांताक्रूज में एक क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है। सभी की कोरोना जांच भी करवाई जा रही है। 
इससे पहले उद्धव ठाकरे के घर के बाहर चाय का स्टॉल लगाने वाले शख्स में भी कोरोना के लक्षण मिले थे।मातोश्री पर तैनात पुलिसकर्मी वहां चाय पीते रहते थे।मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर 'मातोश्री' के पास चाय की दुकान लगाने वाले शख्स में अप्रैल महीने की शुरुआत में कोरोना संक्रमण पाया गया था। इसके बाद मातोश्री और आसपास के इलाकों में तैनात किए गए पुलिस के 130 से अधिक जवानों को क्‍वारंटीन के लिए भेजा गया था।  महाराष्ट्र में 30 अधिकारियों समेत 227 पुलिसकर्मी कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं। इनमें 66 पुलिसकर्मी गुरुवार से शुक्रवार के बीच संक्रमित हुए। अधिकारी ने बताया कि संक्रमित पुलिस कर्मियों में नासिक जिले में अधिक संक्रमित स्थान (हॉटस्पॉट) के तौर पर चिह्नित मालेगांव में सुरक्षा के लिए तैनात रिजर्व पुलिस के जवान शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 227 संक्रमित पुलिसकर्मियों में 22 आरक्षी और आठ पुलिस अधिकारी संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।


दवा का थोक बाजार 6 घंटे खोला जाएगा


मुजफ्फरनगर। डिस्ट्रिक्ट मुजफ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल आज वरिष्ठ भाजपा नेता एवं डिस्ट्रिक्ट मुजफ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन के चेयरमैन श्रीमोहन तायल के नेतृत्व में  सांसद एवं केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान से उनके निवास स्थान पर मिला एवं जिला परिषद बाजार सहित होलसेल मार्केट को 1 हफ्ते में 4 दिन और वो भी 4 घंटे बाजार खोलने पर व्यापारियों के सामने आ रही कठिनाइयों की जानकारी केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान को दी ।
एसोसिएशन ने बाजार खुलने के मात्र 4 घंटे में सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने में आ रही समस्याओं के बारे में भी बताया और मांग की दवा का थोक बाजार 4 घंटे के बजाय 6 घंटे खुलना अति आवश्यक है जिससे दुकानदार ट्रांसपोर्ट से भी अपना माल  मंगाकर,रिटेलर्स को भी सही तरह से उपलब्ध करा दें और कोरोना जैसी महामारी को मात देने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  द्वारा लोक डाउन में सोशल डिस्टेंस की अपील भी मेंटेन की जा सके। इस पर डॉक्टर संजीव बालियान ने तत्काल ही जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से वार्ता कर समस्या को अवगत कराया एवं त्वरित समाधान करते हुए जिला परिषद मार्केट को 6 घंटे खोलने का निर्देश दिया, आश्वासन में कहा गया की कल यानी 3 मई से दवा का थोक बाजार 6 घंटे खोला जाएगा सभी केमिस्ट साथियों ने डॉक्टर संजीव बालियान का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं डिस्ट्रिक्ट मुजफ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन के चेयरमैन  श्रीमोहन तायल, महामंत्री संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, संगठन मंत्री संजीव वर्मा, उपाध्यक्ष  रामवीर चैधरी, रोहित सिंघल, संजय बंसल, राजेश जुनेजा, संजीव चैधरी, अमित चैधरी, मुकेश शर्मा, दीपक चैधरी, आदित्य कुमार, अम्मू (शिवा मेडिकोज) आदि उपस्थित रहे।


सेल्यूट:खून और खाना दोनों दे रहे नीली वर्दी वाले

मुज़फ्फ़रनगर । नीली टी-शर्ट वाले समर्पित युवा समिति व समर्पित महिला शक्ति के सदस्य इन विषम परिस्थितियों में भी समाज के लिए पूरी निष्ठा ,तन्मयता व तत्परता से सेवा कार्य मे लगे हुए हैं ।
 आज 11 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित की गई वह दो मरीजों की रक्त दान के द्वारा प्राण रक्षा की गई।  दो मरीज जिनकी किडनी फेल हो चुकी है व दोनों डायलिसिस पर है दोनों के लिए समर्पित युवा रक्त वीर अशोक खत्री जी व चिंतन अरोड़ा जी ने रक्तदान कर मरीजों की प्राण रक्षा की ।  जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में सैनिटाइजेशन व सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रुप से पालन हो रहा है अतः आवश्यकता पड़ने पर रक्तवीर रक्तदान कर किसी भी मरीज की प्राण रक्षा कर सकते हैं
    कोरोना महामारी के चलते कुछ लोगों में रक्तदान को लेकर डर बैठ गया है ऐसी स्थिति में ऐसे सभी रक्त वीरों को नमन है जो रक्तदान कर लोगों की प्राण रक्षा कर रहे हैं। समर्पित युवा परिवार का पूर्ण प्रयास है समाज के लिए प्रत्येक स्थिति में सेवा कार्य करते रहें, रक्त की कमी से किसी की जान ना जाए और कोई भी भूखे पेट न सोए ऐसा हमारा प्रयास है आप आशीर्वाद बनाए रखें हम सेवा कार्य जारी रखेंगे।


बाहर फंसे 21 जमाती शहर पहुँचे।


टीआर ब्यूरो।
मुजफ्फरनगर । बाहर राज्यों में फंसे हुए श्रमिक रोडवेज अड्डे पर आए । जिनकी थर्मल सकैनिंग और जांच आदि की जा रही है। 
उत्तराखंड के कलियर शरीफ  और उप्र के मिर्जापुर में फंसे जमातियों को आज रोडवेज की बसों द्वारा मुज़फ्फरनगर लाया गया । 
एसओ सिविल लाइन डी के त्यागी ने बताया कि मिर्जापुर से 2 और कलियर शरीफ से 19 जमाती मुज़फ्फरनगर पहुँचे। जिनकी सभी प्रकार की जांच पूर्व में ही की जा चुकी है।
अब इन्हें होम क़वारिटीन किया जाएगा।


एलपीजी पर नहीं मिलेगी सब्सिडी!


नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बाद लाभार्थियों के खातों में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देने की योजना पर पुनर्विचार हो रहा है। मई से सरकार डाइरेक्ट ट्रांसफर बेनिफिट योजना के तहत सभी महानगरों में घरेलू एलपीजी ग्राहकों के खातों में सब्सिडी का भुगतान नहीं करेगी, जबकि सब्सिडी केवल परिवहन की बढ़ी हुई लागत वाले अन्य शहरों में 2-5 रुपये तक सीमित होगी और 8 करोड़ उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए लगभग 20 रुपये प्रति सिलेंडर होगी।
सभी उपभोक्ताओं को 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर का भुगतान बाजार मूल्य के बराबर करना होगा। बता दें सरकार सब्सिडी को सीधे पात्र उपभोक्ताओं के खाते में स्थानांतरित करती है। बाजार और रसोई गैस के रियायती मूल्य के बीच के अंतर को सरकार सब्सिडी के रूप में देती है।  मार्च के मध्य से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के साथ वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें 35 डॉलर प्रति बैरल के स्तर से कुछ समय के लिए 20 डॉलर से भी नीचे आ गई हैं। क्रूड में गिरावट के साथ-साथ एलपीजी की कीमतों में भी गिरावट आई है। इसके बाद गैर-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 162.50 तक की गई है। एक मई से तेल कंपनियों ने दिल्ली में घरेलू सिलेंडर 162.50 रुपये सस्ता कर दिया है। अब यह 581.50 रुपये प्रति सिलेंडर पड़ रहा है। 
 देश के एक बड़े  सार्वजनिक क्षेत्र के तेल शोधनकर्ता और खुदरा विक्रेता कपंनी के एक अधिकारी ने कहा कि रसोई गैस के मौजूदा बाजार मूल्य पर सरकार को किसी भी तरह की सब्सिडी देने की आवश्यकता नहीं है। उज्जवला ग्राहकों के लिए केवल मामूली सब्सिडी की आवश्यकता हो सकती है।  बजट 2020-21 में एलपीजी सब्सिडी के लिए 37,256.21 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था, जो 2019-20 के लिए 34,085.86 करोड़ रुपये के संशोधित अनुमान से 9 प्रतिशत अधिक है। एलपीजी के अलावा सरकार इस साल केरोसिन पर दी जाने वाली सब्सिडी को पूरी तरह से समाप्त कर सकती है।


अब पुलिस को संक्रमण मुक्त करेगा ये जादुई बक्सा

मुज़फ्फरनगर । COVID-19 से सुरक्षा हेतु प्रत्येक थाने/पुलिस लाईन पर अल्ट्रावायलैट बाक्स उपलब्ध कराया जा रहा है ।


कोरोना महामारी कोविड-19 में उन सभी वस्तुओं को साफ करना महत्वपूर्ण है जिन्हे हम अपने साथ बाहर से लाते है, जैसे वायलेट, घडी, मोबाईल, बैल्ट, फोन डायरी, पैन अथवा अन्य वस्तुये। इस प्रकरार उक्त सभी वस्तुओं के माध्यम से संक्रमण से बचाव हेतु जनपद के प्रत्येक थाने में तैनात पुलिसकर्मियों के प्रयोगार्थ अल्ट्रावायलैट बाक्स वितरित किया जा रहा है। 


यह अल्ट्रावायलैट बाँक्स का उपयोग संक्रमण से बचाव काफी सहयोगी है। जिसका उपयोग वर्दी के साथ धारण की जाने वाली यथाआवश्यक वस्तुओं के लिये किया जाना वर्तमान परिस्थितियों में अत्यन्त आवश्यक है। इस अल्ट्रावायलैट बाँक्स में 04 UVC लाईटें लगायी गयी है। जिस्का प्रयोग इस वर्कर होगा: 


1. डियूटी समाप्ती के पश्चात सभी पुलिसकर्मी द्वारा अपना आवश्यक सामान- हैण्डसेट, वायलेट, घडी, मोबाईल, बैल्ट, फोन डायरी, पैन अथवा अन्य वस्तुये बाँक्स में रखकर बन्द कर देंगे।
2. बॉक्स को ऑन कर 20 मिनट तक चालू रखेंगे। 
3. इस दौरान बॉक्स में लगी UVC लाइट्स के माध्यम से बॉक्स में रखी वस्तुऐं सैनीटाइज व स्टरलाइज हो जाएंगी।
4. 20 मिनट बाद बॉक्स को बंद करके 10 मिनट के लिए छोड़ दिया जाएगा। 
5. 10 मिनट बन्द रखने के बाद बॉक्स को खोलकर पुलिस कर्मी अपना सामान इस्तेमाल कर सख्ते है ।


अब जल्दी सूखेगी खाकी की वर्दी

मुज़फ्फरनगर । पुलिस लाइन में आज एसएसपी अभिषेक यादव व एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने  आटोमेटिक वाशिंग मशीन व फेस मास्क का वितरण किया।
कोरोना वायरस से लड़ते हुए पुलिस कर्मियों के लिए आवश्यक है कि वो अपनी सेहत का भी पूरा ध्यान रखें। इसके लिए जरूरी है कि प्रतिदिन वो अपनी वर्दी धोएं व साफ सुथरे कपड़े पहने। 


इसी क्रम में आज जनपद के प्रत्येक थाने को आटोमेटिक वाशिंग मशीन दी गयी हैं जिससे बहुत तेज़ी से सभी कर्मियों के कपड़ो को प्रतिदिन धोया व सुखाया जा सकेगा। 
COVID-19 से लडने एवं सुरक्षा हेतु , जनपद मुज़फ्फरनगर के सभी थानों मैं फील्ड ड्यूटी कर रहे समस्त पुलिस कर्मियों को,  सम्पूर्ण चेहरे (फेस) की वायरस व अवांछित गतिविधयो से बचाव हेतु फेस शील्ड प्रदान की गई हैं। वही एसएसपी अभिषेक यादव व एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने पुलिसकर्मियों को भी सम्बोधित किया।


एसडी कालिज आफ इन्जीनियरिंग की फेस शील्ड देख खुश हुए एसएसपी


मुजफ्फरनगर। एसडी कालिज आॅफ इन्जीनियरिंग एण्ड टैक्नो  के द्वारा कोरोना वायरस से सुरक्षा एवं बचाव के लिए जन सामान्य को संस्थान द्वारा तैयार किये गये एक हजार फेस शील्ड यानी चेहरा सुरक्षा कवचो का वितरण किया गया इस अवसर पर.मुजफ्फरनगर पुलिस लाईन मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, पुलिस अधीक्षक शहर सतपाल अन्तिल, पुलिस अधीक्षक यातायात बीबी चैरसिया, सस्ंथान के सचिव अनुभव कुमार, समाज सेवी डाॅ. ए र्कीतिवर्धन व निदेशक प्रो. एसएन चैहान उपस्थित रहेे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने एसडी कालेज आफॅ इन्जीनियरिंग के द्वारा प्रदत फेस शील्ड की गुणवत्ता की सराहना की और लगभग चार सौ तीस फेस शील्ड आरआई को वितरण करने हेतू निर्देशित किया।
संस्थान के निदेशक प्रो. एसएन चैहान ने बताया कि एसडी कालिज आॅफ इन्जीनियरिंग एण्ड टैक्नो ,मुजफफ्रनगर के मैकनिकल विभाग अध्यक्ष इ0 मनोज झा के नेतृत्व मे थ्री डी प्रिन्टर की सहायता से फेस शील्ड का डिजाइन करके बनाया गया है जिसमे पालि मैटिरियल व ट्रान्सपैरेन्ट प्लाटिस्क सीट का उपयोग किया गया। यह फेस शील्ड पुरे चेहरे को सुरक्षा प्रदान करता है । तथा इसको इस्तेमाल करना भी आसान है । फेस शील्ड को लगातार चेहरे पर लगया जा सकता है तथा इससे कार्य क्षमता पर भी कोई  नकारात्मक प्रभाव नही पडता है । साथ ही फेस शील्ड को सैन्टाइज करना भी आसान है। इसे साबुन पानी से धोया जा सकता है अथवा कोई सैन्टाइजर प्रयोग मे लाया जा सकता है। मोटर साईकिल,स्कूटर, साईकिल अथवा अन्य किसी भी वहीकल से आते जाते, दूकान पर, बाजार मे अथवा जब भी आप किसी से सम्र्पक मे आते है तो मास्क ही बचाव है। मास्क को सैन्टाइज करना इतना आसान नही है जितना फेस शील्ड को तथा इसमे सांस लेने भी कोई परेषानी नही होती। प्रो0 चैहान ने आगे बताया कि फेस शील्ड कोरोना समाप्त होने के बाद भी प्रयोग मे लाया जा सकता है क्योकि यह सामान्य धूल एवं अन्य प्रदुषण तत्वो से भी आॅख, नाक व चेहरे को सुरक्षा प्रदान करता है। तथा मास्क मे जहाॅ चेहरे का पहचानना मुस्किल हो जाता है वही फेस शील्ड मे चेहरा स्पश्ट दिखई देता है। तकनीक के इस सरल एवं सुगम उपयोग के लिए उन्होने एस0 डी0 कालिज आॅफ इन्जी0 एण्ड टैक्नो0 के मैकनिकल विभाग की सराहना की । उन्होने कहाॅ कि तकनीक वही जो जन मानस के लिए उपयोगी हो और लोगो का जीवन सुगम बनाये। इस अवसर पर श्री मनोज झा, डा0 विकास कुमार, श्री राजेन्द्र कुमार, राजीव कुमार व प्रमोद कुमार समलित रहे।


एक हजार पीपीई किट संजीव बालियान व उमेश मालिक ने डीएम को सौंपी

मुज़फ्फरनगर । केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कोविड 19 से संम्बन्धित सामग्री जिला प्रसासन को सौंपी । आज कलेक्ट्रेट कंपाउंड में  केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान तथा विधायक उमेश मालिक ने डीएम सेल्वा कुमारी जे को 1000 लीटर सैनिटाइजर व 1000 किट सौपी कार्यक्रम में बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक,सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रसासन अमित कुमार, बीजेपी वरिष्ठ नेता सुनील सिंघल, हरीश अहलावत, राजीव गर्ग, मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल आदि लोग मौजूद रहे।


मैं शर्मशार हो गई:अंजू अग्रवाल

मुज़फ्फरनगर । पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कहा कि मेरे द्वारा श्री प्रवीण मित्तल सभासद वार्ड 23 द्वारा शिव मूर्ति जैसे पावन स्थल पर खड़े होकर  कल दिए हुए इंटरव्यू  की वीडियो को आज देखा l मुझे बहुत तकलीफ हुई की राजनीति के चलते भगवान शिव के सामने खड़े होकर सरासर झूठ का पुलिंदा तैयार कर पत्रकारों को इंटरव्यू दिया गया l मैं ,तो वीडियो देखकर शर्मसार हो गई l इनके द्वारा इंटरव्यू में यह कहना कि चेयरमैन मेरा कत्ल करवा देगी, कितना घिनौना हैl  दबंगता में अपने आपको मसूर किए हुए सभासद एक ऐसी साधारण महिला जिसने  आज तक  चींटी तक को भी भगवान का  प्राणी माना है, उसे छुआ तक नहीं, उस पर कत्ल कराने तक का आरोप भगवान शिव के सामने खड़े होकर सरासर  गलत,  झूठा  आरोप लगा दिया ,जो बहुत ही घिनौना और  निंदनीय है l जैसा आदमी स्वयं होता है ,वैसा ही वह दूसरों को समझता है l श्री पीटर के द्वारा अपना सभासद पद से इस्तीफे देकर स्वीकार करने का जो आग्रह किया गया है तथा घर में रहने हेतु कहां गया है l अब मुझे वाकई लगता है कि इनका इस्तीफा स्वीकार होना चाहिए चुकी यह अपना मानसिक संतुलन बिगाड़े हुए हैं l ऐसे में इन्हें  स्वास्थ्य लाभ की आवश्यकता प्रतीत होती है l ऐसी हालत में ये क्या समाज की सेवा कर पाएंगे l जबरदस्ती कोई जनप्रतिनिधि, जनसेवा नहीं कर सकता l जहां तक लगाए गए  मिथ्या आरोपों का प्रश्न है मैंने अपने पूरे शहर को अपना घर और अपना परिवार माना है और मानती रहूंगी क्योंकि नगर वासियों ने मुझे भरपूर ,असीम स्नेह और प्यार अपनी दुआओं के रूप में आशीर्वाद मुझे दिया है मैं नगर की ऋणी हूं l मेरी कोई अभिलाषा ही नहीं है l मेरी जिम्मेदारी मेरा धर्म है, जिसे मैं अपने कर्म क्षेत्र में पूरे नगर की यथा सामर्थ्य सेवा करती रहूंगी l कोई कुछ भी आरोप लगाता रहे वह बेमायने  एक सामान्य महिला चेयरमैन से एक दबंग सभासद जिनकी जबान पर  हर समय  गंदी गालियां रहती हैं ,वह राजनीति ड्रामे के अंतर्गत इतना डरकर, भोला बनकर दिखाना इनके व्यक्तित्व को परिभाषित कर रहा है, जिसे पूरा शहर जान रहा हैl बेहतर होगा कि कुछ दिन के लिए ये संपूर्ण आराम करते हुए  स्वास्थ्य लाभ लेकर अपना मानसिक संतुलन ठीक कर ले l फागिंग और सैनिटाइजर तो एक बहाना है ,वह तो मैंने स्वयं इनकी मौजूदगी में खड़े होकर पालिका अधिकारी कर्मचारियों के साथ इनके वार्ड में कराया है और दोबारा भी रिपीट होगा l सम्मानित जनता समझदार है अब वह झूठे ड्रामेबाजी को पसंद नहीं करती है l


कोरोना फाइटर्स को ऐसे किया नमन

मुज़फ्फरनगर । शाहपुर कन्या इण्टर कालेज शाहपुर  की छात्राओ द्वारा मजदूर दिवस पर कोरोना फाइटर्स के सम्मान में घर पर रहकर आन लाइन अध्ययन करते हुए ग्रीटिंग्स और पोस्टर बनाकर अपने घरों के बाहर मुख्य गेट व दीवारों पर चस्पा कर अपनी रचनात्मक कला का प्रदर्शन किया।
छात्राओ ने कोरोना के विरुद्ध  लड़ाई लड़ रहे कोरोना योद्धाओं को अपने अपने  पोस्टर व ग्रीटिंग समर्पित कर इस जंग में अपने जीवन को दांव पर लगाकर इस बीमारी से संक्रमित रोगियों को बचाने में लगे चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी,सफाई कर्मियों का मनोबल बढ़ाने का एक छोटा सा प्रयास किया।
प्रबन्धक अरविंद गुप्ता जी ने  छात्राओं के इस प्रयास की मुक्त कंठ से प्रसंशा की। प्रधानाचार्या उषा अस्थाना, रिंकी रानी ,आदेश,शिवानी अरोरा व अंजलि आदि का सहयोग रहा।


25 मई तक पूरा हो जाएगा यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन


लखनऊ। शासन ने यूपी बोर्ड 2020 परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पांच मई से शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। जिलों में निर्धारित किए गए मूल्यांकन केंद्रों पर उपलब्ध स्थान के मुताबिक विषयवार शिक्षकों को बुलाकर 25 मई तक मूल्यांकन का काम पूरा कराने का फैसला लिया गया है। प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने इस आशय का आदेश जारी किया है। सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के साथ ही सभी जिलाधिकारियों को मूल्यांकन शुरू कराने के लिए पत्र लिखा है। 
प्रमुख सचिव ने लिखा है कि जिलों में प्रत्येक मूल्यांकन केंद्रों से 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लगाई जाए। मूल्यांकन केंद्र में कोई भी ऐसा व्यक्ति प्रदेश नहीं कर सकेगा जिसका मूल्यांकन से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने निर्देश दिया है कि मूल्यांकन केंद्रों पर पुलिस बल तैनात किया जाए और एलआईयू को भी सक्रिय रखा जाए। मूल्यांकन का काम सीसीटीवी के जद में रहे। मूल्यांकन के दौरान उत्तर पुस्तिकाओं के प्राप्तांकों तथा अवार्ड की गोपनीयता बनी रहे इसे ध्यान में रखते हुए परीक्षकों और कर्मचारियों द्वारा मूल्यांकन केंद्र में मोबाइल का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। प्राप्तांकों व अवार्ड की गोपनीयता भंग कर इंटरनेट पर वायरल होने की स्थिति में संबंधित परीक्षा केंद्र के प्रभारी और परीक्षकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। मूल्यांकन केंद्र पर उपस्थित होने वाले परीक्षकों तथा उत्तर पुस्तिकाओं का विवरण रोज शाम छह बजे तक परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। 


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...