शनिवार, 2 मई 2020

अब पुलिस को संक्रमण मुक्त करेगा ये जादुई बक्सा

मुज़फ्फरनगर । COVID-19 से सुरक्षा हेतु प्रत्येक थाने/पुलिस लाईन पर अल्ट्रावायलैट बाक्स उपलब्ध कराया जा रहा है ।


कोरोना महामारी कोविड-19 में उन सभी वस्तुओं को साफ करना महत्वपूर्ण है जिन्हे हम अपने साथ बाहर से लाते है, जैसे वायलेट, घडी, मोबाईल, बैल्ट, फोन डायरी, पैन अथवा अन्य वस्तुये। इस प्रकरार उक्त सभी वस्तुओं के माध्यम से संक्रमण से बचाव हेतु जनपद के प्रत्येक थाने में तैनात पुलिसकर्मियों के प्रयोगार्थ अल्ट्रावायलैट बाक्स वितरित किया जा रहा है। 


यह अल्ट्रावायलैट बाँक्स का उपयोग संक्रमण से बचाव काफी सहयोगी है। जिसका उपयोग वर्दी के साथ धारण की जाने वाली यथाआवश्यक वस्तुओं के लिये किया जाना वर्तमान परिस्थितियों में अत्यन्त आवश्यक है। इस अल्ट्रावायलैट बाँक्स में 04 UVC लाईटें लगायी गयी है। जिस्का प्रयोग इस वर्कर होगा: 


1. डियूटी समाप्ती के पश्चात सभी पुलिसकर्मी द्वारा अपना आवश्यक सामान- हैण्डसेट, वायलेट, घडी, मोबाईल, बैल्ट, फोन डायरी, पैन अथवा अन्य वस्तुये बाँक्स में रखकर बन्द कर देंगे।
2. बॉक्स को ऑन कर 20 मिनट तक चालू रखेंगे। 
3. इस दौरान बॉक्स में लगी UVC लाइट्स के माध्यम से बॉक्स में रखी वस्तुऐं सैनीटाइज व स्टरलाइज हो जाएंगी।
4. 20 मिनट बाद बॉक्स को बंद करके 10 मिनट के लिए छोड़ दिया जाएगा। 
5. 10 मिनट बन्द रखने के बाद बॉक्स को खोलकर पुलिस कर्मी अपना सामान इस्तेमाल कर सख्ते है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...