मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

जैन कन्या महाविद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

मुज़फ्फरनगर । जैन कन्या पाठशाला स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सीमा जैन के निर्देश में चित्रकला विभाग डॉक्टर निशा गुप्ता अध्यक्षता व डॉक्टर वंदना वर्मा एसोसिएट प्रोफेसर द्वारा दिनांक 22 04 2020 को पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में भूमि संरक्षण विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


 चित्रकला विषय की 50 से अधिक छात्राओं ने इसमें भाग लिया इस विषम परिस्थितियों में स्वयं को बचाने के साथ-साथ पृथ्वी को भी प्रदूषण से बचाना है इस संदेश को छात्राओं ने अपनी खूबसूरत चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया ।


इस प्रतियोगिता में छात्राओं को पुरस्कार भी प्रदान किया जायगा। निर्णायका रही डॉ निशा शर्मा पूर्व प्राचार्या एवं अध्यक्षा चित्रकला विभाग। निर्णय अनुसार निम्न छात्राओ को क्रमवार पुरस्कार दिया जायगा।


टिम्सी ठाकुर 
ज्योति 
प्रथम रही ।


शगुफ्ता 
सृष्टि पवार
 इरम 
द्वितीय रही।


 नेहा नामदेव 
आरुषि
 निशू 
छाया रानी
 शबीना
 तृतीय रही।


 जिस जिस छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया है सभी को सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा ।


लॉक डाउन के समय में सभी छात्राएं घर की सीमा में रहकर लॉक डाउन का पालन कर रही हैं तथा समाज में जितना हो सके कोविड-19 को लेकर जागरूकता का संदेश दे रही हैं।


संजीव बालियान की सांसद निधि से वेंटीलेटर व अन्य उपकरण खरीद को 50 लाख रुपये  मिले



मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान की पिछले वित्तीय वर्ष 2019-2020 की सांसद निधि से पचास लाख रुपये जिला आपदा कोष में जिले में वेंटीलेटर व अन्य जरूरी मेडिकल उपकरणों की खरीद को जिला प्रशासन को मिल चुके हैं। इस धनराशि की कार्यदायी संस्था सीएमओ को बनाया गया है, जबकि जिले के विधायकों द्वारा अपनी इस वित्तीय वर्ष की विधायक निधि को मुख्यमंत्री केयर फंड में दिया गया है।
सांसद की दो वर्ष की दस करोड़ सांसद निधि प्रधानमंत्री केयर फंड में जाएगी जबकि जिले के दोनों राज्यमंत्रियों समेत भाजपा के पांचों विधायकों की इस वर्ष की पूरी तीन-तीन करोड़ की विधायक निधि सीएम केयर फंड में गई। मुजफ्फरनगर के सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने लॉक डाउन लागू होने से एक दिन पूर्व ही अपनी सांसद निधि से मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल में वेंटीलेटर व अन्य मेडिकल उपकरण खरीद के लिए 50 लाख रुपए अपनी सांसद निधि से दिए थे। उनकी सांसद निधि से 50 लाख रुपए जिला आपदा कोष में स्थानांतरित होकर सीएमओ को इस धनराशि का उपयोग करने के लिए कार्यदायी संस्था बना दिया गया है। सांसद संजीव बालियान ने बताया कि इस धनराशि से जिला अस्पताल में वेंटीलेटर और अन्य जरूरी उपकरण खरीदे जाएंगे। उन्होंने बताया कि दो वर्ष की सांसद निधि के दस करोड़ रुपये पीएम केयर फंड में जाएंगे।


अपराध का ग्राफ 90 प्रतिशत गिरा 


लखनऊ । लॉकडाउन में यूपी में लूट व चोरी में 90 प्रतिशत के करीब कमी आई है जबकि हत्या में 70 प्रतिशत कमी आई। ये हत्यायें भी पुरानी रंजिश में हुई है। 
पुलिस मुख्यालय के आंकड़ों के मुताबिक यूपी में इस साल एक अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच हत्या की 141 वारदातें हुई। जबकि पिछले साल 2019 में इसी समय अवधि में हत्या की 274 वारदातें हुई थी। हत्या की इन वारदातों में 34 मामलों में गैर इरादतन की धारा में एफआईआर लिखी गई है। इसी आधार पर माना जा रहा है कि हत्या में 70 प्रतिशत की कमी आई है। वही पिछले साल इस अवधि में लूट की 262 वारदातें हुई थी। जबकि इस साल इतने अंतराल में लूट की 111 घटनाएं ही हुई।


19 हजार किमी प्रति घंटा की गति से पृथ्वी के पास से गुजरेगा बड़ा उल्कापिंड


नैनीताल। उल्कापिंड का एक बड़ा रूप क्षुद्र ग्रह बुधवार को 19 हजार किमी प्रति घंटा की गति से गुजरने वाला यह ग्रह इसके बाद 59 साल बाद दिखाई देगा। आम आदमी इसे नहीं देख सकेगा, उपकरणों से ही इसे देखा जा सकेगा। इसके बारे में जानकारियां एकत्र करने को लेकर वैज्ञानिकों के साथ ही विज्ञान से जुड़े शोधार्थियों में खासी उत्सुकता बनी हुई है।
आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान एवं शोध संस्थान (एरीज) के वरिष्ठ खगोल वैज्ञानिक डॉ. शशि भूषण पांडे के अनुसार बुधवार को पृथ्वी के करीब से गुजरने वाले क्षुद्र ग्रह की प्रक्रिया एक बड़ी खगोलीय घटना है।
पांडे ने बताया कि 1998 ओआरटू नाम से प्रचलित यह उल्कापिंड हवाईद्वीप समूह पर नीट नामक प्रोग्राम के तहत खोजा गया था। पृथ्वी के पास से गुजरने की इसकी प्रक्रिया खासी रोचक होती है। इससे खगोल से जुड़ी कई जानकारियां और अनुसंधान की विषयवस्तु एकत्र की जा सकेगी। क्षुद्र ग्रह पृथ्वी तथा चंद्रमा के बीच की दूरी के 16 गुना अधिक दूरी से गुजरेगा। पांडे ने बताया कि इसके बाद ये ग्रह 2079 में आएगा। तब यह पृथ्वी के सबसे करीब होगा।


मामूली विवाद में दो पक्ष भिड़े ,कई घायल


टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर।शहर कोतवाली के शेरपुर गांव में मामूली विवाद पर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे और धारदार हथियार।जिसमे दोनों ही पक्षो के कई लोग घायल हो गए है।
पुलिस चौकी से लेकर जिला अस्पताल के बाहर ग्रामीणों की भारी भीड़ लगी हुई है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



ग्रामीण क्षेत्रों में कौनसे उद्योगों को खोलने की अनुमति


टीआर ब्यूरो
लखनऊ।यूपी में ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को जल्द से जल्द खोलने के आदेश दे दिए गए हैं। यूपी के चीफ सेक्रेटरी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि सभी जिलाधिकारी को कह दिया गया है कि कोविड-19 के कारण घोषित लाॅकडाउन के नियमों का पालन करते हुए इन उद्योगों को खोलने की अनुमित दी जाए। 
चीफ सेक्रेटरी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि हाॅटस्पाट कन्टेंनमेंट क्षेत्र से बाहर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को ही चलाने की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा है कि जिला उद्योग केन्द्र के उपायुक्त द्वारा स्थानीय चिकित्साधिकारियों के साथ समय-समय पर इन उद्योगों का निरीक्षण कर सोशल डिस्टेन्सिंग एवं सेनेटाइजेशन आदि के निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराया । उन्होंने कहा है कि इन इकाइयों के कर्मचारियों की थर्मल स्कैनिंग कराने के साथ-साथ रेण्डम आधार पर कुछ कर्मचारियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट भी कराया जाए।  
कोविड-19 के कारण घोषित लाॅकडाउन के नियमों का पालन करते हुये ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को सभी जिलाधिकारी यथाशीघ्र प्रारम्भ करायें।
सरकार ने मांगा था प्लान :
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि कोरोना संक्रमण की हर चेन को तोड़ने के लिये जरूरी है कि लोग लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें और सामाजिक दूरी पर विशेष ध्यान दें। मुख्यमंत्री ने तीन मई 2020 के बाद औद्योगिक इकाइयों को किस प्रकार शुरू किया जाए, इसके लिए एक कार्य योजना तैयार करने का आदेश दिया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने की कार्य योजना बनायी जाए।
मुख्यमंत्री लखनऊ में लोकभवन में एक उच्चस्तरीय बैठक में लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रयागराज से वापस भेजे जा रहे प्रतियोगी छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। वाराणसी, हापुड़, रामपुर, मुजफ्फरनगर तथा अलीगढ़ में वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस एवं स्वास्थ्य अधिकारी भेजे जाएं। उन्होंने कहा कि ग्रीन जोन तथा ओरेंज जोन में अनुमन्य की जाने वाली गतिविधियों के लिए एक कार्य योजना बनायी जाए। महिला स्वयं सहायता समूहों को मास्क आदि के निर्माण कार्य से जोड़ा जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि प्रत्येक जिले में 15,000 से 25,000 क्षमता के पृथक केन्द्र तथा आश्रय स्थल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में बड़ी मात्रा में भूसा उपलब्ध है। इसके दृष्टिगत निराश्रित गोवंश के लिए गोवंश आश्रय स्थलों पर भूसा बैंक स्थापित किया जाए।


ईंट सहित निर्माण की किस सामग्री पर लॉक डाउन में नही है कोई पाबंदी: गृह सचिव


टीआर ब्यूरो।
लखनऊ।गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने ट्विटर पर ट्वीट करके जानकारी दी कि ईंट भट्टों पर कार्य चल रहा है जो कि निर्माण के लिए इस्तेमाल होती है । इसको लेजाने पर कोई पाबंदी नही। यही कोई व्यक्ति ईंट छड़ बालू आदि सामग्री ले जाता है तो उसे लॉक डाउन के दौरान कोई भी पुलिस कर्मी या अधिकारी नही रोकेगा।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...