सोमवार, 2 मार्च 2020

 बावरिया गिरोह के एक शातिर सदस्य को गिरफ्तार किया

मुजफ्फरनगर। पुलिस ने बावरिया गिरोह के एक शातिर सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त से एक सोने की चेन बरामद हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, चोरी की बाइक भी बरामद की है। उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। लुटेरों ने रविवार को एक युवती से दो सोने की चेन लूटी थी।
मोहल्ला अवध विहार निवासी एक युवती से रेशू विहार फाटक के पास बाइक सवार बदमाशों ने दो सोने की चेन लूट ली। पुलिस ने वारदात के खुलासे के लिए टीम गठित की थी। सोमवार को पुलिस ने एटूजेड तिराहे से एक शातिर को गिरफ्तार कर लिया। नईमंडी कोतवाली  प्रभारी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि पुलिस टीम ने मोहन निवासी मोहल्ला जटान थाना झिंझाना जनपद को गिरफ्तार किया है। उसका साथी संदीप निवासी जटान थाना झिंझाना मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त से युवती से लूटी गयी दो सोने की चेन में से एक चेन बरामद हुई है। उसके पास से एक बाइक व तमंचा भी मिला है। बरामद बाइक भी चोरी की बतायी गयी है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पर गुजरात व दिल्ली में लूट के कई अपराधिक मामले दर्ज है। वह बावरिया गैंग का सक्रिय सदस्य है। वह गुजरात जेल में बंद रह चुका है। कुछ समय पूर्व ही जेल से जमानत पर छूटकर आया था। 


 3 मार्च को होगा खिलाडियों, शिक्षाविदो तथा नौकरशाही का जमावडा

मुजफ्फरनगर। बहादरपुर और खैडी विरान गाॅव मंे भूतपूर्व ओलम्पिक खिलाडियों, शिक्षाविदो तथा नौकरशाही का जमावडा होने जा रहा है। आखिर यह जमावडा एक ऐसे गाॅव में क्यों हो रहा है, यह पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है तथा लोग इसकी जानकारी इकठ्ठा करने के लिए उत्सुक है। अब हम आपको बताते है कि आखिर इतने सारे लोग इस गाॅव में 03 मार्च, 2020 को क्यों इकठ्ठा हो रहे है। 
आज भारत की जनसंख्या लगभग 130 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है, परन्तु ओलम्पिक पदक तालिका में हम दुनिया के छोटे-छोटे देशों से भी बहुत पीछे है। आखिर ऐसा क्यों है ? इस सवाल को ध्यान में रखते हुए देश के युवा खेल शोधकर्ता डा0 कनिष्क पाण्डेय का एक त्रिवर्षीय शोध सामने आया। डा0 कनिष्क ने अपने एन0जी0ओ0 ‘स्पोर्ट्स: ए वे आॅफ लाईफ’ के माध्यम से देश में खेल साक्षरता को सबसे पहले समझने का काम किया। इस शोध के निष्कर्षो को धरातल पर लाने के लिए डा0 कनिष्क ने सर्वप्रथम खेल साक्षरता मिशन की शुरूआत की तथा इसके अगली कडी के रूप में एक आदर्श खेल ग्राम जहाॅ के सभी व्यक्ति खेलते हो, की शुरूआत की। देश के प्रथम माॅडल स्पोर्ट्स विलेज के रूप में सर्वप्रथम मुजफ्फरनगर शहर से करीब 09 किलोमीटर दूर बहादरपुर और खेड़ी विरान एक जुड़वा गांव को लिया गया है। इस माॅडल स्पोर्ट्स विलेज के कान्सेप्ट को सिर्फ खेल बिरादरी के नामचीन व्यक्ति जिसमें की अर्जुन अवार्डी और खेल रत्नों से सम्मानित खिलाडी ही नही, बल्कि जाने माने शिक्षाविदों और नौकरशाही ने भी इसे एक अनोखी पहल के रूप में देखा है और इसके दूसरे चरण की शुरूआत करने के लिए यह सभी एक गाॅव में इकठ्ठा हो रहें है। इस आदर्श खेल गाॅव में सभी को खेल के प्रति रूझान पैदा करने के लिए घर-घर जाकर आई0एम0टी0 तथा स्पोर्ट्स: ए वे आॅफ लाईफ एन0जी0ओ0 की संयुक्त टीम ने प्रयास किया है। इस गाॅव के सभी आयु वर्ग के लोगों को खेल मूल्यों से सिंचित कर एक ऐसे राष्ट्रीय मानव समूहों का निर्माण करना है, जो कि किसी भी विपरीत स्थिति में अपने को आगे ले जाने की क्षमता रखता हो। इस गाॅव में खेल आधारित पोस्टर्स और होर्डिग्स लगाये गये है, ताकि लोगों में खेल के प्रति जागरूकता बढे़।
  दूसरे चरण की शुरूआत 03 मार्च, 2020 (प्रातः 11-00 बजे) को की जायेगी। जिनकी शुरूआत करने के लिए ये सभी लोग इस गाॅव में एक मंच पर एकत्रित हो रहें है। इसमें अभी तक ज्ञात जानकारी से पता चलता है कि सर्वश्री विजय श्ंाकर पाण्डेय भूतपूर्व सचिव भारत सरकार, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण, खेल जगत से अशोक ध्यानचन्द पूर्व ओलम्पियन हाॅकी, गोपाल सैनी पूर्व ओलम्पियन एथलीट राजस्थान, रामचन्द्र कार्तिक (अर्जुन अवार्डी) तथा शिक्षाविदों में आई0एम0टी0 गाजियाबाद संस्था के डीन रिसर्च प्रो0 पी0के0 बिश्वास, डा0 कनिष्क पाण्डेय जिनकी शोध को धरातल पर लाया जा रहा है, मौजूद रहंेगे।
इसी क्रम में कार्यक्रम के पहले दिन आज दिनांक 2 मार्च, 2020 को ग्राम बहादरपुर-खेडी विरान में खेल महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें 10 प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं में 476 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इनमें अलग-अलग कक्षाओं में पढ़ने वाले 160 बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही युवाओं एवं प्रौढ़ व्यक्तिओं में भी खेल संस्कृति को विकसित करने हेतु खेल प्रतिस्पर्धायें करायी गई। इस अवसर पर एस0डी0एम0 सदर श्री दीपक शर्मा एवं स्पोर्ट्स: ए वे आॅफ लाईफ के संरक्षक डाॅ0 एस0 सी0 कुलश्रेष्ठ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डाॅ0 प्रेरणा मित्तल, प्राचार्या, श्रीराम काॅलेज, डाॅ0 प्रमोद कुमार, विभागाध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा विभाग, डाॅ0 नीतू सिंह, डाॅ0 अजीज, भूपेन्द्र कुमार, संदीप कुमार, अमरदीप, अनुज, अंकित कुमार एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के अन्य छात्र/छात्राओं का सहयोग रहा।


अधिवक्ताओं का विभिन्न मांगों को ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा


मुजफ्फरनगर। विभिन्न मांगों को लेकर जिला बार संघ और सिविल बार एसो. के अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सेल्वा कुमारी जे को एक ज्ञापन सौंपा।
सोमवार को कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर पहुंचे अधिवक्ताओं ने कई मांग रखी, जिसमें उन्होंने कहा कि जो सी ओ पी कार्ड है वह कार्ड वह पूरे भारत में माननीय होने चाहिए। अधिवक्ताओं की मौत पर डेढ़ लाख रुपये मिलने वाला क्लेम 5 लाख होने चाहिए। अधिवक्ताओं का कहना है की उन्हें पुराने कार्ड से कोर्ट के अंदर एंट्री मिलनी चाहिए न कि नए कार्ड से। साथ ही उन्होंने कहा कि जो प्रदेश में नए अधिवक्ता हैं उन्हें 5 हज़ार मानदेय दिया जाए आदि मांगों को लेकर अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इसके अलावा सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने भी अधिवक्ताओ द्वारा समस्त न्यायिक कार्यों से विरत रहकर अपनी मांगों के संबंध में एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान सिविल बार एसो. महासचिव सतेंद्र कुमार, नरेश चंद्र गुप्ता, ब्रिजेंद्र सिंह मलिक, नेत्रपाल सिंह, योगेंद्र मित्तल, जितेंद्र पाल सिंह, खजान सिंह, मीरा सक्सेना, प्रेमदत्त त्यागी, मोल्हड सिंह, सत्यपाल नरेश, रामबीर सिंह, बालेश तायल, विजेंद्र प्रताप, राजसिंह रावत, प्रवीण खोकर, नीरज ऐरन, रीटा चौधरी, सौरभ पंवार, मनोज त्यागी, रोशन अली, सुधीर गुप्ता, सोहनलाल, विजय स्वरूप, अनुराग त्यागी आदि उपस्थित रहे।


नहर में समाई कार, महिला की मौत

मुजफ्फरनगर । खतौली गंगनहर कावड़ पटरी मागज़् से होते हुय मुरादनगर से मुजफरनगर की और जा रही एक सफेद रंग की शिफ्ट डिजायर कार संख्या यू पी 15 सी क्यू 0081 अचानक अनियंत्रित होकर रतनपुरी थाना के गांव सठेड़ी दुधली गांव के समीप गंगनहर में समा गई। कार को नहर में गिरते देख  लोगो ने तुरन्त 100 नम्बर और रतनपुरी व खतौली पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने लोगो की मदद से कार को नहर से निकाल कर उसके अंदर बैठे लोगों को निकालने का प्रयास किया। जहां पुलिस ने कार चालक ललित पुत्र सतपाल निवासी मुजफरनगर को सकुशल नहर से निकाल लिया। जिससे पुछतांछ में पता चला कि कार में उसकी पत्नी कोमल भी है। इतना सुनते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। जिसके बाद तीन 100 डायल के चालक के साथ अन्य पुलिस कमिज़्यों, एलआईयू राजकुमार और एक अन्य युवक अजुज़्न पुत्र चंद्रपाल निवासी तिगाई ने नहर में छलांग लगा कर नहर में डूबी कार का पता लगाने के बाद कार से ललित की पत्नी को बाहर निकाल कर उसे एम्बुलेंस की मदद से खतौली सीएचसी पर भतीज़् कराया जहॉ चिकित्सको ने उपचार के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। कार सवार दम्पत्ति को नहर से निकालते समय युवक अजुज़्न घायल हो गया था। पुलिस ने घायल ललित से पूछताछ के बाद उसके परिजनों को घटना की सूचना देने के बाद महिला के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमाटज़्म के लिए भेज दिया। घायल ललित ने बताया कि वह खिटोली मेरठ सांडू गांव का निवासी है। और वह मेरठ में प्रॉपटीज़् डीलिंग का कायज़् करता है। वह अपनी पत्नी के साथ अपने गांव में गया था। उसके एक 13 वषीज़्य पुत्र कुलदीप है। जो घटना के समय उनके साथ नही था। वह काफी वषोज़् से मुजफरनगर सन्तोष विहार कॉलोनी में रह रहा है।


एसडी कॉलेज ऑफ लॉ  के सेमिनार हॉल में एक विधिक सेमिनार का आयोजन 


मुजफ्फरनगर। भोपा रोड पर  एसडी कॉलेज ऑफ लॉ  के सेमिनार हॉल में एक विधिक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का मुख्य विषय “ भारत में क्षमादान की शक्ति: एक समालोचनात्मक विश्लेषण”। विधिक सेमिनार का शुभारम्भ  कॉलेज प्राचार्या डॉ रेणु गर्ग  एवं कॉलेज निदेशक  मंजू मल्होत्रा कि द्वारा माँ सरस्वतीं  के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया I विधिक सेमिनार में छात्र-छात्राओं ने उक्त विषय के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किए।  कॉलेज प्राचार्या डॉ रेनु गर्ग  ने सेमिनार में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं का स्वागत किया एवं उक्त विषय पर अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किए तथा कॉलेज डायरेक्टर  मंजू मल्होत्रा के द्वारा छात्र छात्राओं को वर्तमान में इस विषय की गंभीरता से अवगत कराया गया । इस दौरान सेमिनार के मंच का संचालन कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ मुकुल गुप्ता  एवं सहायक प्राध्यापक वैभव कश्यप द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाये जाने में कॉलेज के सहायक प्राध्यापक अमित त्यागी जी का उल्लेखनीय योगदान रहा I
विधि के छात्र-छात्राओं में दीपांशु शर्मा, विशाल सिंह,फरहा खान, तनु, दुर्गेश, रमसा रानी, वंदना पुंडीर, हनु गोयल, हर्षवर्धन, अर्जुन चौधरी,अमन सिद्धकी,हिना त्यागी, सोनाक्षी राठी,देवांश गोयल,पूजा कश्यप,तस्मिया त्यागी, कुणाल गोयल, सागर कुमार आदि छात्र-छात्राओं ने उक्त विषय पर अपनी प्रतिभागिता प्रस्तुत करते हुए उक्त विषय के संदर्भ में संवैधानिक पहलुओं को बताते हुए विषय की कमियों को उजागर किया एवं इस विषय पर और क्या अच्छा हो सकता है, के बारे में अपने सुझाव प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या डॉ रेणु गर्ग एवं कॉलेज निदेशक श्रीमति मंजू मल्होत्रा  के द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रमाण – पत्र देकर सम्मानित किया गया I 
सेमिनार के दौरान कॉलेज के सहायक प्राध्यापकगण अमित चौहान, प्रीति चौहान,छवि जैन, अनीता सिंह अमित त्यागी, वैभव कश्यप,अमित भारद्वाज,गरिमा तोमर,काजोल,प्रीति दीक्षित, प्रतिक्षा पवार,पूनम शर्मा, बीता गर्ग, अभिनव गोयल एवं उमेश त्रिपाठी, विकास कुमार आदि की भूमिका सराहनीय रही।


होलाष्टक शुरू,  मांगलिक कार्यों पर लगा विराम

मुजफ्फरनगर। होलाष्टक प्रारंभ होने के साथ ही एक बार फिर मांगलिक कार्यों पर आठ दिन के लिए रोक लग जाएगी। ऐसे में अब होली के बाद ही शहनाइयों की गूंज सुनाई देगी।  सोमवार दोपहर 12.52 बजे से होलाष्टक प्रारंभ हा गए हैैं। इसके साथ ही मांगलिक कार्यों पर विराम लगेगा। 
होलाष्टक को ज्योतिष की दृष्टि से एक होलाष्टक दोष माना जाता है, जिसमें विवाह, गर्भाधान, गृह प्रवेश, निर्माण, आदि शुभ कार्य वर्जित हैं। होली से पूर्व के इन आठ दिनों को होलाष्टक कहा जाता है। इस साल होलाष्टक 03 मार्च से शुरू हो रहा है जो कि होलिका दहन ;9 मार्च द्ध के दिन तक रहेगा। मान्यता है कि होलाष्टक की शुरुआत वाले दिन ही शिव जी ने कामदेव को भस्म कर दिया था। इस काल में हर दिन अलग-अलग ग्रह उग्र रूप में होते हैं। इसलिए होलाष्टक में शुभ कार्य नहीं करते हैं लेकिन जन्म और मृत्यु के बाद किए जाने वाले कार्य कर सकते हैं। जानते हैं कि इन आठ दिनों में कौन से काम नहीं करने चाहिए। ज्योतिषाचार्य पंडित राजीव पाराशर ने बताया कि होलाष्टक आज 2 मार्च से प्रारंभ हो गए हैं, जो 9 मार्च होलिका दहन के साथ ही समाप्त हो जाएंगे। इसका मतलब आठ दिनों का यह होलाष्टक दोष रहेगा। जिसमें सभी शुभ कार्य वर्जित हैं। इस दौरान हिन्दू धर्मों के 16 संस्कारों को न करने की सलाह दी जाती है।   ऐसा माना जाता है कि होलिका से पूर्व 8 दिन दाह-कर्म की तैयारी की जाती है। यह मृत्यु का सूचक है। इस दुःख के कारण होली के पूर्व 8 दिनों तक कोई भी शुभ कार्य नहीं होता। जब प्रहलाद बच जाता है, उसी खुशी में होली का त्योहार मनाते हैं।  होलाष्टक में शुभ कार्य करना अशुभ माना गया है। यदि होलाष्टक में शुभ कार्य किए जाते हैं तो उसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। विवाह यदि किया जाए तो जीवनभर पति-पत्नी के बीच संबंधों में टकराव आएगा। होलाष्टक में हिंदू धर्मों के 16 संस्कारों को न करने की सलाह दी जाती है।


टिक-टॉक बनाते समय युवक की मौत 

मुजफ्फरनगर।  टिक-टॉक बनाते समय युवक की मौत का लाइव विडियो रिकॉर्ड हो गया, जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। घटना दो-तीन दिन पुरानी है। जिले के मीरापुर कस्बे के रहने वाला युवक अपने साथियों के साथ पास के नहर पर गया था। विडियो में युवक का दोस्त टिक-टॉक विडियो बनाने को बोल रहा है। वहीं दूसरा दोस्त उसे वापस आने के लिए कहता है, जिसके बाद युवक कुछ कदम पीछे जाकर सिर के बल झाला के पानी में कूद जाता है।  मुजफ्फरनगर में Tik Tok वीडियो बनाते समय युवक की लाइव मौत, सोशल मीडिया पर लाइव मौत की वीडियो वायरल, 18 वर्षीय राज ने झाल के पानी में छलांग लगाई और जान ली गई। पानी में कूदने के बाद युवक का सिर किसी पत्थर से लगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की यह मौत कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। बताया गया कि मृत युवक के परिजन ने उसके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...