गुरुवार, 20 जुलाई 2023

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शुकतीर्थ दौरे को लेकर तैयारी में जुटे आला अधिकारी

मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित जनपद आगमन के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ, आयुक्त सहारनपुर मण्डल, पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र, सहारनपुर, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा कार्यक्रम स्थल का किया गया निरीक्षण, तैयारियों की समीक्षा करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।  


शुक्रताल में दिनांक 22 जुलाई को प्रस्तावित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ राजीव सभरवाल, आयुक्त सहारनपुर मण्डल डा0 ऋषिकेश भास्कर यशोद पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र, सहारनपुर अजय साहनी, जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर अरविन्द मलप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजीव सुमन द्वारा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ आज दिनांक 20.07.2023 को शुक्रताल स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के सम्बन्ध में अधिनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही सुरक्षा उपकरणों को चेक करते हुए पुलिस बल को सतर्कता के साथ डियूटी करने, असामाजिक तत्वों/सौहार्द बिगाडने वालों पर तत्काल कार्यवाही करने, छोटी-बड़ी सूचना से उच्चाधिकारियों को तत्काल अवगत कराने सहित अन्य निर्देशों से अवगत कराया गया। 


 उक्त कार्यक्रम में मुख्यमन्त्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित जनपद आगमन कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने तथा इस दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए अधिकारीगण द्वारा तैयारियों की समीक्षा करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। अधिकारीगण द्वारा कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग, वाहनो की पार्किंग, साफ-सफाई, मोबाईल टॉयलेट की समुचित व्यवस्था तथा सभा में वीवीआईपी एवं मीडिया हेतु गैलरी तथा परिसर में आने-जाने हेतु रास्तों तथा चिन्हित किये गये सभी चेकिंग प्वाइंट का बारिकी से स्थलीय निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही गाड़ियां पार्क हो। आपात स्थिति से निपटने को लेकर फायर ब्रिगेड और चिकित्सक टीम सहित एंबुलेंस के लिए चिन्हित स्थानों का भी निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात अधिकारीगण द्वारा हेलीपेड व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई व बैरिकेडिंग को चेक करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कुलदीप सिंह सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे। 

चंद्रशेखर के लिए जंतर मंतर प्रदर्शन में शामिल होगा रालोद :संदीप मलिक


मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं की एक बैठक अंकित विहार स्थित रालोद के पुरकाजी विधायक अनिल कुमार के आवास पर हुई। जिसकी अध्यक्षता रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने की। बैठक में बोलते हुए जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने कहा कि आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर पर पिछले दिनों जानलेवा हमला हुआ था। जिसकी जांच से कोई भी संतुष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि हमले की उच्च स्तरीय सीबीआई जांच और चंद्रशेखर को सुरक्षा प्रदान करने की मांग को लेकर सभी कार्यकर्ता जन्तर मन्तर पर जायेंगे। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर से रालोद के सभी विधायक, पूर्व विधायक, सभी फ्रन्टलों के अध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ता जन्तर मन्तर पर होने वाले धरने में शामिल होंगे। मुजफ्फरनगर से लगभाग डेढ सौ कारों से कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचेंगे। धरने पर मुख्य रूप से रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चौधरी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे। बैठक में मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर, कृष्णपाल राठी चेयरमैन, अनिल विधायक, विनोद प्रमुख, गज्जू पठान जिला पंचायत सदस्य, अंकित बालियान, इरशाद जिला पंचायत सदस्य, एडवोकेट यूनिस जिला पंचायत सदस्य, रामनिवास पाल, हरेंद्र पाल, शिवान सैनी सहित काफी संख्या में रालोद कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बुजुर्गों की सेवा से मिलता है ईश्वर का आशीर्वाद : तिवारी मृदुल जी महाराज


मुजफ्फरनगर। कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल जी महाराज ने तिरुपति पैलेस रुड़की रोड पर श्री शिव पुराण कथा के चौथे दिन मां-बाप की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि जब माता पार्वती ने कार्तिक और गणेश के विवाह का जिक्र भगवान शिव से किया तो कार्तिक और गणेश दोनों में विवाह को लेकर आपस में प्रतिस्पर्धा हो गई। कार्तिक चाहते थे कि पहले विवाह मेरा हो ,वहीं श्री गणेश जी चाहते थे कि पहले विवाह मेरा हो।

महादेव और माता पार्वती में निर्णय लिया कि  गणेश और कार्तिकेय में जो तीनोंलोक की परिक्रमा पहले करेगा उसी का विवाह पहले होगा। इस तरह भगवान कार्तिकेय मोर पर सवार होकर तुरंत ही तीनों लोगों की परिक्रमा के लिए निकल गए और चतुर श्री गणेश ने अपने माता-पिता की परिक्रमा कर प्रतियोगिता जीत के विवाह का पहला हक हासिल कर लिया।

श्री मर्दुल जी महाराज ने कहा कि जो नर नारी अपने माता-पिता अर्थात अपने बुजुर्गों की सेवा नहीं करते हैं उन्हें श्री प्रभु द्वारा भी आशीर्वाद नहीं मिलता है।श्री गंगोत्री तिवारी मृदुल जी महाराज ने कथा में पधारे किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया।

पहले पति और फिर पत्नी फर्जी कागजात पर रोडवेज में करती रही नौकरी

 


मुजफ्फरनगर । पहले पति और बाद में महिला फर्जी कागजात के आधार पर मुजफ्फरनगर परिवहन निगम में लिपिक की नौकरी करती रही। अब कोर्ट के आदेश पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। 

पुलिस के अनुसार खतौली क्षेत्र के मोहल्ला जमुना विहार निवासी भारती का कहना कि उसकी शादी वर्ष 2020 में मनीष निवासी वर्मा पार्क गांधी कालोनी के साथ हुई थी। शादी के बाद ससुराल पक्ष ने अतिरिक्त दहेज की मांग कर उसका उत्पीडन किया। इस संबंध में उसने महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फिलहाल यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। महिला का आरोप है कि उसे ससुराल में रहते हुए जानकारी हुई उसके पति मनीष ने अधिक सम्पत्ति दिखाने के लिए अपने पिता का नाम अजयपाल बताया था, जबकि उसके पिता वास्तव में रामपाल निवासी अमानुल्लापुर थाना जानी मेरठ थे। रामपाल की पत्नी संतोष कुमारी है और दो बेटी अंजलि, रश्मि व बेटा मनीष कुमार है। अजयपाल की पत्नी अपने बच्चों के साथ गांव अमानुल्लापुर में रह रही है। आरोप है कि संतोष कुमारी ने नगरपालिका से अपने पति का नाम अजयपाल दर्शाते हुए मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया। आरोप है कि रामपाल ने मृत्यु से पहले अपने भाई अजयपाल के कागज चोरी कर अजयपाल के नाम से रोडवेज विभाग में चालक के पद पर नौकरी की थी। आरोप है कि रामपाल की मौत के बाद संतोष कुमारी ने जालसाली कर फर्जी व अवैध रुप से अजयपाल की पत्नी बनकर विभाग में लिपिक की नौकरी प्राप्त कर ली। जो आज भी कार्यालय में तैनात है। आरोप है कि उसके पति व अन्य ने अपने शैक्षिक कागजों में अपने पिता को अजयपाल ही दिखाया है। आरोप है कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर आरोपियों ने विभाग को करोडों रुपए का चूना लगा दिया है। इसके बाद आरोपी संतोष कुमारी ने दीपक टंडन निवासी गांधी कालोनी से शादी कर ली। उसे भी इस मामले की पुरी जानकारी है। कोर्ट के आदेश पर फिलहाल थाना सिविल लाइन पुलिस ने संतोष कुमारी, मनीश कुमार, अंजलि, रश्मि व दीपक टंडन निवासी राधापुरम वर्मा पार्क के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

भीड़ में घुस गयी सौ की स्पीड से कार, 9 मरे 13 नमस्ते घायल


अहमदाबाद। अहमदाबाद में गुरुवार सुबह एक फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार लग्जरी कार भीड़ से टकरा गई, जिससे 9 लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना आधी रात को सरखेज-गांधीनगर राजमार्ग पर इस्कॉन पुल पर हुई, जब कार, 100 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से चल रही थी, दो वाहनों के बीच दुर्घटना के बाद वहां जमा भीड़ में घुस गई।

स्थानीय मीडिया ने बताया कि मृतकों में बोटाद और सुरेंद्रनगर के युवा शामिल थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आज का पंचाग और राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌞


 🌤️  *दिनांक - 20 जुलाई 2023*

🌤️ *दिन - गुरूवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - वर्षा ॠतु* 

🌤️ *मास - अधिक श्रावण*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - तृतीया पूर्ण रात्रि तक*

🌤️ *नक्षत्र - अश्लेशा सुबह 10:55 तक तत्पश्चात मघा*

🌤️ *योग - सिध्दि सुबह 11:23  तक तत्पश्चात व्यतीपात*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 02:24 से शाम 04:04 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:08*

🌤️ *सूर्यास्त- 19:21*

👉 *दिशाशूल- दक्षिण दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - तृतीया वृद्धि तिथि*

💥 *विशेष- तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। 

             🌞वैदिक पंचांग* ~🌞

🌷 *बाल काले व मजबूत बनाने के लिए* 🌷

👩🏻 *नींबू रस और आँवला रस मिलाकर सिर पर लगा दो अथवा तो केवल आँवले का रस लगा दो। 15 - 20 मिनट बाद नहाओ तो आँवले का रस सिर की गर्मी खींच लेगा। बाल जल्दी सफेद नहीं होंगे और बालों की जड़ें कमजोर नहीं होंगी, बाल बने रहेंगे। यदि आँवले का रस नहीं मिले तो आँवले के चूर्ण को रात को पानी में भिगो दो और सुबह उसी का उपयोग कर लो।*


            🌞 *वैदिक पंचांग ~* 🌞        


🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷

🏡 *बिना स्नान किये किचन में प्रवेश करने से किचन में नेगेटिव एनर्जी आती है और घर के सदस्यों में चिड़चिड़ापन और आलस्य बढ़ता हैं।*

          🌞 *वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *धन, आरोग्य एवं शांति की प्राप्ति के लिए* 🌷

 💐 *जो व्यक्ति चतुर्मास में अथवा अधिक (पुरुषोत्तम) मास में भगवान् विष्णु पर कनेर के पुष्प अर्पित करता है, उस पर लक्ष्मीजी की सदैव कृपा बनी रहती है | उसे आरोग्य एवं शांति की प्राप्ति होती है तथा उसके संकट दूर होते है |*


          🌞 *वैदिक पंचांग ~* 🌞


🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 20 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख-दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।

 

चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता।


 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में कामयाब रहेंगे। भविष्य पर आप जोर बनाए रखें। पारिवारिक गतिविधियों में आपकी रूचि रहेगी। आप सबको साथ लेकर चलेंगे और भाईचारा भी आपका मजबूत रहेगा। प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आप आगे बढ़ेंगे। समाज में आप अपने कार्यों से अच्छी जगह बनाने में कामयाब रहेंगे। जरूरी कार्य को करने में देर ना करें। स्थायित्व की भावना आपके अंदर बनी रहेगी। परिवार के सदस्यों का आपको पूरा साथ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में यदि आपसे कोई गलती हुई थी, तो आज उससे पर्दा उठ सकता है, जिसके लिए आपको अधिकारियों से माफी भी मांगनी पड़ सकती है।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए प्रभाव में वृद्धि लेकर आएगा। आप भावनाओं में बहकर किसी को मदद के चक्कर में धन उधार दे सकते हैं। बड़ों का आदर और सम्मान बनाए रखें। किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम में परिवार आज किसी पार्टी का आयोजन कर सकता है। धनधान्य में वृद्धि होगी और आपके वाणिज्य व्यवहार से लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे। आपके घर आज किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। पिताजी का आज कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है, जिसको लेकर आपको डॉक्टरी परामर्श अवश्य लेना होगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। आप सबके साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे। संतान के विवाह में यदि कोई बाधा रही थी, तो उसके लिए आप अपने मित्रों से बातचीत कर सकते हैं। अविवाहित जातकों के जीवन में  किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। विभिन्न प्रयास आपके गति पकड़ेंगे। व्यापार में आपको अच्छा लाभ मिलने से प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आज आपके मान सम्मान में भी वृद्धि होगी, लेकिन कार्यक्षेत्र में आज किसी बात को लेकर साथियों से कहासुनी हो सकती है और आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय बहुत ही सोच विचार कर लें।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी कानूनी मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। यदि आपका कोई मामला कोर्ट कचहरी में चल रहा है, तो उसमें आज आपको सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो विरोधी आपके ऊपर हावी होने की कोशिश करेंगे। आपके अंदर प्रेम और स्नेह रहने के कारण प्रत्येक कार्य को करने के लिए तत्पर रहेंगे। त्याग व सहयोग की भावना आपके अंदर बनी रहेगी, जो लोग विदेशों से व्यापार कर रहे हैं, उन्हे आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपकी किसी गलती के कारण आपको कोई नुकसान उठाना पड़ सकता है। आप अपने कामों के लिए बजट बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप भविष्य के लिए कुछ धन संचय करने में भी कामयाब रहेंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको व्यापार में एक से अधिक स्रोतों से आय प्राप्त होगी, जो आपको खुशी देगी। महत्वपूर्ण गतिविधियों में आपसे तालमेल बनाए रखें। पारिवारिक मामलों को आज घर में ही सुलझाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। यदि आपने कोई बात बाहर लेकर चले तो बाद में लोग आपका मजाक बना सकते हैं। आपके किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। संतान आज आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखें। यदि किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। अधिकारियों से आजादी मुलाकात होगी और आप अपने माता-पिता से अपने मन में चल रही कुछ बातों को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपकी किसी अजनबी से मुलाकात होगी, जिसमें आपको कोई जरूरी जानकारी लीक नहीं करनी है। परिवार में किसी सदस्य को घर से दूर नौकरी मिलने के कारण आज जाना पड़ सकता है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि अनबन चल रही थी, तो वह आज बातचीत के जरिए समाप्त होगी। पिताजी को आज कोई घूमने फिरने के दौरान महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। धर्म कर्म के कार्यों में आप खूब धन लगाएंगे। वरिष्ठ सदस्यों का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपकी साख व सम्मान में भी बढ़ोतरी होगी। वरिष्ठ सदस्यों के साथ मिलकर परिवार में कुछ जरूरी मुद्दों को लेकर बातचीत कर सकते हैं। संतान के प्रति अपनी जिम्मेदारियों में लापरवाही ना बरतें नहीं, तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अभी कुछ समय और परेशान होना होगा। आप किसी काम को करने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत अवश्य करें, नहीं तो बाद में आपको समस्या सकती है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए करियर के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपके लंबे समय से रुके हुए मामले आज गति पकड़ेंगे और मेहनत करते रहें। स्वास्थ्य समस्याओं को यदि आपने नजरअंदाज किया, तो बाद में वह कोई बीमारी बन सकती है। विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारियों में जमकर मेहनत करनी होगी, तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को कोई बेहतर अवसर मिल सकता है। आप अपने किसी काम में आज ढील देने से बचें, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए समस्या हो सकती है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए दांपत्य जीवन सुखमय रहने वाला है। व्यवसाय में आप किसी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें और साझेदारी में किए गए प्रयासों से आपको सफलता मिलेगी। जरूरी विषयों में आप कोई निर्णय लेने में देरी ना करें और अपने डेली रूटीन में बदलाव को बनाए रखें, तभी आप सेहतमंद रह सकेंगे, नहीं तो आपको कुछ समस्याएं हो सकती है। व्यापार कर रहे लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधाएं आ रही थी, तो वह आज भी होंगी। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिल सकता है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा। नौकरी की तलाश कर रहे लोग अत्यधिक मेहनत करेंगे, तभी उन्हें कोई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है और घर परिवार में चल रही समस्याएं आपके लिए सिरदर्द बनेगी, लेकिन आपके निरंतर प्रयासों से में आपको सफलता अवश्य मिलेगी। किसी सरकारी काम के नियमों में सकारात्मक सोच बनाएं रखें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। जो लोग राजनीतिक क्षेत्रो में कार्यरत हैं किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है आस्था और विश्वास से आपका मनोबल ऊंचा होगा। लेनदेन के मामले में आप सावधानी बरतें। छोटों की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करें।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए रहेगा। महत्वपूर्ण कार्य में तेजी आएगी और कार्यक्षेत्र में आपको उम्मीद से ज्यादा धन मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको कार्यक्षेत्र के कामों को लेकर मेहनत अधिक करनी होगी, तभी आपके काम पूरे हो सकेंगे। मित्रों के साथ मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। कला और कौशल में भी सुधार आएगा। अध्ययन अध्यापन के प्रति आज आपकी रूचि बढ़ेगी। आपको अपने करीबियों का पूरा साथ मिलेगा। माता पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। शासन और प्रशासन के मामलों में आपके प्रयास तेज होंगे। रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी। आप आज किसी निर्णय को लेकर कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से बहसबाजी में ना पड़े, नहीं तो आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। घर परिवार में आप स्वयं पर फोकस बनाए रखें। संतान को नई नौकरी मिलने से आज माहौल खुशनुमा रहेगा। आपका किसी भूमि, वाहन और मकान आदि को खरीदने का सपना पूरा होगा। आप अति उत्साहित होकर कोई काम ना करें। घरेलू संबंधों में सकारात्मकता बढ़ेगी

अब रेल के जनरल डिब्बे में 20 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन


नई दिल्ली। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बुधवार को कई अहम घोषणाएं की हैं। नए फैसले के तहत अब जनरल कोच के यात्रियों के लिए किफायती भोजन और पैकेज्ड पानी उपलब्ध कराया जाएगा। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, इन भोजन परोसने वाले काउंटरों को जनरल डिब्बों के अनुरूप प्लेटफार्मों पर रखा जाएगा। भोजन को दो श्रेणियों में बांटा गया है। टाइप वन में 20 रुपये की कीमत में सूखे 'आलू' और अचार के साथ सात 'पूरियां' शामिल हैं। टाइप दो भोजन की कीमत 50 रुपये होगी और यात्रियों को चावल, राजमा, छोले, खिचड़ी, कुल्चे, भटूरे, पाव-भाजी और मसाला डोसा परोसा जाएगा।  रेलवे बोर्ड ने संबंधित अधिकारियों को जनरल सिटिंग कोचों के पास प्लेटफॉर्म पर रखे जाने वाले काउंटरों के माध्यम से किफायती भोजन और किफायती पैकेज्ड पेयजल का प्रावधान करने के निर्देश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है, 'भोजन की आपूर्ति आईआरसीटीसी की रसोई इकाइयों से की जानी है। इन काउंटरों का स्थान रेलवे जोन द्वारा तय किया जाना है।'

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...