गुरुवार, 20 जुलाई 2023

चंद्रशेखर के लिए जंतर मंतर प्रदर्शन में शामिल होगा रालोद :संदीप मलिक


मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं की एक बैठक अंकित विहार स्थित रालोद के पुरकाजी विधायक अनिल कुमार के आवास पर हुई। जिसकी अध्यक्षता रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने की। बैठक में बोलते हुए जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने कहा कि आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर पर पिछले दिनों जानलेवा हमला हुआ था। जिसकी जांच से कोई भी संतुष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि हमले की उच्च स्तरीय सीबीआई जांच और चंद्रशेखर को सुरक्षा प्रदान करने की मांग को लेकर सभी कार्यकर्ता जन्तर मन्तर पर जायेंगे। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर से रालोद के सभी विधायक, पूर्व विधायक, सभी फ्रन्टलों के अध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ता जन्तर मन्तर पर होने वाले धरने में शामिल होंगे। मुजफ्फरनगर से लगभाग डेढ सौ कारों से कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचेंगे। धरने पर मुख्य रूप से रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चौधरी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे। बैठक में मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर, कृष्णपाल राठी चेयरमैन, अनिल विधायक, विनोद प्रमुख, गज्जू पठान जिला पंचायत सदस्य, अंकित बालियान, इरशाद जिला पंचायत सदस्य, एडवोकेट यूनिस जिला पंचायत सदस्य, रामनिवास पाल, हरेंद्र पाल, शिवान सैनी सहित काफी संख्या में रालोद कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...