शुक्रवार, 14 जुलाई 2023

वैश्य सभा के कावड़ चिकित्सा शिविर का समापन

 


मुजफ्फरनगर । वैश्य सभा जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा 11 जोलाइ से शिव रात्रि के पावन अवसर पर 4 दिनों तक संचालित कावड़ चिकित्सा शिविर का आज भव्य समापन हो गया। शिविर भोले भक्तों की श्रद्धा, लगन और मेहनत के साथ चिकित्सा सेवा की गई। कई हज़ार कावडियों ने इन सेवाओं का भरपूर लाभ प्राप्त किया। मुजफ्फर नगर मेडिकल कॉलेज, स्वरूप परिवार, आयुषी अग्रवाल, व सीनियर डॉक्टर्स की टीम प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ भरपूर दवाईयों की सेवाओं से चलता रहा शिविर, समय समय शहर के गणमान्य नागरिकों ने आकर उत्साह वर्धन किया। मीडिया जगत ने भी भरपूर कवरेज दी। आज प्रसिद्ध उद्योग पति सौरभ स्वरूप बंटी, विकास स्वरूप, कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री, अशोक कंसल पूर्व विधायक, भीम सैन कंसल, अशोक अग्रवाल, अनुराधा वर्मा, अलका शर्मा, रूपम शुक्ला, सुभाष मित्तल, पवन बंसल, राकेश कंसल, योगेश सिंघल,सुनील तायल, सुरेश गोयल आदि अतिथियों की उपस्थिती उल्लेखनीय रही।

महिका गुप्ता, प्रियांक गुप्ता, योगेश मित्तल, नवनीत गुप्ता, सीमा जैन, अचिंत मित्तल सभासदों सहित शिविर में सहयोगी सभी संस्थाओं और व्यक्तियों का सम्मान वैश्य सभा जनपद मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल, महामंत्री अजय कुमार सिंघल, कोषाध्यक्ष जनार्दन स्वरुप द्वारा किया गया। सभा के दिनेश बंसल, अचिन कंसल, संजीव गोयल, नरेश संगल, संजय गुप्ता, रजत गोयल, सौरभ मित्तल, अजय गर्ग, शोभित सिंघल,शोभित गुप्ता, शिव कुमार संगल, अभिलक्ष मित्तल, मुकुंद सिंघल का सराहनीय योगदान रहा।

सभा के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल और महामंत्री द्वारा सभी अतिथियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया।

मुजफ्फरनगर केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने समर्थकों सहित किया जलाभिषेक


मुज़फ्फरनगर । ह्र्दयस्थली शिव चोक पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद डॉ संजीव बालियान ने कहा UCC पर जो देश चाहेगा वो होगा किसी के विरोध करने से कुछ नही होता,जैसे भोले बिना जात्ति भेदभाव के चलते है ऐसे ही देश भी चलेगा मुज़फ्फरनगरवासियों के अपार समर्थन पर मंत्री संजीव बालियान ने सभी का शुक्रिया कर आभार जताया इस मौके पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी सुनीता बालियान, राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ,वीर पाल निर्वाल ,पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, प्रमुख उद्यमी भीम कंसल, गौरव स्वरूप, राकेश बिंदल, ताजा रिपोर्ट डॉट कॉम के निदेशक अभिषेक वालिया ,पूर्व विधायक अशोक कंसल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, सुभाष चौधरी, शिवमूर्ति संचालक मंडल के अध्यक्ष शंकर स्वरूप बंसल, अशोक बालियान, प्रवीण खेडा, सत्यप्रकाश रेशु, देवेन्द्र दहिया समेत सभी लोग मौजूद रहे जो हरिद्वार से गंगाजल लेकर यहां पहुुंचे हैं। 






शुक्रताल पहुंचकर लिया संतों का आशीर्वाद

 


मुजफ्फरनगर । पावन नगरी शुक्रताल में आज जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ महामण्डलेश्वर हनुमतधाम स्वामी  केशवानंद  महाराज से आशीर्वाद लिया और उनको पुस्तक समाज और पहचान भेंट की इस अवसर पर समाजसेवी एवं भाजपा नेता निधीश राज गर्ग लेखक नादिर राणा,विनय अग्रवाल,इरफ़ान आदि उपस्थित रहे और इस अवसर पर महाराज केशवानंद जी ने आशीर्वाद प्रदान किया|

भारत तिब्बत सहयोग मंच ने शिव भक्तों को दिलाई शपथ

 


मुजफ्फरनगर ।  भारत तिब्बत सहयोग मंच के जिलाध्यक्ष विजय वर्मा, महामंत्री विष्णु स्वरूप एवं समस्त टीम ने आनंद मार्केट में चल रहे अखिल भारतीय हिंदू क्रांति दल के कांवड़ शिविर में भगवान शंकर की आरती के समय सभी कावड़ियों को शपथ दिलाई कि हम सब चीन के आधिपत्य से भगवान शंकर जी के निवास स्थान कैलाश मानसरोवर पर्वत को किसी भी कीमत पर आजाद कराने का भरसक प्रयास करेंगे वहां उपस्थित सभी लोगों ने शपथ ग्रहण की और हर हर महादेव, शंकर भगवान की जय के उद्घोष के साथ पूरा माहौल शिवमय हो गया। भारत तिब्बत सहयोग मंच पूरे भारतवर्ष में माननीय इंद्रेश जी संस्थापक एवं पंकज गोयल राष्ट्रीय महामंत्री के सानिध्य में प्रत्येक जिलों में इस तरह के कार्यक्रम कर तिब्बत को चीन से आजाद कराने का आंदोलन जारी रखे हुए हैं जिनका उद्देश्य तिब्बत को एवं कैलाश मानसरोवर को चीन से आजाद करवाने का है।

पत्रकारिता के भीष्म पितामह स्वर्गीय उत्तम चंद्र शर्मा जी पंचतत्व में विलीन



 नम आंखों के साथ पत्रकारिता के भीष्म पितामह स्वर्गीय उत्तम चंद्र शर्मा जी को दी अंतिम विदाई

हजारों लोगों की मौजूदगी में नई मण्डी श्मशान घाट पर शुक्रवार सुबह हुआ अंतिम संस्कार

पत्रकारों, उद्योगपतियों, चिकित्सकों और शिक्षा विदों के साथ आम जन ने अंतिम दर्शन कर उत्तम चन्द्र शर्मा को दी श्रद्धांजलि

मुजफ्फरनगर।  दुखद समाचार के अनुसार इस छोटे के जनपद में पत्रकारिता के जगत में भीष्म पितामह की उपाधि पाने वाले उत्तम चन्द्र शर्मा का शरीर आज पंचतत्व में विलीन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा में जनपद से हजारों लोग शामिल रहे। नम आंखों के बीच पत्रकारिता के भीष्म को अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान उनको अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि देने वालों में जिले के पत्रकारों के साथ ही उद्योगपति, शिक्षा विद, चिकित्सकों के अलावा आम जनमानस भी उमड़ा। 

जिले में आम आदमी की आवाज के लिए अपने पांच दशक के सफर में मजबूत स्तम्भ के रूप में पहचान बनाने वाले समाचार पत्र मुजफ्फरनगर बुलेटिन के संस्थापक और संपादक का दायित्व निभाने के साथ ही भारतीय प्रेस परिषद् के सात बार सदस्य रहे उत्तम चंद्र शर्मा ने का गुरूवार की शाम सिविल लाइन स्थित अपने आवास पर निधन हो गया था। उनके निधन की खबर से पूरे जिले में शोक का वातावरण दिखाई दिया। उत्तम चन्द्र शर्मा ने पत्रकारिता को नये आयाम दिए। देश के पत्रकारों की समस्याओं को लेकर भी वे प्रेस कांउसिल में हमेशा मुखर रहे। मुजफ्फरनगर बुलेटिन की नींव 51 साल पूर्व उत्तमचंद्र शर्मा व उनके भाई कुंदन लाल ने रखी थी। उत्तमचंद्र शर्मा ने पत्रकारिता को एक आम आदमी की संवेदना से जोड़कर जनता के लिए न्याय का एक प्रमुख माध्यम बनाया। यही कारण रहा कि संघर्ष और परिश्रम के बल पर उत्तम चन्द्र शर्मा ने अपनी कलम को जनता की जुबां बनाकर पत्रकारिता के क्षेत्र में जिले, प्रदेश या देश ही नहीं, बल्कि वैश्विक मंचों पर जिस बुलंदी को छुआ, उसने उनको भीष्म के मानिंद निर्भीक और मजबूत स्तम्भ के रूप में पहचान दी। प्रेस परिषद जैसी देश की सर्वोच्च संस्था के सदस्य रहने के अलावा वे उत्तर प्रदेश मान्यता समिति के सदस्य रहे। हिंदी समाचारपत्र सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा एडीटर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया, इंडियन लैंग्वेज न्यूज पेपर एसोसिएशन ;इलनाद्ध के अध्यक्ष जैसे तमाम प्रतिष्ठित संगठनों के साथ उनका जुड़ाव रहा। मुजफ्फरनगर प्रेस क्लब के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने जिले के पत्रकारों को जोड़कर एक मंच पर लाने का काम किया। शहर कोतवाली के पास उन्होंने जिले के पत्रकारों को मीडिया सेंटर के रूप में महानगरों की भांति एक अपना स्थान दिलाने में प्रमुख भूमिका निभाई। पंजाबी समाज के अध्यक्ष के अलावा तमाम समाजसेवी संगठनों के साथ जुड़कर उन्होंने समाज के विकास में भी अपना बड़ा योगदान दिया। उत्तम चन्द्र शर्मा का गुरूवार को निधन हुआ तो जिले के राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों के अलावा पत्रकारिता से जुडे तमाम लोगों ने दुख व्यक्त कयिा।

शुक्रवार को सवेरे करीब साढ़े नौ बजे उत्तरी सिविल लाइन स्थित बुलेटिन दफ्तर से उत्तम चन्द्र शर्मा की अंतिम यात्रा प्रारम्भ हुई। उनकी पुत्री पूजा दुआ और दामाद तथा भारतीय प्रेस परिषद् के सदस्य अंकुर दुआ के साथ ही परिजनों ने अश्रुपूर्ण नेत्रों से उनको विदाई दी। अंतिम यात्रा में हजारों लोग उमड़े। नई मण्डी स्थित श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ। उनके धेवते वंश दुआ ने परिवार के साथ उनको मुखाग्नि दी और अंतिम क्रिया को पूर्ण कराया। इस दौरान अंकुर दुआ से मिलकर सभी ने शर्मा जी के चले जाने पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

उनकी अंतिम यात्रा में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रतिनिध के रूप में प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल शामिल हुए और अंकुर दुआ व अन्य परिजनों से मिलकर मुख्यमंत्री की ओर से शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पुष्प चक्र भेंट कर उत्तम चन्द्र शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मुख्य रूप से मंत्री कपिल देव अग्रवाल के अलावा उनके परिवार से अंकुर दुआ, विशाल जलोत्रा, अनिल अरोरा, घनश्याम अरोरा के साथ ही पूर्व सांसद राजपाल सैनी, पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक, पूर्व विधायक प्रमोद उटवाल, पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व विधायक सुशीला अग्रवाल, पूर्व विधायक उमेश मलिक, किसान नेता धर्मेन्द्र मलिक, अशोक बालियान, उद्योगपति भीमसेन कंसल, राकेश बिंदल, सतीश गोयल, अभिषेक अग्रवाल, इंजी. अशोक अग्रवाल, आईआईए चेयरमैन पवन गोयल, विपुल भटनागर, भाजपा नेता अरविन्द राज शर्मा, यशपाल पंवार, राहुल गोयल, रमेश खुराना, श्रीमोहन तायल सपा नेता राकेश शर्मा, व्यापारी नेता संजय मिश्रा, संजय मित्तल, सुनील तायल, सुखदर्शन सिंह बेदी, धनप्रीत चन्नी बेदी, सचिन सिंघल, अनिल कंसल, महंत सर्वानंद पुरी, डाॅ. एमके बंसल, शलभ गुप्ता एडवोकेट, शोभित गुप्ता, राजकुमार कालरा, गोहर सिद्दीकी के साथ ही पत्रकार जगत से अरविन्द भारद्वाज,  ऋषिराज राही, रविन्द्र चैधरी, राकेश शर्मा, नीरज भार्गव, विजय कर्णवाल, दिलशाद मलिक, राजू सिंह, राशिद अली खोजी, नासिर खान, राशिद अली, संजीव तोमर, अमित सैनी, लोकश भारद्वाज, सलेक चन्द पाल, शरद गोयल, अतुल जैन, विनोद पाराशर, कुलदीप त्यागी, सचिन सिंघल शाहपुर, रोबिन सिंघल, दीपक वत्स, नवनीत शर्मा, रजनीश कुमार, विकास शर्मा, विकास त्यागी और बलवान सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे। दैनिक सूरज केसरी के संपादक सूरज प्रकाश मलिक और कार्यकारी संपादक सैयद मुजम्मिल हुसैन एवं दैनिक सूरज केसरी परिवार ने पत्रकारिता जगत के सबसे मजबूत स्तंभ रहे स्वर्गीय श्री उत्तम चंद्र शर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए शोक संतप्त परिवार को शोक संदेश भेजा है एवं दैनिक मुजफ्फरनगर बुलेटिन के संपादक श्री अंकुर दुआ को भेजे अपने शोक संदेश में कहा है कि ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करें एवं हम सभी को इस अपूरणीय क्षति एवं दुख की घड़ी में सहन शक्ति प्रदान करने की कृपा करें दैनिक सूरज केसरी परिवार दुख की इस घड़ी में हर कदम दैनिक मुजफ्फरनगर बुलेटिन परिवार के साथ है

जिलाधिकारी और एसएसपी द्वारा की गई शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा

 



मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा हेलीकॉप्टर से कावंड़ियों के ऊपर पुष्पवर्षा की गई ।

इसी के साथ शासन के आदेशानुसार पुष्पवर्षा के दौरान कावड़ मार्ग का हवाई निरीक्षण भी किया गया ।पुलिस लाइन से पुष्पवर्षा के लिए हेलीकॉप्टर द्वारा निकले ।

व्यापरियों ने किया शिवभक्तों को प्रसाद वितरण


मुजफ्फरनगर । संजय जिंदल ( कक्का) ओर मानिक सिंघल,सरताज सिंह यादव के द्वारा जानसठ रोड शनि मंदिर सिद्ध पीठ के पास् आने वाले शिव भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया।

मुख्य रूप से शलभ गुप्ता जिलाध्यक्ष व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल एवं भाजपा नेता ने भी प्रसाद वितरण कर धर्म लाभ उठाया।

शलभ गुप्ता ने संजय जी ओर मानिक  ओर सरताज यादव  को इस पवित्र ओर धार्मिक आयोजन् की बधाई दी आपके द्वारा की जा रही भोजन की व्यवस्था सनातन धर्म की परम सेवा है इसके लिए आपका ह्रदय की गहराइयों से आभा र।

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...