शुक्रवार, 14 जुलाई 2023

व्यापरियों ने किया शिवभक्तों को प्रसाद वितरण


मुजफ्फरनगर । संजय जिंदल ( कक्का) ओर मानिक सिंघल,सरताज सिंह यादव के द्वारा जानसठ रोड शनि मंदिर सिद्ध पीठ के पास् आने वाले शिव भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया।

मुख्य रूप से शलभ गुप्ता जिलाध्यक्ष व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल एवं भाजपा नेता ने भी प्रसाद वितरण कर धर्म लाभ उठाया।

शलभ गुप्ता ने संजय जी ओर मानिक  ओर सरताज यादव  को इस पवित्र ओर धार्मिक आयोजन् की बधाई दी आपके द्वारा की जा रही भोजन की व्यवस्था सनातन धर्म की परम सेवा है इसके लिए आपका ह्रदय की गहराइयों से आभा र।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...