शुक्रवार, 14 जुलाई 2023

बरसाती नदी में बह गए परिवार के चार लोग

 


बिजनौर । बरसाती नदी पांवधोई के तेज बहाव में एक टाटा मैजिक अचानक बह गया। जिसमें ननंद और भाभी की पानी में डूबने से मौत हो गई जबकि दो बच्चियों का भी कहीं पता नहीं चल पाया है। जिन्हें पानी में तलाश किया जा रहा है। हालांकि इन बच्चों का पिता और टाटा मैजिक चालक पानी से  तैरकर बाहर निकल आया।

बृहस्पतिवार को नगीना के मोहल्ला कलालान का रहने वाला अनवर पुत्र अब्दुल जब्बार अपनी पत्नी रूबी उम्र 27 वर्ष और  बहन शानवी पुत्री अब्दुल जब्बार उम्र 15 वर्ष को लेकर पुरैनी में दवाई लेने के लिए गया था। अनवर की साढ़े 3 साल की बेटी उमेदा  और आयशा (डेढ़ वर्ष) साथ थी।

सोलानी नदी में आयी बाढ़ से आधा दर्जन गाँव जलमग्न, डीएम ने किया दौरा


मुजफ्फरनगर। बाढ़ की सूचना पर पहुँचे जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने  आपदा प्रबंधन टीम को तलब किया। निरन्तर हो रही भारी बारिश व उत्तराखंड क्षेत्र से छोड़े जा  रहे पानी के कारण सोलानी व गंगा नदी उफान पर हैं। सोलानी नदी का पानी मुज़फ्फरनगर खादर क्षेत्र के आधा दर्जन गाँवो में आ गया है तथा जंगल मे खड़ी फसलों को लगभग तबाह कर दिया है। कई गाँव का सम्पर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। जिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर अरविन्द मलप्पा बंगारी  ने तुरन्त आपदा प्रबंधन टीम को मौके पर तलब कर तत्काल राहत कार्य किये जाने के निर्देश दिए तथा बाढ़ में फँसे ग्रामीणों को आश्रय स्थल में सुरक्षित पहुॅचाने के निर्देश दिए।

               मुज़फ्फरनगर जिले के ब्लॉक मोरना क्षेत्र में बहने वाली सोलानी नदी में बाढ़ आ जाने से क्षेत्र के गाँव मजलिसपुर तोफीर, खैर नगर, महाराज नगर, सिताबपुरी सहित उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड सीमा पर बसे आधा दर्जन गाँवो में बाढ़ का पानी घुस गया है। दोनों राज्यों को जोड़ने वाले मोरना- लक्सर मार्ग जलमग्न हो जाने से मार्ग किनारे बसे गाँवो का सम्पर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। बाढ़ की सूचना पर पहुँचे जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने  आपदा प्रबंधन टीम को तलब कर ग्रामीण, बीमार व्यक्तियों, भैंसा बोगी को नाव द्वारा सोलानी के पुल तक लाने के पश्चात सुरक्षित स्थानों पर आश्रय दिलाये जाने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि शुकतीर्थ व मजलिसपुर तोफिर में सोलानी नदी के पुल के पास बाढ़ चौकी स्थापित की गयी। स्वास्थ्य सेवाओं को तत्काल प्रभाव से शुरू किया गया है। आश्रय स्थलों पर ग्रामीणों के रुकने एवं भोजन इत्यादि की व्यवस्था हेत उपजिलाधिकारी जानसठ को निर्देशित किया गया। उन्होने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि पशुओँ के लिये हरे चारे की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायें। उन्होनें कहा कि बाढ़ का पानी उतर जाने के बाद फसलों के नुकसान का आंकलन कर हर सम्भव सहायता ग्रामीणों को उपलब्ध करायी जायेगी। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि एन0डी0आर0एफ0 की टीम को भी सूचित कर दिया गया है, आवश्यकता पडने पर टीम जल्द ही जनपद में राहत कार्य आरम्भ कर देगी। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री वीरपाल निर्वाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री गजेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी जानसठ श्री अभिषेक कुमार सहित आपदा प्रबन्धन टीम मौजूद रही।

गुरुवार, 13 जुलाई 2023

मुजफ्फरनगर पत्रकारिता के पुरोधा स्व. उत्तमचंद्र शर्मा जी ताजा रिपोर्ट द्वारा जीवन सार की भावभीनी श्रद्धांजली



मुजफ्फरनगर । जनपद की पत्रकारिता के भीष्म पितामह उत्तमचंद्र शर्मा का गुरूवार को दोपहर निधन हो गया। वे 84 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। दोपहर में उनका स्वास्थ्य अचानक बिगड़ा। इसके बाद चिकित्सकों ने उनका उपचार किया, लेकिन उन्होंने इस बीच अंतिम सांस लेते हुए इहलोक को विदा कह दिया। उनकी अंतिम यात्रा शुक्रवार (आज) सुबह सिविल लाइंस स्थित बुलेटिन कार्यालय पर उनके आवास से नई मंडी श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।

मुजफ्फरनगर बुलेटिन के संस्थापक संपादक और भारतीय पे्रस के सात बार सदस्य रहे उत्तमचंद्र शर्मा ने मुजफ्फरनगर की पत्रकारिता को नये आयाम दिए। देश के पत्रकारों की समस्याओं को लेकर भी वे प्रेस कांउसिल में हमेशा मुखर रहे। मुजफ्फरनगर बुलेटिन की नींव 51 साल पूर्व उत्तमचंद्र शर्मा व उनके भाई कुंदन लाल ने की थी। उत्तमचंद्र शर्मा ने पत्रकारिता को जनोन्मुखी बनाने के साथ जिस तरह जन सामान्य जोड़ने का काम उन्होंने किया, उससे बुलेटिन लोकप्रियता के शिखर पर निरंतर बढ़ता गया और तब से आज तक मुजफ्फरनगर के दिल की तरह धड़कने गिनने वाला अखबार बन गया। उन्होंने मुजफ्फरनगर के नाम को पत्रकारिता के जगत में देश से विदेश तक तमाम मंचों पर ले जाने का काम किया। इस दौरान प्रेस परिषद जैसी देश की सर्वोच्च संस्था के सदस्य रहने के अलावा वे उत्तर प्रदेश मान्यता समिति के सदस्य रहे। हिंदी समाचारपत्र सम्मेलन के राष्टÑीय अध्यक्ष के अलावा एडीटर्स गिल्ड आॅफ इंडिया जैसे तमाम प्रतिष्ठित संगठनों के साथ उनका जुड़ाव रहा। मुजफ्फरनगर प्रेस क्लब के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने जिले के पत्रकारों को जोड़कर एक मंच पर लाने का काम किया। पंजाबी समाज के अध्यक्ष के अलावा तमाम समाजसेवी संगठनों के साथ जुड़कर उन्होंने समाज के विकास में भी अपना बड़ा योगदान दिया। उनकी पत्नी लाजवंती देवी का तीन वर्ष पूर्व निधन हो गया था। पुत्री पूजा दुआ भी निरंतर उनके कार्यों में सहभागी रही हैं। पिछले काफी समय से अस्वस्थ होने के बाद उन्होंने अपने दामाद अंकुर दुआ को संपादक के रूप में बुलेटिन का पूरा दायित्व काफी पहले सौंप दिया था।  

उनके निधन का समाचार मिलते ही विभिन्न राजनीतिक सामाजिक व धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों के अलावा पत्रकारिता से जुडेÞ तमाम लोग उनके बुलेटिन कार्यालय स्थित आवास पर पहुंचना शुरू हो गए और उन्होंने उत्तमचंद्र शर्मा की सेवाओं का स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और बुलेटिन संपादक अंकुर दुआ को सांत्वना देते हुए स्व. श्री शर्मा को अपने श्रीचरणोें में स्थान प्रदान करने की ईश्वर से कामना की।

मंडी समिति की जल निकासी का स्थलीय निरीक्षण कर मंत्री कपिल देव व गौरव स्वरूप ने सिटी मजिस्ट्रेट व अधिशासी अधिकारी को सख्त निर्देश दिए





मुजफ्फरनगर । कूकडा मंडी समिति की जल निकासी का स्थलीय निरीक्षण कर मंत्री कपिल देव व गौरव स्वरूप ने सिटी मजिस्ट्रेट व अधिशासी अधिकारी को सख्त निर्देश दिए और कहा कि समिति के अंदर व बाहर हो रहे अतिक्रमण को तुरंत हटवाया जाये।

सदर विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज भाजपा नेता गौरव स्वरूप के साथ व्यापारियों की शिकायत पर नवीन मंडी स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया। व्यापारियों की शिकायत है कि यहाँ मंडी से जल निकासी सुचारू रूप से नहीं हो पाती है जिसके कारण हर समय जलभराव रहता है तथा गंदगी के अंबार लगे रहते हैं।

व्यापारियों की शिकायत पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मौके पर निरीक्षण किया और तत्काल सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप को बुलाकर जल निकासी की व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मंडी समिति के अंदर व बाहर मुख्य मार्ग पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाये जाने के सख्त निर्देश दिये हैं। रेहडे, ढेले वालें हर समय सडक को घेरे रखते हैं जिससे यहाँ हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। मंत्री कपिल देव ने बेतरतीब खडे होने वाले वाहनों, रेहडे-ठेले वालों पर कार्यवाही करने व मार्ग को अतिक्रमण मुक्त रखने के निर्देश दिये

मंत्री कपिल देव ने फूड इंस्पेक्टर चमनलाल को भी मौके पर बुलाकर अवैध व मिलावटी गुड पर नकेल कसने के लिए नियमित जांच के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टोलरेंस की नीति का अनुसरण किया जाना अनिवार्य है। शिकायत मिलने पर आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।

इस अवसर पर मंडी समिति के अध्यक्ष संजय मित्तल, सुरेंद्र कुमार, भाजपा नेता जितेंद्र कुच्छल, श्याम सिंह सैनी, संजय मिश्रा, अरुण खंडेलवाल, संजय चावल, सुशील मित्तल, अनुज अग्रवाल, मुकेश जैन, मनीष चौधरी, पदम तोमर, अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी अतुल राठी आदि उपस्थित रहे।

पत्रकार जगत के भीष्म पितामह और मुजफ्फरनगर बुलेटिन के संस्थापक उत्तम चंद शर्मा का निधन

 


मुजफ्फरनगर। प्रेस काउंसिल के सदस्य रहे,मुजफ्फरनगर बुलेटिन के संस्थापक एवं वरिष्ठ पत्रकार उत्तम चंद शर्मा का आज 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया । यह क्षति पत्रकार जगत के लिए बड़ी क्षति मानी जा रही है । टी आर न्यूज परिवार परमपिता परमेश्वर से अपने चरणों में स्थान देने और परिवार को इस अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे । उनका अंतिम संस्कार कल सुबह नई मंडी श्मशान घाट पर होगा। 
 जनपद की पत्रकारिता के भीष्म पितामह उत्तमचंद्र शर्मा का गुरूवार को दोपहर निधन हो गया। वे 84 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। दोपहर में उनका स्वास्थ्य अचानक बिगड़ा। इसके बाद चिकित्सकों ने उनका उपचार किया, लेकिन उन्होंने इस बीच अंतिम सांस लेते हुए इहलोक को विदा कह दिया। उनकी अंतिम यात्रा शुक्रवार (आज) सुबह सिविल लाइंस स्थित बुलेटिन कार्यालय पर उनके आवास से नई मंडी श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।
मुजफ्फरनगर बुलेटिन के संस्थापक संपादक और भारतीय पे्रस के सात बार सदस्य रहे उत्तमचंद्र शर्मा ने मुजफ्फरनगर की पत्रकारिता को नये आयाम दिए। देश के पत्रकारों की समस्याओं को लेकर भी वे प्रेस कांउसिल में हमेशा मुखर रहे। मुजफ्फरनगर बुलेटिन की नींव 51 साल पूर्व उत्तमचंद्र शर्मा व उनके भाई कुंदन लाल ने की थी। उत्तमचंद्र शर्मा ने पत्रकारिता को जनोन्मुखी बनाने के साथ जिस तरह जन सामान्य जोड़ने का काम उन्होंने किया, उससे बुलेटिन लोकप्रियता के शिखर पर निरंतर बढ़ता गया और तब से आज तक मुजफ्फरनगर के दिल की तरह धड़कने गिनने वाला अखबार बन गया।  उन्होंने मुजफ्फरनगर के नाम को पत्रकारिता के जगत में देश से विदेश तक तमाम मंचों पर ले जाने का काम किया। इस दौरान प्रेस परिषद जैसी देश की सर्वोच्च संस्था के सदस्य रहने के अलावा वे उत्तर प्रदेश मान्यता समिति के सदस्य रहे। हिंदी समाचारपत्र सम्मेलन के राष्टÑीय अध्यक्ष के अलावा एडीटर्स गिल्ड आॅफ इंडिया जैसे तमाम प्रतिष्ठित संगठनों के साथ उनका जुड़ाव रहा। मुजफ्फरनगर प्रेस क्लब के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने जिले के पत्रकारों को जोड़कर एक मंच पर लाने का काम किया। पंजाबी समाज के अध्यक्ष के अलावा तमाम समाजसेवी संगठनों के साथ जुड़कर उन्होंने समाज के विकास में भी अपना बड़ा योगदान दिया। उनकी पत्नी लाजवंती देवी का तीन वर्ष पूर्व निधन हो गया था। पुत्री पूजा दुआ भी निरंतर उनके कार्यों में सहभागी रही हैं।  पिछले काफी समय से अस्वस्थ होने के बाद उन्होंने अपने दामाद अंकुर दुआ को संपादक के रूप में बुलेटिन का पूरा दायित्व काफी पहले सौंप दिया था।  
उनके निधन का समाचार मिलते ही विभिन्न राजनीतिक सामाजिक व धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों के अलावा पत्रकारिता से जुडेÞ तमाम लोग उनके बुलेटिन कार्यालय स्थित आवास पर पहुंचना शुरू हो गए और उन्होंने उत्तमचंद्र शर्मा की सेवाओं का स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और बुलेटिन संपादक अंकुर दुआ को सांत्वना देते हुए स्व. श्री शर्मा को अपने श्रीचरणोें में स्थान प्रदान करने की ईश्वर से कामना की।

दिल्ली में लाल किले और बस अड्डे तक पहुंचा बाढ़ का पानी

 


नई दिल्ली। पहाड़ों में मूसलाधार बारिश से यमुना उफान पर है। लाल किले और आईएसबीटी समेत तमाम इलाके पानी में डूब गये हैं। 

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर 45 साल का रिकॉर्ड तोड़कर हर घंटे नया आंकड़ा छू रहा है। दिल्ली में 205.33 मीटर खतरे का निशान है जबकि इस वर्तमान में यमुना नदी 208.52 मीटर पर बह रही है। हालात इतने खराब हैं कि अब दिल्ली में बाढ़ का पानी सीएम आवास से लगभग एक किलोमीटर दूर रह गया। कश्मीरी गेट, आईटीओ, लाल किले का पिछला हिस्सा, यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन से लेकर सिविल लाइन्स आदि जगहों तक पानी पहुंच गया है। दिल्ली में हर ओर पानी ही पानी है। इसके चलते दिल्ली के तीनों वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद कर दिए गए हैं और बाढ़ प्रभावित सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बिना काम लोगों को घर से न निकलने की अपील की है।

दो ट्रकों की टक्कर में चार कांवड़ियों की मौत,, 15 घायल


नई दिल्ली। सिरसपुर के पास जीटी करनाल रोड पर दो ट्रकों की टक्कर में चार कांवड़ियों की मौत हो गई है, कई लोग घायल हो गए हैं।

कांवड़ यात्रियों को लेकर हरिद्वार जा रहे ट्रक को नांगलोई के पास दिल्ली की ओर जा रहे ट्रक ने डिवाइडर को पार कर  टक्कर मार दी। हादसे में 15 लोगों घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सत्यवादी हरिश्चंद्र अस्पताल नरेला में भर्ती कराया है। वहीं, डॉक्टरों ने इनमें से चार लोगों को मृत घोषित कर दिया है और दो लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। साथ ही पांच अन्य घायलों को जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस ने आगे बताया कि ट्रक में 20 से 23 लोग कांवड़ लेने जा रहे थे, जिसमें से 15 लोग घायल हो गए,जबकि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपित ट्रक चालक घटना के बाद से फरार है। अलीपुर थाना पुलिस ने 279/304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...