गुरुवार, 13 जुलाई 2023

सात साल से कम सजा के मामलों में दबिश पर विवेचकों को तलब किया


 मुजफ्फरनगर । सात साल से कम सजा वाले मामलों में गिरफ्तारी ना किए जाने के आदेश के बावजूद पुलिस द्वारा दी जा रही दबिश पर जिला जज ने विवेचकों को तलब किया है। 

सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश दिया था कि जिन मामलों में 7 साल तक की सजा का कानून है, ऐसे अपराधों में पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी न करे और उसे दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 41(1) के तहत नोटिस जारी करके उसे सुनवाई के लिए सीधे अदालत में पेश होने का निर्देश दे। लेकिन मुजफ्फरनगर की पुलिस 7 साल से कम सजा वाले अपराधों में भी लगातार गिरफ्तारियां कर रही है। इसको लेकर जिला जज चवन प्रकाश ने गहरी नाराजगी जाहिर की है और उन्होंने विवेचकों को नोटिस जारी कर इस मामले में अदालत में पेश होकर स्पष्टीकरण देने के आदेश दिए है। एक मामला महिला थाने का  जिला जज चवन प्रकाश की अदालत में पेश हुआ जिसमें धारा 498 A, 323, 376, 511, 506 और 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर दहेज पीड़िता महिला के सास ससुर की गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाने से संबंधित है। दूसरा मामला भोपा थाने के अंतर्गत धारा 147, 148, 354, 323 और 506 के तहत दर्ज है, जिसमें भी जिला जज की अदालत में जमानत के लिए याचिका दाखिल की गई है। जिला जज ने स्पष्ट किया है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने अर्नेश कुमार बनाम स्टेट ऑफ़ बिहार अपराधिक अपील संख्या 1277 सन 2014 और सत्येंद्र कुमार अंतिल बनाम सीबीआई के मामले में दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार 7 साल से कम उम्र की सजा वाले अपराधिक मामलों में गिरफ्तारी न करने का निर्देश दिया था।

जिला जज ने पूछा है कि ऐसे में भी पुलिस 7 साल से कम सजा के मामलों में गिरफ्तारी के लिए दबिश क्यों दे रही है ? जिला जज ने दोनों ही मामलों में विवेचकों  को केस डायरी के साथ अदालत में तलब किया है।

सड़क हादसे में कांवड़िये और पुत्र की मौत, पत्नी गंभीर


मुजफ्फरनगर। पुरकाजी में बुधवार की सुबह हुए सड़क हादसे में हरिद्वार जा रहे मेरठ के भीम नगर निवासी कांवड़िये और उसके तीन साल के पुत्र की मौत हो गई। घायल पत्नी और एक रिश्तेदार युवती का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

मेरठ के भीम नगर निवासी सुमित अपनी पत्नी, तीन वर्षीय बेटे आरव और एक अन्य रिश्तेदार युवती प्रेरणा के साथ बाइक से हरिद्वार जा रहे थे। रास्ते में बुधवार तड़के उनकी बाइक पुरकाजी बाईपास के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें चारों घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपती को जिला अस्पताल और आरव व प्रेरणा को पुरकाजी अस्पताल में भर्ती कराया। गम्भीर हालत के चलते आरव और प्रेरणा को भी पुरकाजी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां से चारों घायलों को मेरठ रेफर कर दिया गया। बुधवार दोपहर आरव की मौत हो गई। शाम को सुमित ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने घटना की पुष्टि की है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सादपुर निवासी शिवम अपने दो साथियों के साथ मंगलवार की रात बरला में कांवड़ देखने गया था। बरला ओवर ब्रिज के पास सामने से आ रही बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों युवक घायल हो गए। शिवम को मेरठ रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

बागेश्वर बाबा के दरबार में पांच लाख की भीड़, अफरातफरी में कई घायल


गौतमबुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा में जैतपुर मेट्रो डिपो के पास आयोजित श्रीमद भागवत में बुधवार को लगाए गए दिव्य दरबार में पांच लाख से अधिक भीड के कारण अफरा-तफरी मच गई। अर्जी लगाने के दौरान हालात बेकाबू हो गए और थोड़ी देर के लिए भगदड़ भी मच गई थी। मगर पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते व्यवस्था को संभाल लिया। इस दौरान भीड़ और उमस के कारण महिलाओं-बुजुर्ग व बच्चे समेत 15 गिरने से चोटिल हो तो कुछ बेहोश हो गए और उनको अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बागेश्वरधाम सरकार के निकट पहुंचने के लिए जब भीड़ अव्यस्थित हुई और कई बार पंड़ित धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों को बाहर जाने की अपील की। मगर भक्तों ने कोई बात नही सुनी तो वह स्वयं कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर चले गए। उधर, पुलिस ने भगदड़ और करंट लगने की बात से इंकार किया है।

सोलानी बहा ले गई पुरकाजी लक्सर मार्ग, 20 गांवों का भी संपर्क कटा


मुजफ्फरनगर। जनपद में उफनती सोलानी की बाढ़ से पुरकाजी लक्सर मार्ग टूटने से 20 गांव से संपर्क कट गया।  उत्तराखंड के लिए भी आवागमन बंद हो गया है। सूचना पर डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। 
पहाड़ी बारिश से सोलानी का पानी खादर क्षेत्र में लगातार बढ़ रहा है। बुधवार रात पानी लक्सर मार्ग तक पहुंच गया। करीब पांच फीट तक मार्ग टूट गया। क्षेत्र के लोगों ने  प्रशासन को जानकारी दी।  डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी और एसडीएम सदर परमानंद झा ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।  लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। गांव भैंसीवाला, बढ़ीवाला और शेरपुर क्षेत्र में अधिक पानी है। मार्ग टूट जाने से यहां से उत्तराखंड़ में आवागमन बंद हो गया है। पुरकाजी से खादर क्षेत्र के करीब 20 गांव का यही मुख्य रास्ता है। गुरुवार को प्रशासन की टीम दौरा करेगी।  डीएम ने बताया कि प्रशासन ने बचाव के  इंतजाम किए गए हैं। 
खादर क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन की डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने  व्यवस्था कराई । एडीएम फाइनेंस गजेंद्र सिंह ने भोजन की व्यवस्था में एसडीएम  सदर परमानंद झा और सदर तहसीलदार अभिषेक शाही को लगवाया जिन्होंने भोजन वितरित किया। 

बुधवार, 12 जुलाई 2023

कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन

 



मुजफ्फरनगर । प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल कांवड़ सेवा शिविर बझेडी बाईपास के पास पी०आर० पब्लिक स्कूल मे लगाया गया है जिसमे राजीव जैन, विशाल गोयल, हरजेंदर सिंह, राजीव जैन, श्याम अग्रवाल, विनीत अग्रवाल,पंकज जैन, हर्ष जैन, कृषव गोयल, अभिनव जैन, कार्तिक जैन, दीपक जैन मौजूद रहे ।

चितरंजन स्वरूप स्मृति मंच द्वारा आयोजित 5 दिवसीय कावड़ सेवा शिविर



मुजफ्फरनगर ।चितरंजन स्वरूप स्मृति मंच द्वारा आयोजित 5 दिवसीय कावड़ सेवा* शिविर मै लगातार हरिद्वार से गंगा जल लेकर आने वाले शिव् भक्तो की की जा रही है निरंतर सेवा इसी क्रम मै आज *तीसरे दिन* के *मुख्य अतिथि जिला समरसता सह संयोजक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ दयानन्द रहे विशिष्ट अतिथि राजीव शर्मा सभासद रहे।* 

 *समिति के अध्यक्ष शलभ गुप्ता एड ओर महामंत्री जनार्दन विश्वकर्मा द्वारा उन्हे पटका पहनाकर ओर भगवान महादेव का स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया।* 

 *श्री दयानन्द जी ने समिति के* संरक्षकगन गौरव स्वरूप,सौरभ स्वरूप,विकास स्वरूप ओर शलभ गुप्ता,जनार्दन विश्वकर्मा ओर समस्त कमेटी का आभार प्रकट किया उन्होंने कहाँ कि सावन के पवित्र महीने मै शिव भक्तो की सेवा करना अति उत्तम कार्ये है आज चारो ओर भगवा ओर हिंदुत्व की लहर छाई हुई है आप सबको ओर मुज़फ्फरनगर मेडिकल कॉलेज को निशुल्क चिकत्सा की इस निष्काम सेवा की बहुत बहुत बधाई !


इसके उपरान्त शिव भक्तो मै फ्रूटी,दूध,जूस ओर हलवे की सेवा की गई। 

मुख्य रूप से शलभ गुप्ता,जनार्दन विश्वकर्मा,अरबिंद गोयल,नीरज करनवाल,अक्षित अग्रवाल,प्रवीण तायल,राजेंद्र प्रसाद गर्ग,देवेश गर्ग,विनीत धीमान,हिमांशु गोयल,अमित धीमान,सनी,मनोज गुप्ता,दीपक मित्तल आदि मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर दो किशोरी लापता , दूसरे सम्प्रदाय से जुड़ा मामला


 मुजफ्फरनगर । दो किशोरियों के लापता होने दे शहर में हड़कंप मच गया पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए जांच पड़ताल शुरू की, बताया जा रहा है कि यह मामला दो समुदाय से जुड़ा होने का सामने आया है।

 मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत फ्रेंड्स कॉलोनी से दो युवतियां लापता हो गई है। जिसकी सूचना पिता ने पुलिस को दी पिता का कहना है कि दूसरे समुदाय के युवकों द्वारा दोनों युवतियों का अपहरण किया गया है। इसकी सूचना पर हिंदू संगठनों से जुड़े नेता उनके आवास पर पहुंचे।

Featured Post

उत्तराखंड उत्तरकाशी में फटा बादल,भारी तबाही की आशंका, देखें वीडियो

उत्तरकाशी। बादल फटने से धराली में आई विनाशकारी बाढ़, 10 से 12 मजदूरों के दबे होने की आशंका जतायी गई है । गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव धराली ...