बुधवार, 12 जुलाई 2023

चितरंजन स्वरूप स्मृति मंच द्वारा आयोजित 5 दिवसीय कावड़ सेवा शिविर



मुजफ्फरनगर ।चितरंजन स्वरूप स्मृति मंच द्वारा आयोजित 5 दिवसीय कावड़ सेवा* शिविर मै लगातार हरिद्वार से गंगा जल लेकर आने वाले शिव् भक्तो की की जा रही है निरंतर सेवा इसी क्रम मै आज *तीसरे दिन* के *मुख्य अतिथि जिला समरसता सह संयोजक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ दयानन्द रहे विशिष्ट अतिथि राजीव शर्मा सभासद रहे।* 

 *समिति के अध्यक्ष शलभ गुप्ता एड ओर महामंत्री जनार्दन विश्वकर्मा द्वारा उन्हे पटका पहनाकर ओर भगवान महादेव का स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया।* 

 *श्री दयानन्द जी ने समिति के* संरक्षकगन गौरव स्वरूप,सौरभ स्वरूप,विकास स्वरूप ओर शलभ गुप्ता,जनार्दन विश्वकर्मा ओर समस्त कमेटी का आभार प्रकट किया उन्होंने कहाँ कि सावन के पवित्र महीने मै शिव भक्तो की सेवा करना अति उत्तम कार्ये है आज चारो ओर भगवा ओर हिंदुत्व की लहर छाई हुई है आप सबको ओर मुज़फ्फरनगर मेडिकल कॉलेज को निशुल्क चिकत्सा की इस निष्काम सेवा की बहुत बहुत बधाई !


इसके उपरान्त शिव भक्तो मै फ्रूटी,दूध,जूस ओर हलवे की सेवा की गई। 

मुख्य रूप से शलभ गुप्ता,जनार्दन विश्वकर्मा,अरबिंद गोयल,नीरज करनवाल,अक्षित अग्रवाल,प्रवीण तायल,राजेंद्र प्रसाद गर्ग,देवेश गर्ग,विनीत धीमान,हिमांशु गोयल,अमित धीमान,सनी,मनोज गुप्ता,दीपक मित्तल आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

उत्तराखंड उत्तरकाशी में फटा बादल,भारी तबाही की आशंका, देखें वीडियो

उत्तरकाशी। बादल फटने से धराली में आई विनाशकारी बाढ़, 10 से 12 मजदूरों के दबे होने की आशंका जतायी गई है । गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव धराली ...