*समिति के अध्यक्ष शलभ गुप्ता एड ओर महामंत्री जनार्दन विश्वकर्मा द्वारा उन्हे पटका पहनाकर ओर भगवान महादेव का स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया।*
*श्री दयानन्द जी ने समिति के* संरक्षकगन गौरव स्वरूप,सौरभ स्वरूप,विकास स्वरूप ओर शलभ गुप्ता,जनार्दन विश्वकर्मा ओर समस्त कमेटी का आभार प्रकट किया उन्होंने कहाँ कि सावन के पवित्र महीने मै शिव भक्तो की सेवा करना अति उत्तम कार्ये है आज चारो ओर भगवा ओर हिंदुत्व की लहर छाई हुई है आप सबको ओर मुज़फ्फरनगर मेडिकल कॉलेज को निशुल्क चिकत्सा की इस निष्काम सेवा की बहुत बहुत बधाई !
इसके उपरान्त शिव भक्तो मै फ्रूटी,दूध,जूस ओर हलवे की सेवा की गई।
मुख्य रूप से शलभ गुप्ता,जनार्दन विश्वकर्मा,अरबिंद गोयल,नीरज करनवाल,अक्षित अग्रवाल,प्रवीण तायल,राजेंद्र प्रसाद गर्ग,देवेश गर्ग,विनीत धीमान,हिमांशु गोयल,अमित धीमान,सनी,मनोज गुप्ता,दीपक मित्तल आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें