शुक्रवार, 17 मार्च 2023

बुढाना ब्लॉक प्रकरण : ब्लॉक प्रमुख को कोर्ट से राहत, सभी मामलों में क्लीन चिट, समिति भंग

 


मुजफ्फरनगर। कई दिनों से चल रहे बुढाना ब्लॉक प्रकरण में आज कोर्ट से ब्लॉक प्रमुख पाल्लो देवी को बड़ी राहत दी गई है,। कोर्ट द्वारा ब्लाक प्रमुख को सभी मामलों में क्लीनचिट जारी कर दी गई है। कोर्ट ने गठित की गई समिति को भी तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। 

आपको बता दें कि लगभग पिछले 1 साल से बुढ़ाना ब्लॉक प्रकरण को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच खींच तान चल रही थी। जिसको लेकर बुढ़ाना ब्लॉक प्रमुख पाल्लो देवी द्वारा कोर्ट में रिट दाखिल की गई थी। जिस पर आज कोर्ट ने फैसला देते हुए ब्लाक प्रमुख पाल्लो देवी को बड़ी राहत दी है, साथ ही उनके सभी मामलों में क्लीनचिट जारी कर दी गई है वहीं दूसरी और कोर्ट में गठित की गई समिति को भी तत्काल रुप से भंग कर दिया है। सूत्र 

भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का सुंदर वर्णन



मुजफ्फरनगर। तुलसी मानस मंदिर, सत्संग भवन शामली रोड मुजफ्फरनगर में आज शुक्रवार को श्री मद् भागवत कथा के पांचवें दिन  श्री  वृंदावन से पधारे कथा व्यास आचार्य श्री धर्मेन्द्र उपाध्याय जी महाराज ने    भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं, माखन चोरी तथा गोवर्धन पूजा की कथा भक्तों को  सुनाई।

आचार्य धर्मेंद्र उपाध्याय ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की लीलाएं हमारे जीवन के लिए प्रेरणादायक हैं। भगवान कृष्ण ने बचपन में अनेक लीलाएं की। भगवान बाल कृष्ण रुप सभी का मन मोह लिया करते थे। नटखट स्वभाव के चलते यशोदा मां के पास उनकी हर रोज शिकायत आती थी। मां उन्हें कहती थी कि प्रतिदिन तुम माखन चुरा के खाया करते हो, तो वह तुरंत मुंह खोलकर मां को दिखा दिया करते थे कि मैंने माखन नहीं खाया।

कथा व्यास आचार्य धर्मेंद्र उपाध्याय जी महाराज ने कहा कि भगवान कृष्ण अपनी सखाओं और गोप-ग्वालों के साथ गोवर्धन पर्वत पर गए थे। वहां पर गोपिकाएं 56 प्रकार का भोजन रखकर नाच गाने के साथ उत्सव मना रही थीं। कृष्ण के पूछने पर उन्होंने बताया कि आज के ही दिन देवों के स्वामी इंद्र का पूजन होता है। इसे इंद्रोज यज्ञ कहते हैं। इससे प्रसन्न होकर इंद्र व्रज में वर्षा करते हैं, जिससे प्रचुर अन्न पैदा होता है। भगवान कृष्ण ने कहा कि इंद्र में क्या शक्ति है। उनसे अधिक शक्तिशाली तो हमारा गोवर्धन पर्वत है। इसके कारण ही वर्षा होती है, अत: हमें इंद्र से बलवान गोवर्धन की पूजा करनी चाहिए। बहुत विवाद के बाद श्री कृष्ण की यह बात मानी गई और व्रज में गोवर्धन पूजा की तैयारियां शुरू हो गईं। इस दौरान श्रद्धालु भक्ति के सागर में रसविभोर दिखे।

चैकिंग अभियान के खिलाफ क्रांति सेना ने किया प्रदर्शन


 मुजफ्फरनगर। क्रांति सेना के दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कचहरी परिसर स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर जनपद के चौराहों पर चल रही चेकिंग अभियान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति को एक मांग पत्र सौंपा।

उन्होंने मांग की है कि जनपद के चौराहों पर चल रही चेकिंग अभियान के दौरान पुलिसकर्मी नागरिकों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। शहर में जगह-जगह अतिक्रमण हो रहा है और डग्गामार वाहन भी धड़ल्ले से चल रहे है। लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

क्रांति सेना के प्रदेश महासचिव मनोज सैनी ने यातायात पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वाहन चैकिंग के नाम पर आम जनता का जमकर उत्पीड़न हो रहा है। यातायात व्यवस्था में लगे कर्मचारी यातायात व्यवस्था संभालने के बजाये चौराहों पर वाहन चैकिंग के नाम पर अवैध उगाही का अभियान चलाये हुए है। उनका पूरा ध्यान यातायात व्यवस्था सही करने के बजाय जेब भरने तक रह गया है।

एसएसपी ने किया पुलिस माडर्न स्कूल का निरीक्षण


मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर द्वारा पुलिस मॉडर्न स्कूल का निरीक्षण कर स्कूल के आधुनिकीकरण के विषय में वार्ता कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा पुलिस मॉडर्न स्कूल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद, प्रतिसार निरीक्षक मु0 नदीम, पुलिस मॉडर्न स्कूल के प्रबन्धक/अध्यापकगण उपस्थित रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस मॉडर्न स्कूल के क्लास रूम, कम्प्यूटर रूम, प्राधानाचार्य कक्ष, लाईब्रेरी, खेल मैदान, स्कूल परिसर आदि का निरीक्षण करते हुए प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि आधुनिक समय में कम्प्यूटर के महत्व को देखते हुए समस्त बच्चों को अन्य विषयों के साथ-साथ कम्प्यूटर का भी व्यावहारिक ज्ञान दिया जाये तथा आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए । महोदय द्वारा पुलिस मॉडर्न स्कूल के प्रबन्धक/अध्यापकगण से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी व उनके शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा किसी भी प्रकार की कोई असुविधा होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अवगत कराने के लिए बताया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस मॉडर्न स्कूल के आधुनिकीकरण हेतु उपस्थित अधिकारीगण एवं प्रधानाध्यपक से विचार-विमर्श किया गया। महोदय द्वारा बताया गया कि पुलिस मॉडर्न स्कूल में 06 नए क्लास रूम तथा लैब का निर्माण कराया जा रहा है। लाईब्रेरी में नवीन पाठ्यक्रम की पुस्तकों सहित अन्य महत्वपूर्ण पुस्तकें भी रखी जाएगीं। इसी के साथ महोदय द्वारा पुलिस मॉडर्न स्कूल के नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद को निर्देशित किया गया कि जनपद में नियुक्त राजपत्रित अधिकारीयों एवं निरीक्षक स्तर के अधिकारीयों में से प्रतिदिन एक अधिकारी द्वारा पुलिस मॉडर्न स्कूल में एक क्लास लेकर बच्चों को पढाया जाएगा।

पुलिस मॉडर्न स्कूल में नर्सरी से कक्षा-08 तक वर्ष 2023-24 हेतु प्रवेश प्रारम्भ हो चुके हैं। इसके साथ ही पुलिस क्रिकेट एकेडमी तथा शूटिंग एकेडमी में भी प्रवेश खुले हैं।

मुजफ्फरनगर विद्युत कर्मचारियों की 72 घंटे की हड़ताल से शहर सहित औद्योगिक इकाइयों में हाहाकार

 


मुजफ्फरनगर। विद्युत कर्मचारियों द्वारा गत रात्रि से 72 घंटे की सांकेतिक हड़ताल पर जाने के कारण शहर की दर्जनभर महलों की बत्ती करीब 13 घंटों से गुल हो रही है। इसके अलावा पानी की बूंद बूंद के लिए भी मोहल्ले वासी एवं कॉलोनी वासी तरस रहे हैं। मखियाली सबस्टेशन से निकलने वाला औद्योगिक फीडर नंबर 2, भोपा रोड मुज़फ़्फ़रनगर पर 16 मार्च सुबह 8 बजे से विद्युत आपूर्ति बाधित है जिस कारण इस फ़ीडर पर आने वाले सारे उद्योग कल से बंद है जिस के कारण भारी नुक़सान उठाना पड़ रहा है। 

आपको बता दें कि शहर के पॉश एरिया गांधी कॉलोनी, किदवई नगर, दक्षिणी खालापार एवं कृष्णा पुरी सहित दर्जन भर कालोनियों की बत्ती करीब 13 घंटे से गायब है, जिससे मोहल्ले वासियों एवं कॉलोनी वासी नहाने एवं खाने पीने के लिए भी परेशान हो रहे हैं। बिजली न आने के कारण इनवर्टर भी ठप हो गए हैं।कॉलोनी वासियों का कहना है कि बिजली घर पर फोन करने के बावजूद भी कोई रास्ता समझ में नहीं आ रहा कि कब तक बिजली आ पाएगी। उन्होंने बताया कि बिजली घर पर मौजूद कर्मचारी भी इस मामले में कोई सही जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बिजली घर पर मौजूद कर्मचारियों का कहना है कि जल्द ही बिजली आ जाएगी मगर कब आएगी कह नहीं सकते।

इसके अलावा आई आई ए चेयरमैन विपुल भटनागर ने बताया कि मखियाली सबस्टेशन से निकलने वाला औद्योगिक फीडर नंबर 2, भोपा रोड मुज़फ़्फ़रनगर पर 16 मार्च सुबह 8 बजे से विद्युत आपूर्ति बाधित है, जिस कारण इस फ़ीडर पर आने वाले सारे उद्योग कल से बंद है, जिसके कारण भारी नुक़सान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नैराना सब्स्टेशन से निकालने वाला जौली रोड इंडस्ट्रियल फ़ीडर भी दोपहर 1 बजे से बंद है विद्युत विभाग से कोई उत्तर नहीं मिल रहा ना ही फ़ोन उठ रहे। 

एसएसपी ने किए बंपर तबादले, दर्जनों चौकी प्रभारी बदले


मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने देर रात बंपर तबादले करते हुए चार दर्जन दरोगाओं के तबादले कर दिए। इनमें दर्जनों चौकी प्रभारी भी बदले गए हैं।

एसएसपी संजीव सुमन ने प्रभारी चौकी खतौली कस्बा भूपेंद्र कुमार को थाना भौराकलां, प्रभारी चौकी टीपी नगर जोगेंद्र पाल सिंह को प्रभारी चौकी जेल, विपुल कुमार को प्रभारी चौकी गांधीनगर से थाना मंसूरपुर, रविन्द्र परिहार को पुरकाजी, तपन जयंत को जेल चौकी से थाना जानसठ, आशुतोष सिंह को प्रभारी चौकी भंडूर से थाना सिविल लाईन, एस आई राहुल सिंह को प्रभारी चौकी कस्बा पुरकाजी से प्रभारी चौकी बीबीपुर, रणबीर सिंह को प्रभारी चौकी कस्बा छपार से थाना भौराकलां, प्रवीण कुमार को प्रभारी चौकी दधेडू से थाना तितावी, रविन्द्र सिंह को प्रभारी चौकी बेगराजपुर से प्रभारी चौकी परासौली, योगेश तेवतिया प्रभारी चौकी राखी पब्लिक स्कूल से थाना पुरकाजी, देवेन्द्र सिंह प्रभारी चौकी संभलहेडा से थाना मंसूरपुर, सतेंद्र नागर प्रभारी चौकी बायवाला से थाना शहर कोतवाली, सेंसरपाल परासौली से बरला चौकी प्रभारी,

सोमप्रकाश जसोई से थाना खतौली, धर्मेन्द्र श्योराण बुढ़ाना मोड से खालापार चौकी प्रभारी, इंद्रजीत सिंह कचहरी चौकी प्रभारी, ज्ञानेंद्र सिंह एस एस आई शहर कोतवाली, नवीन भाटी प्रभारी चौकी गेटवे थाना सिविल लाईन, सुधीर कुमार प्रभारी चौकी शेरपुर बनाया गया है, जबकि शिवकुमार शर्मा को प्रभारी चौकी पमनावली, गजेन्द्र सिंह प्रभारी चौकी गांधीनगर, रणपाल सिंह प्रभारी चौकी टीपी नगर, मानवेन्द्र भाटी प्रभारी चौकी बुढ़ाना मोड, योगेश शर्मा प्रभारी चौकी भंडूर, रामवीर सिंह प्रभारी चौकी दधेडू, दीपक मावी प्रभारी चौकी भंगेला, चरन सिंह प्रभारी चौकी कस्बा पुरकाजी, अखिल चौधरी प्रभारी चौकी बेगराजपुर, धर्मवीर कर्दम प्रभारी चौकी राखी पब्लिक स्कूल, रामखिलाडी शर्मा प्रभारी चौकी संभलहेडा, रोहित कुमार प्रभारी चौकी बायवाला, अमन सिंह जसोई चौकी प्रभारी, नरेंद्र सिंह कस्बा छपार चौकी प्रभारी, शैलेन्द्र सोलंकी रोहाना चौकी प्रभारी, राजेश देवी व सुधा देवी पुलिस लाइन से शहर कोतवाली, भुवनेश्वर व वेदप्रकाश थाना सिखेड़ा, रमेश चंद्र सिविल लाईन, कौशल गुप्ता चरथावल, गजेन्द्र सिंह व दिनेश कुमार फुगाना, जबर सिंह मीरापुर, विनोद कुमार रतनपुरी, अशोक कुमार शाहपुर, नीरज गौतम तितावी थाना भेजे गए हैं।

मुजफ्फरनगर शाहपुर ब्लॉक में निःशुल्क दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन

 




मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना विधानसभा के शाहपुर ब्लॉक में दिव्यांग ज़न निशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड व एमिल्को द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान को आमंत्रित किया गया था उनके उत्तराखंड प्रवास के चलते उनके भाई डॉक्टर विवेक बालियान ने दिव्यांग जनों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरण किए। ब्लॉक प्रमुख अरविंद त्यागी द्वारा कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का पुष्प कुछ भेंट कर स्वागत किया गया। स्वागत से पहले कार्यक्रम के शुभारंभ पर दीप प्रज्वलन किया गया कार्यक्रम में 43 व्यक्तियों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। इस दौरान शाहपुर के पूर्व चेयरमैन परमेश सैनी, भाजपा एवं संघ के बड़े नेता श्याम पाल भाई जी, उमेश मित्तल सहित शाहपुर के गणमान्य लोग एवं कई ग्राम प्रधान जिला पंचायत सदस्य आदि मौजूद रहे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...