मुजफ्फरनगर। विद्युत कर्मचारियों द्वारा गत रात्रि से 72 घंटे की सांकेतिक हड़ताल पर जाने के कारण शहर की दर्जनभर महलों की बत्ती करीब 13 घंटों से गुल हो रही है। इसके अलावा पानी की बूंद बूंद के लिए भी मोहल्ले वासी एवं कॉलोनी वासी तरस रहे हैं। मखियाली सबस्टेशन से निकलने वाला औद्योगिक फीडर नंबर 2, भोपा रोड मुज़फ़्फ़रनगर पर 16 मार्च सुबह 8 बजे से विद्युत आपूर्ति बाधित है जिस कारण इस फ़ीडर पर आने वाले सारे उद्योग कल से बंद है जिस के कारण भारी नुक़सान उठाना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि शहर के पॉश एरिया गांधी कॉलोनी, किदवई नगर, दक्षिणी खालापार एवं कृष्णा पुरी सहित दर्जन भर कालोनियों की बत्ती करीब 13 घंटे से गायब है, जिससे मोहल्ले वासियों एवं कॉलोनी वासी नहाने एवं खाने पीने के लिए भी परेशान हो रहे हैं। बिजली न आने के कारण इनवर्टर भी ठप हो गए हैं।कॉलोनी वासियों का कहना है कि बिजली घर पर फोन करने के बावजूद भी कोई रास्ता समझ में नहीं आ रहा कि कब तक बिजली आ पाएगी। उन्होंने बताया कि बिजली घर पर मौजूद कर्मचारी भी इस मामले में कोई सही जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बिजली घर पर मौजूद कर्मचारियों का कहना है कि जल्द ही बिजली आ जाएगी मगर कब आएगी कह नहीं सकते।
इसके अलावा आई आई ए चेयरमैन विपुल भटनागर ने बताया कि मखियाली सबस्टेशन से निकलने वाला औद्योगिक फीडर नंबर 2, भोपा रोड मुज़फ़्फ़रनगर पर 16 मार्च सुबह 8 बजे से विद्युत आपूर्ति बाधित है, जिस कारण इस फ़ीडर पर आने वाले सारे उद्योग कल से बंद है, जिसके कारण भारी नुक़सान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नैराना सब्स्टेशन से निकालने वाला जौली रोड इंडस्ट्रियल फ़ीडर भी दोपहर 1 बजे से बंद है विद्युत विभाग से कोई उत्तर नहीं मिल रहा ना ही फ़ोन उठ रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें