मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना विधानसभा के शाहपुर ब्लॉक में दिव्यांग ज़न निशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड व एमिल्को द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान को आमंत्रित किया गया था उनके उत्तराखंड प्रवास के चलते उनके भाई डॉक्टर विवेक बालियान ने दिव्यांग जनों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरण किए। ब्लॉक प्रमुख अरविंद त्यागी द्वारा कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का पुष्प कुछ भेंट कर स्वागत किया गया। स्वागत से पहले कार्यक्रम के शुभारंभ पर दीप प्रज्वलन किया गया कार्यक्रम में 43 व्यक्तियों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। इस दौरान शाहपुर के पूर्व चेयरमैन परमेश सैनी, भाजपा एवं संघ के बड़े नेता श्याम पाल भाई जी, उमेश मित्तल सहित शाहपुर के गणमान्य लोग एवं कई ग्राम प्रधान जिला पंचायत सदस्य आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें