शुक्रवार, 17 मार्च 2023

सनशाइन क्लब में मनाई नवरात्रि


मुजफ्फरनगर । सनशाइन क्लब के के 6 साल पूरे होने पर महिलाओं  द्वारा चैत्र माह का नया संवत नवरात्रि सदस्यों द्वारा सेलिब्रेट किए गए जिसमें मुख्य माता का सुंदर भव्य रूप  पूनम मार्शल द्वारा किया गया जिसका सभी मेंबर ने भव्य स्वागत किया आनंद लिया नवरात्रों के भजनों पर डांडिया के साथ गरबा  आयोजन में चार चांद लग गए। महिला मित्रों में उपमा रजनी सोनिया रेखा बबीता निशा निधि जैन  निधि अग्रवाल ममता दीपा गोयल ।सुषमा  सविता शिखा शिवानी दीपा  सरिता नीति जैन पूनम जैन सुधा मधु शालिनी ज्योति कविता प्राची  आदि नमस्ते नवरात्रि का शुभारंभ व आयोजन का लुफ्त उठाया सभी का योगदान बढ़-चढ़कर रहा। 

क्लब की अध्यक्ष पारुल मित्तल ने कहा कि आयोजन का उद्देश्य सनातन परंपरा से सबको जोड़ना और नवसंवत का उत्सव मिलकर मानना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...