बुधवार, 15 मार्च 2023

अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा कम्पनी बाग के पास वैडिंग जोन बनाने के उददेश्य से किया निरीक्षण



मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी  अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार शहरी क्षेत्र में बढती भीड को दृष्टिगत रखते हुए कम्पनी गार्डन के बाहर वैडिंग जोन बनाये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासन  नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया।

            अपर जिलाधिकारी ने मौके पर पहुॅचकर सभी व्यवस्थाओं का गहनता के साथ निरीक्षण कर सचिव, विकास प्राधिकरण एवं नगर मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। पार्किग एवं रेडी, खोमचों वालों को उपर्युक्त स्थान निर्धारित करने हेतु पुलिस अधीक्षक यातायात एवं पालिका कर्मचारियों को रुप-रेखा निर्दिष्ट करने के संबंध मे अवगत कराया।

          निरीक्षण के दौरान सचिव, विकास प्राधिकरण  आदित्य प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट  अनुप कुमार, पुलिस अधीक्षक यातायात  अतुल कुमार एवं पालिका तथा विकास प्राधिकरण से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रदेश सहित जिले में बिजली विभाग मे 72 घंटे की हडताल शुरू

 


मुजफ्फरनगर। तीन दिसम्बर को ऊर्जा मंत्री के साथ हुए लिखित समझौते पर तीन महीने बाद भी कोई कार्रवाई न होने और समझौते में दिये आश्वासन पर काम नहीं करने के साथ ही अन्य मांगों के लम्बित रहने को लेकर नाराज विद्युत कर्मचारियों ने बुधवार को कार्य बहिष्कार करते हुए 72 घंटे की हड़ताल का ऐलान कर दिया है।शासन और सरकार के रवैये के प्रति प्रदर्शनकारी विद्युत कर्मचारियों और अफसरों में आज खासी नाराजगी बनी नजर आई। गुरूवार से सम्पूर्ण हड़ताल होने के कारण जनपद में विद्युत आपूर्ति ठप हो सकती है। हालांकि जिला प्रशासन ने आपूर्ति सुनिश्चित रहने का भरोसा दिया है। इस प्रदर्शन के दौरान सड़क पर उतरे बिजलीकर्मियों ने कार्य बहिष्कार सभा करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि वह हस्तक्षेप करके समझौता को जल्द लागू कराने का काम करें। 


समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि 16 मार्च से कर्मचारी पूर्ण हड़ताल पर रहेंगे, इस दौरान उनके मोबाइल फोन नंबर भी बंद हो जाएंगे। इससे परेशान बढ़ सकती है। विद्युत विभाग के कर्मियों और अफसरों ने विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आह्नान पर टाउन सर्किल ऑफिस स्पोर्ट्स स्टेडियम बिजली घर परिसर में अपनी लम्बित मांगों के समर्थन में बुधवार को कार्य बहिष्कार करते हुए आंदोलन शुरू कर दिया है। विद्युत कर्मियों ने कहा कि ऊर्जा मंत्री के साथ 3 दिसंबर को हुए लिखित समझौते को प्रबंधन के टालमटोल वाले रवैए के चलते लागू नहीं किया जा रहा। ओबरा और अनपरा की नई विद्युत इकाईयां एनटीपीसी को देने व पारेषण के निजीकरण को लेकर भी विद्युत कर्मचारी तथा विद्युत अफसर लगातार विरोध कर रहे हैं। इसके साथ ही संघर्ष मोर्चा ने सभी विद्युत निगमों का एकीकरण करने की मांग भी सरकार से की है। 


आज सर्किल ऑफिस में दिए गए धरने की अध्यक्षता कर हरे संयुक्त संघर्ष समिति के जिला संयोजक इंजीनियर मुकेश मुकीम ने कहा कि विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में विद्युत निगमों के शीर्ष प्रबंधन के नकारात्मक रवैये के चलते बड़े टकराव को टालने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हस्तक्षेप की अपील की जा रही है। उन्होंने कहा कि बुधवार को आम सभा के माध्यम से मुख्यमंत्री से निगमों में कार्य का स्वच्छ वातावरण बनाए जाने के लिए हस्तक्षेप करने का हम आग्रह कर रहे हैं, ताकि व्यवस्था को सुचारू रखा जा सके। उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा और मुख्यमंत्री के साथ 3 दिसंबर को हुए समझौते का क्रियान्वयन न होने से बिजली कर्मियों में भारी रोष है। संघर्ष समिति ने आरोप लगाया कि समझौते के क्रियान्वयन में सबसे बड़ी बाधा उत्तर प्रदेश विद्युत निगम के चेयरमैन का रवैया है। उन्होंने कहा कि वह ऊर्जा मंत्री के साथ हुए समझौते को मानने से इंकार कर रहे हैं। 


आरोप लगाया कि निगम चेयरमैन का रवैया इतना नकारात्मक है कि शक्ति भवन में उपस्थित रहते हुए भी अपर मुख्य सचिव से संघर्ष समिति की वार्ता नहीं हो रही। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 16 मार्च तक ऊर्जा मंत्री के साथ हुए समझौते का क्रियान्वयन सुनिश्चित नहीं किया गया तो गुरुवार की रात्रि 10 बजे से उत्तर प्रदेश के सभी विद्युत निगम के तमाम बिजली कर्मचारी, जूनियर इंजीनियर, अभियंता एवं निविदा तथा संविदा कर्मी 72 घंटे की सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे। 

बुधवार को 10.00 बजे से हड़ताल प्रारंभ करने की घोषणा करते हुए 16 मार्च रात के 10.00 बजे तक बिजली कर्मियों ने कार्य बहिष्कार की भी घोषणा की। इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी भेजा गया, इसमें कहा गया कि निगम चेयरमैन अपने पद की गरिमा के विपरीत कार्य करते हुए सरकार के फैसले का भी अनादर कर रहे है, इससे विद्युत कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि इस आंदोलन में शामिल किसी भी विद्युत कर्मचारी या अधिकारी का उत्पीड़न किया गया तो यह आंदोलन अनिश्चितकालीन हड़ताल में बदल जायेगा और शासन व सरकार के खिलाफ सामूहिक रूप से जेल भरो आंदोलन करने का निर्णय लिया जायेगा। इस मौके पर कार्य बहिष्कार सभा का संचालन इंजीनियर राजनारायण यादव ने किया। मुख्य रूप से एक्सईएन डीसी शर्मा, एक्सईएन अजय यादव, एक्सईएन राजेश कुमार के अलावा एसडीओ आईपी सिंह, जेई विनीत अरोरा, यूसी वर्मा, बीबी गुप्ता, अंकित शर्मा, सचिन कुमार, रामनिवास त्यागी सहित सैकड़ों विद्युत कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे।

श्रीराम कॉलेज़ के खेल प्रांगण में चल रहे ‘वार्षिक खेलकूद-2023’ के अन्तर्गत एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं के आयोजन

 


मुजफ्फरनगर । श्रीराम कॉलेज़ के खेल प्रांगण में चल रहे ‘वार्षिक खेलकूद-2023’ के अन्तर्गत आज एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ ही वालीबाल के पुरूर्ष वर्ग का फाइनल मुकाबला खेला गया जो बीपीएड तथा बायोसाइंस के बीच हुआ। इस बेहद रोमांचक मुकाबले में बीपीएड ने बायोसाइंस को हराकर वालीबॉल पुरूष वर्ग-2023 का खिताब अपने नाम किया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुजफ्फरनगर के अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) एन.बी. सिंह एवं गेस्ट आफ हानर्स के रूप में हाई रैंक बिजनेस स्कूल, नोएडा की निदेशक, डा0 प्रगति सक्सेना रहे। 

आज से शुरू हुई एथलेटिक्स मीट-2023 में पुरूष और महिला वर्ग में 100 मी0, 200 मी0 400 मी0, 800मी, 1500मी0, 3000 मी0, की दौड़ के साथ-साथ शॉटपुट तथा डिस्कस, लम्बी कूद व रीले रेस आदि के मुकाबले खेले गए। आज 800 मी0 महिला वर्ग की दौड़ का खिताब शारीरिक शिक्षा विभाग की आशु को तथा 800 मी0 पुरूष वर्ग की दौड का खिताब शारीरिक शिक्षा विभाग के विपिन को मिला। वहीं 100 मी0 पुरूष वर्ग की दौड़ में सबको छकाते हुये पहला स्थान शारीरिक शिक्षा विभाग के मौ0 राकिब ने प्राप्त किया तथा 100 मी0 महिला वर्ग की दौड मे शारीरिक शिक्षा विभाग की दीपा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 3000 मी0 महिला वर्ग की दौड़ में शारीरिक शिक्षा विभाग की ज्योति पाल सबसे आगे रही। वहीं 3000 मी0 पुरूष वर्ग की दौड में शारीरिक शिक्षा विभाग के विपिन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं शॉटपुट (गोला फेंक) पुरूष वर्ग की प्रतियोगिता में पहला स्थान शारीरिक शिक्षा विभाग के राशिद चौधरी तथा महिला वर्ग में शारीरिक शिक्षा विभाग की निधि ने पहला स्थान प्राप्त किया।  

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) एन.बी. सिंह, गेस्ट आफ हानर्स के रूप में हाई रैंक बिजनेस स्कूल की निदेशक, डा0 प्रगति सक्सेना, श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता, श्रीराम कॉलेज ऑॅफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र गौतम, श्रीराम कॉलेज के डीन एकेडमिक्स डा0 विनीत कुमार शर्मा, श्रीराम पालिटैक्निक के प्राचार्य डा0 अश्वनी कुमार आदि द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा एथेलेटिक्स मीट-2023 के आरम्भ होने की विधिवत् घोषणा की गई। सर्वप्रथम श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के हर विभाग के विद्यार्थियांे द्वारा अपने-अपने विभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए मार्च पास्ट किया गया। इसके पश्चात् रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने जहॉं एक ओर विभिन्न संस्कृतियों को अपने नृत्य के माध्यम से दर्शाया वहीं योग शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों ने हैरतअंगेज योगासनों का प्रदर्शन दिखाकर दर्शकों की प्रशंसा लूटी। 

एथेलेटिक्स प्रतिस्पर्धाओ में 800 मी0 महिला वर्ग की दौड़ में पहले स्थान पर बीपीएड की आशु, दूसरे स्थान पर बीपीईएस की ज्योतिपाल तथा तृतीय स्थान पर पोलिटैक्निक की प्रियांशी रही। वहीं 800 मी0 पुरूष वर्ग की दौड़ में सबको छकाते हुये पहला, द्वितीय एवं तृतीय स्थान शारीरिक शिक्षा विभाग के विपिन, विवेक और प्रभात शर्मा ने प्राप्त किया। वही 3000 मी0 पुरूष वर्ग की दौड में शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र विपिन ने प्रथम स्थान प्राप्त कर खिताब अपने नाम किया। दूसरे स्थान पर शारीरिक शिक्षा विभाग के सौरभ और तीसरे स्थान पर बीएससी(पीसीएम) के विवेक रहे तथा महिला वर्ग में शारीरिक शिक्षा विभाग की ज्योतिपाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं दूसरे स्थान पर विधि की गौरी तथा तीसरे स्थान पर बायोसाइंस की प्रींसी रही। 100 मी0 पुरूष वर्ग की दौड में बीपीईएस का मौ0 राकिब ने प्रथम स्थान, बीटैक के मौ0 सरीम ने द्वितीय स्थान और शिक्षा संकाय के प्रिंस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही 100 मी0 महिला वर्ग में प्रथम, द्वितीय स्थान पर शारीरिक शिक्षा विभाग की दीपा तथा सुरभी तथा तृतीय स्थान पर विधि संकाय की गौरी रही। 200 मी0 पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान पर शारीरिक शिक्षा विभाग के राकिब दूसरे एवं तृतीय स्थान पर पोलिटैक्नि संकाय के आयुष और सौरभ रहे। वही 200 मी0 महिला वर्ग में प्रथम व द्वितीय स्थान पर शारीरिक शिक्षा विभाग की दीपा व सुरभी रही तथा तृतीय स्थान पर बायोसाइंस विभाग की सानिया रही। 400 मी0 पुरूष वर्ग की दौड में प्रथम स्थान पर शारीरिक शिक्षा विभाग के राकिब, द्वितीय स्थान पर फार्मेसी के रक्षित तथा तृतीय स्थान पर पोलिटैक्निक विभाग के मनिष कुमार रहे। वही 400 मी0 महिला वर्ग में शारीरिक शिक्षा विभाग की दीपा प्रथम स्थान पर, बायोसाइंस विभाग की श्वेता द्वितीय स्थान पर तथा बीएससी(कृषि विज्ञान) विभाग की अंजली तृतीय स्थान पर रही। वहीं 1500 मी0 पुरूष वर्ग की दौड में प्रथम स्थान पर शारीरिक शिक्षा विभाग के विपिन, द्वितीय स्थान पर वाणिज्य संकाय के उदित पाल तथा तृतीय स्थान पर शारीरिक शिक्षा विभाग के निखिल कुमार रहे। वही 1500 मी0 महिला वर्ग में पालिटैक्निक विभाग की प्रियांशी प्रथम स्थान पर, बीएससी(गृह विज्ञान विभाग) की खुशी द्वितीय स्थान पर तथा बीएससी(कृषि विज्ञान) विभाग की सुषमा तृतीय स्थान पर रही।

शॉटपुट (गोला फेंक) पुरूष वर्ग की प्रतियोगिता में पहला स्थान शारीरिक शिक्षा विभाग के राशिद चौधरी ने सबसे ज्यादा 8.85 मी0 की दूरी पर गोला फेंक कर प्राप्त किया, वहीं 8.30 मी0 की दूरी पर गोला फेंक कर शिक्षा संकाय के प्रिंस वर्मा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि 8.20 मी0 की दूरी पर गोला फेंक कर शारीरिक शिक्षा विभाग के पीयूष चौधरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके बाद महिला वर्ग में सबसे ज्यादा 6.70 मी0 की दूरी पर गोला फेंक कर शारीरिक शिक्षा विभाग की निधि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं 5.30 मी0 की दूरी पर गोला फेंक कर बीटैक विभाग की प्रिंसी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया साथ ही 4.75 मी0 की दूरी पर गोला फेंक कर विधि विभाग की ही सना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।  

डिस्कस थ्रो (चक्का फंेक) पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शारीरिक शिक्षा विभाग के राशिद चौधरी ने 8.85 मी0 की दूरी पर चक्का फंेका वही 8.30 मी0 की दूरी पर चक्का फंेक कर द्वितीय स्थान शिक्षा विभाग के प्रिंस वर्मा ने तथा 8.20 मी0 दूरी पर चक्का फेंक कर शारीरिक शिक्षा विभाग के पीयूष चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर बीटैक की प्रिंसी ने 14.30 मी0, द्वितीय स्थान पर विधि संकाय की सना ने 11.70 मी0 तथा बीएससी(कृषि विज्ञान) की रूना सिंह ने 9.25 मी0 चक्का फेंककर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान पक्का किया। 

लम्बी कूद पुरूष वर्ग में बीएससी के छोटू कुमार ने 5.30 मी0 कूदकर प्रथम स्थान पर, शारीरिक शिक्षा विभाग के मौ0 आसिम ने 5.00 मी0 कूदकर द्वितीय स्थान तथा पोलिटैक्निक के आयुष ने 4.90 मी0 कूदकर तृतीय स्थान पर रहे। वही महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर शारीरिक शिक्षा विभाग की सुभी ने (3.80 मी0), द्वितीय स्थान पर पोलिटैक्निक की प्रियांशी (3.70 मी0) व तृतीय स्थान पर शारीरिक शिक्षा विभाग की विशाखा (3.60 मी0) रही। 

रीले रेस पुरूष वर्ग में प्रथम व द्वितीय स्थान पर शारीरिक शिक्षा विभाग के विपिन, तालिब तथा तृतीय स्थान पर विधि विभाग के प्रभात रहे। वही महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर शारीरिक शिक्षा विभाग द्वितीय स्थान पर कृषि विज्ञान तथा तृतीय स्थान पर कम्प्यूटर एप्लीकेशन रही। 

आज खेली गई एथलेटिक्स प्रतियोगिता से पूर्व वालीबॉल पुरूष वर्ग के फाइनल मैच बीपीएड तथा बायोसाइंस के बीच खेला गया जिसमें बीपीएड ने बेहद रोमांचक मुकाबले में 2-1 से बायोसाइंस विभाग को हराकर वालीबॉल -2023 पुरूष वर्ग का खिताब अपने नाम किया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) मुजफ्फरनगर ने कहा कि खेल व्यक्तियों में अनुशासन, समयबद्धता, सकारात्मकता, नेतृत्व क्षमता आदि गुणों का विकास करते है। अभिभावको को अपने बच्चों को पढाई के साथ-साथ खेलों के प्रति भी प्रोत्साहित करना चाहिए। खेलों में भविष्य बनाने की संभावनाएं भी बढ़ी हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि सभी खिलाडियों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना चाहिए तथा अपने सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करना चाहिए।

इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार, भूपेन्द्र कुमार, डा0 अब्दुल अजीज खान, अमरदीप, संदीप, प्रशांत और तरूण आदि उपस्थित रहे।

भाकियू अराजनैतिक ने की मेरठ में महापंचायत


मेरठ । कमिश्नरी चौराहा स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क में महापंचायत की। महापंचायत में गन्ना मूल्य में वृद्धि, बकाया गन्ना भुगतान, सामान्य योजना में स्वीकृत निजी नलकूप के कनेक्शन का सामान देने, आवारा पशुओं की समस्या के समाधान की मांग को लेकर आवाज उठाई गई। भाकियू अराजनैतिक के नेताओं ने मंच से भाकियू (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर जमकर हमला बोला गया। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने सरकार से किसानों के हित में निर्णय लेने की मांग उठाई। संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक ने कहा कि राकेश टिकैत विपक्ष के एजेंडे पर चल रहे हैं, तभी तो वे तीन-तीन मुख्यमंत्रियों से मिल रहे हैं। किसान आंदोलन के नाम पर विपक्ष का एजेंडा चलाया गया। किसान अब उनके झांसे में नहीं आने वाला है। वे विपक्ष के लिए काम करते हैं और हम किसानों के लिए काम कर रहे हैं। अगर सरकार अच्छा कार्य करती है तब भी राकेश टिकैत नकारात्मक टिप्पणी करते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। हम प्रदेश सरकार से किसानों के हित में मांग कर रहे हैं। सरकार ने किसानों के लिए बिजली के दाम कम किए है, जो अच्छा कदम है। किसान हित का कदम होने के बाद भी राकेश टिकैत ने कहा कि यह कदम पांच साल पहले उठाना चाहिए था। हमें किसानों की मांगों को उठाकर उनका निदान कराना चाहिए। किसानों की समस्या हर फसल के बाद आती है, जिसका त्वरित निदान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आवारा पशु किसानों को बर्बाद कर रहे हैं। प्रदेश सरकार 31 मार्च तक आवारा पशुओं से किसानों को निजात दिलाए। ऐसा नहीं होने पर 31 मार्च के बाद आवारा पशुओं के दिखने पर उन्हें अधिकारियों में आवासों में छोड़ेंगे।

मंसूरपुर निवासी पुलिसकर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की


बदायूं। मंसूरपुर निवासी एक पुलिसकर्मी ने अपने कमरे में जाकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलते ही पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जिला मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर के गांव लछेड़ा का निवासी गौरव कुमार वर्ष 2017 बैच के सिपाही थे। मंगलवार रात ड्यूटी करने के बाद अपने कमरे में आ गए थे। बुधवार को पत्नी से किसी बात पर बहस हुई। उसने फोन काटते हुए कहा कि वह मरने जा रहा है। इसके बाद उसने काल काट दी। पत्नी ने कई बार काल की लेकिन बात नहीं हो सकी। इस पर पत्नी ने एक अन्य सिपाही को सूचना दी और कमरे पर जाकर बात कराने को कहा। सिपाही जब कमरे पर पहुचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। उसने अंदर झांककर देखा तो उसकी चीख निकल गई। अंदर सिपाही गौरव फंदे पर लटका था।

डीएम, डीजे और एसएसपी ने किया कारागार का निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। जिला न्यायधीश, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा किया गया जिला कारागार का निरीक्षण। बैरकों, रसोईघर, सुरक्षा उपकरणों आदि को किया चेक, बंदियों से वार्ता कर सुविधाओं व समस्याओं की ली जानकारी तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।

 जनपद न्यायाधीश श्री चवन प्रकाश महोदय, जिलाधिकारी श्री अरविन्द मलप्पा बंगारी महोदय तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। अधिकारीगण द्वारा निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में पुरुष व महिला बैरकों, रसोईघर का निरीक्षण करते हुए विशेष सफाई एवं बंदियों को मेन्यू के हिसाब से गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित को दिये गये। इसके पश्चात अधिकारीगण द्वारा पुरुष व महिला बंदियों से जेल में मिलने वाली सुविधाओं एवं समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। तत्पश्चात कारागार परिसर व कार्यालय का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों के रखरखाव व मुलाकाती रजिस्टर का अवलोकन किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से जिला कारागार में लगी जैमर प्रणाली व सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया गया। इसके उपरान्त कारागार परिसर में स्थित अस्पताल का निरीक्षण करते हुए दवाईयों की उपलब्धता व ओपीडी आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया गया कि मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। अधिकारीगण द्वारा जिला कारागार अधीक्षक को निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप जेल में बंदियों को मिलने वाली सारी सुविधाएं अवश्य उपलब्ध कराएं, शातिर बंदियों पर कडी निगरानी रखे, जेल परिसर के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री ना जाने पाये, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिला कारागार में तैनात पुलिस बल को डयूटी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

श्री खाटू श्याम अखाड़ा 18 मार्च को

 


मुजफ्फरनगर । भव्य श्री श्याम अखाड़ा एवं फाल्गुन महोत्सव शहर में 18 मार्च दिन शनिवार  को श्री रामलीला भवन नई मंडी में होने जा रहा है।

श्री खाटू श्याम सेवा प्रचार समिति रजिस्टर्ड मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष  विशाल गोयल ने यह जानकारी दी।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...