मेरठ । कमिश्नरी चौराहा स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क में महापंचायत की। महापंचायत में गन्ना मूल्य में वृद्धि, बकाया गन्ना भुगतान, सामान्य योजना में स्वीकृत निजी नलकूप के कनेक्शन का सामान देने, आवारा पशुओं की समस्या के समाधान की मांग को लेकर आवाज उठाई गई। भाकियू अराजनैतिक के नेताओं ने मंच से भाकियू (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर जमकर हमला बोला गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने सरकार से किसानों के हित में निर्णय लेने की मांग उठाई। संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक ने कहा कि राकेश टिकैत विपक्ष के एजेंडे पर चल रहे हैं, तभी तो वे तीन-तीन मुख्यमंत्रियों से मिल रहे हैं। किसान आंदोलन के नाम पर विपक्ष का एजेंडा चलाया गया। किसान अब उनके झांसे में नहीं आने वाला है। वे विपक्ष के लिए काम करते हैं और हम किसानों के लिए काम कर रहे हैं। अगर सरकार अच्छा कार्य करती है तब भी राकेश टिकैत नकारात्मक टिप्पणी करते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। हम प्रदेश सरकार से किसानों के हित में मांग कर रहे हैं। सरकार ने किसानों के लिए बिजली के दाम कम किए है, जो अच्छा कदम है। किसान हित का कदम होने के बाद भी राकेश टिकैत ने कहा कि यह कदम पांच साल पहले उठाना चाहिए था। हमें किसानों की मांगों को उठाकर उनका निदान कराना चाहिए। किसानों की समस्या हर फसल के बाद आती है, जिसका त्वरित निदान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आवारा पशु किसानों को बर्बाद कर रहे हैं। प्रदेश सरकार 31 मार्च तक आवारा पशुओं से किसानों को निजात दिलाए। ऐसा नहीं होने पर 31 मार्च के बाद आवारा पशुओं के दिखने पर उन्हें अधिकारियों में आवासों में छोड़ेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें