बदायूं। मंसूरपुर निवासी एक पुलिसकर्मी ने अपने कमरे में जाकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलते ही पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जिला मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर के गांव लछेड़ा का निवासी गौरव कुमार वर्ष 2017 बैच के सिपाही थे। मंगलवार रात ड्यूटी करने के बाद अपने कमरे में आ गए थे। बुधवार को पत्नी से किसी बात पर बहस हुई। उसने फोन काटते हुए कहा कि वह मरने जा रहा है। इसके बाद उसने काल काट दी। पत्नी ने कई बार काल की लेकिन बात नहीं हो सकी। इस पर पत्नी ने एक अन्य सिपाही को सूचना दी और कमरे पर जाकर बात कराने को कहा। सिपाही जब कमरे पर पहुचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। उसने अंदर झांककर देखा तो उसकी चीख निकल गई। अंदर सिपाही गौरव फंदे पर लटका था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें